Saturday , November 23 2024

देश

Covid-19 In India: देश में कोरोना मरीजों की संख्या घटी, पिछले 24 घंटे में 16 हजार मामले आए सामने

देश में कोरोना मरीजों की संख्या में उतार-चढ़ाव जारी है। काफी दिनों से 20 हजार के आसपास मामले सामने आ रहे थे, लेकिन बीते 24 घंटों में इनकी संख्या घटी है।दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों के लिए 9,402 बेड आरक्षित हैं. फिलहाल इसमें से 289 बेड पर मरीज भर्ती हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक दिन में 16,464 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। जबकि, एक दिन पहले 19,673 मामले सामने आए थे। दिल्ली में संक्रमण दर 5 फीसदी से ज्याादा है. इससे पहले दिल्ली में 26 जून को 1,891 मामले दर्ज किए गए थे.

नए मामलों को मिलाकर अब दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 4,509 हो गई है. इनमें से 2,977 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. राजधानी में अब तक कोरोना के 19 लाख 55 हजार 771 मामले आ चुके हैं.

अब तक 26,311 लोगों की मौत हो चुकी है.इसके साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।इन पांच राज्यों से मिले कोरोना केस, देश में कुल कोरोना मामलों का 42.96% फीसदी थे. अकेले महाराष्ट्र की भागीदारी ही 10.61 फीसदी थी.

पात्रा चॉल घोटाले में संजय राउत को ईडी ने किया अरेस्ट, गिरफ्तारी से पहले PM मोदी-शाह के लिए कहा था ये…

पात्रा चॉल मामले में शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें की इस साल की शुरुआत में राउत ने आरोप लगाया था कि ED के कुछ अधिकारी मुंबई में ‘रंगदारी रैकेट’ रैकेट चला रहे हैं।

गिरफ्तारी से ठीक एक दिन पहले राउत ने  खुलकर कई मसलों पर बात की थी।  राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह से लेकर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तक तारीफ की थी।बताया जा रहा है कि संजय राउत को गिरफ्तार करने के पीछे ये तीन वजह बताई जा रही हैं.

1- संजय राउत जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे.
2- ईडी की जांच में लेन-देन की जो जानकारी मिली है, उससे पता चलता है कि संजय राउत को इस पूरे घोटाले में लाभ मिला है. वे मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल हैं.
3- संजय राउत ने मनी लॉन्ड्रिंग के मुख्य आरोपी प्रवीण राउत की मदद की है.

इन आरोपों के आधार पर मुंबई पुलिस ने SIT का गठन किया था और बाद में महाराष्ट्र एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने FIR दर्ज की।  किसी भी तरह का सबूत न मिलने पर SIT को रद्द कर दिया गया। बांबे हाई कोर्ट ने ACB की जांच पर रोक लगा दी और मामले की सुनवाई इस महीने के बाद होगी।

राउत पर मुंबई के पात्रा चॉल घोटाले में शामिल होने का आरोप है। सोमवार को ईडी ने राउत से 16 घंटे तक पूछताछ की। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। आज उन्हें कोर्ट में पेश किया जा सकता है।

कैबिनेट की बैठक में ‘दीदी’ का बड़ा फैसला, पश्चिम बंगाल में जल्द बनेंगे 7 नए जिले व मंत्रालय में होगा फेरबदल

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई. बैठक में मंत्रिमंडल में बदलाव पर मुहर लग गई है.सीएम ममता ने जानकारी देते हुए कहा कि पहले बंगाल में 23 जिले थे अब इसे बढ़ाकर 30 कर दिया गया है।

ममता ने पश्चिम बंगाल में 7 नए जिले बनाने का भी ऐलान किया है. इनमें सुंदरबन, इछेमती, राणाघाट, बिष्णुपुर, जंगीपुर, बेहरामपुर और बशीरहाट शामिल होगा. इन जिलों के जुड़ने के बाद बंगाल में कुल जिलों की संख्या 30 हो जाएगी.

 

अलावा ममता बनर्जी ने कैबिनेट फेरबदल को लेकर भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि  हम पूरे मंत्रालय को भंग करने जा रहे हैं जो कि बिल्कुल गलत है। हां, फेरबदल होगा लेकिन कुछ मंत्रालयों में। हमने मंत्री सुब्रत मुखर्जी, साधन पांडे को खो दिया है।

5 और 6 अगस्त को ममता बनर्जी प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर सकती हैं.  सात अगस्त को नीति आयोग की भी मुख्यमंत्रियों के साथ एक बैठक होने वाली हैं ईडी की छापेमारी के बाद पार्थ चटर्जी जेल में हैं. वहीं एक और पूर्व मंत्री सुब्रतो मुखर्जी का निधन हो चुका है. ममता के मुताबिक जिन्हें मंत्री पद से हटाया जाएगा, उन्हें पार्टी के लिए काम करने में लगाया जाएगा.

लोकसभा ने कांग्रेस के चार सदस्यों का निलंबन किया रद्द, Speaker ने दी सदस्यों को ये सख्त चेतावनी

मानसून सत्र के दौरान लोकसभा में चला आ रहा गतिरोध खत्म हो गया। सोमवार को लोकसभा से निलंबित सांसदों का निलंबन खत्म हो गया। इसी के साथ सदन में महंगाई के मुद्दे पर चर्चा भी शुरू हो गई।जिन सासंदों का निलंबन रद्द किया गया है उनमें मणिकम टैगोर, टी एन प्रतापन, ज्योतिमणि और राम्या हरिदास का नाम शामिल है।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि मैं सदन के सभी दलों से अनुरोध करूंगा कि ‘प्ले कार्ड’ सदन के अंदर न लाएं। अगर कोई भी सांसद सदन में प्ले कार्ड लेकर आते हैं तो मैं निश्चित रूप से कार्रवाई करूंगा। मैं उन्हें आखिरी मौका दे रहा हूं।
संसद का मानसून सत्र शुरू होने के बाद से ही दोनों सदनों की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ रही है। विपक्ष सरकार पर गंभीर मुद्दों पर चर्चा न कराने का आरोप लगा रहा है। संसद के मॉनसून सत्र में महंगाई, जीएसटी जैसे मुद्दों को लेकर जमकर हंगामा हो रहा है. विपक्ष लगातार इन मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही है.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की चेतावनी के बावजूद तख्तियां दिखाने और कार्रवाई बाधित करनी पड़ी थी कांग्रेस के चार सांसदों को लोकसभा से पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया था.

यूपी के 1.91 करोड़ विद्यार्थियों को CM योगी ने दिए 1200 रुपये, कायाकल्प दिव्यांजली पोर्टल का किया अनावरण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित एक कार्यक्रम के माध्यम से सरकारी बेसिक तथा प्रायमरी स्कूल में पढ़ने एक करोड़ 1. 91 करोड़ से अधिक बच्चों के अभिभावकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से 12 -12 सौ रुपए ट्रांसफर किया। कार्यक्रम में कायाकल्प दिव्यांजली पोर्टल का भी अनावरण किया गया।

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने सर्वोच्च स्वच्छता वाले विद्यालय के प्रधानाध्यापकों और ग्राम प्रधानों को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार से सम्मानित किया। अभियान की सफलता से 1.91 करोड़ नामांकन हुआ है।

संबोधन में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 2017 से पहले स्कूलों की स्थिति अच्छी नहीं थी। स्कूलों में कहीं शिक्षक थे तो छात्र नहीं थे।  अभिभावक बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाहते थे लेकिन अब बेसिक शिक्षा को विश्वास का प्रतीक बनाया गया है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 1.91 करोड़ परिषदीय स्कूलों के बच्चों को डीबीटी से पैसा ट्रांसफर कर बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का अभियान शुरू हुआ। इस दौरान सरकार ने प्रयास कर ऑनलाइन और दूरदर्शन के जरिये शिक्षा की व्यवस्था की।योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम में उपस्थित बेसिक शिक्षा परिषद के मंत्री तथा उनके अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया

 

 

UKSSSC पेपर लीक मामले में सीजेएम कोर्ट से कनिष्ठ सहायक गिरफ्तार, अबतक 12 लोग हुए अरेस्ट

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) के पेपर लीक मामले में एसटीएफ अभी पेपर लीक करने और बेचने वालों की धरपकड़ कर रही है।काशीपुर से पकड़े गए कनिष्ठ सहायक महेंद्र चौहान को सीजेएम कोर्ट नैनीताल से गिरफ्तार किया है।

पेपर लीक मामले में एसटीएफ एक सप्ताह के भीतर 12 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। कड़ियों को जोड़ते हुए एसटीएफ और भी गिरफ्तारियां कर सकती है। एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पिछले दिनों आरोपियों से पूछताछ और साक्ष्यों के आधार पर कुमाऊं क्षेत्र में जांच हो रही है। टीम ने वहां डेरा डाला हुआ है।

एसटीएफ के मुताबिक अभी इस मामले में कई और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। ऊधमसिंह नगर और आसपास के क्षेत्रों से करीब एक दर्जन लोगों को पूछताछ के लिए लाया गया है। इनकी भूमिका की भी जांच की जा रही है।

एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि पूछताछ में लीक पेपर को खरीदने वाले 40 ऐसे अभ्यर्थियों के नाम भी पता चले हैं, जिन्होंने लीक पेपर सॉल्व कर फिर परीक्षा दी और पास हुए। जिनकी जल्द गिरफ्तारी संभव है।

NIA ने ISIS के खिलाफ की बड़ी करवाई, देश के इन छह राज्यों में संदिग्धों के 13 परिसरों पर की छापेमारी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आज आईएसआईएस की गतिविधियों से संबंधित मामले में करीब छह राज्यों में संदिग्धों के 13 परिसरों की तलाशी ली हैं । एनआईए की इस बड़ी कार्रवाई में आपत्तिजनक दस्तावेज और सामग्री जब्त की गई हैं।

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में  राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और यूपी एटीएस ने देवबंद में छापा मारकर एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है। बताया कि संदिग्ध युवक एक मदरसे का छात्र है।

काफी समय से एनआईए के रडार पर था। एनआईए के टीम ने उसे आज सुबह मदरसे से ही उसे धर दबोचा। हालांकि स्थानीय पुलिस ने अभी एनआईए की कार्रवाई की पुष्टि नहीं की है।

मध्य प्रदेश में भोपाल और रायसेन जिले; गुजरात में भरूच, सूरत, नवसारी और अहमदाबाद जिले, बिहार में अररिया जिला, कर्नाटक में भटकल और तुमकुर शहर जिले, महाराष्ट्र में कोल्हापुर और नांदेड़ जिले और उत्तर प्रदेश में देवबंद जिले ISIS की गतिविधियों से संबंधित हैं।

Farmers Protest: पंजाब में आज रेल ट्रैकों पर किसानों ने दिया धरना, एसकेएम ने किया बंद का ऐलान

संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के बंद के ऐलान के मुताबिक आज लगभग समूचे पंजाब में किसानों ने रेल ट्रैफिक बाधित कर दिया है।किसानों का आरोप है कि दिल्ली में किसान आंदोलन समाप्त करवाने के लिए केंद्र सरकार ने किसानों से जो वादे किए थे वो पूरे नहीं किए।

एसकेएम के सदस्य यूपी के लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों को न्याय व न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

दिल्ली-जम्मूतवी रेल सेक्शन पर पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन के सबसे महत्वपूर्ण रेलवे फाटक पर किसानों ने धरना लगाने का एलान किया हुआ है। फिरोजपुर रेलवे स्टेशन के पास किसान ट्रैक पर आ गए हैं.सुबह किसान जबरन जालंधर छावनी रेलवे स्टेशन में पटरी पर कूद गए और धरने पर बैठ गए।

किसानों ने 11 से तीन बजे तक रेलवे ट्रैक को बाधित करने की घोषणा की है। इससे नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी सहित दोपहर में आने वाली ट्रेनें प्रभावित होंगी। रेलवे प्रबंधन ने कटिहार और शताब्दी एक्सप्रेस को लुधियाना में रोका दिया है।

इस दौरान जत्थेबंदियों के सदस्यों ने कुछ देर झंडों के साथ स्टेशन के बाहर नारेबाजी की।दिल्ली संघर्ष दौरान किसानों पर दर्ज हुए केस रद्द करने समेत अन्य मांगों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ रोष जताया।

झारखंड: कांग्रेस विधायकों की SUV से बरामद हुए बेहिसाब कैश से गरमाई सियासत, पार्टी ने किया सस्पेंड

झारखंड में विधायकों पर खरीद फरोख्त से लेकर मनी लॉन्ड्रिंग के दाग लगते रहे हैं। झारखंड कांग्रेस के तीन विधायक इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप को हिरासत में लिये जाने के बाद फिर से बड़ा सवाल उठ खड़ा हुआ है।पश्चिम बंगाल पुलिस ने हावड़ा में इन विधायकों की SUV गाड़ी से कैश बरामद किया था, जिसके बाद रुपये गिनने वाली मशीन मंगवाई गई थी.

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इस पर तंज कसते हुए इसे ऑपरेशन लोटस का बनेकाब होना बताया, उन्होंने ट्वीट कर कहा कि झारखंड में भाजपा का ‘ऑपरेशन लोटस’ आज रात हावड़ा में बेनकाब हो गया. दिल्ली में ‘हम दो’ का गेम प्लान झारखंड में वही करने का है, जो उन्होंने महाराष्ट्र में ED (एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फडणवीस) की जोड़ी से करवाया था.

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने दावा किया कि विधायकों की खरीद-फरोख्त तथा झामुमो नीत झारखंड सरकार को संभावित रूप से सत्ता से बाहर करने की अफवाहों के बीच नकदी बरामद की गई है.

झारखंड से निर्दलीय विधायक सरयू रॉय ने कांग्रेस से यह बताने को कहा है कि क्या विधायक नकदी लेकर झारखंड लौट रहे थे या झारखंड से किसी और राज्य में जा रहे थे। उन्होंने पूछा, ‘‘धन का स्रोत कौन-सा राज्य है-असम, बंगाल या झारखंड?’’

हावड़ा ग्रामीण पुलिस को पश्चिम बंगाल की सीआईडी से वाहन में नकदी ले जाए जाने की खुफिया सूचना मिली थी. जिसके बाद झारखंड से कांग्रेस के तीन विधायकों को  पुलिस ने पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में रोका. इन विधायकों की गाड़ी से हावड़ा में काफी मात्रा में कैश बरामद किया गया था.

पात्रा चॉल घोटाले में आज ईडी की टीम पहुंची संजय राउत के घर, हिरासत में लिए जा सकते हैं नेता

शिवसेना नेता संजय राउत के घर पर करीब चार घंटे से ईडी की टीम मौजूद है। ईडी के अधिकारी आज सुबह-सुबह उनके आवास पर पहुंचे थे। इस बीच संजय राउत घर से बाहर झांकते नजर आए।इस घोटाले में ED ने प्रिवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत केस दर्ज किया है.

प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एक के बाद एक ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है. अब जांच एजेंसी की टीम शिवसेना से राज्यसभा सांसद संजय राउत के मुंबई के भांडुप स्थित घर पहुंची है. उन्हें पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर ले जाया जा सकता है. राउत 1034 करोड़ रुपये के पात्रा चॉल घोटाले में जांच के दायरे में हैं.

बीजेपी नेता राउत की गिरफ्तारी की संभावना जता रहे हैं। उनका कहना है कि उन्हें भी नवाब मलिक के बगल में रहने के लिए जेल जाना होगा।इससे पहले राउत को 20 और 27 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया गया था.

राउत ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे उन्होंने अपने वकील के जरिए ये संदेश पहुंचाया था कि वे 7 अगस्त तक ही पूछताछ के लिए आ सकते हैं.इस मामले में अप्रैल में ED ने संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत और उनके करीबियों की 11.15 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति अटैच की थी.

बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने कहा कि मैंने संजय राउत की लूट और माफिया के सबूत दिए थे। महाविकास अघाड़ी क सरकार उन्हें बचाने की कोशिश कर रही थी। प्रदेश की जनता को लूटने वाले संजय राउत का आज हिसाब होगा.