Saturday , November 23 2024

देश

शिक्षक भर्ती घोटाला: ED की रेड के बाद अर्पिता मुखर्जी की चार कारें हुई चोरी, CCTV फुटेज खंगालने में लगी एजेंसी

पश्चिम बंगाल के  शिक्षा घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई जारी है।  एक्ट्रेस अर्पिता मुखर्जी के घर पर एक के बाद एक रेड और करोड़ों के कैश की बरामदगी हो रही हैं इस बीच उनकी चार कारें गायब बताई जा रही हैं।

डायमंड सिटी फ्लैट कॉम्प्लेक्स से अर्पिता की चार लग्जरी कारें गायब हैं। इन कारों में भी भारी मात्रा में कैश भरा हुआ था।रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि मुखर्जी के गिरफ्तार होने के बाद से ही ये गाड़ियां गायब हैं।

ED अधिकारियों ने कहा कि गायब हुई चार गाड़ियों को तलाशा जा रहा है। इस सूची में मर्सिडीज, एक ऑडी और दो होंडा सिटीज शामिल हैं। जांच एजेंसी के अधिकारियों ने कहा कि ये गाड़ियां दक्षिण कोलकाता के फ्लैट से गायब हैं।

अब ईडी के अधिकारी इन कारों को तलाशने में जुट गए हैं। आसपास की सीसीटीवी फुटेज भी तलाशी जा रही हैं।  ईडी के अधिकारियों ने एक कार को बरामद भी कर लिया है। वहीं जो कारें गायब हुई हैं, उसमें दो खुद अर्पिता के नाम पर हैं।

Gujarat: 600 फीट गहरे बोरवेल में गिरी 12 साल की बच्ची, 4 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन

गुजरात में सुरेंद्रनगर जिले के गाजरणवाव गांव में बोरवेल में गिरी 12 साल की बच्ची की जान बचा ली गई है। बच्ची 600 फीट गहरे बोरवेल में गिरी थी और 60 फीट की गहराई में फंसी हुई थी।जिला अधिकारियों ने बताया कि घटना शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे गजनवाव गांव में हुई।

सेना के जवानों की मदद से लड़की को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।  बोरवेल कुछ सौ फीट गहरा हो सकता है।बच्ची को बचाने के लिए सेना की मदद भी ली गई थी। आखिरकार करीब चार घंटें की मशक्कत के बाद उसे सकुशल बाहर निकाल लिया गया।

यहां रहने वाले एक आदिवासी परिवार की 12 साल की मनीषा सुबह करीब 7.30 बजे अपने खेत के पास खेल रही थी। खेलते-खेलते वह बगल के खेत तक पहुंच गई और बोरवेल में गिर गई थी।

एक अन्य अधिकारी नीलेश परमार ने बताया कि बचाव अभियान के लिए सेना के जवानों के अलावा राष्ट्रीय आपदा राहत बल (एनडीआरएफ) की टीम को भी बुलाया गया है।

उत्तर प्रदेश में हुआ बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, योगी सरकार ने 13 IAS सहित 20 PCS का किया ट्रांसफर

उत्तर प्रदेश में तबादला एक्सप्रेस फिर तेजी से चल रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने एक बार फिर राज्य में बड़े स्तर पर प्रशासनिक तबादले किए हैं.कुशीनगर के डीएम रहे एस राजलिंगम को वाराणसी का नया डीएम बनाया गया है।

शुक्रवार, 29 जुलाई की सुबह 13 IAS और 20 PCS अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं. एस राजलिंगम वाराणसी के नए जिलाधिकारी बनाए गए हैं. वहीं, श्रुति फतेहपुर डीएम बनी हैं.  रविंद्र कुमार प्रथम को कुशीनगर का डीएम, अपूर्वा दुबे को उन्नाव की डीएम और महेंद्र कुमार को बलरामपुर का डीएम बनाया गया है.

बलरामपुर की डीएम श्रुवि को फतेहपुर का नया कलेक्टर बनाया गया है।सुधा वर्मा को संयुक्त राज्य निर्वाचन आयुक्त, हिमांशु नागपाल को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कानपुर नगर बनाया गया है।

राजेंद्र प्रताप सिंह को चित्रकूट धाम मंडल का कमिश्नर बनाया गया है।इसके अलावा सुधीर कुमार को कानपुर नगर का सीडीओ, मृदुल चौधरी को परियोजना निदेशक-ग्रेटर शारदा सहायक समादेश क्षेत्र विकास प्राधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है।

स्मृति ईरानी की बेटी पर अवैध बार चलाने का इलज़ाम लगाने वाले कांग्रेस नेताओं को हाईकोर्ट ने दिया ये सख्त आदेश

दिल्ली उच्च न्यायालय ने आज कांग्रेस नेताओं जयराम रमेश, पवन खेरा और नेट्टा डिसूजा को केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा दायर एक दीवानी मानहानि के मुकदमे पर समन जारी किया है।साथ ही हाईकोर्ट ने तीनों नेताओं को सभी सोशल प्लेटफॉर्म से संबधित पोस्ट हटाने के निर्देश दिए हैं।

न्यायमूर्ति मिनी पुष्कर्ण की पीठ ने कांग्रेस के तीन नेताओं को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय का प्रभार संभालने वाली ईरानी के खिलाफ लगे आरोपों के संबंध में सोशल मीडिया से ट्वीट, रीट्वीट, पोस्ट, वीडियो और फोटो हटाने का निर्देश भी दिया है।कोर्ट ने स्मृति ईरानी द्वारा दायर मामले पर जवाब देने के लिए भी नोटिस जारी किया है।

बता दें की कांग्रेस नेता ने ट्वीट करते हुए लिखा- हम अदालत के सामने मामले से संबंधित तत्थ पेश करने के लिए तैयार हैं। स्मृति ईरानी की चुनौती को स्वीकार भी करेंगे।उच्च न्यायालय ने कहा कि अगर प्रतिवादी 24 घंटे के भीतर उसके निर्देशों का पालन करने में विफल रहते हैं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब सामग्री को हटा देंगे।

देवभूमि उत्तराखंड में येलो अलर्ट जारी, अगले चार दिनों तक भारी बारिश की आशंका

उत्तराखंड में आज मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मसूरी में दिन की शुरुआत तेज बारिश के साथ हुई। वहीं प्रदेश के अन्य इलाकों में भी हल्की बारिश हो रही है। 29 जुलाई को देहरादून और नैनीताल के लिए कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट है।

30 जुलाई को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है। 31 को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल के लिए कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट है।

भारी बारिश को देखते हुए मौसम विज्ञानियों ने येलो अलर्ट भी जारी किया है।सभी जिलों में जहां ज्यादातर इलाकों में तेज गर्जना के साथ भारी बारिश की संभावना है.

कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, पौड़ी, नैनीताल जैसे जिलों में अगले 24 घंटे में कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 31 जुुलाई तक मैदान से लेकर पहाड़ तक झमाझम बारिश की संभावना है।

उत्तर प्रदेश और बिहार में आज तेज बारिश के आसार, मौसम विभाग ने दी ये जानकारी

मॉनसून के उत्तर की ओर बढ़ने से उत्तर भारत में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने जा रही है. बारिश और जलभराव का दफ्तर से लेकर बाजारों तक पर असर पड़ा। जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया।

लोगों के दफ्तर जाने का समय था इसलिए थोड़ी दिक्कत हुई।मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश और बिहार में आज से अगले दो दिनों तक तेज बारिश देखने को मिल सकती है.उत्तर प्रदेश और बिहार में 19 जुलाई तक मौसम लगभग शुष्क था जबकि 20 जुलाई से दोनों राज्यों में छिटपुट बारिश हुई है.

अब इन दोनों ही राज्यों में आज, 28 जुलाई से तेज बारिश की गतिविधियां देखी जा सकती हैं. जूही खलवा पुल एक बार फिर भर गया। इससे अफीम कोठी से हमीरपुर रोड पर उत्तर से दक्षिण इलाकों की कनेक्टिविटी ही बंद हो गई।

मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज से 31 जुलाई तक तेज बारिश का पूर्वानुमान है.मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय के अनुसार मानसून की रेखा ने एक बार फिर उत्तर भारत की ओर रुख किया है। इससे कानपुर मंडल सहित उत्तर भारत में बारिश की गतिविधियां बढ़ गई हैं।

 

 

महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के बावजूद नहीं सुधरे हालात, शिंदे का दिल्ली दौरा टला

महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट और भाजपा के बीच मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर गतिरोध की खबरें हैं। शिंदे को सीएम बने करीब एक माह होने आया है, लेकिन नए मंत्रियों की नियुक्ति नहीं हो पा रही है।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अभी तक अपनी कैबिनेट का विस्तार नहीं किया है। वह दिल्ली जाने वाले थे, जहां उनकी मुलाकात बीजेपी के आलाकमान से हो सकती थी। अंतिम समय में उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया।

शिवेसना में बगावत के बाद 30 जून को शिंदे को सीएम पद की और भााजपा नेता व पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस को डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई गई थी। उसके बाद शिंदे ने विधानसभा का विश्वास मत अर्जित कर लिया था।

विपक्ष ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं करने के लिए राज्य सरकार की आलोचना भी की है। विदर्भ-मराठवाड़ा में बारिश से बड़े पैमाने पर कृषि को नुकसान पहुंचा है। महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं होने के कारण जिलों में प्रभारी मंत्री नहीं हैं। इससे विकास व अन्य कामकाज पर असर पड़ रहा है।

शिक्षक भर्ती घोटाला: 10 बक्सों में कैश और 40 पन्नों की डायरी, जानें ED की छापेमारी में अर्पिता मुखर्जी के घर से क्या-क्या मिला

पश्चिम बंगाल में ममता सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी देशभर में चर्चा का विषय बने हुए हैं.  शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय  ने अब तक अर्पिता मुखर्जी के दो फ्लैटों पर छापेमारी की है। ईडी के अधिकारियों ने मुखर्जी के दूसरे फ्लैट से जब्त की गई नकदी की सही मात्रा जानने के लिए तीन नोट काउंटिंग मशीनों का इस्तेमाल किया।

छापेमारी के दौरान सोने, डॉलर और कुछ दस्तावेजों के अलावा 51 करोड़ रुपये की नकदी का एक बड़ा भंडार मिला है जिसे 10 ट्रंक में रखा गया। बंगाली और उड़िया फिल्म उद्योग में काम करने वाली अभिनेत्री और मॉडल अर्पिता मुखर्जी फिलहाल ईडी की हिरासत में हैं।

जांच एजेंसी के अधिकारियों ने शहर में अर्पिता के दूसरे फ्लैट से 21 करोड़ रुपये नकद, बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा और 2 करोड़ रुपये की सोने की छड़ें बरामद की थीं। उन्हें लगभग 40 पन्नों के नोटों वाली एक डायरी भी मिली, जो जांच में महत्वपूर्ण सुराग दे सकती थी।

कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं जिनकी अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है।यह घोटाला 2014 का है. तब पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमिशन (SSC) ने पश्चिम बंगाल में सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती निकाली थी. यह भर्ती प्रक्रिया 2016 में शुरू हुई थी. उस वक्त पार्थ चटर्जी शिक्षा मंत्री थे. इस मामले में गड़बड़ी की कई शिकायतें कोलकाता हाईकोर्ट में दाखिल हुई थीं.

 

अधीर रंजन की राष्ट्रपति के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी पर बोली सोनिया गांधी-“पहले ही माफी मांग ली है”

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन की अशोभनीय टिप्पणी के खिलाफ आज भाजपा नेताओं ने लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के साथ-साथ सोनिया गांधी से माफी की मांग की। कांग्रेस अध्यक्ष ने संसद के बाहर कहा, ‘अधीर रंजन ने पहले ही माफी मांग ली है।’

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सीपीपी कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की तत्काल बैठक बुलाई है।पार्टी नेताओं मल्लिकार्जुन खड़गे और अधीर रंजन चौधरी को भी इस बैठक में शामिल होने के लिए कहा गया है।

सोनिया गांधी ने अधीर रंजन चौधरी से इस मामले पर लोकसभा में बयान देने के लिए कहा है। इसके बाद अधीर रंजन चौधरी ने स्पीकर को चिट्ठी लिखकर राष्ट्रपति पर दिए गए बयान पर लोकसभा में अपना पक्ष रखने का मौका मांगा है।

भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने कहा कि सोनिया गांधी, आपने द्रौपदी मुर्मू के अपमान को मंजूरी दी। सोनिया जी ने सर्वोच्च संवैधानिक पद पर महिला के अपमान को मंजूरी दी। भारी हंगामा के बाद सदन को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।स्मृति ईरानी ने कहा कि सोनिया गांधी द्वारा नियुक्त नेता सदन अधीर जी ने द्रौपदी मुर्मू जी को राष्ट्र की पत्नी के रूप में संबोधित किया.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ‘राष्ट्रपत्नी’ कहकर बुरा फंसे अधीर रंजन, बोले-“जुबान फिसल गई थी”

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ‘राष्ट्रपत्नी’ कहकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी बुरे फंस चुके हैं।अधीर रंजन ने अशोभनीय टिप्पणी के बाद कहा कि मेरी जुबान फिसल गई थी. इस मामले को भाजपा बेवजह तूल दे रही है और जबरन विवाद खड़ा किया जा रहा है.

 उन्होंने इस बयान पर लोकसभा में सफाई देने के लिए स्पीकर ओम बिरला से समय मांगा है।अधीर रंजन चौधरी के बयान को लेकर बीजेपी की ओर से सोनिया गांधी से भी जवाब मांगा जा रहा था, कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि अधीर रंजन चौधरी ने अपने बयान के लिए माफी मांग ली है.

वीडियो संदेश जारी कर उन्होंने कहा, ”भारत की राष्ट्रपति ब्राह्मण हो या आदिवासी हमारे लिए सम्मान और श्रद्धा का पद होता है। कल हम जब विजय चौक पर आंदोलन कर रहे थे तो उस समय पत्रकारों ने पूछा कि आपलोग कहां जाने की कोशिश कर रहे हैं। मैंने कहा राष्ट्रपति के घर जाना चाहता हूं और उनसे मिलना चाहता हूं। मेरे मुंह से बस अचानक एकबार ही राष्ट्रपत्नी शब्द निकल गया। ‘राष्ट्रपत्नी’ शब्द पर जब पत्रकारों ने टोका तो मैंने उनसे यह नहीं दिखाने की अपील की है।”

लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन की राष्ट्रपति को लेकर की गई टिप्पणी को लेकर खूब हंगामा हुआ. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन की अशोभनीय टिप्पणी के खिलाफ आज भाजपा नेताओं ने लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के साथ-साथ सोनिया गांधी से माफी की मांग की। भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने कहा कि सोनिया गांधी, आपने द्रौपदी मुर्मू के अपमान को मंजूरी दी।