Saturday , November 23 2024

देश

महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के बावजूद नहीं सुधरे हालात, शिंदे का दिल्ली दौरा टला

महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट और भाजपा के बीच मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर गतिरोध की खबरें हैं। शिंदे को सीएम बने करीब एक माह होने आया है, लेकिन नए मंत्रियों की नियुक्ति नहीं हो पा रही है।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अभी तक अपनी कैबिनेट का विस्तार नहीं किया है। वह दिल्ली जाने वाले थे, जहां उनकी मुलाकात बीजेपी के आलाकमान से हो सकती थी। अंतिम समय में उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया।

शिवेसना में बगावत के बाद 30 जून को शिंदे को सीएम पद की और भााजपा नेता व पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस को डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई गई थी। उसके बाद शिंदे ने विधानसभा का विश्वास मत अर्जित कर लिया था।

विपक्ष ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं करने के लिए राज्य सरकार की आलोचना भी की है। विदर्भ-मराठवाड़ा में बारिश से बड़े पैमाने पर कृषि को नुकसान पहुंचा है। महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं होने के कारण जिलों में प्रभारी मंत्री नहीं हैं। इससे विकास व अन्य कामकाज पर असर पड़ रहा है।

शिक्षक भर्ती घोटाला: 10 बक्सों में कैश और 40 पन्नों की डायरी, जानें ED की छापेमारी में अर्पिता मुखर्जी के घर से क्या-क्या मिला

पश्चिम बंगाल में ममता सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी देशभर में चर्चा का विषय बने हुए हैं.  शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय  ने अब तक अर्पिता मुखर्जी के दो फ्लैटों पर छापेमारी की है। ईडी के अधिकारियों ने मुखर्जी के दूसरे फ्लैट से जब्त की गई नकदी की सही मात्रा जानने के लिए तीन नोट काउंटिंग मशीनों का इस्तेमाल किया।

छापेमारी के दौरान सोने, डॉलर और कुछ दस्तावेजों के अलावा 51 करोड़ रुपये की नकदी का एक बड़ा भंडार मिला है जिसे 10 ट्रंक में रखा गया। बंगाली और उड़िया फिल्म उद्योग में काम करने वाली अभिनेत्री और मॉडल अर्पिता मुखर्जी फिलहाल ईडी की हिरासत में हैं।

जांच एजेंसी के अधिकारियों ने शहर में अर्पिता के दूसरे फ्लैट से 21 करोड़ रुपये नकद, बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा और 2 करोड़ रुपये की सोने की छड़ें बरामद की थीं। उन्हें लगभग 40 पन्नों के नोटों वाली एक डायरी भी मिली, जो जांच में महत्वपूर्ण सुराग दे सकती थी।

कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं जिनकी अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है।यह घोटाला 2014 का है. तब पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमिशन (SSC) ने पश्चिम बंगाल में सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती निकाली थी. यह भर्ती प्रक्रिया 2016 में शुरू हुई थी. उस वक्त पार्थ चटर्जी शिक्षा मंत्री थे. इस मामले में गड़बड़ी की कई शिकायतें कोलकाता हाईकोर्ट में दाखिल हुई थीं.

 

अधीर रंजन की राष्ट्रपति के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी पर बोली सोनिया गांधी-“पहले ही माफी मांग ली है”

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन की अशोभनीय टिप्पणी के खिलाफ आज भाजपा नेताओं ने लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के साथ-साथ सोनिया गांधी से माफी की मांग की। कांग्रेस अध्यक्ष ने संसद के बाहर कहा, ‘अधीर रंजन ने पहले ही माफी मांग ली है।’

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सीपीपी कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की तत्काल बैठक बुलाई है।पार्टी नेताओं मल्लिकार्जुन खड़गे और अधीर रंजन चौधरी को भी इस बैठक में शामिल होने के लिए कहा गया है।

सोनिया गांधी ने अधीर रंजन चौधरी से इस मामले पर लोकसभा में बयान देने के लिए कहा है। इसके बाद अधीर रंजन चौधरी ने स्पीकर को चिट्ठी लिखकर राष्ट्रपति पर दिए गए बयान पर लोकसभा में अपना पक्ष रखने का मौका मांगा है।

भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने कहा कि सोनिया गांधी, आपने द्रौपदी मुर्मू के अपमान को मंजूरी दी। सोनिया जी ने सर्वोच्च संवैधानिक पद पर महिला के अपमान को मंजूरी दी। भारी हंगामा के बाद सदन को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।स्मृति ईरानी ने कहा कि सोनिया गांधी द्वारा नियुक्त नेता सदन अधीर जी ने द्रौपदी मुर्मू जी को राष्ट्र की पत्नी के रूप में संबोधित किया.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ‘राष्ट्रपत्नी’ कहकर बुरा फंसे अधीर रंजन, बोले-“जुबान फिसल गई थी”

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ‘राष्ट्रपत्नी’ कहकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी बुरे फंस चुके हैं।अधीर रंजन ने अशोभनीय टिप्पणी के बाद कहा कि मेरी जुबान फिसल गई थी. इस मामले को भाजपा बेवजह तूल दे रही है और जबरन विवाद खड़ा किया जा रहा है.

 उन्होंने इस बयान पर लोकसभा में सफाई देने के लिए स्पीकर ओम बिरला से समय मांगा है।अधीर रंजन चौधरी के बयान को लेकर बीजेपी की ओर से सोनिया गांधी से भी जवाब मांगा जा रहा था, कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि अधीर रंजन चौधरी ने अपने बयान के लिए माफी मांग ली है.

वीडियो संदेश जारी कर उन्होंने कहा, ”भारत की राष्ट्रपति ब्राह्मण हो या आदिवासी हमारे लिए सम्मान और श्रद्धा का पद होता है। कल हम जब विजय चौक पर आंदोलन कर रहे थे तो उस समय पत्रकारों ने पूछा कि आपलोग कहां जाने की कोशिश कर रहे हैं। मैंने कहा राष्ट्रपति के घर जाना चाहता हूं और उनसे मिलना चाहता हूं। मेरे मुंह से बस अचानक एकबार ही राष्ट्रपत्नी शब्द निकल गया। ‘राष्ट्रपत्नी’ शब्द पर जब पत्रकारों ने टोका तो मैंने उनसे यह नहीं दिखाने की अपील की है।”

लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन की राष्ट्रपति को लेकर की गई टिप्पणी को लेकर खूब हंगामा हुआ. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन की अशोभनीय टिप्पणी के खिलाफ आज भाजपा नेताओं ने लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के साथ-साथ सोनिया गांधी से माफी की मांग की। भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने कहा कि सोनिया गांधी, आपने द्रौपदी मुर्मू के अपमान को मंजूरी दी।

Monsoon Session: मॉनसून सत्र में आज तीन सांसदों को किया गया सस्पेंड, निलंबित सांसदों की संख्या बढ़कर हुई 27

राज्यसभा में आज मॉनसून सत्र का 9वां दिन है. सत्र के शुरुआत से ही विपक्ष महंगाई पर चर्चा की मांग को लेकर विरोध प्रदर्श कर रहा है राज्यसभा से गुरुवार को  3 और सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया. कुल निलंबित सांसदों की संख्या 27 हो गई इन सांसदों में आम आदमी पार्टी के दो सांसद संदीप पाठक और सुशील गुप्ता, निर्दलीय सांसद अजीत कुमार भुइयां के खिलाफ भी निलंबन की कार्रवाई की गई है।

लोकसभा की कार्यवाही चार बजे तक के लिए स्थगित भाजपा और विपक्ष के भारी हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही शाम चार बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।इससे पहले  संजय सिंह को भी निलंबित किया गया था। इस तरह राज्यसभा की तीन दिनों की कार्रवाई में ही 23 सांसद सस्पेंड किए गए हैं।

संजय सिंह के अलावा आज सस्पेंड किए गए तीन सांसदों को इस सप्ताह तक के लिए निलंबित किया गया है। अगले सप्ताह यानी सोमवार से ये सांसद सदन की कार्यवाही में हिस्सा ले सकेंगे।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन की अशोभनीय टिप्पणी के खिलाफ आज भाजपा नेताओं ने लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के साथ-साथ सोनिया गांधी से माफी की मांग की। भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने कहा कि सोनिया गांधी, आपने द्रौपदी मुर्मू के अपमान को मंजूरी दी। सोनिया जी ने सर्वोच्च संवैधानिक पद पर महिला के अपमान को मंजूरी दी।

नैनीताल सहित इन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, मलबा ओर बोल्डर आने से बंद हुए मार्ग

बदरीनाथ हाईवे गुरुवार सुबह पागल नाला में मलबा और बोल्डर आने से बंद हो गया है।विभाग की ओर से 30 जुलाई तक कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।जिसके चलते बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा रुकी हुई है। पर्वतीय जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है।

बारिश की चेतावनी के बाद प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है।मौसम विभाग के पूर्वानुमान की मानें तो 28 जुलाई को नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई गई है।

देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, पौड़ी में भी भारी बारिश के आसार हैं। 29 और 30 को देहरादून, उत्तरकाशी, बागेश्वर, नैनीताल, चमोली में बहुत भारी बारिश की आशंका जताई गई है।बदरीनाथ हाईवे के खुलने पर यात्रा शुरु होगी। हाईवे खोलने का काम अभी जारी है।

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बंदरकोट के पास लगातार पत्थर गिरने के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया है। बीआरओ की मशीनें मौके पर पहुंच गई हैं, पत्थर लगातार गिर रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि जब पत्थर गिरने रुकेंगे तो हाइवे को खोलने का काम शुरु किया जाएगा।

उत्तराखंड: लगातार हो रही बारिश बनी लोगों के लिए मुसीबत, बदरीनाथ और गंगोत्री हाईवे बंद

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश लोगाें के लिए मुसीबत बनती जा रही है।शहर में घना कोहरा छाया हुआ है। देहरादून स्थित राज्य मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी के अनुसार 30 जुलाई तक पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश रहेगी।

 प्रशासन द्वारा बंद सड़कों को खाेलने का काम किया जा रहा है,  खराब मौसम बाधा बना हुआ है। जनपद के कई क्षेत्रों में बारिश हुई, जिसके कारण भूस्खलन हुआ। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बंदरकोट के पास लगातार पत्थर गिरने के कारण मार्ग अवरूद्ध है। वहीं जिले के विभिन्न गांव को जोड़ने वाली 14 सड़के मलबा व पत्थर आने के कारण बंद पड़ी है।

भूस्खलन से तीन मकानों का पुश्ता ढहा पोखरी ब्लाक के सिमलासू गांव में भूस्खलन से तीन मकान खतरे की जद में आ गए हैं। बीआरओ की ओर से जेसीबी मौके पर तैनात की गई है। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बंदरकोट के पास लगातार पत्थर गिरने के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया है।

बीआरओ की मशीनें मौके पर पहुंच गई हैं, लेकिन पत्थर लगातार गिर रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि जब पत्थर गिरने रुकेंगे तो हाइवे को खोलने का काम शुरु किया जाएगा।उत्तरकाशी जिले में  मूसलाधार बारिश हो रही है।

 

देश में कोविड संक्रमण ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटे में सामने आए 18,313 नए संक्रमित केस

देश में बुधवार को कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 1.45 लाख पुहंच गए.देश में बुधवार को 18,313 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। कोरोना के खिलाफ जंग में वैक्सीन को ही सबसे बड़ा हथियार माना जा रहा है.

इसके बावजूद देश में अभी भी तमाम ऐसे लोग हैं, जो वैक्सीन के लिए आगे न आकर खुद को खतरे में रख रहे हैं साथ ही सरकार की भी चिंता बढ़ा रहे हैं.आज देश में सक्रिय कोरोना केस की संख्या 1,45,026 दर्ज हुई।

दैनिक संक्रमण दर 4.31 फीसदी रही। मंगलवार की तुलना में बुधवार को मौतें भी ज्यादा हुईं। कल 36 लोगों की मौतें दर्ज हुई थीं, जबकि आज 57। बीते एक सप्ताह में देश में कोरोना मामलों में तेजी से घट-बढ़ हुई।

 धीमी वैक्सीनेशन के जवाब में अधिकारियों ने बताया कि अब लोगों में वैक्सीन को लेकर उत्साह नहीं है. लोगों में कोरोना का डर नहीं रहा. अब लोग इस बीमारी से परिचित हो चुके हैं. बूस्टर डोज की धीमी दर के ये सभी कारण हैं.
ICMR अन्य अंतराराष्ट्रीय रिसर्च इंस्टीट्यूट ने भी सलाह दी है कि वैक्सीन की शुरुआती दोनों डोज के 6 महीने बाद एंटीबॉडी का स्तर कम होने लगता है.राष्ट्रव्यापी COVID-19 टीकाकरण के तहत अब तक 202.79 करोड़ वैक्सीन खुराक दी जा चुकी है।

मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट: सुब्रमण्यम स्वामी ने कांग्रेस पर कसा तंज़ कहा-“चिकन खुद फ्राई होने के लिए…”

सुप्रीम कोर्ट ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के कई प्रावधानों की संवैधानिकता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए ईडी की शक्तियों को बरकरार रखा है.मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भाजपा नेता व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है।

उन्होंने ट्वीट करके कहा, पीएमएलए को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पी चिदंबरम व अन्य नेताओं के लिए, ‘चिकन खुद फ्राई होने के लिए आने’ जैसा है।उन्होंने कहा, पी चिदंबरम ने ही यूपीए की सरकार में ईडी को शक्तियां दी थीं।
 सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि ECIR की तुलना एफआईआर से नहीं की जा सकती. यह ईडी का आंतरिक दस्तावेज है. ऐसे में सभी मामलों में ECIR की कॉपी देना आवश्यक नहीं है.सुप्रीम कोर्ट ने पीएमएलए एक्ट के प्रावधानों को चुनौती देने वाली सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया है।
इसके साथ ही ईडी के सभी अधिकारियों को भी बरकरार रखा है।सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तारी के आधार के बारे में जानकारी देना ही पर्याप्त है. हालांकि, ट्रायल कोर्ट यह फैसला दे सकती है कि आरोपी को कौन से दस्तावेज देने हैं या नहीं.

कर्नाटक: बीजेपी नेता की हत्या के मामले का उदयपुर कनेक्शन, हिंदू संगठनों ने PFI को लेकर कहा ये…

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के एक नेता की हत्या कर दी गई.  हत्या के विरोध में आज बेल्लारे, पुत्तूर, सुल्या, कड़ाबा में बंद रखा गया है। हिंदू संगठनों ने हत्या में पीएफआई और एसडीपीआई का हाथ होने का शक जताया है। भाजपा नेता नेट्टारू की हत्या का उदयपुर कनेक्शन होने का भी दावा किया जा रहा है।

विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने हत्या के विरोध में बुधवार को जिले में सुलिया, कदाबा और पुत्तुर तालुकों में बंद का आह्वान किया है. पुलिस ने बताया कि ऐसा संदेह है कि बेल्लारे में हुई एक अन्य हत्या के प्रतिशोध में यह हत्या की गई है.कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए सुलिया और आसपास के तालुकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

बेल्लारे में तनाव व्याप्त हो गया है और पुलिस ने लोगों के प्रदर्शनों के बीच इलाके में सभी दुकानों, प्रतिष्ठानों और होटलों को बंद करा दिया है.इस घटना के बाद सुलिया तालुक में बेल्लारे और अन्य स्थानों पर तनाव की स्थिति पैदा हो गई. युवा मोर्चा नेता की हत्या की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई. बड़ी संख्या में लोगों ने पुलिस थाना घर लिया जमकर हंगामा किया.

घटना के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने भाजपा नेता के परिवार के सदस्यों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। अपने एक ट्ववीट में उन्होंने लिखा कि दक्षिण कन्नड़ जिले से हमारी पार्टी के कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टारू की बर्बर हत्या निंदनीय है। इस तरह के जघन्य कृत्य के अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और कानून के तहत दंडित किया जाएगा। प्रवीण की आत्मा को शांति मिले।