Sunday , November 24 2024

देश

टमाटर 100 के पार, आलू, प्याज, लहसुन, धनिया व खीरे ने भी बिगाड़ा आम आदमी का बजट

नई दिल्ली:  त्योहार शुरू होते ही सब्जियों और फलों के दाम आसमान छूने लगे हैं। सबसे चौंकाने वाला भाव टमाटर का है। यह अब 100 रुपये प्रति किलोग्राम के पार हो गया है। कुछ बाजारों में यह 120 रुपये तक बिक रहा है। पिछले कुछ दिनों से सब्जियों के दाम भी अचानक बढ़ने लगे हैं।

टमाटर के दाम उत्तर प्रदेश के नोएडा, लखनऊ व प्रयागराज सहित अन्य बाजारों में 100 से 120 रुपये किलो पहुंच गए हैं। मुंबई में भी यह 120 रुपये के आसपास बिक रहा है। दूसरी ओर, आलू जहां 40 रुपये किलो है, प्याज के दाम 60-70 रुपये किलो हो गए हैं। तुरई 70 रुपये और धनिया 200 रुपये किलो बिक रही है।

खुदरा व्यापारियों के अनुसार, मुख्य रूप से टमाटर, आलू और प्याज काफी महंगे हैं। हालांकि, अन्य सब्जियों में लौकी 50 रुपये किलो तो गोभी 80 रुपये किलो है। गाजर 40 रुपये, खीरा 40 रुपये और परवल 60 रुपये किलो बिक रहा है। लहसुन 350 रुपये किलो और अदरक 200 रुपये किलो है। हालांकि, दालों के दाम लंबे समय से स्थिर हैं।

बेमौसम बारिश ने बिगाड़ा बजट
बेमौसम बारिश और वायरस के हमले से नासिक के आसपास के प्रमुख कृषि क्षेत्रों में टमाटर की फसल नुकसान हुई है। इससे आपूर्ति घट गई है। इस वजह से एक हफ्ते में ही कीमत ज्यादा बढ़ गई है। नासिक के किसानों के मुताबिक, टमाटर का 20 किलोग्राम का कैरेट अब कृषि बाजारों में 1,500 रुपये से 1,600 रुपये हो गया है। इससे खुदरा कीमतें 100 रुपये से 120 रुपये प्रति किलो तक हो गई हैं।

भारत आटा व दाल की भी बढ़ सकती हैं कीमतें
अभी तक सस्ते दर पर मिल रहे भारत ब्रांड आटा, दाल और चावल भी त्योहारी सीजन में महंगे हो सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, जल्द ही इनकी बिक्री शुरू होगी। 10 किलो आटे के दाम अब 300 रुपये होंगे, जो पहले 275 रुपये था। 10 किलो चावल का भाव 320 रुपये हो जाएगा जो पहले 295 रुपये था। एक किलो चना दाल की कीमत 60 से बढ़कर 70 रुपये हो जाएगी।

त्योहार शुरू होते ही सब्जियों और फलों के दाम आसमान छूने लगे हैं। सबसे चौंकाने वाला भाव टमाटर का है। यह अब 100 रुपये प्रति किलोग्राम के पार हो गया है। कुछ बाजारों में यह 120 रुपये तक बिक रहा है। पिछले कुछ दिनों से सब्जियों के दाम भी अचानक बढ़ने लगे हैं।

टमाटर के दाम उत्तर प्रदेश के नोएडा, लखनऊ व प्रयागराज सहित अन्य बाजारों में 100 से 120 रुपये किलो पहुंच गए हैं। मुंबई में भी यह 120 रुपये के आसपास बिक रहा है। दूसरी ओर, आलू जहां 40 रुपये किलो है, प्याज के दाम 60-70 रुपये किलो हो गए हैं। तुरई 70 रुपये और धनिया 200 रुपये किलो बिक रही है।

खुदरा व्यापारियों के अनुसार, मुख्य रूप से टमाटर, आलू और प्याज काफी महंगे हैं। हालांकि, अन्य सब्जियों में लौकी 50 रुपये किलो तो गोभी 80 रुपये किलो है। गाजर 40 रुपये, खीरा 40 रुपये और परवल 60 रुपये किलो बिक रहा है। लहसुन 350 रुपये किलो और अदरक 200 रुपये किलो है। हालांकि, दालों के दाम लंबे समय से स्थिर हैं।

बेमौसम बारिश ने बिगाड़ा बजट
बेमौसम बारिश और वायरस के हमले से नासिक के आसपास के प्रमुख कृषि क्षेत्रों में टमाटर की फसल नुकसान हुई है। इससे आपूर्ति घट गई है। इस वजह से एक हफ्ते में ही कीमत ज्यादा बढ़ गई है। नासिक के किसानों के मुताबिक, टमाटर का 20 किलोग्राम का कैरेट अब कृषि बाजारों में 1,500 रुपये से 1,600 रुपये हो गया है। इससे खुदरा कीमतें 100 रुपये से 120 रुपये प्रति किलो तक हो गई हैं।

भारत आटा व दाल की भी बढ़ सकती हैं कीमतें
अभी तक सस्ते दर पर मिल रहे भारत ब्रांड आटा, दाल और चावल भी त्योहारी सीजन में महंगे हो सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, जल्द ही इनकी बिक्री शुरू होगी। 10 किलो आटे के दाम अब 300 रुपये होंगे, जो पहले 275 रुपये था। 10 किलो चावल का भाव 320 रुपये हो जाएगा जो पहले 295 रुपये था। एक किलो चना दाल की कीमत 60 से बढ़कर 70 रुपये हो जाएगी।

भारतीय जलाशयों का जलस्तर पिछले साल की तुलना में बेहतर, सामान्य जल संग्रहण से 14 फीसदी की वृद्धि

नई दिल्ली:  भारत के जलाशयों का जलस्तर पिछले साल की तुलना में बेहतर रहा है। हालांकि, उत्तरी क्षेत्र में इसके स्तर में गिरावट आई है। कुल 155 जलाशयों में कुल क्षमता का 88 फीसदी पानी भरा हुआ है, जो कि सामान्य जल संग्रहण स्तर से 14 फीसदी अधिक है। यह पिछले वर्ष की इसी अवधि के भंडारण स्तर 134.056 बीसीएम और सामान्य 10 साल के औसत भंडारण 139.114 बीसीएम की तुलना में एक उल्लेखनीय सुधार है।

केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) के बुलेटिन में कहा गया है कि देशभर में 86 जलाशय ऐसे हैं, जिनकी पिछले वर्ष की तुलना में जल संग्रहण क्षमता का स्तर बढ़ा है और 123 जलाशय अपनी सामान्य क्षमता से अधिक जल संग्रहण कर रहे हैं। 2024 के आंकड़े पिछले वर्ष के स्तर की तुलना में 18 फीसदी अधिक हैं। यह सामान्य जल संग्रहण से 14 फीसदी वृद्धि दर्शाते हैं।

हालांकि, देशभर में जल संग्रहण स्तर अधिक होने के बाजवूद क्षेत्रीय भिन्नताएं हैं। पश्चिमी क्षेत्र ने सबसे मजबूत जल संग्रहण के आंकड़े दर्ज किए हैं। यहां कुल जल संग्रहण क्षमता का 97 फीसदी पहले ही भर चुका है। यह पिछले वर्ष के 89 फीसदी से काफी अधिक है। इस क्षेत्र में गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा शामिल हैं। केंद्र क्षेत्र जिसमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ शामिल हैं, यहां जलाशयों में जल संग्रहण क्षमता का स्तर घटा है। पूर्वी क्षेत्र जिसमें असम, ओडिशा और बिहार जैसे राज्य शामिल हैं। यहां जल संग्रहण क्षमता का स्तर 86 फीसदी दर्ज किया गया है, जो कि पिछले वर्ष के 77 फीसदी से अधिक है।

हर्षवर्द्धन की उम्मीदवारी को लेकर शरद पवार की घोषणा से पार्टी में असंतोष, फैसला वापस लेने की मांग

मुंबई:  महाराष्ट्र में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। चुनाव से पहले ही राकांपा-एसपी के नेताओं में असंतोष फैल गया। दरअसल, हर्षवर्द्धन पाटिल की उम्मीदवारी को लेकर शरद पवार की घोषणा ने पार्टी के एक वर्ग को नाराज कर दिया। राकांपा-एसपी के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर इस निर्णय पर दोबारा विचार नहीं किया गया पुणे जिले के इंदापुर में पार्टी रैंक को लेकर झड़प होगी। उन्होंने हर्षवर्धन की उम्मीदवारी को वापस लेने की मांग भी की। राकांपा नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के विरोधी हर्षवर्द्धन पाटिल सोमवार को भाजपा से राकांपा-एसपी में शामिल हो गए। पूर्व राज्य मंत्री को शरद पवार की उपस्थिति में राकांपा-एसपी में शामिल किया गया।

हर्षवर्द्धन पाटिल को इंदापुर से टिकट मिलने की संभावना
हर्षवर्द्धन पाटिल को उनके गृहनगर इंदापुर से टिकट मिलने की संभावना है। यह सीट फिलहाल अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा के पास है। सोमवार को एक सभा को संबोधित करते हुए शरद पवार ने पाटिल को पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने लोगों से पाटिल को विधानसभा में भेजने की अपील की। पाटिल की उम्मीदवारी को लेकर शरद पवार के समर्थन से राकांपा-एसपी के स्थानीय कार्यकर्ताओं में असंतोष फैल गया। बता दें कि अभी तक किसी भी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है।

राकांपा-एसकी के स्थानीय कार्यकर्ताओं में असंतोष
राकांपा-एसपी के स्थानीय कार्यकर्ता प्रवीण माने, अप्पासाहेब जगदले, भरत साह और तीन अन्य उम्मीदवार इंदापुर से टिकट की उम्मीद कर रहे थे। उन्होंने सवाल किया कि सुप्रिया सुले के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान उनके कार्यों और ईमारदारी को देखने के बावजूद उन्हें नजरअंदाज क्यों किया जा रहा है? बता दें कि शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले जून में पुणे जिले के बारामती से लगातार चौथी बार चुनी गईं।

पाटिल की उम्मीदवारी की घोषणा को लेकर शरद पवार के बयान के बाद अप्पासाहेब जगदले ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि लोगों की भावनाओं को जानने के लिए वे 11 अक्तूबर को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक का आयोजन करेंगे। पाटिल का नाम लिए बिना जगदले ने उनकी उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर यह निर्णय नहीं लिया गया तो इंदापुर में पार्टी रैंक के भीतर झड़प होगी। पार्टी कार्यकर्ताओं के एक वर्ग में बढ़ते असंतोष के बारे में पूछे जाने पर सुप्रिया सुले ने कहा कि जो लोग निराश हैं, उनकी चिंताओं को दूर करना उनकी (सुले) जिम्मेदारी हैं।

‘श्रम कानूनों का सख्ती से पालन करना जरूरी’, ईवाई की महिला कर्मचारी की मौत पर बोले CM विजयन

तिरुवंतपुरम: अर्न्स्ट एंड यंग (ईवाई) के पुणे कार्यालय में कार्यरत महिला सीए की मौत के बाद काफी बवाल मचा था। अभी भी यह मामला पूरी तरह से थमा नहीं है। अब केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया है कि देश के सभी क्षेत्रों में श्रम कानूनों का सख्ती से पालन किया जाए।

‘कर्मचारियों को दी जाती है धमकी’
सीएम विजयन ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि देश में आईटी क्षेत्र सहित कुछ क्षेत्रों में कर्मचारियों से लगातार काम कराया जाता है। साथ ही उन्हें बर्खास्तगी की धमकी और श्रम अधिकारों से वंचित किया जाता है।

क्या है ईवाई मामला?
26 वर्षीय अन्ना सेबेस्टियन पेरायिल की कथित तौर पर जुलाई में काम के तनाव के कारण मृत्यु हो गई थी। वह पुणे में चार महीने पहले ही फर्म में शामिल हुई थीं। उसकी मां ने ईवाई इंडिया के चेयरमैन राजीव मेमानी को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि कार्यभार और काम के बढ़े हुए घंटों के कारण उनकी बेटी के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ा, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई। हालांकि, कंपनी ने आरोपों से इनकार कर दिया था।

सीएम ने क्या कुछ कहा?
मुख्यमंत्री आज सेबेस्टियन की मौत के संबंध में सदन में लाए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि देश के सभी क्षेत्रों में श्रम कानूनों का सख्ती से पालन किया जाए। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया की आईटी पार्कों में काम करने वाली कंपनियों के साथ समझौते में साफतौर पर कहा गया है कि राज्य में सभी श्रम कानूनों का पालन किया जाना चाहिए।

भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चे ने शुरू किया ‘ऑडियो ब्रिज’ अभियान, जुड़ेंगे 26000 मोदी मित्र

नई दिल्ली:भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को ‘ऑडियो ब्रिज’ अभियान का एलान किया, जिसका मकसद 26 हजार मोदी मित्रों (प्रभावशाली व्यक्तियों) को एक साथ जोड़ना है। यह अभियान भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चे ने शुरू किया है। इसमें मोदी मित्र और सूफी संत सहयोग कर रहे हैं। इसका मकसद पार्टी के अभियान को समझना और स्थानीय समुदायों को जोड़ना है, जिससे भाजपा के सदस्यों की संख्या को बढ़ाया जा सके।

इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रभावशाली लोगों को पार्टी के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी जाएगी। ताकि वे अपने-अपने समुदायों में भाजपा की सदस्यता बढ़ाने में मदद कर सकें। इस अभियान में मोदी मित्र और सूफी संवाद के सूफी संत सहयोग कर रहे हैं। इन मोदी मित्रों के बीच एक पत्र वितरित किया गया है, जिसमें सदस्यों से ‘ऑडियो ब्रिज’ अभियान में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया है।

पत्र में क्या कहा गया
पत्र में लिखा गया है, ‘प्रिय मोदी मित्र, आपको भाजपा सदस्यता अभियान में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाता है। सदस्य बनने के लिए बस 8800002024 पर एक मिस्ड कॉल दें और आगे के निर्देशों को पालन करें। सदस्यता प्रक्रिया के बारे में अधिका जानकारी के लिए आज सात अक्तूबर को शाम चार बजे हमारे विशेष ‘ऑडियो ब्रिज’ कार्यक्रम में शामिल हों। आपको भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बी.एल. संतोष, राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम से विस्तृत जानकारी और मार्गदर्शन मिलेगा।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने 2 सितंबर को भाजपा के सदस्यता अभियान ‘संगठन पर्व, सदस्यता अभियान 2024’ का शुभारंभ किया था। उन्होंने पार्टी में नए कार्यकर्ताओं से जोड़ने के लिए अपील की थी। पीएम मोदी ने यह भी कहा था कि इस दौरान जो सदस्यता अभियान और संगठनात्मक ढांचा बनाया जाएगा, वह विधानसभाओं और संसद में 33 फीसदी आरक्षण के क्रियान्वयन के साथ मेल खाएगा। उन्होंने कहा था कि भाजपा एकमात्र राजनीतिक पार्टी है, जो लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं का पालन कर रही है।

केरल में CPIM विधायक जलील के तस्करी बयान पर विवाद, मुस्लिम यूथ लीग ने शिकायत दर्ज कराई

मलप्पुरम:  वामपंथी विधायक केटी जलील ने केरल में एक और बयान देकर नया विवाद शुरू कर दिया है। उनके खिलाफ इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) की युवा शाखा मुस्लिम यूथ लीग ने सोमवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है। दरअसल, जलील ने कहा था कि मलप्पुरम जिले में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के माध्यम से सोने की तस्करी में शामिल ज्यादातर लोग मुस्लिम समुदाय से हैं।

जलील के खिलाफ मामला दर्ज कराने की मांग
मुस्लिम यूथ लीग के एक नेता ने आरोप लगाया कि धार्मिक हिंसा भड़काने के इरादे से बयान दिया गया है। उन्होंने कहा कि उनकी तिरुरंगडी निर्वाचन क्षेत्र समिति ने जिला पुलिस प्रमुख के पास शिकायत दर्ज कराई है और मांग की है कि जलील के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए।

माकपा के राज्य सचिव एमवी गोविंदन ने कहा कि किसी भी समुदाय को तस्करी से नहीं जोड़ा जा सकता है। हालांकि, अप्रत्यक्ष रूप से जलील का समर्थन करते हुए कहा कि समुदाय के नेताओं की जिम्मेदारी है कि वे कुछ लोगों के बीच इस धारणा को सही करें कि तस्करी अपराध नहीं है।

क्या है मामला?
जलील ने रविवार को यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि मलप्पुरम जिले में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के माध्यम से सोने की तस्करी में शामिल ज्यादातर लोग मुस्लिम समुदाय से हैं। इस पर आईयूएमएल और असहमति रखने वाले विधायक पीवी अनवर ने तीखी प्रतिक्रिया दी।

एक फेसबुक पोस्ट में सत्तारूढ़ विधायक ने कहा कि सोने की तस्करी और हवाला जैसे अपराधों में शामिल मुसलमानों का एक बड़ा हिस्सा मानता है कि इनमें से कोई भी गतिविधि अधार्मिक नहीं है। उन्होंने ऐसे अपराधों में शामिल सदस्यों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए समुदाय के नेताओं के हस्तक्षेप का भी आह्वान किया।

गुजरात के कच्छ में नदी तट पर बरामद किए गए कोकीन के 10 पैकेट, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 120 करोड़

गांधीधाम :  गुजरात के कच्छ जिले के गांधीधाम शहर के पास नदी क्षेत्र से 12 किलोग्राम कोकीन के दस पैकेट बरामद किए गए हैं। इन पैकेट की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 120 करोड़ रुपये है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।कच्छ-पूर्व के पुलिस अधीक्षक सागर बागमार ने कहा, पुलिस की शुरुआती जांच से पता चलता है कि तस्करों ने गिरफ्तारी के डर से बचने के लिए मादक पदार्थ को नदी के किनारे छिपाया।

बागमार ने कहा, एक गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने रविवार की रात नदी तट क्षेत्र की तलाशी ली और 10 मादक पदार्थों के पैकेट बरामद किए, जिनमें कोकीन थी। ये कोकीन शायद तस्करों ने छिपाई थी। पुलिस ने कहा कि आगे की जांच जारी है।

इस साल जून में आतंकवाद रोधी दस्ता (एटीएस) और स्थानीय पुलिस की एक संयुक्त टीम ने उसी क्षेत्र में 13 कोकीन के पैकेट बरामद किए थे, जिनकी कीमत 130 करोड़ रुपये थी। पिछले साल सितंबर में कच्छ-पूर्व पुलिस ने उसी नदी के क्षेत्र में एक किलोग्राम के 80 कोकीन के पैकेट बरामद किए थे, जिनकी कुल कीम 800 करोड़ रुपये थी।

मुंबई के माहिम इलाके में बिल्डिंग में आग लगी; पालघर में कॉन्स्टेबल ने आत्महत्या कर ली

मुंबई: महाराष्ट्र में मुंबई के माहिम इलाके में स्थित मोहित हाइट्स बिल्डिंग में आग लगी। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है। मुंबई फायर ब्रिगेड के मुताबिक, दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

इसके अलावा पालघर जिले में एक 26 वर्षीय कॉन्स्टेबल ने अपने घर पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार को वसई इलाके में हुई। इस कदम के पीछे के कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि मीरा भयंदर-वसई विरार पुलिस नियंत्रण कक्ष में तैनात कांस्टेबल सागर अठनेकर ने कथित तौर पर अपने घर की छत से लटककर आत्महत्या कर ली। शव को बाद में पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया और दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया।

ठाणे में व्यक्ति की हत्या कर शव फेंकने के आरोप में एक गिरफ्तार
ठाणे जिले में एक व्यक्ति की हत्या कर शव को पहाड़ी के पास फेंकने के आरोप में 28 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी रमेश उर्फ बाला श्यामलाल माली को रविवार देर रात कलवा से गिरफ्तार किया। कलवा थाने के वरिष्ठ निरीक्षक अशोक उत्तेकर ने बताया कि 27 वर्षीय एक व्यक्ति का शव 2 अक्तूबर को कलवा में एक पहाड़ी की तलहटी में मिला था। बाद में मृतक की पहचान भास्कर नगर निवासी राहुल उमेशकुमार प्रजापति के रूप में हुई।

शव पर चोट के निशान थे, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कलवा पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। जांच के दौरान पुलिस टीम को सीसीटीवी फुटेज मिली जिसमें आरोपी और पीड़िता एक साथ इलाके में घूमते नजर आ रहे थे। अधिकारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और हत्या के पीछे का मकसद अभी पता नहीं चल पाया है।

नागपुर स्टेशन पर दो लोगों की पीट-पीटकर हत्या, दो घायल
महाराष्ट्र के नागपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह एक व्यक्ति ने प्लेटफॉर्म पर सो रहे लोगों पर हमला कर दिया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि बिना उकसावे के हमला करते हुए व्यक्ति ने पीड़ितों पर कंक्रीट के स्लीपर (रेलवे ट्रैक पर इस्तेमाल होने वाला 50 किलो का स्लैब) से कथित तौर पर हमला किया, जब वे तड़के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर सो रहे थे। आरोपी जय कुमार केवट (45) को हिरासत में ले लिया गया है।

भारत के जलाशयों का जल स्तर पिछले साल से बेहतर, CWC ने बुलेटिन जारी कर दी जानकारी

नई दिल्ली:  देश के जलाशयों में जल संग्रहण क्षमता के स्तर में इस साल काफी सुधार हुआ है। 155 जलाशयों में कुल क्षमता का 88 फीसदी पानी भरा हुआ है, जो कि सामान्य जल संग्रहण स्तर से 14 फीसदी अधिक है। यह पिछले साल की इसी अवधि के जल संग्रहण क्षमता के स्तर की तुलना में उल्लेखनीय सुधार है। पिछले साल इस समय जल संग्रहण स्तर 134.056 अरब क्यूबिक मीटर (बीसीएम) था। इसके अलावा, पिछले दस वर्षों का औसत जल संग्रहण क्षमता स्तर 139.114 बीसीएम रहा है।

केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) के बुलेटिन में कहा गया है कि देशभर में 86 जलाशय ऐसे हैं, जिनकी पिछले वर्ष की तुलना में जल संग्रहण क्षमता का स्तर बढ़ा है और 123 जलाशय अपनी सामान्य क्षमता से अधिक जल संग्रहण कर रहे हैं। 2024 के आंकड़े पिछले वर्ष के स्तर की तुलना में 18 फीसदी अधिक हैं। यह सामान्य जल संग्रहण से 14 फीसदी वृद्धि दिखाते हैं। हालांकि, देशभर में जल संग्रहण स्तर अधिक होने के बाजवूद क्षेत्रीय भिन्नताएं हैं।

पश्चिमी क्षेत्र ने सबसे मजबूत जल संग्रहण के आंकड़े दर्ज किए हैं, जहां कुल जल संग्रहण क्षमता का 97 फीसदी पहले ही भर चुका है। यह पिछले वर्ष के 89 फीसदी से काफी अधिक है। इस क्षेत्र में गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा शामिल हैं।

केंद्र क्षेत्र जिसमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ शामिल हैं, यहां जलाशयों में जल संग्रहण क्षमता का स्तर घटा है। पूर्वी क्षेत्र जिसमें असम, ओडिशा और बिहार जैसे राज्य शामिल हैं, वहां जल संग्रहण क्षमता का स्तर 86 फीसदी दर्ज किया गया है, जो कि पिछले वर्ष के 77 फीसदी से अधिक है।

सीडब्ल्यूसी की बुलेटिन में यह भी जिक्र किया गया है कि भारत के कई प्रमुख नदी बेसिन में सामान्य से बेहतर जल संग्रहण क्षमता का स्तर है। इनमें गंगा, महानदी, गोदावरी और नर्मदा बेसिन प्रमुख हैं। वहीं, इसके विपरीत सिंधु बेसिन ने सामान्य जल संग्रहण के मुकाबले कमी दर्ज की है। हालंकि, कोई भी बेसिन ‘बहुत अधिक कमी’ की श्रेणी में नहीं आया है।

रिश्ते सुधारने भारत पहुंचे राष्ट्रपति मुइज्जू, हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी के साथ बैठक आज

नई दिल्ली : मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के तेवर भारत के प्रति अब नरम पड़ते दिख रहे हैं।भारत के साथ रिश्तों में आई कड़वाहट को दूर करने के इरादे से राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू रविवार को दिल्ली पहुंचे। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उनसे मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने की उनकी प्रतिबद्धता की सराहना की।

राजघाट जाएंगे मुइज्जू
सोमवार को राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू राजघाट जाएंगे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद वह हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक होगी। वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और मुंबई व बंगलूरू भी जाएंगे। वहीं प्रथम महिला साजिदा मोहम्मद और अपने मंत्रिमंडल के वरिष्ठ मंत्रियों के साथ मालदीव के राष्ट्रपति मंगलवार को आगरा का दौरा करेंगे।

सोशल मीडिया पर मुइज्जू के साथ तस्वीर साझा करते हुए जयशंकर ने लिखा, राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू से भारत की उनकी राजकीय यात्रा की शुरुआत में मुलाकात कर खुशी हुई। भारत-मालदीव संबंधों को बढ़ाने की उनकी प्रतिबद्धता की सराहना करता हूं। विश्वास है कि कल (सोमवार को) पीएम नरेंद्र मोदी के साथ उनकी बातचीत हमारे मैत्रीपूर्ण संबंधों को एक नई गति देगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने भी सोशल मीडिया पोस्ट में राष्ट्रपति मुइज्जू के आने की जानकारी देते हुए लिखा कि उनकी यात्रा लंबे समय से चली आ रही भारत-मालदीव व्यापक द्विपक्षीय साझेदारी को और बढ़ावा देगी।

दो दिनों के दौर पर हैं मालदीव के राष्ट्रपति
भारतीय रक्षा मंत्रालय के तहत आने वाले रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के विमान से पत्नी साजिद मोहम्मद के साथ पहुंचे मुइज्जू का नई दिल्ली हवाईअड्डे पर विदेश राज्यमंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने स्वागत किया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आधिकारिक निमंत्रण पर मुइज्जू 6-10 अक्तूबर तक भारत की पहली द्विपक्षीय यात्रा पर आए हैं। वैसे मालदीव के राष्ट्रपति बनने के बाद यह उनकी दूसरी भारत यात्रा है। इससे पहले वह जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आए थे।