Saturday , November 23 2024

देश

हरियाणा सरकार ने किया बड़ा एलान, अग्निपथ के रिटायर्ड युवाओं को गारंटी के साथ मिलेगी नौकरी

8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भिवानी  में बड़ी घोषणा की। भिवानी में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में कहा कि अग्निपथ योजना से रिटायर्ड हरियाणा के सभी युवाओं को नौकरी मिलेगी।

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि सभी को पुलिस में वरीयता दी जाएगी। अग्निपथ के रिटायर्ड युवा ग्रुप C में भी भर्ती हो सकते हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बड़ी संख्या में लोगों के साथ योग किया और निरोग रहने का संदेश दिया।सीएम मनोहर लाल ने आगे कहा कि सभी को पुलिस में वरीयता मिलेगी। अग्निपथ के रिटायर्ड युवा ग्रुप C में भी भर्ती हो सकेंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बड़ी संख्या में लोगों के साथ योग (Yoga) किया और सभी को निरोग रहने का संदेश दिया।

सीएम मनोहर लाल ने ट्वीट किया कि ‘स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव वर्ष में ‘मानवता के लिए योग’ की थीम के साथ मनाए जाने वाले 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सभी देशवासियों को बधाई।  योग द्वारा मन, आत्मा व शरीर को सकारात्मक व स्वस्थ दिनचर्या की दिशा में अग्रसर करें।’

सीएम ने कहा कि ‘मैं घोषणा करता हूं कि ‘अग्निपथ योजना’ के तहत चार साल देश की सेवा करने के बाद वापस लौटकर आने वाले अग्निवीरों को पूरी गारंटी के साथ हरियाणा सरकार  में नौकरी दी जाएगी।

ज्ञानवापी कमीशन का आदेश देने वाले जज रवि कुमार दिवाकर का तबादला बरेली में किया गया

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में तैनात कुल 619 न्यायिक अधिकारियों का तबादला कर दिया है।इस लिस्ट में सबसे बड़ा नाम ज्ञानवापी मामले में कमीशन की कार्यवाही और मस्जिद के वजूखाने को सील करने का आदेश देने वाले जज रवि कुमार दिवाकर  का नाम है।

वाराणसी के सिविल जज सीनियर डिवीजन के रवि कुमार दिवाकर 2 साल पहले ही वाराणसी आए थे। श्रृंगार गौरी नियमित दर्शन पूजन को लेकर वादिनी राखी सिंह व अन्य के मामले में रवि कुमार दिवाकर ने बेहद चौंकाने वाले फैसले दिए थे।कुछ दिन पहले ही उन्हें धमकी भरा पत्र मिला था। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट की ओर से जारी तबादला आदेश में स्थानांतरित किए गए सभी न्यायिक अधिकारियों से कहा गया है कि उन्हें हर हाल में चार जुलाई 2022 तक अपना प्रभार सौंपना होगा।श्रृंगार गौरी नियमित दर्शन मामले में रवि कुमार दिवाकर ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के कमीशन के आदेश दिए थे। और इसके लिए उन्होंने कोर्ट कमिश्नर की भी नियुक्ति की थी।

आज 8वें अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस के मौके पर देवभूमि में यूँ मनाया गया योग उत्सव, सीएम धामी रहे मौजूद

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर नैनीताल, केदारनाथ धाम एवं हर की पैड़ी पर विशेष आयोजन हुआ। वहीं ऋषिकेश में आयोजित कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी मौजूद रहे। वहीं राज्‍य में आज 8वें अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस के मौके पर कई आयोजन हुए।खास बात यह है कि इस बार गंगा किनारे योग शिविरों का आयोजन कर इसकी भव्यता को और अधिक बढ़ाया गया। प्राकृतिक सौंदर्य के बीच योग कर निरोग रहने का संदेश दिया गया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती के सानिध्य में हजारों लोगों ने योग किया। वहीं अलग-अलग जगहों पर मंत्री विधायकों ने भी योग किया। हरिद्वार में जिला कारागार में बंदियों और जेलकर्मियों ने योग किया। वहीं आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देशभर के नामित 75 हेरिटेज साइटों में शामिल हरकी पैड़ी में योग की अनूठी छटा दिखाई दी।
पतंजलि में योग गुरु बाबा रामदेव ने हजारों स्वयंसेवियों के साथ योग किया और उनको योगाभ्यास कराया।तपोवन स्थित समर्पणानंद आश्रम में देश विदेश के योग साधकों ने योग किया। आईटीबीपी प्रथम वाहिनी सुनील के जवानों द्वारा 14000 फीट से अधिक ऊंचाई वाले भारत चीन सीमा पर रिमखीम में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग किया गया।

 

 

 

पीएम मोदी के दो दिवसीय कर्नाटक दौरे पर मचा बवाल, कांग्रेस विधायक ने स्कूल बंद होने पर उठाए सवाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने दो दिवसीय दौरे पर कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु पहुंचे।इस दौरान वह कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे और मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में भी हिस्सा लेंगे.

उनके कर्नाटक पहुंचने से पहले ही विवाद शुरू हो गया है. कांग्रेस विधायक अंजलि ने पीएम के दौरे के दौरान स्कूल बंद होने पर सवाल उठाए हैं.कांग्रेस विधायक अंजलि ने लिखा कि पीएम मोदी आज बेंगलुरु आ रहे हैं, जिसकी वजह से स्कूल बंद हैं. कारण ट्रैफिक को बताया गया है. पढ़े-लिखे लोग इसे बर्दाश्त कैसे कर रहे हैं. कर्नाटक में शिक्षा एक मजाक बन गई है क्या?

विधायक अंजलि का कहना है कि बेंगलुरु में स्कूलों को बंद रखा गया है जो कि ठीक नहीं है.आजादी का अमृत महोत्सव’ को योग दिवस के साथ जोड़ते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा कि 75 केंद्रीय मंत्रियों के नेतृत्व में देशभर में 75 महत्वपूर्ण स्थानों पर सामूहिक योग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिसमें मोदी मैसूर में आयोजित होने वाले योग कार्यक्रम में भाग लेंगे.

पीएमओ ने कहा कि विभिन्न शैक्षिक, सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, कॉर्पोरेट और अन्य संगठन भी योग कार्यक्रम आयोजित करेंगे और इसमें देशभर के करोड़ों लोग शामिल होंगे.

जहां से वह दो कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए हेलीकॉप्टर से भारतीय विज्ञान संस्थान जाएंगे. वह क्रिस गोपालकृष्णन द्वारा 450 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित ब्रेन सेल रिसर्च सेंटर का उद्घाटन करेंगे और माइंडट्री द्वारा बनाए जा रहे 850 बेड के अनुसंधान अस्पताल की आधारशिला रखेंगे.

 

 

पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी करने वाली नूपुर शर्मा के खिलाफ बंगाल विधानसभा में निंदा प्रस्ताव हुआ पारित

पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी के चलते घिरीं नूपुर शर्मा के खिलाफ बंगाल विधानसभा में प्रस्ताव पेश किया गया है। नुपुर शर्मा के कथित बयान को लेकर देशभर में बवाल मचा था।यह प्रस्ताव ममता बनर्जी सरकार लाई थी, जिस पर हंगामा मच गया।

ममता ने भाजपा के आरोपी नेताओं को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की थी। नुपुर ने कोलकाता पुलिस से आज चार सप्ताह का समय मांगा है। उसे आज पुलिस के सामने पेश होना था। इस पर ममता बनर्जी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि भाजपा उकसावे और नफरत की राजनीति करती है।

इसके साथ ही उन्होंने प्रदर्शन करने वाले लोगों से कहा था कि उन्हें बंगाल की बजाय दिल्ली जाकर आंदोलन करना चाहिए।
बंगाल विधानसभा ने जब प्रस्ताव पारित किया तब भाजपा विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया। यह निंदा प्रस्ताव विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी और मुख्य सचेतक मनोज तिग्गा सहित भाजपा के सात विधायकों का निलंबन खत्म किए जाने के चार दिन आया है।

 कोलकाता पुलिस ने पैगंबर पर टिप्पणी के मामले में नूपुर शर्मा को पूछताछ के लिए आज बुलाया था, लेकिन उन्होंने व्यक्तिगत पेशी के लिए 4 सप्ताह का वक्त मांगा है।

 

अग्निपथ योजना के खिलाफ पीएम मोदी पर भड़के कांग्रेस नेता कहा-“अगर PM हिटलर के रास्ते पर चलेंगे तो…”

अग्निपथ योजना के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन ने ट्रैफिक की रफ्तार पर भी ब्रेक लगाए हैं.  राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ और अग्निपथ योजना के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर कांग्रेस पार्टी सत्याग्रह कर रही है. इस दौरान मंच से कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है.

 राहुल व सोनिया गांधी के बाद अब कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय ने पीएम नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला।पूर्व केंद्रीय मंत्री सहाय ने मोदी की तुलना हिटलर से करते हुए आपत्तिजनक बातें कहीं।सहाय ने यह बातें कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहीं।

सुबोधकांत सहाय ने कहा कि अगर पीएम हिटलर के रास्ते पर चलेंगे तो वह हिटलर की मौत मरेंगे. सुबोध कांत से जब मीडिया द्वारा यह पूछा गया कि क्या आप अपने बयान को लेकर माफी मांगेंगे मैंने जो भी कहा कि वो एक कहावत है और कहावत कभी गलत नहीं होता है।

उधर, सुबोध के इस बयान को लेकर बीजेपी की ओर  से प्रतिक्रिया सामने आई है, जिसमें बीजेपी ने कहा कि यह कांग्रेस की खीज है, जो समय-समय पर जाहिर होती रहती है।

देश में 12 हजार से ज्यादा नए मामले आए सामने, 90 फीसदी रोगी खुद को नहीं मान रहे असुरक्षित

कोरोना की नई लहर की सबसे ज्यादा मार महाराष्ट्र, केरल और दिल्ली में पड़ रही है.अब तक 4,00,71,393 लोग एहतियाती खुराक ले चुके हैं। पुणे में 31 साल की एक महिला BA.5 से संक्रमित मिली थी. मुंबई में BA.4 से संक्रमित तीन मरीज सामने आए थे. महाराष्ट्र में पहली बार  BA.4 और BA.5 के मामले सामने आए थे. तब चार मरीजों में BA.4 और तीन में BA.5 की पुष्टि हुई थी.

ऐसे में केंद्र सरकार के टीकाकरण को लेकर गठित राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) के प्रमुख डॉ. एनके अरोड़ा ने कहा कि देश के 90 फीसदी रोगी अभी भी खुद को असुरक्षित नहीं मान रहे हैं।

कोविन वेबसाइट से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, देश में 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के 15% बुजुर्ग अब तक एहतियाती खुराक हासिल कर चुके हैं लेकिन 18 से 59 वर्ष के बीच खासतौर पर 40 से कम आयु वर्ग वालों की संख्या अब तक एक फीसदी भी नहीं पहुंची है।

देश के नए मामलों में से 70 फीसदी मामले इन्हीं तीन राज्यों से हैं. लेकिन, कोरोना के नए मामलों में तेजी आने की वजह क्या है? तो इसकी वजह ओमिक्रॉन और उसके सब-वैरिएंट्स हैं.

अग्निपथ योजना के विरोध में आज भारत बंद का एलान, 20 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद झारखंड में बंद रहेंगे स्कूल

362 ट्रेनें निरस्त रही थीं। इससे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिहार में भी भारत बंद का असर देखने को मिल सकता है। बीते 5 दिनों से राज्य के कई इलाकों में हिंसक प्रदर्शनों से जनजीवन अस्तव्यस्त है। उपद्रवियों को इसमें भर्ती नहीं दी जाएगी।वायुसेना ने भर्ती की विस्तृत जानकारी भी साझा की। इसमें बताया गया है कि अग्निवीरों को सालाना 30 दिन की छुट्टी मिलेगी।

सोमवार को कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली, सारण, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, दरभंगा, गया, मधुबनी, जहानाबाद, खगड़िया और शेखपुरा जिले में इंटरनेट पर रोक रहेगी।थल सेना, नौसेना और वायुसेना के प्रतिनिधियों ने रविवार को अग्निपथ के तहत भर्ती का विस्तृत कार्यक्रम सामने रखते हुए स्पष्ट किया कि तीनों बलों की औसत आयु कम करने के लिए इसे लागू करना जरूरी है।

बिहार में केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में उपद्रव, धरना प्रदर्शन और आगजनी की वजह से रेलवे को भारी नुकसान पहुंचा है। इस वजह से पूर्व मध्य रेलवे अभी रात 8 से सुबह 4 बजे के बीच ही बिहार में ट्रेनों का संचालन कर रहा है। झारखंड में सोमवार को सभी स्कूल-कॉजेल बंद करने का आदेश जारी किया गया है।

BJP मंडल उपाध्यक्ष को भेजा गया जेल, अग्निपथ योजना के खिलाफ युवाओं को उपद्रव के लिए था उकसाया

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ स्थित टप्पल इलाके अग्निपथ योजना के विरोध में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन हुआ था. पुलिस ने इस कोचिंग संचालक सहित 9 कोचिंग संचालकों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किए गए अन्य कोचिंग संचालकों में जट्टारी के चौधरी कोचिंग सेंटर के संचालक मोहन चौधरी, तिरुपति के संचालक रामकुमार सिंह व केशव, केडी इंस्टीट्यूट के संचालक गौरव चौधरी व रोबिन चौधरी, गुरुकुल कोचिंग सेंटर के संचालक नवीन वैष्णव व अमित कुमार शामिल हैं। सुधीर शर्मा भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष हैं और जिले के एक माननीय के करीबी हैं।
जानकारी निकलकर सामने आई है कि अलीगढ़ के टप्पल में यंग इंडिया के नाम से कोचिंग चलाने वाले सुधीर शर्मा अलीगढ़ में BJP के मंडल उपाध्यक्ष हैं. पुलिस ने अब कुल 9 कोचिंग संचालकों को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस जांच में अब तक जो निकलकर आया है, उसके अनुसार 17 जून की सुबह 6 बजे भाजपा नेता व यंग इंडिया कोचिंग संचालक सुधीर शर्मा ने मालव के बल्लभदास मंदिर से आवाज लगाकर बच्चों को टप्पल आंदोलन करने के लिए एकत्रित किया था।

राहुल गाँधी से ED की पूछताछ का चौथा दिन आज, कांग्रेस पार्टी का देशभर में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन जारी

कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ चल रही है। सोमवार को पूछताछ का चौथा दिन है। उनसे पिछले हफ्ते लगातार तीन दिन ईडी अधिकारियों ने पूछताछ की थी। राहुल से इस पूछताछ के विरोध में कांग्रेस पार्टी देश भर में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रही है।

सुबह प्रियंका गांधी अपने भाई के घर पहुंची और फिर उनके साथ ही गाड़ी में ईडी हेडक्‍वार्टर गईं। जब से राहुल से पूछताछ शुरू है, वह उन्‍हें ईडी ऑफिस छोड़ने जाती हैं। वहीं, ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धरना-प्रदर्शन जारी है।

गौरतलब है कि ईडी ने राहुल को 17 जून को फिर से पेश होने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने अधिकारियों से पेश होने से छूट देने का अनुरोध किया और 20 जून को पेश होने का आग्रह किया। बाद में, ईडी ने राहुल गांधी को सोमवार को जांच में शामिल होने के लिए नया समन जारी किया।

कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ईडी की कार्रवाई को ‘ग्लो एंड लवली’ योजना करार दिया। माकन ने कहा कि ‘सरकार के खिलाफ बोलने वालों पर एजेंसियां दबाव बना रही है, लेकिन भाजपा में शामिल हुए हिमंत बिस्वा सरमा और अन्य जैसे नेताओं के पीछे कोई ईडी या सीबीआई नहीं है। यह उनके लिए ‘ग्लो एंड लवली’ योजना है।’