Saturday , November 23 2024

देश

पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति को किया जाएगा गिरफ्तार, दिल्ली कोर्ट में दाखिल की अग्रिम जमानत याचिका

कांग्रेस नेता व पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी है। कार्ति चिदंबरम के कई ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की थी। सीबीआई ने मुंबई, ओडिशा, तमिलनाडु स्थिति कार्ति चिदंबरम के ठिकानों पर छापेमारी की थी।

सीबीआई ने संबंधित मामले में कार्ति चिदंबरम के करीबी एम भास्कर रमन को 18 मई को गिरफ्तार किया था। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें चार दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है। इस मामले में कीर्ति चिदंबरम का भी नाम जुड़ा है।  सूत्रों के अनुसार यह छापेमारी 10 ठिकानों पर की गई है, जिसमे चेन्नई, मुंबई, जारसुगुड़ा, मनसा और दिल्ली शामिल हैं।

एम भास्कर रमन की गिरफ्तारी से पहले सीबीआई ने मंगलवार को कार्ति चिदंबरम के चेन्नई और दिल्ली निवास समेत देशभर में 10 ठिकानों पर छापे मारे थे। सीबीआई ने जो ताजा एफआईआर दर्ज की है वह चीनी कर्मचारियों को वीजा दिलाने के नाम पर 50-50 लाख रुपए की घूस से जुड़ा मामला है। कार्ति ने 300 चीनी कर्मचारियों को भारत का वीजा दिलवाया था। सीबीआई के मुताबिक पिता पी. चिदंबरम के केंद्रीय गृहमंत्री रहते हुए कार्ति ने 50 लाख रुपये की रिश्वत लेकर 263 चीनी नागरिकों को भारत का वीजा दिलाया था।

27 महीने बाद सीतापुर जेल से मिली आजम खान को रिहाई, Akhilesh Yadav ने दी ये प्रतिक्रिया

समाजवादी पार्टी नेता विधायक आजम खान 27 महीने बाद सीतापुर जेल से रिहा हुए। अंतरिम जमानत मिलने की खबर आने के बाद से ही लोगों को अखिलेश की प्रतिक्रिया का इंतजार था।

अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा, ‘सपा के वरिष्ठ नेता व विधायक आजम खान जी के जमानत पर रिहा होने पर उनका हार्दिक स्वागत है। जमानत के इस फैसले से सर्वोच्च न्यायालय ने न्याय को नए मानक दिए हैं।  वो अन्य सभी झूठे मामलों-मुकदमों में बाइज्जत बरी होंगे। झूठ के लम्हे होते हैं, सदियां नहीं!’

उनकी जमानत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए आजम खान का स्वागत किया है। फरवरी 2020 से जेल में बंद खान को गुरुवार को उनके 88वें मामले में जमानत मिल गई।

अखिलेश यादव ने ट्विटर पर अदालत के आदेश की सराहना की और कहा कि सुप्रीम कोर्ट न्याय के नए मानकों पर पहुंच गया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आजम खान को अन्य सभी “झूठे मामलों” में बरी कर दिया जाएगा।

Road Rage Case: सुप्रीम कोर्ट ने दिखाई सख्ती, नवजोत सिंह सिद्धू को आज ही करना होगा समर्पण

नवजोत सिंह सिद्धू ने सुप्रीम कोर्ट से समर्पण करने के लिए समय मांगा था जिसे सुप्रीम कोर्ट ने ठुकरा दिया है।बता दें की कोर्ट ने सिद्धू को सरेंडर से राहत की अर्जी पर तुरंत सुनवाई से इनकार दिया है.

चीफ जस्टिस ने विशेष पीठ के गठन की मांग करने के लिए वकील द्वारा उल्लेख करने के आग्रह को ठुकरा दिया। इसके तहत अब नवजोत सिद्धू को आज ही समर्पण करना होगा।

उन्होंने इसके पीछे अपनी स्वास्थ्य स्थिति का हवाला दिया था. सिद्धू की क्यूरेटिव पिटीशन पर सुनवाई करते हुए बेंच की तरफ से कहा गया है कि इसको चीफ जस्टिस की बेंच के सामने रखा जाए.

सिद्धू के वकील वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने मुवक्किल के आत्मसमर्पण के लिए एक सप्ताह का समय मांगा था।

सर्वोच्च न्यायालय ने 1988 के रोड रेज मामले में सिद्धू को गुरुवार को दोषी ठहराया था. जिसके बाद सिद्धू ने सुप्रीम कोर्ट से सरेंडर करने के लिए और वक्त मांगते हुए क्यूरेटिव पिटिशन दायर की थी.

देश के इन राज्यों में मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट, पांच दिनों तक होगी भारी बारिश

 उत्तर भारत के राज्यों में जहां इन दिनों गर्मी पड़ रही है तो दक्षिण के राज्यों में बरसात ने कहर बरपा रखा है. पिछले कुछ दिनों में देश के कई हिस्सों में बारिश हुई है।कर्नाटक-केरल जैसे राज्यों में बारिश के चलते लोगों की मुश्किलें खड़ी हो गई हैं.

अब रेड के बाद सात जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. अगले पांच दिनों तक राज्य में भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है. भारत के अधिकांश हिस्सों में लगभग अगले चार दिनों तक मौसम की गतिविधि में कमी देखने को मिल सकती है।

 बीच पश्चिमी विक्षोभ या किसी सक्रिय प्री-मानसून सिस्टम के रूप में ज्यादा मौसम गतिविधि नहीं देखी जाएगी।दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आने की संभावना है. उससे पहले ही राज्य में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते राज्य सरकार ने जिला कलेक्टरों की एक बैठक बुलाई

IMD ने त्रिशूर, पलक्कड़ और मलप्पुरम सहित 7 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. IMD द्वारा कन्नूर और कासरगोड में भी गुरुवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया.इस प्रकार, अगले कुछ दिनों के लिए, किसी भी मजबूत प्रणाली के प्रकट होने की उम्मीद न करें, जिसका अर्थ है कि, तक कोई महत्वपूर्ण बारिश नहीं होगी।

कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक टेरर फंडिंग मामले में दोषी करार, सजा पर 25 मई को होगी बहस

राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी  की विशेष अदालत ने कश्‍मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक को दोषी करार दिया है।  NIA कोर्ट ने यासीन मलिक को दोषी पाया है, इस मामले में सजा को लेकर  25 मई को फैसला होगा.

इसी बीच कोर्ट ने NIA को कहा है कि वो यासीन मलिक की आर्थिक स्थिति पता करें। कोर्ट ने यासीन मलिक को भी अपनी संपत्ति के बारे में एफिडेविट देने को कहा है।यासीन मलिक ने मान लिया है कि वो आतंकी गतिविधियों में शामिल था.

सुनवाई की आखिरी तारीख पर मलिक ने अदालत को बताया कि वह यूएपीए की धारा 16 (आतंकवादी गतिविधि), 17 (आतंकवादी गतिवधि के लिए धन जुटाने), 18 (आतंकवादी कृत्य की साजिश रचने), व 20 (आतंकवादी समूह या संगठन का सदस्य होने) और भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी (आपराधिक साजिश) व 124-ए (देशद्रोह) के तहत खुद पर लगे आरोपों को चुनौती नहीं देना चाहता।

उसने आपराधिक साजिशें भी रची थीं और उस पर लगीं देशद्रोह की धारा भी सही हैं. यासीन पर जो UAPA के तहत धाराएं लगी हैं, उसे भी उसने स्वीकार कर लिया था.

मथुरा: श्रीकृष्ण जन्मभूमि में 13.37 एकड़ भूमि विवाद पर आज अदालत ने मंजूर की याचिका, इस दिन होगी सुनवाई

उत्तर रदेश स्थित मथुरा में  श्रीकृष्ण जन्मभूमि की चर्चा तेज हो गई है। लोग अब जन्मभूमि का सर्वे कराए जाने की मांग करने लगे हैं।स्वीकारोक्ति को लेकर पिछले करीब डेढ़ साल से जिला जज की अदालत में रिवीजन में सुनवाई चल रही थी।

1 जुलाई को इस पर सुनवाई की जाएगी।याचिका में 2.37 एकड़ जमीन को मुक्‍त करने की मांग की गई है। कहा गया है कि श्रीकृष्‍ण विराजमान की कुल 13.37 एकड़ जमीन में से करीब 11 एकड़ जमीन पर श्रीकृष्‍ण जन्‍मस्‍थान स्‍थापित है।

रंजना अग्निहोत्री ने राम जन्मभूमि अयोध्या प्रकरण में भी अदालत में वाद दायर किया गया था। सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता द्वारा श्रीकृष्ण जन्मस्थान की 13.3 7 एकड़ जमीन पर दावा किया गया है.

कोर्ट में दायर की गई याचिका में कहा गया है कि जन्मभूमि परिसर की खुदाई कराई जाए। याचिकाकर्ता ने कहा कि खुदाई की एक जांच रिपोर्ट पेश की जाए।  जिसमें उन्होंने बताया है कि यह जमीन श्रीकृष्ण जन्मस्थान की है और जहां पर शाही ईदगाह खड़ी है, वहां भगवान श्रीकृष्ण के जन्मस्थान और मंदिर का गर्भ ग्रह है।

ज्ञानवापी मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट को आज वाराणसी कोर्ट में किया गया दाखिल, अब 23 को होगी सुनवाई

ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में हुए सर्वे की पहली रिपोर्ट तत्कालीन अधिवक्ता आयुक्त अजय कुमार मिश्र ने सौंप दी।इस मामले में 23 मई (सोमवार) को सुनवाई होगी।वाराणसी कोर्ट परिसर में हलचल बढ़ गई है।

देर शाम सौंपी गई रिपोर्ट दो पेज की है।गुरुवार को शासन की ओर से डीजीसी सिविल ने अदालत में अर्जी दी। तो वहीं प्रतिवादी पक्ष ने ज्ञानवापी से जुड़े तमाम मामलों में आपत्ति दाखिल कर दी है।  इसके साथ ही दोनों पक्षकारों को कमीशन कार्यवाही की रिपोर्ट दी गई है।

ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे रिपोर्ट दाखिल होने के बाद कोर्ट द्वारा नियुक्त विशेष सहायक आयुक्त एडवोकेट विशाल सिंह ने कहा कि हमने सीलबंद लिफाफे में वीडियो चिप भी दाखिल की है।सुप्रीम कोर्ट के आदेश की प्रति मिलने के बाद सिविल जज सीनियर डिवीजन रवि कुमार दिवाकर की अदालत ने ये निर्णय किया।

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई शुक्रवार तक स्थगित कर दी। इसके साथ देश की शीर्ष अदालत ने वाराणसी की निचली कोर्ट को निर्देश दिया है कि वह इस मामले में कोई आदेश जारी नहीं करे।  तीन दिनों के सर्वे का लेखा-जोखा अदालत में पेश कर दिया गया है।

50 वर्षों तक कांग्रेस का साथ देने वाले सुनील जाखड़ ने आज नड्डा की मौजूदगी में भाजपा का दामन थामा

पंजाब में कांग्रेस का बड़ा चेहरा रहे और करीब 50 वर्षों तक पार्टी की सेवा करने के बाद हाल ही में इससे अलग हुए सुनील जाखड़ ने आज भाजपा का दामन थाम लिया।  दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा

जाखड़ ने कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर लाइव होकर कांग्रेस को अलविदा कह दिया था।पंजाब के दिग्गज हिंदू नेताओं में शामिल सुनील जाखड़ पूर्व लोकसभा अध्यक्ष बलराम जाखड़ के बेटे हैं।

कांग्रेस नेतृत्व को चिंता शिविर लगाने की जरूरत है। कांग्रेस नेताओं को सोचना चाहिए कि कई राज्यों में एंटी इनकम्बेंसी होने के बावजूद जनता ने क्यों उनकी पा​र्टी को वोट नहीं दिया। जाखड़ ने इस संदर्भ में गोवा और उत्तराखंड का उदाहरण पेश किया।

कांग्रेस को सोशल मीडिया पर लाइव होकर अलविदा कहने वाले सुनील जाखड़ पार्टी हाईकमान से काफी नाराज थे।1954 में जाखड़ परिवार में जन्म लेने वाले सुनील जाखड़ ने 2002 से 2017 तक अबोहर निर्वाचन क्षेत्र से लगातार विधायक का चुनाव जीता।सुनील जाखड़ ने नयी दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के समक्ष भाजपा की प्राथमिक सदस्यता कबूल की।

दिल्ली के इंडस्ट्रियल इलाके में अचानक लगी आग से लोगों के बीच मचा अफरा-तफरी का माहौल, 1 की मौत, 7 घायल

दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल इलाके में फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है।  एक शख्स की जान चली गई जबकि एक शख्स गंभीर रूप से झुलस गया है  और 7 लोगों के घायल होने की खबर है।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां एक व्यक्ति की स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है।जानकारी के अनुसार में अकबरी मस्जिद रोड स्थित गली नंबर 23, मुस्तफाबाद इलाके में आज दिन में करीब 12:18 बजे एक इलेक्ट्रिक उपकरण बनाने वाली फैक्टरी में आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया।

इससे पहले बुधवार को रोहिणी कोर्ट परिसर में दूसरी मंजिल पर जजों के चैंबर के पास आग लग गई थी, जिसके बाद काफी अफरा-तफरी मची थी। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।

 

जेल जाएंगे नवजोत सिंह सिद्धू, 34 वर्ष पुराने रोड रेज मामले में हत्या के जुर्म में सुप्रीम कोर्ट ने दी सजा

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिंद्धू  को 34 वर्ष पुराने रोड रेज मामले में सुप्रीम अदालत ने एक वर्ष की सजा सुनाई है। पटियाला में 27 दिसंबर 1988 की दोपहर नवजोत सिद्धू और गुरनाम सिंह (65) के बीच रोड रेज में मामूली सी बहस हुई थी।

 इसके पहले नवजोत सिंह सिद्धू को इस मामले में राहत मिल गई थी और उन्हें 1 हजार रुपये का जुर्माना देकर छोड़ दिया गया था. लेकिन पीड़ित परिवार ने अदालत के इस फैसले पर पुनर्विचार याचिका दायर की थी. इस याचिका पर सुनवाई करते हुए अब सुप्रीम कोर्ट ने अपने ही पुराने फैसले को बदल दिया है.

इस मामले में पटियाला के ट्रायल कोर्ट ने तो नवजोत सिद्धू को बरी कर दिया था। इसके बाद गुरनाम सिंह के परिजनों ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में शरण ली। हाईकोर्ट ने ट्रायल कोर्ट के फैसले को बदल दिया। हाईकोर्ट ने कहा था कि गुरनाम सिंह की मौत कार्डियक फेल्योर (ह्दय घात) से नहीं, बल्कि सिर पर चोट लगने की वजह से हुई थी।