Saturday , November 23 2024

देश

बिहार की राजनीति में आया नया मोड़, प्रशांत किशोर ने किया खुलासा-“पार्टी नहीं बनाऊंगा, करूंगा 3 हजार KM की पदयात्रा”

बिहार: चुनावी रणनीति बनाने वाले प्रशांत किशोर ने ऐलान किया है कि वह फिलहाल कोई राजनीतिक पार्टी नहीं बना रहे हैं.प्रशांत किशोर ने पटना में प्रेस कॉफ्रेंस कर कहा कि वह फिलहाल कोई राजनीतिक दल नहीं बनाने जा रहे हैं।

प्रशांत किशोर बोले कि 30 साल के लालू और नीतीश के राज के बाद भी बिहार देश का सबसे पिछड़ा और गरीब राज्य है. विकास के कई मानकों पर बिहार आज भी देश के सबसे निचले पायदान पर है. बिहार अगर आने वाले समय में अग्रणी राज्यों की सूची में आना चाहता है तो इसके लिए नई सोच और नए प्रयास की जरूरत है.

बात में भी सच्चाई है कि लालू और नीतीश के 30 साल के राज के बाद भी बिहार देश का सबसे पिछड़ा और सबसे गरीब राज्य है। इस सच्चाई को कोई झुठला नहीं सकता है। विकास के ज्यादातर मानकों पर बिहार सबसे पीछे है।

प्रशांत किशोर बोले कि अगले तीन से चार महीनों में मैं उन 17 हजार लोगों से मिलूंगा जिनको चिन्हित किया गया है. जो बिहार से जुड़े हैं और यहां बदलाव चाहते हैं. उनपर जन-सुराज पर बात होगी.

Coronavirus ने फिर देश में दिखाना शुरू किया विकराल रूप, अबतक 40 लाख से ज्यादा मौतें की गईं दर्ज

देश में कोरोना वायरस  के मामले में लगातार कमी आती जा रही है. भारत सरकार कोरोना से होने वाली मौतों के सही आंकड़ों को छिपा रही है.भारत में कोरोना से होने वाली मौतों के सही आंकड़ों को लेकर अक्सर सवाल उठते रहे हैं.

पिछले साल जून में अमेरिका के सेंटर फॉर ग्लोबल डेवलपमेंट ने भी एक रिपोर्ट जारी की थी. इसमें भारत में कोरोना से 49 लाख मौतें होने का अनुमान लगाया गया था. हालांकि, सरकार इन सभी रिपोर्ट्स को खारिज करती रही है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के मुताबिक देश में कोरोना (Coronavirus) की संक्रमण दर इस वक्त 2.45 प्रतिशत चल रही है. इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वालों की दर बढ़कर 97.94 प्रतिशत हो गई है. मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 173.86 करोड़ से अधिक डोज लगाई जा चुकी हैं.

इसी बीच सरकार ने भी सिविल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (CRS) की 2020 की रिपोर्ट जारी की है. इसमें 2020 में 81.11 लाख मौतों की जानकारी दी गई है. ये आंकड़ा 2019 की तुलना में 4.75 लाख ज्यादा है. 2019 में 76.41 लाख मौतें हुई थीं.

जिग्नेश मेवाणी को अदालत ने सुनाई तीन महीने जेल की सजा व सभी दोषियों पर एक-एक हजार रुपये का जुर्माना

गुजरात : गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी को निचली अदालत ने तीन महीने जेल की सजा सुनाईदो मामलों में असम पुलिस ने उनको गिरफ्तार किया था.

फैसला गुजरात के मेहसाणा की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने सुनाया है। कोर्ट ने कहा कि रैली करना कोई अपराध तो नहीं है, लेकिन बिना इजाजत रैली करना अपराध है।

मामला 2017 में बिना इजाजत रैली करने का है जब जिग्नेश मेवाणी और एनसीपी नेता रेशमा पटेल, सुबोध परमार ने प्रशासन की रोक के बावजूद मेहसाणा में आजादी कूच रैली निकाली थी। अदालत ने इन्हें दोषी करार देते हुए आज तीन महीने जेल की सजा सुनाई है।

अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जे ए परमार ने भारतीय दंड संहिता की धारा 143 के तहत मेवाणी और राकांपा की पदाधिकारी रेशमा पटेल और मेवाणी के राष्ट्रीय दलित अधिकार मंच के कुछ सदस्यों सहित नौ अन्य को गैरकानूनी सभा का हिस्सा होने का दोषी ठहराया।
नियमों के उल्लंघन को कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।

दो दिवसीय दौरे पर आज बंगाल पहुंचे अमित शाह, जनसभा को संबोधित कर बोले-“मैं चैन से इसलिए सो पाता हूं…”

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दो दिवसीय दौरे  पश्चिम बंगाल पहुंचे, जहां वह भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठकें करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे.

इस दौरान उन्होंने हरिदासपुर में प्रहरी सम्मेलन को संबोधित भी किया। शाह ने कहा, ‘पीएम मोदी के के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है, इसका मुख्य कारण हमारी सीमाएं सुरक्षित होना है। देश के गृह मंत्री के कारण मैं चैन से इसलिए सो पाता हूं क्योंकि हमारे जवान सीमा पर तैनात होकर देश की सुरक्षा कर रहे हैं।’

शाह ने कहा कि बीएसएफ की वीरता और समर्पण के कारण इसे आजतक एक महावीर चक्र, चार कीर्ति चक्र, 13 वीर चक्र और 13 शौर्य चक्र मिले हैं। बीएसएफ के अनेक जवानों ने अपना सर्वोच्च बलिदान देश की सीमाओं से खिलवाड़ करने वालों से मुकाबला करने में दिया है।

शाह शाम को सिलीगुड़ी में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. शुक्रवार को वह भारत-बांग्लादेश के सीमाई इलाके तीन बीघा भी जाएंगे जहां वह बीएसएफ के जवानों से बातचीत करेंगे. केन्द्रीय मंत्री शुक्रवार को यहां विक्टोरिया मेमोरियल हॉल में एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे .

 

लखनऊ: अमीनाबाद के हनुमान मंदिर में बन रहे अवैध कॉम्प्लेक्स को बुलडोजर से किया गया ध्वस्त

अमीनाबाद के हनुमान मंदिर पार्क में भू-माफियाओं के द्वारा अवैध रूप से बनाई दुकानें और खड़े हो रहे कॉम्प्लेक्स पर बुलडोजर चलना शुरू हो गया है। यहां पुराने हनुमान मंदिर परिसर में हुए अवैध निर्माण को ढहा दिया गया।

इस सिलसिले में एलडीए और नगर निगम को अवैध निर्माण की अनगिनत शिकायतें होने के बाद भी प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई। इनकी कार्रवाई महज नोटिस एवं सीलिंग तक रहीं।

अपर नगर आयुक्‍त अभय पांडे ने बताया कि नोटिस देने के बावजूद अवैध निर्माण जारी था। इसके बाद बुलडोजर चलाने का फैसला लिया गया।हनुमान मंदिर की आड़ में 15 हजार स्क्वॉयर फीट में इस कॉम्प्लेक्स को बनाया जा रहा था.

सरकार ने यह जमीन पार्क बनाने के लिए दी थी।जब भू माफिया ने इस अवैध निर्माण का विरोध करने वाले भाजपा नेता विनोद सिंघल को जान से मारने की धमकी दी तो शासन ने प्रकरण को गंभीरता से लिया। बृहस्पतिवार आठ बजे से चार बुलडोजर ने पार्क चारों तरफ एवं अंदर हुए अवैध निर्माण को तोड़ना शुरू कर दिया है।

 

उत्तराखंड दौरे पर आज सीएम योगी ने भागीरथी पर्यटक आवास का किया लोकार्पण,बोले-” नई विकासगाथा…”

उत्तराखंड दौरे पर आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलकनंदा घाट के किनारे बने यूपी पर्यटन विभाग के नए होटल भागीरथी पर्यटक आवास का लोकार्पण किया।

इस दौरान सीएम की सुरक्षा में 300 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। इस बीच उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी उनके साथ में मौजूद रहें।

अलकनंदा घाट पर उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से भागीरथी पर्यटक आवास का निर्माण कराया गया है। जिसका आज सीएम योगी ने लोकार्पण करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ तीन मई को उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे।

बता दें अलकनंदा घाट के किनारे बना यह होटल बेहद आलिशान है। भागीरथी पर्यटन आवास की खास बातें-भागीरथी पर्यटक आवास में जो पेंटिंग्स लगी है उसमें हिंदू धर्म की संस्कृति को दर्शाने का प्रयास किया गया है।

आज अपने दौरे के तीसरे दिन वह हरिद्वार पहुंचे। यहां उन्होंने यूपी पर्यटन विभाग के नए होटल भागीरथी पर्यटक आवास का लोकार्पण किया।इन पेंटिंग्स को ललित कला अकेडमी से खरीदा गया है।

सीएम योगी को उनकी माँ के साथ देख बोले मुनव्वर राना-“मेरी ख़्वाहिश है कि मैं फिर से फ़रिश्ता हो जाऊं…”

सीएम योगी  गुरु अवेद्यनाथ की प्रतिमा अनावरण के सिलसिले में पैतृक गांव यमकेश्वर के पंचूर पहुंचे थे। शायर मुनव्वर राना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपनी मां से मिलने के समय की फोटो शेयर की है।

इसके बाद वह उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत और अन्य लोगों के साथ बिथ्याणी स्थित महाविद्यालय से करीब तीन किमी दूर घर पहुंचे। सीएम धामी और अन्य लोगों ने यहां परिजनों से भेंट की और लौट आए।

उन्होंने इसके अलावा बेहद भावुक पंक्तियां भी लिखी है।

मेरी ख़्वाहिश है कि मैं फिर से फ़रिश्ता हो जाऊं
मां से इस तरह लिपट जाऊं कि बच्चा हो जाऊं।

गुरु अवेद्यनाथ की प्रतिमा अनावरण के सिलसिले में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने पैतृक गांव यमकेश्वर के पंचूर पहुंचे थे। यहां तीन बजे से करीब साढ़े पांच बजे तक उन्होंने अनावरण कार्यक्रम और जनसभा में शिरकत की।

इसके बाद वह उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत और अन्य लोगों के साथ बिथ्याणी स्थित महाविद्यालय से करीब तीन किमी दूर घर पहुंचे।

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत यूपी के हर गांव में 100 दिनों में 2.41 लाख शौचालय के निर्माण का सरकार ने बनाया लक्ष्य

यूपी में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत अब बनाए जाएंगे नए सामुदायिक शौचालय. इसके लिए प्रदेश को खुले में शौच से पूरी तरह मुक्ति दिलाने की योजना को युद्ध स्तर पर पूरा कराया जा रहा है।

100 दिनों में गांवों में 1494 सामुदायिक शौचालय और 2.41 लाख इज्जतघर बनाए जाने की कार्ययोजना तैयार की जा रही है। स्वच्छ भारत मिशन के सपने को साकार करने में पंचायती राज विभाग महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

गांवों को साफ-सुधरा बनाने के अभियान में शामिल घर-घर शौचालय बनाने की राज्य सरकार की योजना का पिछले पांच सालों में खूब असर हुआ है। इज्जतघर की सौगात मिलने से गांव में लोगों का जीवन बदला है।

गांवों को ओडीएफ करने के लिए घर-घर जो शौचालय बनाए गए हैं, उसमें ज्यादातर रख-रखाव के अभाव में निष्प्रयोज्य हो गए। अब सभी गांवों में सामुदायिक शौचालय का निर्माण करवाया जा रहा है।

ईद के दिन जोधपुर में हुई हिंसा पर गृह मंत्रालय सख्त, राजस्थान सरकार से मांगी विस्तृत रिपोर्ट

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ईद के त्यौहार पर जोधपुर जिले में हुई हिंसा की घटना  को लेकर राजस्थान सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।  जोधपुर में ईद से कुछ घंटे पहले सांप्रदायिक तनाव बढ़ गया था.

हालात पर काबू पाने के लिए जोधपुर के कार्यपालक मजिस्ट्रेट राजकुमार चौधरी ने शहर के दस थाना क्षेत्रों, उदयमंदिर, सदर कोतवाली, सदर बाजार, नागोरी गेट, खांडा फलसा, प्रतापनगर, प्रतापनगर सदर, देवनगर, सूरसागर व सरदारपुरा में मंगलवार दोपहर एक बजे से बुधवार मध्यरात्रि तक कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी किए.

जोधपुर में हुए हिंसा मामले में अभी तक  97 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। इंटरनेट सेवा आगामी आदेश तक बंद कर दी गई है। जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, प्रदेश के एडीजी लॉ एंड आर्डर हवा सिंह घुमरिया और जोधपुर पुलिस कमिश्नर नवज्योति गोगई ने मंगलवार को एक प्रेस वार्ता की। जिसमें उन्होंने बताया कि फिलहाल कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में शांति है।

इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की और उच्च स्तरीय बैठक के बाद हालात पर काबू पाने के लिए गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव सहित आला अधिकारियों को तत्काल जोधपुर जाने के निर्देश दिए.

 

राजस्थान चुनाव के लिए बीजेपी ने कसी कमर, 20-21 मई को जयपुर में बुलाई उच्च स्तरीय बैठक

राजस्थान : भाजपा ने इस साल  राजस्थान में आयोजित होने वाले विधानसभा चुनावों व  2024 के आम चुनाव की रणनीति बनाने के लिए जयपुर में 20-21 मई को उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। पार्टी ने इस बैठक में पूरे देश के भाजपा पदाधिकारियों को इसमें बुलाया गया है।

20-21 मई  के बीच होने वाली इस मीटिंग की  की अध्यक्षता पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा करेंगे। पार्टी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों के अलावा प्रदेशों के अध्यक्ष और संगठन से जुड़े प्रमुख नेता इसमें मौजूद रहेंगे।

कांग्रेस शासित राजस्थान में इस बैठक के आयोजन का राजनीतिक रूप से बहुत महत्व है क्योंकि हाल में राज्य के विभिन्न हिस्सों में हुई सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं के अलावा अन्य मुद्दों पर भाजपा राज्य की अशोक गहलोत सरकार को घेरने में जुटी हुई है।

राजस्थान में अगले साल के मध्य में विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में दोनों दलों की मीटिंग ने सियासी तापमान को अभी से बढ़ाना शुरू कर दिया है।