Saturday , November 23 2024

देश

नवनीत राणा और रवि राणा को सेशंस कोर्ट से नहीं मिली कोई राहत, 29 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई

मुंबई में मातोश्री के बाहर हनुमान चालीस पाठ करने के एलान के बाद विवादों में आई अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को सेशंस कोर्ट से मंगलवार को कोई राहत नहीं मिली है.

राणा की ज़मानत याचिका कर 29 तारीख़ तक पुलिस को उनका जवाब देने के निर्देश कोर्ट ने दिए गए हैं. कोर्ट ने कहा कि इसके बाद सुनवाई की तारीख़ रखी जाएगी.

इससे पहले, नवनीत राणा और रवि राणा की ज़मानत याचिका पर मुंबई के सेशन कोर्ट में सुनवाई के दौरान सरकारी वकील ने राणा दंपत्ति की ज़मानत याचिका का विरोध किया. उन्होंने कहा कि निचली अदालत में अभी ज़मानत अर्ज़ी पर कोई फ़ैसला नही आया है.

इधर, महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री विजय वडेट्टीवार का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा के खिलाफ कथित तौर पर अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

वीडियो में कांग्रेस नेता वडेट्टीवार ने नवनीत राणा और उनके पति पर मुंबई और राज्य के अन्य हिस्सों में कानून-व्यवस्था बिगाड़ने का आरोप लगाया है. वह दोनों के खिलाफ कथित तौर पर अपशब्दों का इस्तेमाल करते भी नजर आ रहे हैं.

लाउडस्पीकर विवाद के चलते औरंगाबाद में 9 मई तक धारा 144 लागू, पुलिस कमिश्नर ने जारी किया आदेश

महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद के बीच औरंगाबाद में 9 मई तक धारा 144 लगा दी गई है. औरंगाबाद के पुलिस कमिश्नर की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है.

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने 3 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने का अल्टीमेटम दिया है.  इसको देखते हुए औरंगाबाद पुलिस ने 9 मई तक जिले में धारा 144 लगाने का आदेश जारी किया है.

राज ठाकरे जिले में धआरा 144 लागू होने से राज ठाकरे को झटका लगा है. ऐसे में राज ठाकरे की औरंगाबाद में सभा होगी या नहीं इस पर संदेह है. औरंगाबाद में शहर 1 मई को होने वाली रैली के मद्देनजर मनसे ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.

दूसरी तरफ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के समर्थकों ने आरोप लगाया है कि राज ठाकरे की सभा को रोकने के लिए धारा 144 लगाई गई है. हालांकि मनसे पदाधिकारियों ने कहा कि हम इन तमाम मुश्किलों के बावजूद ऐतिहासिक सभा का आयोजन करेंगे. हमें यह विश्वास है कि राज ठाकरे की इस जनसभा को पुलिस इजाजत जरूर देगी.

सीएम मान के दिल्ली दौरे पर दिल्ली और पंजाब की सरकारों के बीच नॉलेज शेयरिंग एग्रीमेंट पर लगी मुहर

पंजाब के सीएम भगवंत मान दो दिन के दिल्ली दौरे पर हैं. भगवंत मान के दिल्ली दौरे के दूसरे दिन दिल्ली और पंजाब की सरकारों के बीच नॉलेज शेयरिंग एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए गए. भगवंत मान ने दावा किया है कि इस एग्रीमेंट के साथ पंजाब के विकास में मदद मिलेगी और यह राज्य के लिए काफी बेहतर अनुभव साबित होगा.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी इस एग्रीमेंट को अनोखा बताया है. उन्होंने कहा, ”दोनों राज्यों की सरकारों ने नॉलेज शेयरिंग एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं. मैं समझता हूं कि ये भारत के इतिहास में बहुत अनोखा मामला है जब किसी राज्य की सरकारें एक दूसरे से कुछ सीखने के लिए एग्रीमेंट साइन कर रही हैं.”

मोहल्ला क्लीनिक में, मान ने मरीजों से बातचीत की. मरीजों ने पंजाब के मुख्यमंत्री को बताया कि उन्हें डॉक्टर से मिलने और दवा लेने में सिर्फ 10 मिनट लगते हैं. मान ने कहा, ”दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक की पूरी दुनिया ने तारीफ की है. हम भी पंजाब की बेहतरी के लिए इस मॉडल से सीखेंगे.”

 

देश में अब 6 से 12 साल के बच्चों को लगेगा कोरोना का टीका, DCGI ने दी Covaxin को हरी झंडी

 देश में बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच बच्चों के वैक्सीनेशन से जुड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है. अब 6 से 12 साल के बच्चों को लगेगा कोरोना का टीका.

इस टीकाकरण के लिए कोवैक्सीन को मंजूरी दी गई. इससे पहले मार्च के महीने में 12 से 15 साल तक के बच्चों को कोविड से बचाव के लिए वैक्सीन लगाया गया था. अब DCGI ने 6 से 12 साल के बच्चों को कोवैक्सीन लगाने का फैसला लिया है.

दरअसल कोरोना वायरस के पिछले लहर में बच्चों पर ज्यादा गहरा असर नहीं पड़ा था लेकिन इस नए वेरिएंट XE का चपेट में बच्चे भी आ रहे हैं. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि को स्कूल खुलने के बाद इन मामलों में बढ़ातरी हो सकती है.

अब मंजूरी के बाद सरकार जल्द ही एक गाइडलाइंस जारी कर सकती है जिसमें बताया जाएगा कि देश में कब और कैसे ये वैक्सीनेशन शुरू करना चाहिए.

हनुमान चालीसा और अजान विवाद में हुई साध्वी प्रज्ञा की एंट्री कहा-“साधु सन्यासी किसी को डिस्टर्ब नहीं करते…”

मध्य प्रदेश में लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा और अजान को लेकर बवाल बढ़ता ही जा रहा है. वहीं अब इस मुद्दे को लेकर साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने भी बयान जारी किया है. साध्वी ने कहा है कि साधु सन्यासी ध्यान साधना करते हैं, लोग भगवान की पूजा अर्चना करते हैं लेकिन किसी को डिस्टर्ब नहीं करते.

साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने बुलडोजर की कार्रवाई पर कहा कि, ” देश में सिर्फ एक ही धर्म है और वह है सनातन. जो षड्यंत्रकारी हैं देश के खिलाफ काम करते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, चाहे वह किसी भी वर्ग का हो.

भोपाल में एक ही पक्ष के लोगों ने अतिक्रमण किया है, और अगर इनको हटाओ तो यह बवंडर करते हैं हंगामा करते है. भारत में सब को रहने की इजाजत है लेकिन षड्यंत्रकारियो को नहीं.”

अपने बयान के माध्यम से मुस्लिम समाज पर निशाना साधते हुए प्रज्ञा ठाकुर ने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि निलंबित करना एक प्रक्रिया है, लेकिन ऐसे लोगों की मानसिकता को समझना चाहिए, उन पर निगाह रखनी चाहिए.

देश में थमने का नाम नहीं ले रहा हनुमान चालीसा विवाद, कांग्रेस के कार्यकर्ता ने PM आवास के बाहर पाठ की उठाई मांग

 हनुमान चालीसा को लेकर पैदा हुआ विवाद अब और तूल पकड़ता जा रहा है. इस पर खूब सियासत भी होती हुई दिख रही है. इस मामले को लेकर अब मुंबई से दिल्ली तक सियासी बवाल देखने को मिल रहा है.

निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा इस वक्त मुंबई की जेल में बंद हैं तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने केन्द्रीय गृह सचिव अजय भल्ला से मिलकर अपने ऊपर हुए हमले की उन्हें जानकारी दी .

इस बीच, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की कार्यकर्ता फहमीदा हसन ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर प्रधानमंत्री आवास के बाहर हनुमान चालीस के साथ धार्मिक पाठ करने की इजाजत मांगी है.

उन्होंने इस पत्र में लिखा- मैं फहमीदा हसन खान कांदिवली मुंबई महाराष्ट्र आपसे निवेदन करती हूं कि मुझे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवास के बाहर हनुमान चालीसा, नवकार मंत्र, गुरु ग्रंथ और नोविनो पढ़ने की अनुमति दी जाए. कृप्या दिन और समय मुझे बताएं.

गौरतलब है कि ये पूरा विवाद तीन हफ्ते पहले उस वक्त शुरू हुआ था जब महाराष्ट्र के बड़े त्योहार गुरू पर्व के दौरान राज ठाकरे ने सबसे पहले हनुमान चालीसा का जिक्र किया था.

योगी 2.0: सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल को आज पूरा हुआ एक महीना, अब तक लिए ये बड़े फैसले

उत्तर प्रदेश विधानसभा में लगातार दूसरी बार सरकार बनाने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ को आज पूरा एक महीना हो गया है. 25 मार्च को उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.

प्रदेश की दूसरी बार कमान संभालते ही सीएम योगी ने एक के बाद एक कई ताबड़तोड़ अहम फैसले लिए. इनमें गरीबों के मुफ्त राशन से लेकर अवैध संपत्तियों और अतिक्रमण के खिलाफ भूमाफियाओं पर सख्त कार्रवाई जैसी कई बड़ी बातें शामिल हैं.

योगी सरकार 2.0 की पहली कैबिनेट का पहला बड़ा फैसला, मुफ्त राशन योजना को तीन महीने बढ़ाया गया. इसके तहत 15 करोड़ लोगों को अगले तीन महीने मुफ्त राशन मिलेगा.

दो साल के अंदर 10 लाख करोड़ रुपए के निवेश लक्ष्य के साथ ग्लोबल इन्वेस्टर समिट फिर होगी, 100 दिन में तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी, औद्योगिक निवेश की बढ़ावा देने के लिए यूपी सरकार बड़ी छलांग लगाने की तैयारी में है.

भ्रष्टाचार, लापरवाही और जनता से जुड़ी समस्याओं में अनदेखी करने के मामले में डीएम सोनभद्र और एसएसपी गाजियाबाद सस्पेंड.
सीएम योगी के निर्देश पर पुलिस बल के लिए 86 राजपत्रित और 5295 अराजपत्रित नए पदों को शासन की मंजूरी मिली.

पिछले 20 दिनों में 200 करोड़ से ज्यादा की अवैध संपत्ति ध्वस्त या जब्त की गई है. जिसमें 25 माफिया, डीजीपी ऑफिस और 8 शासन की तरफ से चिन्हित किए गए थे

मिर्जापुर, वाराणसी और गोरखपुर में दौरा कर विभिन्न योजनाओं से जुड़ी समीक्षा बैठकें की. योगी सरकार ने श्रावस्ती जनपद से स्कूल चलो अभियान की शुरुआत की, कम साक्षरता वाले जिलों पर विशेष फोकस का आदेश दिया.

दिल्ली में तेज़ी से बढ़ रहे कोविड-19 के मामले, पिछले 24 घंटे में सामने आए 3705 एक्टिव केस

दिल्ली में प्रतिदिन कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है और हर रोज कोविड मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. इसी बीच दिल्ली स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कहा राजधानी में कोविड के मामलों में बढ़तरी के बावजूद अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या काफी कम है. इन मरीजों के लिए ऑक्सीजन और वेंटिलेटर सपोर्ट की भी कम आवश्यकता है.

हाल ही में जारी हुए दिल्ली सरकार के आंकड़ों के  तक शहर में 3705 एक्टिव कोरोना के मामले हैं. जिनमें से 101 मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, इससे साफ है कि दिल्ली के 9,489 अस्पताल के बिस्तरों में से लगभग 99% खाली हैं.

कोविड अस्पतालों में भर्ती 94 मरीजों में से 28 मरीज आईसीयू में थे, 21 ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे और दो मरीजों को वेंटिलेटर पर रखने की जरूरत थी. कोविड अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीज 90 से अधिक लोग या तो वरिष्ठ नागरिक हैं, जिनकी 75 वर्ष से अधिक आयु है.

दिल्ली के स्वास्थय अधिकारी ने अस्पताल में भर्ती कोविड मरीजों को लेकर कहा दिसंबर और जनवरी में ओमिक्रोन लहर में अस्पताल में कम मरीज भर्ती हुए थे. जब तक अस्पताल में कोविड मरीजों की भर्ती कम है.

सीएम अशोक गहलोत पर टिप्पणी करना कोटा के इस युवक को पड़ा भारी, पुलिस ने अरेस्ट कर भेजा जेल

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत पर सोशल मीडिया पर टिप्पणी करना कोटा के एक युवक को भारी पड़ गया है. आक्रोशित कांग्रेस नेताओं ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.

जिस पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया. आरोपी युवक के खिलाफ धारा 153 ए, 295ए, 504, 505 (2) और 506 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.

एक युवक ने सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ अमर्यादित, धार्मिक और धमकी भरे ट्वीट किए थे. शिकायतकर्ताओं ने युवक के सोशल मीडिया अकाउंट की जानकारी और टिप्पणी के स्क्रीनशॉट भी पुलिस को दिए थे.

रिपोर्ट में कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए. जिस पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 153 ए, 295ए, 504, 505 (2) और 506 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.

युवक के साथ कोटा के एक डॉक्टर के खिलाफ भी कांग्रेस नेताओं ने विज्ञान नगर थाने में भी दो दिन पहले एक शिकायत दी थी. जिसमे डॉक्टर द्वारा सीएम अशोक गहलोत पर टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया है. इस मामले में जल्द कार्रवाई की मांग की गई है. मामले में विज्ञान नगर पुलिस का कहना है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्क्रीनशॉट भी दिए है.

राजस्थान: 13 से 15 मई के बीच चिंतन शिविर का आयोजन करेगी कांग्रेस, नई कमेटी का किया गठन

कांग्रेस की दशा और दिशा पर मंथन करने के लिए राजस्थान के उदयपुर में 13 से 15 मई के बीच बुलाए गए चिंतन शिविर के लिए पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है. राजस्थान में सत्ताधारी संगठन शिविर की तैयारियों में जुट गया है तो शिविर में चर्चा का मसौदा तय करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विभिन्न मुद्दों पर अलग-अलग कमिटियां बनाई है.

सूत्रों के मुताबिक चिंतन शिविर में मुख्य रूप से छह एजेंडे पर चर्चा होगी. इनमें संगठन के मामलों और सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक प्रस्तावों के अलावा किसानों और युवाओं के मुद्दे को शामिल किया गया है.

सूत्रों के मुताबिक खेती और किसानों के मुद्दे पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कमिटी गठित की गई है तो वहीं पंजाब कांग्रेस ने नए अध्यक्ष राजा वडिंग को युवा और बेरोजगारी के मुद्दे बनी कमिटी का प्रमुख बनाया गया है.

हालिया विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस ने चिंतन शिविर बुलाने का एलान किया था. इसमें कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य, पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश अध्यक्ष, विधानमंडल दलों के नेताओं समेत देश भर के करीब 400 नेता शामिल होंगे.

तीन दिन तक चलने वाले इस शिविर में नेताओं और कार्यकर्ताओं से हार के कारण जानने की कोशिश की जाएगी. जानकारों का मानना है कि मेवाड़ से ज्यादा सीटें जीतनेवाली पार्टी की सरकार बनती है.

मिसाल के तौर पर साल 2013 में उदयपुर संभाग की 28 सीटों में से बीजेपी को 25 और कांग्रेस को सिर्फ दो सीटों पर जीत मिली थी. एक सीट निर्दलीय के खाते में गई थी.