Saturday , November 23 2024

देश

गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस पार्टी ने दो पदयात्राओं की बनाई योजना, ये रहेगा शेड्यूल

गुजरात में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी में हलचल मची हुई है. कांग्रेस पार्टी ने दो पदयात्राओं की योजना बनाई है.गुजरात कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता मनीष दोशी ने कहा कि गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर, विपक्ष के नेता सुखराम राठवा, जीपीसीसी के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया और अन्य नेता अगले महीने पार्टी की भारत की स्वाधीनता के 75 साल की पदयात्रा पर चर्चा करने के लिए दिल्ली में थे.

कांग्रेस पार्टी ने दो पदयात्राओं की योजना बनाई है- पहली आजादी गौरव यात्रा, जो गुजरात के गांधी आश्रम से दिल्ली तक 6 अप्रैल से 1 जून के बीच होगी और 1200 किमी की दूरी तय करेगी.दूसरी पदयात्रा गांधी संदेश यात्रा होगी जो बिहार के चंपारण से पश्चिम बंगाल के बेलियाघाटा तक 17 अप्रैल से 27 मई के बीच होगी.

लगभग 800 किमी की दूरी तय करेगी.उन्होंने आगे कहा कि सोनिया गांधी के साथ आज की बैठक आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में हमारी आगामी पदयात्रा पर चर्चा करने के लिए थी. पदयात्रा अगले महीने गुजरात और बिहार से शुरू होगी, इसका जश्न मनाने के लिए, हमने एक समिति बनाई थी और बैठक के दौरान इसके विवरण पर चर्चा की गई थी.

अखिलेश यादव ने साधा बीजेपी पर शिकंजा कहा-“पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम का कारण सरकार की गलत नीतियां है”

 समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी  पर निशाना साधा है.अखिलेश ने सीधे तौर पर कहा है कि पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम का कारण सरकार की गलत नीतियां है.

आज लखनऊ के डॉ राम मनोहर लोहिया पार्क में पत्रकारों से बातचीत के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि ‘महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है और सरकार कहती है कि पेट्रोल-डीज़ल पर उसका नियंत्रण नहीं है लेकिन सरकार की गलत ​नीतियों की वजह से पेट्रोल-डीज़ल लगातार महंगा हो रहा है. उद्योगपतियों और कारोबारियों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार ये फैसला ले रही है.’

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने लखनऊ के राम मनोहर लोहिया पार्क में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बीजेपी पर निशाना साधते हुए और यूपी चुनाव के परिणाम के ऊपर बात करते हुए कहा कि जनता ने समाजवादी पार्टी को संघर्ष का जनादेश दिया है.

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने गैस सिलेंडर के बढ़ दाम पर भी सरकार को घेरा था. उन्होंने ट्वीट कर हमला बोलते हुए कहा था कि बीजेपी सरकार ने जनता को दिया महंगाई का एक और उपहार.

एम्स अस्पताल में भर्ती लालू यादव, RJD का दावा-“केंद्र और बिहार सरकार मिलकर लालू यादव की हत्या कराना चाहती है”

राजद के मुख्य प्रवक्ता व विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि-” केंद्र सरकार और बिहार सरकार मिलकर लालू यादव की हत्या कराना चाहती है. लालू जी का इलाज न इसलिए दिल्ली एम्स ने उन्हें एडमिट करने से मना कर दिया है. ”

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार और केंद्र सरकार मिलकर लालूजी के खिलाफ साजिश कर रही है उनके इस काम के लिए जनता माफ नहीं करेगी. वीरेंद्र ने कहा लालू यादव बीमार हैं. उनका किडनी काम नहीं कर रहा.

बता दें कि उन्हें डोरंडा कोषागार से करीब 139.35 करोड़ अवैध निकासी के मामले में रांची के सीबीआई कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया था और पांच साल की सजा सुनाई थी. चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू यादव की तबीयत बिगड़ गई थी.

हालांकि सूत्रों के मुताबिक दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने पर अचानक उनकी तबियत हई खराब, उसके बाद एयरपोर्ट से एम्स अस्पताल पहुंचे लालू यादव ,एम्स अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया गया है.

 

 

Bihar Diwas 2022: राष्ट्रपति समेत प्रधानमंत्री ने दी बिहारवासियों को शुभकामनाएं कहा-“बिहार का गौरवशाली अतीत…”

बिहार के लोगों के लिए आज का दिन बेहद खास है. आज हर बिहारवासी बिहार दिवस  मना रहा है. इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी बिहारवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा, ‘बिहार दिवस पर प्रदेश के लोगों को बधाई! बिहार का एक गौरवशाली अतीत और समृद्व सांस्कृतिक विरासत है. यहां के कर्मठ व प्रतिभाशाली लोगों ने देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. ”

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, बिहार के सभी भाइयों और बहनों को बिहार दिवस की हार्दिक बधाई. मेरी कामना है कि ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत से समृद्ध यह प्रदेश विकास के नए-नए कीर्तिमान स्थापित करता रहे.

Koo App बिहार दिवस पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। बिहार निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता रहे। एकता, भाईचारा, सामाजिक समरसता एवं सद्भाव के साथ हम सब मिलकर बिहार को प्रगति की ऊंचाइयों पर पहुंचाने और बिहार का गौरव बढ़ाने का संकल्प लें। – माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी #BiharDiwas #बिहार_दिवस – Janata Dal (United) (@jduonline) 22 Mar 2022

 

Farmer Protest: संयुक्त किसान मोर्चा ने लगाया केंद्र सरकार पर वादे पूरे न करने का आरोप कहा-“किसान आंदोलन दोबारा…”

किसान आंदोलन की बाकी बची हुई मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा एक्शन में नज़र आ रहा है. जल्द ही मांगे पूरी नहीं करने पर संयुक्त किसान मोर्चा ने दोबारा आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है. संयुक्त किसान मोर्चा ने इस बारे में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम एक पत्र भी लिखा है.

एसकेएम ने लिखा है कि, ”आपके माध्यम से हम सरकार को चेतावनी देते हैं की वो किसान के धैर्य की परीक्षा लेना बंद करे. हमने 11 से 17 अप्रैल के बीच एमएसपी की कानूनी गारंटी सप्ताह आयोजित करने का फैसला किया है.  किसानों के पास आंदोलन को दोबारा शुरू करने के सिवा और कोई रास्ता नहीं बचेगा.”

संयुक्त किसान मोर्चा ने आगे कहा, ”हम आपसे फिर अनुरोध करते हैं कि आप केंद्र सरकार को उसके लिखित वादों की याद दिलाएं और इन्हे जल्द से जल्द पूरा करवाएं. लखीमपुर खेरी कांड में न्याय सुनिश्चित करवाएं.”

एसकेएम ने अपने लेटर में आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज हुए केस अब तक वापस नहीं होने का आरोप भी लगाया है. इसी तरह एसकेएम ने लखीमपुर खीरी हिंसा का मामला भी उठाया है.

 

मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले बोले पुष्कर सिंह धामी-“यूनिफॉर्म सिविल कोड को जल्द करेंगे लागू”

पुष्कर सिंह धामी बुधवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे. उन्होंने कहा कि वह बीजेपी के सारे चुनावों वादों को पूरा करेंगे, जिसमें यूनिफॉर्म सिविल कोड भी शामिल है. पुष्कर सिंह धामी पर ही आलाकमान ने भरोसा जताया है.

धामी के खटीमा से चुनाव हारने के बाद आलाकमान पसोपेश में आ गया था कि किसे मुख्यमंत्री चुना जाए. धामी खटीमा से चुनाव हारने से पहले इसी सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं.

धामी ने मीडिया से कहा, उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री के विजन में विश्वास करने और BJP को बड़ी जीत दिलाने के लिए मैं लोगों को धन्यवाद देता हूं. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह को भी धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने मेरे जैसे साधारण कार्यकर्ता और सैनिक के बेटे पर विश्वास दिखाया.

सोमवार को विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद धामी ने कहा, ‘हम तमाम प्रतिबद्धों को पूरा करेंगे, जो हमने जनता से चुनाव से पहले किए थे. यूनिफॉर्म सिविल कोड भी इनमें से अहम है, जिसे हम पूरा करेंगे.’

 

 

 

करहल सीट से यूपी चुनाव में किस्मत आजमाने वाले अखिलेश यादव ने आखिर क्यों दिया लोकसभा से इस्तीफा ? जानिए यहाँ

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मिलकर मंगलवार को संसद सदस्यता से अपना इस्तीफा दे दिया है.   पार्टी के नेता आजम खान ने भी संसद सदस्यता से अपना इस्तीफा दे दिया है. अखिलेश यादव पहली बार यूपी विधानसभा चुनाव में करहल सीट से किस्मत आजमाई थी.

अखिलेश यादव ने 67 हजार 504 वोटों के अंतर से अपने प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को करहल सीट पर शिकस्त दी थी. अखिलेश के खिलाफ बीजेपी ने केन्द्रीय मंत्री एसपी बघेल को करहल सीट पर चुनाव मैदान में उतारा था. उन्हें 80 हजार 692 वोट मिले थे. करहल सीट को समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है.

 लेकिन 2002 में बीजेपी ने यहां पर जीत दर्ज की थी. इस बार के विधानसभा चुनाव में सपा अखिलेश यादव की अगुवा में विपक्ष की बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी.  सपा ने जयंत चौधरी के राष्ट्रीय लोकदल, ओम प्रकाश राजभर की सुहेलदाव भारतीय समाज पार्टी के साथ गठबंधन कर योगी आदित्यनाथ को चुनौती देने उतरी थी.

 

UN Environment Programme की रैंकिंग में सबसे प्रदूषित राजधानी बनी दिल्ली, भारत को मिला 5वां स्थान

देश की राजधानी दिल्ली लगातार दूसरे साल दुनिया की सबसे प्रदुषित राजधानी बनकर सामने आयी है.दिल्ली के बाद बांगलादेश की राजधानी ढाका दूसरे स्थान पर है चाड की राजधानी न’दजामेना तीसरे स्थान पर और ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे चौथे स्थान पर आ बनी है.

UN Environment Programme की रैंकिंग के अनुसार, भारत दुनिया का 5वां सबसे प्रदूषित देश है. रैंकिन को देखें तो, बांगलादेश सबसे प्रदुषित देश है. वहीं, दूसरे नंबर पर चाड, तीसरे नंबर पर पाकिस्तान, चौथे नंबर पर तजाकिस्तान और पांचवे नंबर पर भारत आता है.

नई दिल्ली में 2021 में PM2.5 सांद्रता में 14.6% की वृद्धि देखी गई जो 2020 में 84 Ig/m3 से बढ़कर 96.4 Ig/m3 है. WHO के मुताबिक, किसी भी शहर में PM2.5 का स्टर 5 माइक्रोग्राम पर क्यूबिक मीटर से उपर नहीं जाना चाहिए.

मंगलवार को करीब 6470 से ज्यादा शहरों में प्रदूषण के आंकड़े का एक सर्वेक्षण दिखाया गया जिसमें नई दिल्ली दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी बनकर सामने आयी.

 

यूपी: कलक्ट्रेट पहुंचे दो सपा प्रत्याशियों को भाजपा कार्यकर्ताओं ने घेरा व मारपीट में फाड़े कपड़े

उत्तर प्रदेश के एटा में एमएलसी चुनाव मथुरा-एटा-मैनपुरी स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र के तहत नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया के दौरान मंगलवार को कलक्ट्रेट में फिर बवाल हो गया, कलक्ट्रेट पहुंचे सपा प्रत्याशी उदयवीर सिंह और राकेश यादव को वहां पहले से मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने घेर लिया और उनके साथ मारपीट कर दी।

इस दौरान सपा प्रत्याशियों के कपड़े भी फट गए। उनकी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई है। घटना के बाद कलक्ट्रेट में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दोनों पक्षों की ओर से मारपीट हुई। सपा प्रत्याशियों के पर्चे छीनने का आरोप लगाया गया।

मंगलवार की सुबह नामांकन पत्रों की जांच के दौरान फिर से बवाल हो गया। आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने सपा प्रत्याशियों को घेरकर मारपीट की। उनके कपड़े फाड़ दिए। गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई।

अरविंद प्रताप की पदावधि समाप्त होने से रिक्त हुए पद पर सपा के राकेश सिंह यादव और भाजपा के आशीष यादव के बीच मुकाबला माना जा रहा है। इसी पद पर अनुज कुमार ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया है।

‘कश्मीर फाइल्स’ पर फारूक अब्दुल्ला का बयान कहा-“कश्मीर में जो कुछ हुआ वह एक बड़ी साजिश थी”

फिल्म कश्मीर फाइल्स अपने रिलीज से पहले से ही विवादों में थी और रिलीज होन के बाद भी तमाम कारणों से चर्चा में बनी हुई है। इस  जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला का।

उन्होंने एक मीडिया हाउस से बात करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि 1990 में कश्मीर में जो कुछ हुआ वह एक बड़ी साजिश थी और इसी के तहत कश्मीरी पंडितों को भगाया गया था।

अब्दुल्ला ने कहा कि वह वक्त बहुत बुरा था जब पंडितों ने कश्मीर छोड़ा। कश्मीरी पंडितों के लिए मेरा दिल आज तक रो रहा है। अब्दुल्ला ने तो ये तक कहा कि कोई कश्मीरी ऐसा नहीं है जो कश्मीरी पंडितों के लिए न रोया हो। सबकी यही तमन्ना है कि वो वापस लौटें क्योंकि उनके बिना कश्मीर अधूरा है।

फारूक अब्दुल्ला ने कश्मीर पंडितों के निर्वासन को साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए एक जांच आयोग बैठाया जाना चाहिए जिससे पता चल सके कि इसके पीछे कौन-कौन था। पूर्व सीएम ने कहा कि कश्मीरी पंडितों के राज्य छोड़ने के लिए फारूक अब्दुल्ला को जिम्मेदार कहा जा रहा है लेकिन इसका जिम्मेदार मैं नहीं बल्कि वो लोग हैं जो उस वक्त दिल्ली की सत्ता पर विराजमान थे।फारूक अब्दुल्ला से जब फिल्म कश्मीर फाइल्स के बारे में पूछा गया तो वह बोले कि अगर इन मसलों को सुलझाना है तो दिल जोड़ने वाली बात होनी चाहिए लेकिन यह फिल्म दिल तोड़ने वाली बात कर रही है।