Friday , January 10 2025

इटावा वर्ल्ड रोज डे,कैंसर रोगियों के साथ कैसा हो व्यवहार

 

 

चकरनगर/इटावा ।कैंसर अपस्ताल इटावा में कैंसर उपचार के रूप में एक रूम बना हुआ है जहां पर कुछ इस्तेमाल से संबंधित कपड़े फर्नीचर मौके पर दिखाई दे रहा है लेकिन यह रूम कितना इस्तेमाल होता है इसका तो पता पहुंचने के बाद ही चल सकता है। वर्ल्ड रोज दिवस 22 सितंबर के लिए सभी 75 जिलों को यह आदेश था कि आज वर्ल्ड रोज डे कैंसर रोगियों के साथ शालीनता पूर्वक मनाया जाए और उनकी हिम्मत साहस बढ़ाने के लिए पुरजोर कोशिश की जाए इसी कड़ी में वर्ल्ड रोज डे के अवसर पर पत्रकार टीम ने जिला अस्पताल पर स्थापित कैंसर रूम पर जाकर देखा जहां पर संबंधित स्टाफ और 1-2 मरीज भी देखने को मिले यहां पर उपस्थित डॉक्टर एस सी हेम्बरेन नोडल अधिकारी,डॉक्टर अब्दुल क्वादिर व डॉ गौरव एनसीडी मिले जिन्होंने बताया कि आज सरकार की तरफ से वर्ल्ड रोज डे मनाया जा रहा है सरकार इस पर विशेष जोर दे रही है।सरकार का मकसद है कि कैंसर रोगियों के साथ प्रेम और श्रद्धा की आशान्वित किरण जगाने के लिए उनके मनोबल को बढ़ाने हेतु यह वर्ल्ड रोज डे मनाया जा रहा है जिसमें हमारे ऐसे पीड़ित कि जो कैंसर का नाम सुनकर हतोत्साहित हो जाते हैं हम लोगों का यह फर्ज बनता है कि उनकी हिम्मत और उनका साहस पढ़ाने के लिए उनको समझाएं और एहतियातन उपाय भी बताएं इस परिपेक्ष में तमाम उपस्थित स्टॉप और अन्य लोगों ने कैंसर पीड़ित मरीजों को गुलाब का पुष्प देकर उनके मनोबल को बढ़ाते हुए उन्हें खानपान और नियम संयम के बारे में विस्तृत जानकारी दी।