अरुण दुबे
भरथना यात्री भरथना के रेलव क्रासिंग से ऑटो में हुआ था सबार, यात्री अपने दामाद से रूपये उधार लेकर बैठा था ऑटो में, यात्री के दामाद से 30 हजार रुपये उधार लेकर बैठा था ऑटो में, जेबकतरें बकेबर तक चलने की कहकर ऑटो में हुए थे सबार, जेबकतरें अपना काम कर कुछ ही दूरी के बाद ऑटो रुकवाकर हुए फरार, ऑटो से उतरे जेबकतरों को दो बाइक सबार अन्य साथी लेकर हुए फुर्र, पीड़ित यात्री ने भरथना पुलिस से लगाई कार्यवाही की गुहार, भरथना कोतवाली क्षेत्र के कस्बा स्थित राजागंज मोहल्ले की घटना