Sunday , September 8 2024

इटावा सरसईनावर में दलित प्रधान के पुत्र को दंबग ने निर्माण कार्य करने से रोका दिया दबंग ने मारने की धमकी दी

ऊसराहार

सरसईनावर में दलित प्रधान के पुत्र को दंबग ने निर्माण कार्य करने से रोका दिया दबंग ने मारने की धमकी देतेहुए कहा बिना मेरी आज्ञा के नही करा पाएगा काम अब मामले मे प्रधान ने दबंग के विरूद्ध दलित एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्जे कराया है

ताखा की सबसे बडी पंचायतो मे शामिल सरसईनावर ग्राम पंचायत मे इस बार अनुसूचित जाति के गंगाराम बाल्मीकि ग्राम प्रधान चुने गए हैं ग्राम प्रधान पंचायत मे जिस जगह निर्माण कार्य शुरू करते हैं तो पंचायत के कुछ दंबग दलाल किस्म के लोग काम नही करने देते हैं ग्राम प्रधान को मिल रही लगातार धमकियों से तंग आकर ग्राम प्रधान ने अब दंबग पर मुकद्दमा दर्ज करा दिया है ऊसराहार थाना क्षेत्र के सरसईनाावर ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान गंगाराम बाल्मीकि ने बताया वह पंचायत मे खंडजे का निर्माण कार्य करा रहे थे जिसे गांव मे रहने वाले दलाल किस्म के रफीक मोहम्मद ने गलत तथ्यो पर शिकायत कर काम रूकवा दिया मामले की जांच की गई तो निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण पाया गया जिसके बाद उन्होने फिर निर्माण शुरू कराया तो रफीक मोहम्मद मौके पर आ गया और प्रधान के पुत्र राहुल व भतीजे को मारने की धमकी देते हुए कहने लगा मेरी विना आज्ञा के कैसे काम शुरू कर दिया है जबतक मुझसे नही मिलोगे पंचायत मे काम नही कर पाओगे रफीक ने उसके पुत्र को जातिसूचक गालियां देकर देख लेने की धमकी भी दी प्रधान ने बताया वह अनुसूचित जाति के बाल्मीकि समाज से है वह पूरी पंचायत मे समान भाव से विकास कार्य कराना चाह रहे हैं लेकिन रफीक मोहम्मद व कुछ अन्य लोग दलाल किस्म के है जो उन्हे हर जगह धमकाने आ जाते हैं थाना पुलिस ने पूरे मामले मे रफीक के विरूद्ध मुकद्दमा दर्ज कर लिया है इस संबंध मे थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया  पीडित प्रधान की तहरीर पर मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है विवेचना क्षेत्राधिकारी भरथना करेंगे