अनिल गुप्ता ऊसराहर
क्रषि कानून के विरोध में भारत बंद का ऊसराहार में नही हुआ कोई असरबाजार खुले रहे किसान संगठनो ने जलूस निकालकर किया सरकार के प्रति विरोध प्रदर्शन इस दौरान भारी पुलिस फोर्स जगह जगह पर तैनात रहा
किसान संगठनो के संयुक्त आवाह्न के बाद
भी सोमवार को ऊसराहार का बाजार खुला रहा कई किसान संगठन के लोगो ने ऊसराहार मे संयुक्त रूप से जलूस निकालकर कर क्रषि कानून के विलो को काला कानून बताकर विरोध प्रर्दशन किया किसान संगठन के नेताओ ने किसानो के साथ ऊसराहार बिधूना मार्ग व ऊसराहार भरथना मार्ग पर जलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया और क्रषि कानून के विरूद्ध नारेबाजी की किसान सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष विश्राम सिंह यादव व नाथूराम यादव ने किसान विल को किसानो का विरोधी बताते हुए कहा यह सरकार पूंजीवादी लोगो के हाथो से चल रही किसानो को उनकी फसलो का मूल्य तक नहीं मिल पा रहा है भारतीय किसान संगठन के जिला अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता ने कहा जो तीन काले कानून है वर्तमान सरकार इसे रद्द करें और एमएसपी पर कानून बने जिससे किसान खुशहाल जीवन व्यतीत कर सकें
इस दौरान राकेश टिकैत गुट से संजेस यादव आम आदमी पार्टी से मोहनीश यादव भारतीय किसान संगठन के वरिष्ठ जिला महासचिव अश्वनी शाक्य ब्लॉक अध्यक्ष अरुण यादव रामू शाक्य नरेश शाक्य मुकेश यादव जिला शाखा सचिव भानु यादव नाथूराम शाक्य धर्मेंद्र कठेरिया मिथलेश कुमारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे किसान
सगंठनो ने प्रभारी उपजिलाधिकारी ताखा एन राम को ज्ञापन सौपा इस दौरान ऊसराहार थानाध्यक्ष गंगादास गौतम भारी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे