माधोगंज – मधोगंज विकासखंड राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मटियामऊ अध्यापिका रुची गुप्ता कर रही हैं बच्चों के साथ तानाशाही का व्यवहार। जिसकी इच्छा होती है उसका करती हैं एडमिशन जिसकी इच्छा नहीं होती है उसका नहीं करती हैं एडिशन। नही कर रही एडमिशन एक विद्यार्थी 26सितंबर से लगा रहा है चक्कर आज भी विद्यालय गया। 7अक्टूबर तक एडमिशन की थी लास्ट तारीख।अब 25अक्टूबर हो गई है। विद्यालय मे नही है विद्यार्थियों को बैठाने के लिए बेंच की नहीं है व्यवस्था
रिपोर्ट प्रेमश॑कर श्रीवास्तव