*25 हजार रूपये का इनामिया अभियुक्त गोरखपुर मे गिरफ्तार*
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर* द्वारा जनपद के अपराध एवं अपराधियो सहित वाँछित ,इनामिया,की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरी के कुशल मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी कैम्प्यिरगंज गोऱखपुर के निकट पर्यवेक्षण में थाना स्थानीय का एचएस अमरजीत निषाद पुत्र पुरुषोत्तम निषाद निवासी बोक्टा थाना गीडा गोरखपुर जो अपने सह अभियुक्तो के साथ मिलकर हाईवे किनारे खङी मालवाहक ट्रको से तिरपाल काटकर उसमे से लदी समान को चोरी करता है, जिसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया गया तो अपने साथियो के साथ पुलिस बल के ऊपर जानलेवा हमला किया । इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 55/2021 धारा 147,148,149,307 भादवि थाना गीडा गोरखपुर पंजीकृत है जिसकी गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा प्रोत्साहन/मनोबल बढाने हेतु 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया तथा थाना स्थानीय के साथ-साथ जनपद के एसओजी टीम व सर्विलांस टीम को लगाया गया था, आज दिनांक को एसओजी टीम /थाना स्थानीय की संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्त अमरजीत निषाद पुत्र पुरुषोत्तम निषाद निवासी बोक्टा थाना गीडा गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*नाम पता अभियुक्त –*
अमरजीत निषाद पुत्र पुरुषोत्तम निषाद निवासी बोक्टा थाना गीडा गोरखपुर ।
*अभियुक्त की गिरफ्तारी का स्थान –*
बोक्टा गाहासाङ मार्ग थाना गीडा जनपद गोरखपुर ।
*गिरफ्तारी का दिनांक व समय –*
31.10.2021 समय 01.55 बजे
*बरामदगी –* एक अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस
*अपराधिक इतिहास –*
1. मु0अ0सं0 55/2021 धारा 147,148,149,307 भादवि थाना गीडा गोरखपुर ।
2. मु0अ0स0 298/2021 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना गीडा गोरखपुर ।
3. मु0अ0स0 191/14 धारा 396/412 भादवि थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर
4. मु0अ0स0 313/14 धारा 3(1)यू0पी0 गैग0एक्ट थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर
5. मु0अ0स0 007/12 धारा 3(1)यू0पी0 गैग0एक्ट थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर
6. मु0अ0स0 514/11 धारा 392/342/411 भादवि थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर
7. मु0अ0स0 186/09 धारा 147,148,325,324,452,323,504,506 भादवि थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर
8. मु0अ0स0 717/17 धारा ¾ गुण्डा एक्ट थाना सहजनवा जनपद गोऱखपुर
9. मु0अ0स0 56/20 धारा 3(1) यू0पी0 गैग0एक्ट थाना पनियरा जनपद महराजगंज
*गिरफ्तार करने वाली टीम –*
1. प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार सरोज थाना गीडा जनपद गोरखपुर
2. वरि0उ0नि0 संतोष कुमार सिंह थाना गीडा जनपद गोरखपुर
3. उ0नि0 राजेश कुमार थाना गीडा जनपद गोरखपुर
4. उ0नि0 चन्द्रभान सिंह एसओजी टीम प्रभारी जनपद गोरखपुर
5. उ0नि0 अरुण कुमार सिंह एसओजी टीम गोरखपुर
6. हे0का0 राजमंगल सिंह एसओजी टीम गोरखपुर
7. हे0का0 सनातन सिंह एसओजी टीम गोरखपुर
8. हे0का0 जितेन्द्र सिंह एसओजी टीम गोरखपुर
9. हे0का0 इन्द्रेश वर्मा एसओजी टीम गोरखपुर
10. का0 अरुण यादव एसओजी टीम गोरखपुर
11. का0 गणेश शंकर पाण्डेय एसओजी टीम गोरखपुर
12. का0 नमित मिश्रा एसओजी टीम गोरखपुर
संजय कुमार की रिपोर्ट