Monday , October 21 2024

इटावा बकेवर महोत्सव मे अन्तर्राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगता का भव्य आयोजन।

इटावा बकेवर महोत्सव मे अन्तर्राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगता का भव्य आयोजन।
×××××××××××××+×××××××××××××××
बकेवर श्री मती सत्या देवी विटटा कुँअर टृषट के तत्वधान मे आयोजित अन्तर राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि मा सांसद राम शंकर कठेरिया जी ने विधायक सावित्री कठेरिया और जिलाध्यक्ष भाजपा राजपूत जी की गर्मामयी उपस्थित मे फीता काट कर किया ।
इसके उपरांत अतिथियो का स्वागत माल्यार्पण और प्रतीक चिन्ह भेट कर श्री अशोक चौवे पुर्व ब्लाक प्रमुख ,डा राजेश सिंह चौहान, जगराम सिंह ,मौनु उपाध्याय ,योगेन्द्र सिंह चौहान ,अनुराग भदौरिया, पुरुषोत्तम मिश्रा,आदि टृषट के पदाधिकारियो ने किया । प्रथम मुकावला भिण्ड से आयी कबड्डी टीम और इकदिल इटावा की टीम मे हूआ जिसमे भिण्ड सेआयी टीम विजयी हुई।
सांसद जी कार्यक्रम मे बोलते हुये कहा कि यह मेला ऐतिहासिक है ।यहा अन्तराष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगता प्रति वर्ष कराई जाती है।यहा का दंगल दुर दुर तक प्रशिद्ध है। इस दंगल मे हिन्द केशरी चंदगीराम और बड़े बड़े अन्तराष्ट्रीय पहलवान कुस्ती लड़ चुके है।कबड्डी हमारा प्राचीन खेल है जो भारत मे आदि काल से खेला जाता रहा है। ऐसी खेल प्रतियोगिताओ के आयोजन से खेलो को प्रोत्साहन मिलता है।हमे ऐसे आयोजन करते रहिना चाहिये।
इस अबसर पर राजेन्द्र तृपाठी , सोमेश अवश्थी बिमल भदौरिया, गोपाल मोहन अरुण तृपाठी राहुल तिवारी सीपू चौहान विमलेश कुमारी जयकारन सिंह,सुरेन्द्र सिंह मुकेश कुमार बृजेश मिश्रा, रविन्द दीक्षित, सोनी आफिज चक आदि गढमान्य ब्यक्ति और बडी मात्रा मे जन समुदाय मौजूद रहा।