Sunday , November 24 2024

औरैया,प्राथमिक विद्यालय के मिड डे मील के भोजन में निकल रहे जबरदस्त कीड़े

औरैया,प्राथमिक विद्यालय के मिड डे मील के भोजन में निकल रहे जबरदस्त कीड़े

कवरेज करने गए पत्रकार व ग्रामीणों पर प्रधानाचार्य ने लगाया अभिलेख फाड़े का आरोप*

ए, के, सिंह संवाददाता
सहायल/ औरैया ब्लॉक क्षेत्र सहार ग्राम पंचायत भैसौड़ी के उच्च प्राथमिक विद्यालय में भारत सरकार द्वारा दिया जा रहा बच्चों का मिड डे मील के भोजन में निकल रहे है| कीड़े जबकि विद्यालय में लगभग छात्र छात्राओं की संख्या 145 के ऊपर है फल की कोई व्यवस्था नही 145 बच्चो के लिए
8 लीटर दूध में ही निपटा दिया जाता है सूत्र से मिली खबर के मुताबिक पत्रकारों ने मौके पर पहुंच कर देखा
तो तहरी में भोजन बच्चो को स्कूल के बाहर
भोजन परोसा जा रहा था उसमे कीड़े वा सुडिया पाई गई बच्चो ने

तो बच्चे भोजन फेक रहै थे बच्चो से पूछा तो बच्चो ने कहा कीड़े है खाना फेक रहे थे इसकी जानकारी विद्यालय के टीचरों को दी और मौके पर पूछा की स्वस्थ भारत मिशन के अंतर्गत विद्यालय के बाहर भोजन दिया जा रहा है वहा गंदगी पड़ी हुई है और कुत्ते भी परेशान करते है स्कूल के बच्चे कुत्तों और गंदगी से परेशान हो कर अपना अपना भोजन फेक देते है जबकि बच्चे इसकी शिकायत टिचरो से करते है तो उनको डरा धमका कर किलास में बिठा दिया जाता है इसकी जानकारी जब बच्चो ने अपने अपने घर जाकर अविवाबको दी
तो अभिभावकों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी औरैया को इस की जानकारी लिखित आवेदन के द्वारा दी गई है वह आवेदन पत्रकारों के पास फोटो कॉपी के रूप में मौजूद है पत्रकारों ने जब इसकी जानकारी ली तो उन्हों ने मना कर दिया और ये बोला की हमे ऊपर से ही ऐसी सामग्री उपलब्ध कराई जाती है हम क्या करे भारत सरकार के द्वारा जबकि ऐसा नही है टीचर फिर भी बदनामी का दाग सरकार पर लगा रह है अब देखना ये है भारत सरकार और प्रदेश सरकार एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी इस उच्च प्राथमिक विद्यालय टीचरो के बारे में क्या कठोर करवाई की जाएगी ताकि उत्तर प्रदेश में टीचर ऐसी घटिया हरकत दोबारा न कर सके