Saturday , November 23 2024

इटावा – मैनपुरी जिले के व्यक्ति के खिलाफ420के तहत मामला हुआ दर्ज*

*मैनपुरी जिले के व्यक्ति के खिलाफ420के तहत मामला हुआ दर्ज*

जसवंतनगर। कैस्त गांव में मैनपुरी जिले के एक व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी कर हिस्से से अधिक जमीन पर आवासीय प्लाट बेचने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
कैस्त गांव निवासी रामदास पुत्र बाबूराम ने मैनपुरी जिले के करहल थानांतर्गत रते गांव के रहनेवाले राजेश कुमार पुत्र प्रेम सिंह पर आरोप लगाया है कि उसे जितनी जमीन बेची थी उससे अधिक जमीन पर उसने आवासीय प्लॉट काट कर बेच दिए हैं यह प्लॉट करीब 26 लोगों को काटे गए हैं जिसमें सड़क इत्यादि भी बिछाई गई है। रिपोर्टकर्ता का आरोप है कि आरोपी ने कूट रचित दस्तावेज तैयार कर उसके साथ धोखाधड़ी की है पुलिस ने आइपीसी की धारा 420,406,467,468 के अंतर्गत मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।