Saturday , November 23 2024

औरैया,फफूंद रेलवे स्टेशन पर रिक्शा चालकों का बुरा हाल टेंपो चालकों का अवैध कब्जे से परेशान है रिक्शा चालक व दुकानदार*

*औरैया,फफूंद रेलवे स्टेशन पर रिक्शा चालकों का बुरा हाल टेंपो चालकों का अवैध कब्जे से परेशान है रिक्शा चालक व दुकानदार*

*फफूंद,औरैया।* दिबियापुर फफूंद रेलवे स्टेशन इन दिनों फफूंद रेलवे स्टेशन पर टेम्पो चालकों के अतिक्रमण का शिकार बना हुआ है। जिसका खामियाजा स्टेशन पर गरीब रिक्शा वालों पर और जाने-आने वाले यात्रियों दुकानदारों को भुगतना पड़ रहा है। रेलवे स्टेशन पर टेम्पो की जमावड़ा इस कदर लगा रहता है कि वहां के गरीब रिक्शा वालों को सवारिया नहीं मिलती और खड़े कर देते हैं रेलवे स्टेशन पर टेंपो और आने-जाने वालों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। टेंपो के अघोषित स्टैंड बना दिए जाने से आए दिन टेंपो चालकों को पनाह देने वाले अवैध ठेकेदार द्वारा स्टेशन पहुंचने वाले तथा स्टेशन से निकलने वाले यात्रियों के साथ झड़प होती रहती है। इस तरह से परेशानी का सामना करते हुए यात्री उस जगह से निकलते है। बताते चले कि इस तरह के टेंपो स्टैंड रेलवे स्टेशन से काफी दूर होना चाहिए ताकि रिक्शा बाले भी अपना थोड़ा बहुत कमाई करके घर चला सके यह मामले फफूंद रेलवे स्टेशन से निकलने वाले दोनों तरफ गेट की ओर जाने वाली सड़क टैंपू अपना लगा देते हैं वही रिक्शा वालों का कहना है कि हमें एक भी सवारी नहीं मिलती और हम निराश होकर घर वापस लौटना पड़ता है और वही रिक्शा चालकों का कहना है कि टेंपो स्टैंड नगर पंचायत के आसपास होना चाहिए ताकि हम लोग रेलवे स्टेशन से सवारी लेकर के दिबियापुर फफूंद चौराहा पर औरैया रोड पर छोड़ सके ताकि हम भी थोड़ा बहुत पैसा कमा सके हमारा परिवार भी चल सके।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद