*औरैया,जैतपुर गांव में दो ट्रांसफार्मर फुंकने से पांच दिन से आधा गांव अंधेरे में रहने को मजबूर*
*विद्युत विभाग के अधिकारियों की अनदेखी से लोग अंधेरे में रहने को हो रहे परेशान*
*सरकार का48 घंटे में फूका हुआ ट्रांसफॉर्मर बदलने का फरमान हुआ हवा हवाई*
*फुंका ट्रांसफार्मर तत्काल ना बदला गया तो गांव के लोग देंगे धरना*
*फफूंद,औरैया।* विकास खंड भाग्यनगर की ग्राम पंचायत करही के मजरा जैतपुर में केशमपुर फीडर से लाइट सफलाई की जाती है जो आए दिन इंसुलेटर फ्यूज फॉल्ट की समस्या से गांव के बासिंदे अंधेरे में रहने को मजबूर है अब तो ट्रांसफार्मरों के फूंक जाने से मोबाइल, चार्ज, इनवर्टर चार्ज , पानी का मोटर से पानी की समस्या विकराल रूप धारण कर रही है लाइनमैन,विश्वनाथ अपशब्द भाषा का प्रयोग करता है व विद्युत विभाग के जेई ओमबीर से इस समस्या के बारे में कई बार अवगत कराया फिर भी वह इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है जब की इन ट्रांसफार्मरों के द्वारा 40 लोगों के कनेक्शन है जो समय से अपना बिल जमा करते है जबकि सरकार द्वारा 48 घंटे में फूंका ट्रांसफर बदलने का फरमान जारी हुआ उन्ही के अधीनस्थ सरकार के फरमान को हवा हवाई बता रहे है यदि इस समस्या का तत्काल समाधान नहीं हुआ तो गांव के लोग केशमपुर फीडर पर धरना देने के लिए मजबूर होंगे
रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद