Saturday , November 23 2024

जन चौपाल कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी-“पांच साल पहले यूपी में बेटी घर से बाहर निकलने में घबराती थी…”

विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी आज जन चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से यूपी के शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, सहारनपुर और गौतमबुद्ध नगर के मतदाताओं को संबोधित कर रहे हैं.

पीएम मोदी ने कहा, ‘पांच साल पहले यूपी में बेटी घर से बाहर निकलने में घबराती थी, व्यापारी लूटा जाता था, माफियाओं को सरकार का संरक्षण रहता था, पश्चिम यूपी के लोग कभी नहीं भूल सकते हैं कि उनका शहर दंगे में जल रहा था और सरकार उत्सव मना रही थी .’

उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘लूटपाट, हत्या, संपत्ति पर अवैध कब्जा ये समाजवाद की परिभाषा थी. पांच साल में सपा ने प्रदेश को तबाह कर के रख दिया था. लेकिन योगी जी ने इतने कठिन परिस्थितियों से प्रदेश को बाहर लाने, दंगा मुक्त कराने, बहनों को सुरक्षा देने, व्यापारियों को सुरक्षा देने का काम किया है..’

पीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा. ‘यूपी को ऐसी सरकार चाहिए जो अपनी आस्था का सम्मान करें और ज्ञान, विज्ञान और आधुनिकता को बढ़ावा दे. जब मैं पांच साल पहले चुनाव के समय पश्चिमी यूपी में आया था, यूपी सरकार ने पूरी ईमानदारी से, पूरी निष्ठा से, आपकी सेवा करने का, यूपी के विकास का प्रयास किया है.’