Sunday , November 24 2024

चकरनगर में 108 आंगनवाड़ी कायर्कत्रियों को किया गया प्रशिक्षित

चकरनगर में 108 आंगनवाड़ी कायर्कत्रियों को किया गया प्रशिक्षित

इटावा । ब्लाक संसाधन केन्द्र (बी0आर0सी0) चकरनगर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री उमानाथ के निदेर्शन में जिला समन्वयक समेकित शिक्षा श्रीमती अचर्ना सिन्हा तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री ए0के0 सकलेचा के द्वारा चकरनगर में 108 आंगनवाड़ी कायर्कत्रियों को किया गया प्रशिक्षित। प्रशिक्षण का शुभारम्भ खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा जिला समन्वयक द्वारा माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण कर किया गया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य पर चचार् करते हुए मास्टर टेªनर श्री अतुल कुमार द्वारा बताया गया कि आरम्भिक स्तर पर 05 वषर् तक की आयु के बच्चों में आ रही शारीरिक बाधाओं की पहचान करना है, जिससे इन बच्चों को चिकित्सकीय व अन्य सपोटर् सेवाओं के लिए चिन्हित/सन्दभिर्त कर शिक्षा की मुख्यधारा से जोडा जा सकें। आॅगनवाडी सुपरवाइजर श्रीमती कुसुम शुक्ला द्वारा स्वयं उपस्थित होकर प्रशिक्षण का अनुश्रवण किया गया तथा प्रशिक्षण उपरान्त चेकलिस्ट के आधार पर बच्चों को स्क्रीनिंग करना पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। मास्टर टेªनसर् श्री विवेक त्रिपाठी तथा श्री जितेन्द्र कुमार एआरपी के द्वारा भी बताया गया कि आंगनवाडी केन्द्रो में पंजीकृत बच्चों में शारीरिक बाधाओं वाले बच्चों का अधिक से अधिक संख्या में स्क्रीनिंग किया जाय। जिससे चिन्हित बच्चों का प्रथम स्तर पर विवरण सम्बन्धित विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्राप्त हो तथा समन्वय कर सपोटर् सविर्सेज व मेडीकल एसेसमेंट किया जा सके और बच्चों की स्क्रीनिंग, रेफरल व उपचार आदि हेतु ए0एन0एम0 से सम्पकर् किया जा सके। इस प्रशिक्षण कायर्क्रम में श्री सत्यनाराण, श्री अनिल कुमार, अवधेश कुमार तथा अनिल दूबे कायार्लय लिपिक का विशेष सहयोग रहा।