Friday , November 22 2024

सभासद की रिहाई के लिए विधायक ने कहा कि पुलिस निष्पक्ष जांच करें

इटावा नगर पालिका परिषद के सीनियर सभासद श्री दिलीप दुवे को उनके यहां काम करने वाली लडकी ने किसी व्यक्तिगत तनाव के चलते सभासद के घर पर फांसी लगाली । लडकी परिवार बराबर कह रहा कि इस घटना मे सभासद दिलीप दुवे का कोई हाथ नही लेकिन थाना कोतवाली पुलिश शुरु से अनुचित दबाब बना कर सम्मानित सभासद को फंसाने का प्रयास करही थी।
जब सभासद को फंसते देख नगर पालिका परिषद के सभी चालीश सभासद व भाजपा के जनप्रतिनिधि व व्यापार मन्डल , सपा ने मिलकर थाना कोतवाली व्दारा निर्दोष फंसाने के विरोध मे मजबूत आबाज उठाई । सदर विधायक ने गम्भीरता से लेते हुऐ कप्तान पल दबाब बनाया और निष्पक्ष जांच कर सभासद दिलीप दुवे व उनके परिवार को छोडने की बात रखी । आज शाम को सभी केप्रयास से एक निर्दोष परिवार थाना कोतवाली के शिकार होने से बच गया ।एक निर्दोष परिवार के जघन्य हत्याकांड से बरी होने पर सभी का आभार । बरिष्ठ पुलिश अधीक्षक को बधाई जिन्होने शहर के सभ्रान्त लोगों की बात को गम्भीरता से लेते हुऐ न्याय दिया ।एकता मे बडी शक्ति होती है । थाना कोतवाली पुलिश की कार्यवाही का व्यापार मन्डल जिलाअध्यक्ष अनन्त अग्रवाल , अशोक सिह चौहान निन्दा करता है।