Saturday , November 23 2024

फिरोजाबाद भारतीय सवर्ण महासभा ने अपर नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

 

नरेंद्र वर्मा

फिरोजाबाद भारतीय सवर्ण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित संजीव उपाध्याय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने अपर नगर आयुक्त फिरोजाबाद को ज्ञापन सौंपा जिसमें शहर में डेंगू महामारी द्वारा दर्जनों लोगों की मृत्यु पर आक्रोश प्रकट किया
प्रदेश अध्यक्ष संजीव उपाध्याय ने कहा फिरोजाबाद में आज डेंगू ने हर घर में दस्तक दे दी है जिससे दर्जनों लोगों की मृत्यु वह हजारों लोगों अस्पतालों में भर्ती हैं लेकिन फिरोजाबाद नगर निगम कुंभकरण की नींद में सो रही है उसे जनता की कतई परवाह नहीं है जिसके कारण आज डेंगू हर घर घर में पहुंच चुका है नगर निगम द्वारा बहुत बड़ी लापरवाही बरती जा रही है उसका खमयाना शहर की जनता भुगत रही है हर मोहल्ले में गंदगी के अंबार लगे हुए हैं नाली नालो की कोई सफाई नहीं की गई है गली मोहल्लों में दवा का कोई छिड़काव नहीं किया गया है यह फिरोजाबाद की नगर निगम है जव की प्रधानमंत्री मोदी जी के स्वस्थ भारत अभियान को पलीता लगाने का काम कर रही है
संगठन द्वारा मांगे हर गली हर मोहल्ले में दवा का छिड़काव किया जाए दिन में तीन चार बार सफाई अभियान चलाया जाए नाली नालों की सफाई की जाए खाली प्लॉटों में पड़े कूड़े को हटवाया जाए काफी दिनों से लगे कूड़े के ढेरों को तुरंत उठाया जाए इस कार्य में जो कर्मचारी अधिकारी लापरवाही करें उस पर तुरंत कार्यवाही की जाए अन्यथा नगर निगम ने लापरवाही की तो डेंगू जैसी महामारी का बहुत बड़ा गंभीर परिणाम शहर की जनता को भुगतना पड़ेगा
ज्ञापन देने वालों में सौरव लहरी सूर्य प्रकाश रावत शैलेंद्र शुक्ला गुरुदत्त गोस्वामी रितिक उपाध्याय शांतनु शर्मा विष्णु कांत पचौरी तुषार अग्रवाल ठाकुर मनोज सिंह गिरीश गुप्ता