Saturday , November 23 2024

आईआरसीटीसी ने चारधाम यात्रा-2023 के लिए टूर पैकेज का किया ऐलान, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

गर्मी की छुट्टियां शुरू होने वाली हैं. गर्मी की इन छुट्टियों में ज्यादातर लोग ठंडे प्रदेशों में जाकर सैर-सपाटे का प्लान बनाते हैं. इंडियन रेलवे खान-पान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने चारधाम यात्रा-2023 के लिए टूर पैकेज ऐलान किया है. आईआरसीटीसी की ओर से शेयर किए गए ब्योरे के अनुसार, 11 रात और 12 दिनों के पैकेज में हरिद्वार, यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ, ऋषिकेश शामिल होंगे.

हवाई पैकेज

मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, आईआरसीटीसी के तीर्थयात्री हवाई यात्रा पैकेज की लागत ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए प्रति व्यक्ति 67,000 रुपये से शुरू होती है.

चारधाम हवाई यात्रा के प्रस्थान की तिथियां

21 मई 2023-1 जून 2023

28 मई 2023-8 जून 2023

4 जून 2023- 15 जून 2023

11 जून 2023-22 जून 2023

18 जून 2023-29 जून 2023

25 जून 2023-6 जुलाई 2023

यात्रियों को कराना होगा रजिस्ट्रेशन

आईआरसीटीसी के अनुसार, यात्रा कार्यक्रम और उड़ान का समय केवल सांकेतिक है, संचालन समस्या और स्थानीय मौसम को देखते हुए आईआरसीटीसी और हैंडलिंग एजेंट को बदलने का अधिकार सुरक्षित है. यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ का रजिस्ट्रेशन यात्रियों को ही करना होगा.