Friday , October 18 2024

इटावा जिला चिकित्सालय में सदर विधायक ने बटन दबाकर ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया

इटावा कोरोना काल की बिभीसिका मे सबसे ज्यादा कमी ऑक्सीजन की सामने आई थी हर जनपद में आक्सीजन की कमी की बजह से काफी मौते हई इसको ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने ज्यादातर जिला अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए धनराशि आवंटित की उसी क्रम में इटावा में भीमराव अंबेडकर जिला चिकिस्तालय को आक्सीज प्लांट के लिए धन आवंटित हुआ आज सदर विधायिका सरिता भदौरिया ने जिला चिकित्सालय में पी.एम.केयर फंड से निर्मित ऑक्सीजन प्लांट का बटन दबाकर लोकार्पण किया उम्मीद है कि नीला अस्पताल में अब मरीजो को ऑक्सीजन की कमी का सामना नही करना पड़ेगा