कोतवाली मे लौह पुरूष को किया गया याद, राष्ट्रीय एकता की दिलाई शपथ
प्रेमश॑कर श्रीवास्तव
कोतवाली पिहानी में रविवार को कस्बा इंचार्ज दिलीप कुमार त्रिपाठी ने कहा कि देश की अखंडता और एकता को अक्षुण बनाये रखने के लिए सभी को कंधे से कंधा मिलाकर चलने की जरूरत है। सरदार पटेल की जयंती पर उन्हें याद किया गया। सरदार पटेल के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।
कोतवाली परिसर में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर रविवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाने के अवसर पर कस्बा इंचार्ज दिलीप कुमार त्रिपाठी ने कहा कि देश के प्रति सम्मान को बनाए रखने के लिए भारत के इतिहास में सरदार पटेल के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि देश की अखंडता और एकता को अक्षुण बनाये रखने के लिए सभी को कंधे से कंधा मिलाकर चलने की जरूरत है। इस मौके पर हेड मुहर्रिर राजेंद्र सैनी व रविंद्र यादव ने भी विचार व्यक्त किया