Saturday , November 23 2024

जसवंतनगर। क्षेत्र के महलई गांव के सट्टे की खाई  बाड़ी करने वाले के खिलाफ दी तहरीर

जसवंतनगर। क्षेत्र के महलई गांव के एक सट्टे की खाई  बाड़ी करने वाले के खिलाफ सट्टे के खुले नम्बर का 96000 रुपये भुगतान न करने और जान से मारने की धमकी देने की तहरीर थाना जसवंतनगर में दी गयी है।

महलई गांव निवासी विकाश कुमार पुत्र मिथलेश कुमार ने तहरीर देते कहा है  कि उसके गांव का कमलेश कुमार पुत्र सुरेश चंद्र ऑनलाइन सट्टे की खाई बाड़ी का काम करता है। उसने 11 मई को अपने फोन से इस सटोरिया के खाते में 2000 रुपया ट्रांसफर करते कई नम्बर लगाए थे, जिनमे 92 नम्बर पर 1200 रुपये की राशि लगाई थी।12 मई को सट्टे में 92 नम्बर आया तो  96 हजार रुपये का भुगतान कमलेश को मेरे  खाता में भेजने थे, मगर उसने नही भेजे। आश्वाशन देने लगा। जब वह स्वयं 16 मई को रुपये मांगने गया ,तो उसकी नियत बेईमानी की हो गयी और बोला कि आयंदा रुपये मांगने आये ,तो जान से मार दूंगा। विकास ने रुपये बसूलवाने की  पुलिस से गुहार लगाई है।
प्रभारी निरीक्षक रण बहादुर सिंह ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है कार्यवाही की जाएगी

—–