लखनऊ,/ लखनऊ पुलिस कमिश्नर उपायुक्त पश्चिमी एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने थाना बाजार खाला के हैदरगंज चौराहे पर आकर हैदरगंज की स्थिति को देखा आए दिन हैदरगंज चौराहे पर जनता जाम की समस्या से जूझ रही थी अभी तीन-चार दिन पहले ए डी सी पी एस चिनप्पा पश्चिमी भी आए थे और उन्होंने अपने हाथों से बेरी कटिंग को हटाया और ट्रैफिक व्यवस्था को देखा आज हैदर गंज चौराहे पर एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा जी एसीपी बाजार खाला सुनील कुमार शर्मा जी एसएचओ विनोद कुमार यादव जी हैदरगंज चौराहे पर हो रहे ट्रैफिक समस्या को देखा और और यह भी आश्वासन दिया कि हैदरगंज चौराहे की स्थिति को बहुत जल्द ठीक कर लिया जाएगा आज थाना बाजार खाला की पूरी फोर्स ने हैदर गंज चौराहे पर आकर ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने का पूरा प्रयास किया और कहीं ना कहीं उच्च अधिकारियों के आने के बाद से बाजार खाला हैदरगंज चौराहा की स्थिति में काफी सुधार दिखता दिख रहा है क्योंकि इस चौराहे पर आला अधिकारियों के आने का कार्य जारी है बराबर शाम को उच्च अधिकारी आकर इस हैदरगंज की चौराहे की व्यवस्था को खुद खड़े होकर गाइडलाइन जनता को देते हैं कि आपको किस तरफ और किस सिग्नल पर चलना है पर बैटरी रिक्शे वालों ने पूरे हैदरगंज चौराहे में अपना स्टैंड बना रखा है जिसकी वजह से पुलिस परेशान रहती है और बराबर कार्रवाई भी कर रही है पर बैटरी रिक्शा चालक मानने को तैयार नहीं है मगर पुलिस का बराबर प्रयास जारी
admin
बड़े हादसे को दावत देता नज़र आ रहा इटावा के बढ़पुरा ब्लॉक का रम्पुरा प्राथमिक विद्यालय
इटावा। बड़े हादसे को दावत देता नज़र आ रहा इटावा के बढ़पुरा ब्लॉक का रम्पुरा प्राथमिक विद्यालय
स्कूल की जर्जर इमारत कभी भी धराशाही हो सकती है जिसके चलते खतरे में है स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों की जिंदगी
पिछले 6 सालों से प्रधानाध्यापक अधिकारियों को स्कूल की नई बिल्डिंग बनवाने के लिए लगातार शिकायती पत्र दे रहे है लेकिन जिम्मेदार मौन धारण किये हुए हैं
स्कूल के बच्चों ने जिले के DM अवनीश राय व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से स्कूल का नया भवन बनवाने की मांग की है
प्रधानाध्यापक शोबरन सिंह राणा ने साफ कर दिया है कि स्कूल की जर्जर बिल्डिंग से यदि कोई हादसा होता है तो उसके लिए शासन-प्रशासन पूरी तरह से जिम्मेदार होंगा*
वहीं जिले के मुख्य विकास अधिकारी सन्तोष कुमार राय ने मीडिया से बातचीत करते हुए साफ कर दिया है कि मामला अभी तक संज्ञान में नही था,अब संज्ञान में आया है 4 सदस्यीय टीम जिसमे बीडीओ,एबीएसए व अन्य अधिकारी स्कूल पहुंचकर स्कूल के भवन का निरीक्षण करेंगे व हर सम्भव कार्यवाही को आगे बढ़ाएंगे,बहुत जल्द समस्या का निस्तारण कर दिया जाएगा।
बीते दिनों महिला की गोली मारकर हत्या करने की घटना का सफल अनावरण करते हुए , हत्यारे पति को गिरफ्तार किया
इटावा। इटावा पुलिस द्वारा थाना फ्रेण्ड्स कालोनी क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 17.08.2022 को महिला की गोली मारकर हत्या करने की घटना का सफल अनावरण करते हुए , हत्यारे पति को गिरफ्तार किया थाना फ्रेण्ड्स कालोनी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 17 अगस्त की रात को महिला की गोली मारकर हत्या करने की घटना का सफल अनावरण करते हुए , हत्यारे पति को गिरफ्तार किया गया ।
दिनांक 17.08.2022 को डायल-112 के माध्यम से थाना फ्रेंडस कालोनी पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के तुलसी अड्डा में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है इस घटना पर पुलिस के लिए ये हत्या चुनौती बन गयी थी पुलिस ने इस घटना का आवरण करते हुए हत्या के आरोपी पति जो रिटायर्ड फौजी था उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
बकेवर, अधूरे नाला निर्माण से जलभराव की समस्या*
*अधूरे नाला निर्माण से जलभराव की समस्या*
बकेवर,इटावा। नगर पंचायत बकेवर के वीआईपी कहीं जाने वाली विद्या विहार कॉलोनी में बारिश जैसा मौसम साल भर बना रहता है। जहां एक ओर पूर्व में दो पंचवर्षीय चेयरमैन के कार्यकाल पूरे हो जाने के बावजूद भी आज भी जलभराव की स्थिति जस की तस बनी हुई है। बारिश और नाले का पानी खाली प्लाटों में लगातार भरा रहता है। मौजूदा समय में कॉलोनी के निवासी वायरल बुखार से जूझ रहे हैं उसके बावजूद जलभराव की समस्या होने के कारण और अधिक संक्रमण की आशंका पैदा होती है।
कई बार कॉलोनी के वाशिन्दे नालों का सही ढंग से निर्माण कराने की मांग कर चुके हैं। लेकिन हर बार जगह का चिन्हीकरण न होने से नाला निर्माण टाल दिया जाता है।
वीआईपी कॉलोनी विद्या विहार के वाशिंदे प्रवेश शर्मा ने बताया कि नगर पंचायत द्वारा पूर्व में बनाया गया नाला कहीं-कहीं पूर्ण रूप से खत्म है। सही नाले की ढलान ना होने से पूरे नाले का पानी मोहल्ले में ही खाली प्लाटों मकानों के आसपास भर जाता है। इस कॉलोनी के नाले का निर्माण लगभग 12 वर्ष पूर्व किया गया था। जिसको अधूरा छोड़ दिया गया। वही कॉलोनी तिवारीने निचले मकानों में ज्यादातर पानी भर जाने की समस्या बनी रहती है। इस कारण कॉलोनी के लोगों को डेंगू मलेरिया टाइफाइड जैसे गंभीर रोगों से जलभराव के कारण कब निजात मिलेगा।वही वाशिंदे शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि पिछले कई वर्षों से जलभराव की समस्या बनी रहने के कारण लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिससे संक्रमण फैलने की अधिकतर आशंका बनी रहती है। इसके बावजूद प्रशासन का आज तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। वही कॉलोनी के वाशिंदों की लगातार बनी जलभराव की समस्या को देखते हुए प्रशासन को जल्द व सही ढंग से नाले का निर्माण किया जाएगा।
इटावा, पुलिस को मिली सफलता,अवैध शराब बिक्री करते दो पकड़े*
*अवैध शराब बिक्री करते दो पकड़े*
● पुलिस को मिली सफलता,
भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली पुलिस ने दो अलग अलग स्थानों से दो अबैध शराब बिक्रेताओं को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
पुलिस के अनुसार अवैध रूप से मय 42 देशी शराब क्वार्टर के दो बिक्रेताओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
भरथना कोतवाली के उपनिरीक्षक कपिल भारती ने बताया कि भरथना क्षेत्र के मंडी रोड पर सोमवार की रात 12 बजे योगेंद्र कुमार निवासी मोहल्ला पुराना भरथना को गिरफ्तार किया गया।
जिसके पास से 22 देशी शराब के क्वार्टर बरामद किये गए हैं।
जबकि भरथना ऊसराहार मार्ग स्थित ग्राम सालिमपुर मोड़ के पास से मंगलवार की दोपहर उमरसेड़ा निबासी रामकिशोर को 20 देशी शराब क्वार्टर बरामद कर गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि उपरोक्त गिरफ्तार दौनो अबैध शराब बिक्रेताओं को आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाई कर जेल भेजा गया है।
कुर्रा क्षेत्र से मैनपुरी जा रही बस तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित होकर पलटी
मैनपुरी । जनपद मैनपुरी थाना एलाऊ क्षेत्र के ग्राम मंचना के पास की घटना है यहां कुर्रा क्षेत्र से मैनपुरी जा रही बस तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें लगभग 50 से 60 सवारियां बताई जा रही है वहीं आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने तत्काल घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया 10 से 12 की संख्या में घायल बताए जा रहे हैं जिनका जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया है वही चार की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें सैफई पैरामेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है वही मौके पर पहुंचे अपर जिला अधिकारी रामजी मिश्र ने घायलों का हाल चाल जाना।
इटावा-जनपद के निचले इलाकों में चंबल नदी की बाढ़ का खतरा गहराया
इटावा। कोटा बैराज से 12 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने के साथ ही मध्यप्रदेश के मंदसौर में चंबल नदी पर बने गांधी सागर बांध के भी सभी गेट खोल दिये गये है
बांध के 10 बड़े और 9 छोटे गेट खोले गए है इससे पहले 2019 में गांधी सागर बांध के सभी गेट खोले गए थे। गांधी सागर बांध की अधिकतम क्षमता 1313 फ़ीट है इस समय बांध का जल स्तर 1308.32 फ़ीट।गांधी सागर बांध के डाउनस्ट्रीम क्षेत्र सहित राजस्थान के रावतभाटा, कोटा, सवाई माधोपुर सहित मध्यप्रदेश के शियोपूर सहित चंबल संभाग आगरा के पिनाहट में हाई अलर्ट घोषितबकर दिया गया है पिनाहट के 20 गांव के स्कूल बंद करा दिये गए है और अधिकारी लगातार चंदल पुल की निगरानी कर रहे है,अधिकारियों ने चंबल नंगी पर बने नहर के आपरेटिब सिस्टम के कमरे को दीवार लगाकर बंद कर दिया है जिससे इसमें लगी मशीन बाढ़ के पानी से छतिग्रस्त न हो पाए, इटावा जनपद में रात 10 बजे के बाद चंबल के जलस्तर बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है
कासगंज-गंजडुंडवारा ब्लॉक क्षेत्र के गांव बरौना में गंगा की तीव्र धारा ने सड़क काटकर एक नई धारा बनाई
कासगंज। कासगंज जिले के गंजडुंडवारा ब्लॉक क्षेत्र के गांव बरौना में गंगा की तीव्र धारा ने सड़क काटकर एक नई धारा बना ली है , बरौना गांव में गंगा का कटान तेज हो गया है, गंगा की तेज धारा से भूमि का कटान बढ़ता ही जा रहा है। गंगा की धारा ने अब दूसरी सड़क को काटकर एक अलग धारा बना ली है और लगातार गंगा नदी का प्रवाह बरौना की ओर लगातार बढ़ता जा रहा है। इस स्थित को देखकर ग्रामीण बेहद चिंतित नजर आ रहे हैं। बता दें कि पिछले कुछ दिनों में किसानों की काफी जमीन गंगा में कटकर समा चुकी है। जिससे किसान काफी चिंतित नजर आ रहे हैं वहीं गंगा के कटान पर ग्रामीण दिन-रात नजर बनाए हुए हैं। सिंचाई विभाग बरौना में लगातार कटान रोधी कार्य में जुटा हुआ है।
जनपदीय खो-खो प्रतियोगिता में हिन्दू विद्यालय बना चैंपियन
जसवन्तनगर(इटावा)। यहां हिंदू विद्यालय इंट्रमिडियेट कालेज में आयोजित जनपदीय माध्यमिक विद्यालयों की खो खो प्रतियोगिता में एक बार फिर मेजबान हिंदू विद्यालय इंटर कालेज के खिलाड़ियों का वर्चस्व रहा। राम मनोहर लोहिया इंटर कालेज धनुआ और बिहारी जी इंटर कालेज के खिलाड़ियों ने भी उमदा प्रदर्शनों से वाहवाही लूटी।
हिन्दू विद्यालय ने चार में से तीन। वर्गों में विजय श्री हासिल कर खो खो का चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया ।
प्रतियोगिता का अंतिम फाइनल सांस रोकने वाला साबित हुआ, जिसमे सीनियर बालक वर्ग में हिन्दू विद्यालय ने बिहारी जी इंटर कालेज अहेरीपुर की टीम को 7-6 के अंतर से पराजित किया।
सब जूनियर बालिका वर्ग के फाइनल में पहुंची हिंदू विद्यालय की टीम ने कड़े मुकाबले में एस ए वी इंटर कालेज भरथना को 6- 4 से हराकर जीत का सिलसिला शुरू किया था। सब जूनियर बालक वर्ग में जसवंतनगर इलाके के राम मनोहर लोहिया इंटर कालेज के खिलाड़ियों ने बिहारी जी इंटर कालेज अहेरीपुर को 15 -3 से रौंद। डाला था, जबकि सीनियर बालिका वर्ग में हिन्दू विद्यालय की लड़कियों ने धनुआ टीम को 11- 9 से हराया।
इस जनपदीय माध्यमिक विद्यालयों की 2022 की खोखो प्रतियोगिता का आयोजन कोरोना के चलते दो वर्ष बाद मेजबान हिंदू विद्यालय इंटर कालेज के प्रांगण में भव्य तैयारियो के साथ आरंभ हुआ, तो जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राना स्वयं मुख्य अतिथि के रूप में पधारे। सह जिला विद्यालय निरीक्षक मुकेश यादव भी पधारे।
प्रतियोगिता के संयोजक राष्ट्रपति पुरुस्कृत हिंदू विद्यालय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव ने दोनों की अगवानी की। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने आईं सभी 21 टीमों को जीत की शुभकामना दी।
प्रतियोगिता का उद्घाटन डीआईओएस ने उद्घाटन मैच के खोखो खिलाड़ियों से परिचय के साथ किया। इससे पूर्व सरस्वती मां का पूजन और दीप प्रज्वलन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ।
खो खो की इस प्रतियोगिता में जनपद भर के प्राचार्य भी पधारे, जिनमे संजय शर्मा, मो गुफरान, डा..उमेश चंद्र, शिवशंकर त्रिपाठी, अनुज प्रताप सिंह यादव, सचिन यादव,के के कनोजिया, प्रमुख थे।
डा.अनिल पोरवाल, संजीव कुमार, संदीप कुमार, राधाकृष्ण आदि व्यवस्थापकों की उम्दा व्यवस्थाओं के साथ निर्णायक पी टी आई कौशलेंद्र यादव, उमेश गौतम,इंद्र पाल सिंह, सुमित यादव, मनोज कुमार ने मैच शुरू कराए। स्कोरर की भूमिका में मनोज चौरसिया, आनंद शर्मा और टाइम कीपर के रूप में प्रदीप यादव, विवेक प्रकाश ने बड़ी शुचिता से 40 से ज्यादा मैच कराए।अंत में सभी विजेता टीमों के खिलाड़ियों को पुरुस्कार वितरण के बाद खुद संयोजक ने विदाई दी।
फ़ूड पॉइजनिंग से 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला बीमार हुई
भरथना। कुँअरा गांव निवासी राजमिस्त्री कैलाश चंद्र ने बताया कि मंगलवार की सुबह बुजुर्ग मां बुद्धश्री की अचानक तबियत बिगड़ने पर उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर किया गया।