Saturday , November 23 2024

admin

बाइस के चुनाव में तमाम छोटे दलों का गठबंधन के लिये स्वागत है-अखिलेश

 

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशवदेव मौर्य का धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके समाज के साथ बहुत अत्याचार हुआ है बीजेपी सरकार में भी उनके समाज की आलोचना हुई है लेकिन अब वह लोग सड़को पर उतर आये है और बाइस के चुनाव में महान दल के लोग समाजवादी पार्टी का समर्थन कर सपा की सरकार बनवाने में अपनी भूमिका निभाएंगे।

यूपी सरकार के द्वारा शहरों और जगहों के नाम बदलने को लेकर कहा कि मैं तो कहता हूँ कि कोई लखनऊ मत जाओ वरना सरकार आप लोगो के भी नाम बदल देगी।

केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना का मजाक बनाते हुए कहा कि सरकार को इसका नाम बदलकर भुजवल्ला योजना रख देना चाहिए क्योंकि गरीब माताओ बहनों को पहले फ्री में सिलेंडर देकर अब लूटा जा रहा है अब गरीब महिलाओं के घर मे उज्ज्वला के चूल्हे ठंडे हो गए है।

इटावा एस एस पी ने कहा कांस्टेबल महिला सशक्ति का उदाहरण

 

कल दिनांक 26.08.2021 को थाना सैफई क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सैफई महोत्सव पंडाल में जनाक्रोश यात्रा ड्यूटी के दौरान महिला आरक्षी 1193 मंजुला गौतम PNO- 112450348 (वर्तमान तैनाती थाना चौबिया जनपद इटावा) द्वारा अपने कर्तव्य का पूर्ण निष्ठा, लगन एवं ईमानदारी से निर्वहन करते हुए अपने सरकारी दायित्व के साथ मां होने का कर्तव्य भी बखूबी निभाया गया महिला आरक्षी द्वारा अपने ड्यूटी पॉइंट पर अपने बच्चे को अपने साथ रखकर उसकी देखरेख करते हुए अपनी ड्यूटी को भी बखूबी अंजाम दिया गया जिससे महिला सशक्तिकरण की एक मिसाल नजर आई।

इटावा जसवंत नगर बाइक फिसलने से एक घायल और एक की हुई मौत

सुबोध पाठक
जसवंतनगर। कचोरा घाट बाईपास से से जसवंतनगर कस्बे को आने वाले सड़क मार्ग पर जनकपुर गांव समीप बीती रात इकदिल थाना क्षेत्र के रहने वाले दो युवकों की बाइक फिसल जाने से घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
विवरण के अनुसार नगला जैक थाना इकदिल गांव के रहने वाले श्री कृष्ण पुत्र राम अवतार उम्र 35 वर्ष धर्मेंद्र पुत्र सोनेलाल उम्र 30 वर्ष अपनी रिश्तेदारी से वापस अपने गांव नगला जेक थाना इकदिल जा रहे थे बीती रात लगभग 9:00 बजे के आसपास जनकपुर गांव के समीप बाइक फिसल गई और दोनों युवक घायल हो गए मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक सुदेश कुमार ने 108 एंबुलेंस की सहायता से घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर रात्रि लगभग 11:00 बजे धर्मेंद्र की मौत हो गई जिसके सबका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

इटावा जसवंत नगर लूट की घटना का पर्दाफाश तीन आरोपी गिरफ्तार

 

सुवोध पाठक
जसवंतनगर/इटावा। कचौरा बाईपास पर दो सप्ताह पहले हुई लूट का स्थानीय पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। इस मामले में 3 युवा बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है उनसे लूटा हुआ मोबाइल दो अवैध तमंचे और लूट में प्रयोग की गई एक बाइक भी बरामद की गई है।
विदित हो कि दो सप्ताह पहले सिद्धार्थपुरी मोहल्ले के रहने वाले शिव प्रकाश पुत्र राम नारायन सविता को कचौरा बाईपास स्थित एक ढाबे पर खाना खाने जाते समय तीन बदमाशों ने रुपए 12 हजार की नकदी और एक वीवो मोबाइल लूट लिया था पुलिस को तभी से बदमाशों की तलाश थी। बीती रात पुलिस ने चेकिंग के दौरान लुध पुरा तिराहे के निकट से बाइक सवार तीनों बदमाशों को बलपूर्वक गिरफ्तार कर लिया। उनकी तलाशी ली गई तो दो तमंचे कारतूस व लूटा हुआ बीवो मोबाइल और एक चाकू बरामद कर लिया। गिरफ्तार युवकों ने अपने नाम पते सत्यम यादव पुत्र स्व. नरेश कुमार निवासी अहीर टोला, सुमित यादव उर्फ सप्पा पुत्र ब्रह्मानंद यादव मोहल्ला अहीरटोला, विवेक गुप्ता पुत्र मनोज गुप्ता मोहल्ला अहीर टोला बताए हैं।
इंस्पेक्टर अमरपाल सिंह के मुताबिक पुलिस टीम में सिटी इंचार्ज दर्शन सिंह सोलंकी, एसआई नितेंद्र वशिष्ठ, कांस्टेबल आकाश चौधरी, नितिन चौधरी, आशीष इत्यादि शामिल रहे।

इटावा युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

सुवोध पाठक

जसवंतनगर/इटावा। डुढ़हा गांव के एक 21 वर्षीय युवक का शव पेड़ की डाल में फांसी पर लटकता हुआ पाया गया।
अकबर पुत्र स्व. उमेश जाटव जो अपने परिवार का इकलौता कमाऊ व्यक्ति था उसका शव दोपहर में एक कोल्ड स्टोर के पीछे बगीचे में खड़े पेड़ पर लटकता हुआ पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। हत्या है या आत्महत्या कारणों का पता नहीं चल सका है हालांकि पुलिस विवेचना में जुट गई है। मृतक के पिता की कुछ समय पहले मौत हो गई थी इस कारण वह अपने परिवार का भरण पोषण करता था। उसकी मौत के बाद अब परिजनों के सामने विकट संकट खड़ा हो गया है।

मैनपुरी दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को 50 लाख मुआवजा दे सरकार – अनीश अंसारी

पंकज शाक्य

लखनऊ- केन्द्रीय पत्रकार हेल्प एसोसिएशन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त के राष्ट्रीय संगठन मंत्री अनीस अंसारी ने पीड़ित पत्रकारों की आवाज उठाई। जिसमें केन्द्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर उत्तर प्रदेश सरकार को आए दिन पत्रकारों और मीडिया कर्मियों पर बढ़ते जानलेवा हमले व पुलिस द्वारा जानबूझकर पत्रकारों को फंसाकर झूठे मुकदमे दर्ज करने पर रोक लगाने के लिए एक ज्ञापन पत्र सौंपा गया है। केन्द्रीय पत्रकार हेल्प एसोसिएशन संगठन के माध्यम से राष्ट्रीय संगठन मंत्री अनीस अंसारी ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराते हुए कहा कि संगठन पूरे उत्तर प्रदेश व सम्पूर्ण भारत मे काम कर रहा है। आज भारत में चौथा स्तंभ कही जाने वाली मीडिया और पत्रकारिता का हाल बद से भी बदतर है। आज पत्रकारों को जान से मारा जा रहा है। उनके बच्चे घर से बेघर हो रहे हैं। पत्रकार और मीडियाकर्मी तपती दोपहरी व कड़कती ठंड में भी अपनी जान की परवाह न करते हुए कवरेज करते है और इस भारत मां की आंखें बनकर पूरी दुनिया को सच्चाई से रूबरू कराते हैं। लेकिन इसके बावजूद भी आज कुछ पुलिसकर्मी अपनी भड़ास निकालने के लिए पत्रकारों को झूठे केसों में फंसा कर जेल भेज रहे हैं ।जो ज्यादातर अब देखने को मिल रहा है। यह सरासर संविधान का उल्लंघन है। पत्रकार व मीडियाकर्मियों को कोई भी पुलिस अधिकारी परेशान ना करें और ना ही उन्हें झूठे केस में फंसाये। क्योंकि मीडिया और पत्रकार भी पुलिस की तरह सच्चाई को उजागर करते हैं और लोगों को न्याय दिलाते हैं। पुलिस डिपार्टमेंट में सभी कार्यालयों में सभी जिलों के एस एस पी ऑफिसों में नोटिस भेजे जाएं और उन्हें सख्त हिदायत दी जाए कि पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार ना करें। क्योंकि वह भी लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और पब्लिक को न्याय दिलाने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं। आगे श्री अंसारी ने कहा कि पत्रकारों के लिए एक कानून पास कराएं। जिसमें अगर किसी पत्रकार की दुर्घटना मैं मौत हो जाती है। तो उसके रोते और बिलखते परिवार को ₹50 लाख रुपए की अनुदान राशि सरकार द्वारा दी जाए। ताकि वह परिवार अपना भरण-पोषण कर सके और अगर किसी पत्रकार के साथ कोई पुलिसकर्मी या गुंडा प्रवृत्ति का व्यक्ति बदसलूकी और मारपीट करता है। तो उसके खिलाफ स्पेशल कोर्ट में सुनवाई की जाए।

इटावा बकेवर सीओ का सिपाही बनकर सुनार को ठगा

मनोज पांडे

बकेवर इटावा।
थाना क्षेत्र के कस्बा लखना में पुराना टेलीफोन एक्सचेंज के सामने दीपू वर्मा सराफा की दुकान पर एक व्यकित बाइक पर आया और उसने अपने को सी ओ मिश्रा बताया और एक अंगूठी मांगी और कहा कि अभी आ रहा हु दिखा दू ।और वह वापस नही आया ।और वह सराफा व्यापारियो में ऐसे ठगी करने वाले के साथ कड़ी कायर्वाही की जाए ।अंगूठी लेकर भागने में सफल रहा।ऐसे ओचकके ऐसी कई बार ठगी कर चुके हैं।

इटावा बार एसोसिएशन भरथना कार्यालय का फीता काटकर उद्धघाटन हुआ

अरूण दुबे भरथना

शुक्रवार को बार एसोसिएशन भरथना के अध्यक्ष महावीर सिंह यादव की देखरेख में वरिष्ठ अधिवक्ता हाकिम सिंह,हरिकृष्ण श्रीवास्तव द्वारा संयुक्त रूप  फीता काटकर उद्धघाटन किया गया। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष सुरेश चंद्र यादव, महामंत्री हरिश्चन्द्र पांडेय, कृष्णकांत श्रीवास्तव,राजकुमार तिवारी,सुनील तिवारी,,सुदामा लाल दोहरे, प्रदीप तिवारी,देवेंद्र यादव,नरेंद्र दिवाकर आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

इटावा टूट कर गिरे बिजली के तार से करंट लगने के कारण 5 वर्षीय बच्चा झुलसा

सुबोध पाठक

जसवंतनगर/इटावा। टूट कर गिरे बिजली के तार से करंट लगने के कारण 5 वर्षीय बच्चा झुलस गया जिसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार जारी है।
दोपहर 12:30 बजे करीब नगला भिखन गांव निवासी देव कुमार शर्मा का 5 वर्षीय पुत्र रमाकांत गली किनारे हैंडपंप से पानी पीने गया था उस गली में एक बिजली का तार कुछ देर पहले टूट कर रास्ते में पड़ा हुआ था बच्चा उस तार में करंट होने के कारण चिपक गया यह देख आसपास के लोगों ने तार को बांस के सहारे बच्चे से अलग किया लेकिन तब तक बच्चा हाथ में झुलसा चुका था। आनन-फानन में परिजन उसे जिला चिकित्सालय में ले गए जहां उसका उपचार चल रहा है।
घटना को लेकर विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी का घेराव करने पहुंचे नगला भिखन गांव के ग्रामीणों ने उनके कार्यालय के बाहर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अगुवाई कर रहे युवा नेता कुलदीप कुमार शाक्य का आरोप है कि विद्युत लाइनों की हालत खस्ता होने के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। जिस टूटे तार से हादसा हुआ है वह तार कई बार टूट चुका है तमाम शिकायतों के बावजूद भी विभागीय अधिकारियों ने तार को बदलवाने का प्रयास नहीं किया।
प्रदर्शन करने वालों में सत्यभान शाक्य, नीतेश कुमार, महाराज सिंह, मंथन राठौर, सुनील शाक्य, विनय कुमार, जय प्रकाश, महेश शर्मा, गोविन सविता, मधसुधन, नीलेश शाक्य, सचिन कुमार, अंशू शाक्य, अभय शाक्य, हरपाल सिंह, सोनू, मोहित, राहुल शाक्य, विशेष कुमार, मनोज कुमार इत्यादि शामिल रहे।
उपखंड अधिकारी ए के सिंह ने अवर अभियंता के अवकाश से लौटने पर क्षतिग्रस्त तारों को बदलवाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि तब तक टूटे हुए तार को अस्थाई रूप से जुड़वा दिया जा रहा है।

इटावा लखना श्रीराम जानकी मंदिर में हर तरफ बदहाली

तरुण तिवारी

बकेवर इटावा।
थाना क्षेत्र के कस्बा लखना में स्थितमुहाल ठाकुरान में श्रीराम जानकी मंदिर में हर तरफ बदहाली है। प्रशासनिक उपेक्षा के चलते यहाँ के सेवादार को पूजा पाठ करने तक के रुपए नहीं मिल रहे हैं। वहीं पुजारी का रहने का कमरा कब गिर जाए कहा नहीं जा सकता। जब कि मंदिर के नाम पर करोड़ो रुपये की जमीन और दुकानें हैं। जिसका किराया प्रशासन वसूल रहा है। 1996 से यहां तहसीलदार को रिसीवर नियुक्त किया गया जिन्हें व्यवस्था देखने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
इस मंदिर की करीब 165 वीघा खेती जिसमें दो बाग लखना कस्बा में स्थित है। एक बाग कस्बा के नौदा ग्राउंड के पास है। जिसे सामाजिक वा‌निकी लखना ने लीज पर पौधशाला के लिए लिया है। एक बाग बन्दर बाला बाग के नाम से जाना जाता है। इसके अलावा बकेवर के व्यासपुरा व पिलखना में खेती व बाग स्थित है। वहीं कस्बा लखना में सात दुकानें मुख्य बाजार में स्थित हैं। 1996 से पूर्व स्वं बाबा प्रेमदास के द्वारा अपना मालिकाना हक का मुकदमा दायर किया गया था। तत्कालीन जिलाधिकारी रणवीर सिंह ने विवाद को देखते तहसीलदार भर्थना को यहां का रिसीवर नियुक्त कर दिया था। तभी से यह ‌व्यवस्था लागू है। अब इस मंदिर की व्यवस्था रमेश पाल पुजारी के द्वारा देखी जा रही है। ‌उनका कहना है। कि अब रिसीबर के द्वारा पूजा के लिए कोई रुपए नहीं दिये जा रहे हैं। और रहने का कमरा भी जीर्णशीर्ण है। बारिश में चटक गया है। जो कि कब गिर जाए पता नहीं है। आज तक रिसीवर द्वारा मन्दिर का निरीक्षण आकर नहीं किया गया है।
वहीं जब इस सम्बंध में रिसीवर/ तहसीलदार भर्थना हरिश्चंद्र से बात की तो उन्होंने बताया कि इस मंदिर के जीर्णोद्धार की कार्ययोजना बनाई गयी है। शीघ्र ही इसका जीर्णोद्धार होगा। वहीं पूजा के रुपए आने के बारे में पता किया

वहीं पुजारी रमेश पाल ने बताया कि न तो उनके खाने का कोई इंतजाम है। और न ही पूजा के रुपए दिये जा रहे हैं। बारिश में मंदिर का कमरा गिरने से बीमार चल रहे हैं।