Friday , November 22 2024

admin

औरैया,एम वाई एस वाई के अंतर्गत बेरोजगार व्यक्ति करें आवेदन

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया 25 अगस्त 2021 – _मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत उघम की स्थापना के लिए बेरोजगार व्यक्तियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। इस योजना के अंतर्गत उत्पादन इकाई हेतु अधिकतम 25 लाख रुपए एवं सेवा क्षेत्र की इकाई हेतु अधिकतम 10 लाख रुपए की धनराशि बैंकों के माध्यम से ऋण के रूप में उपलब्ध कराया जाएगा। कुल परियोजना लागत का 25%, उद्योग क्षेत्र हेतु अधिकतम 6 लाख 25 हजार तथा सेवा क्षेत्र हेतु अधिकतम 2 लाख 50 हजार की सीमा तक मार्जिन मनी उपलब्ध कराया जाएगा। जो उद्यम के 2 वर्ष तक सफल संचालन के उपरांत अनुदान में परिवर्तित हो जाएगा। आवेदक की शैक्षिक योग्यता कम से कम हाईस्कूल पास अथवा समकक्ष एवं आयु 18 से 40 वर्ष होना आवश्यक है। आवेदक उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए। आवेदन केवल ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन http://diupmsme.upsdc.gov.in की वेबसाइट पर किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन करते समय आयु प्रमाण पत्र, फोटो, हस्ताक्षर, हाई स्कूल प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, नोटरी शपथ पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पापुलेशन सर्टिफिकेट आदि दस्तावेज आवश्यक है तथा ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 सितंबर है। अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

औरैया,सीएफसी के निर्माण हेतु करें आवेदन

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया 05 अगस्त 2021 – _ एक जनपद एक उत्पाद व्यवसाय से जुड़े जनपद औरैया के उद्यमियों /व्यवसाईयों को सूचित किया जाता है कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सामान दुग्ध संग्रहण केंद्र सीएमपीसी टेस्टिंग लेबोरेटरी तथा पैकिंग एवं ब्रांडिंग सेंटर का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। जिसमें देसी घी से संबंधित ऐसे उद्यमियों जो सीएफसी के निर्माण इच्छुक ऑनलाइन आवेदन http://diupmsme.upsdc.gov.in की वेबसाइट पर कर सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

औरैया वाहन स्वामी जमा करें अपज़नी लाॅगबुक

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया 25 अगस्त 2021- उप जिला निर्वाचन अधिकारी रेखा एस चौहान ने सूचित किया है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 हेतु प्रयुक्त निजी हल्के वाहनों में से 73 हल्के वाहन एवं 328 भारी वाहनों के किराया/ भाड़े की धनराशि उनके बैंक खाते में स्थानांतरित की जा चुकी है। जिन वाहन स्वामियों के वाहन त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 में प्रयुक्त हुए हैं जिन्होंने अभी तक वाहन लागबुक एवं बैंक खाते का विवरण जमा नहीं किया है वह तत्काल जिला पूर्ति कार्यालय पुरानी कलेक्ट्रेट औरैया में जमा करा दें ताकि उनका भी भुगतान किया जा सके। वाहन स्वामियों द्वारा वाहन लॉगबुक बैंक खाते का विवरण जमा न करने पर वाहन के किराए की धनराशि का भुगतान किया जाना संभव नहीं होगा और वह स्वयं जिम्मेदार होंगे।

उद्योग बंधु की बैठक 26 अगस्त को

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया
औरैया 25 अगस्त 2021 – _जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र के द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि जिला उद्योग बंधु की बैठक जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में 26 अगस्त को दोपहर 12:00 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुख्यालय ककोर में आयोजित की जाएगी। सभी सम्मानित सदस्यों से अनुरोध है कि अपने विभाग की प्रगति के साथ बैठक में ससमय से प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। इस बैठक में उद्यमियों की समस्याओं पर भी विचार किया जाएगा।

आधा दर्जन करीब युवकों ने दुकान में घुसकर परचून व्यापारी के साथ जमकर की मारपीट

मथुरा से अजय ठाकुर

गोवर्धन में परचून व्यापारी के साथ आधा दर्जन करीब युवकों ने जमकर की मारपीट।युवकों द्वारा परचून व्यापारी के साथ मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद।हम आपको बता दें गोवर्धन कस्बे के बड़े बाजार में अलपेश अग्रवाल की दुकान है।जहां वह हर रोज की तरह दुकान पर बैठा था।तभी आधा दर्जन करीब युवक आये और दुकान पर बैठे व्यापारी के साथ मारपीट करने लगे।तब व्यापारी के पिता द्वारा युवकों को मारपीट करने से रोका तो वह युवक उस बुजुर्ग पिता के साथ भी मारपीट करने लगे।तभी आस पास के व्यापारी इकठ्ठा होकर आ गए।और परचून व्यापारी के साथ मारपीट कर रहे युवकों को मारपीट कर वहां से भगा दिया।वही पीड़ित व्यापारी ने थाने में पहुँचकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

कस्बा के महाराजा कॉलेज में लगा बैक्सीनेशन कैंप हजारों लोगों के लगी बैक्सीन

मथुरा से अजय ठाकुर

मथुरा,कस्बा सौख के गाँव पाली स्थित महाराजा कॉलेज में बुधवार को एक पहल- एक कदम महाराजा ग्रुप की ओर से कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया.जिसका शुभारंभ महाराज ग्रुप के चेयरमैन चौधरी प्रीतम सिंह ब्लॉक प्रमुख विपिन सिंह और सीएससी गोवर्धन प्रभारी बीएस सिसोदिया ने संयुक्त रूप से किया.वैक्सीनेशन कैंप के दौरान हजारों से अधिक लोगों को कोरोना टीका लगाया गया.इस मौके पर सीएससी प्रभारी गोवर्धन बी एस सिसौदिया ने कहा कि भारत की तरफ से विश्व में सबसे पहले वैक्सीनेशन तैयार करके इतिहास बनाया है.उन्होंने एक पहल-एक कदम महाराजा ग्रुप द्वारा किए जा रहे समाजसेवी कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन ही सबसे बड़ी उम्मीद है. इसलिए हम सभी को समाजसेवी संस्थाओं द्वारा लगाए जा रहे इन कैंपों में पहुंचकर वैक्सीन अवश्य लगवानी चाहिए.वहीं महाराजा ग्रुप के चेयरमैन चौधरी पीतम सिंह व ब्लॉक प्रमुख विपिन सिंह ने कैंप में टीकाकरण करवाने आए लोगों को कोरोना महामारी से बचाव हेतु हिदायतों का पालन करने को प्रेरित किया.उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाने के बाद भी मास्क पहनकर रखें.इस मौके पर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी, ब्लॉक प्रमुख विपिन सिंह प्रधान डॉ. देवेंद्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य प्रदीप कुमार, सभासद नीरज शर्मा, डॉ. राजीव गर्ग, गजेंद्र सिंह, दीवान सिंह, जगदीश, कपिल, रूपा आदि लोग उपस्थित रहे.

किसानों की समस्या को लेकर उपजिलाधिकारी से मिले किसान कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष

मथुरा से अजय ठाकुर

गोवर्धन।गोवर्धन रजवाह पर पड़ने वाले गांवो के जलमग्न होने पर किसानों की हजारों बीघे फसल खराब हो रही है।सैकड़ो किसान इससे प्रभावित है उनकी जुताई बुवाई का कार्य नही हो पा रहा है। बच्चे भुखमरी के कगार पर है और उनके आर्थिक रूप से बर्बाद होने की स्तिथि है।निरंतर प्रत्येक वर्ष ये समस्या पैदा होती है।किसानों की समस्या के निदान हेतु किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक चौधरी ने उपजिलाधिकारी गोवर्धन से वार्ता की और समस्या के निदान की मांग की जिस पर उपजिलाधिकारी राहुल यादव ने राजस्व टीम का गठन करते हुए समस्या का जल्द निस्तारण कराने का आश्वासन दिया।इस मौके पर नगर अध्यक्ष कांग्रेस प्रमोद शर्मा, जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ दीपक कौशिक,ब्लॉक अध्यक्ष भगवत प्रसाद कौशिक,जसलोक भारद्वाज,सुरेश सिंह,महिपाल सिंह,राधेश्याम,जगवीर सिंह,ओमप्रकाश आदि साथ रहे।

नगरपंचायत किशनी पं0 दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगरपंचायत योजना में शामिल

पंकज शाक्य
किशनी/मैनपुरी- उत्तरप्रदेश शासन द्वारा नगरपंचायत किशनी को पं0 दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगरपंचायत योजना के अर्न्तगत चयनित किया गया है।
प्रदेश सरकार के शासनादेश के अनुसार जनपद की नगरपंचायत किशनी को पं0 दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगरपंचायत योजना के अर्न्तगत चयन किया गया है। पत्र के अनुसार प्रदेश के प्रत्येक जनपद की एक नगरपंचायत को प्रतिवर्ष पं0 दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगरपंचायत घोषित कर अवस्थापना सुबिधायें विकसित किये जाने की योजना वित्तीय वर्ष 2017 18 से प्रारम्भ की गई थी। इसके अर्न्तगत दस हजार तक की जनसंख्या बाली नगरपंचायत को दो करोड,बीस हजार जनसंख्या बाली को तीन करोड,बीस से पचास हजार की जनसंख्या बाली को चार करोड की धन राशि दो किस्तों में उपलब्ध कराई जाती है। इस योजना के अनुरूप ही नगरपंचायत कार्य योजना के लिये डीपीआर तैयार करायेंगी। उक्त योजना के अर्न्तगत नगरपंचायत को लाने के लिये अधिशाषी अधिकारी अभरंजन ने काफी समय से ही प्रयास करने शुरू कर दिये थे। उनके प्रयासों के बाद ही नगरपंचायत किशनी को उक्त योजना के अर्न्तगत शामिल किया गया है। इस योजना में शामिल होने के बाद यहां के लोगों को लगने लगा है कि शायद अब कुछ विकास के कार्य यहां भी होंगे। नगर के कई गणमान्यों ने ईओ अभरंजन को इसके लिये बधाई दी है।

आखिर नगरपंचायत नधा(तालाब) के सुन्दरीकरण का कार्य शुरू कब करायेगी

पंकज शाक्य

किशनी/मैनपुरी- नगरपंचायत में वैसे तो कोई सराहनीय कार्य पिछले चार वर्षों में नहीं किया गया है। पर तीन कार्य थे जिन्हैं पूरा करने के लिये अधिशाषी अधिकारी ने कहा भी था कि जून के माह में कार्य शुरू हो जायेंगे। पर अगस्त समाप्त होने को है और अभी तक कार्य शुरू नहीं किये जा सके हैं।
कस्बे के बीचोबीच स्थित नधा तालाब के सुन्दरीकरण के लिये पूर्व चेयरमैन जैसीराम यादव ने काफी प्रयास किये थे। यह उनका प्रयास ही था कि उन्होंने एक करोड उन्तालीस लाख रूपये नधा के सुन्दरीकरण के लिये शासन से मंजूर करा लिये थे। नगरपंचायत द्वारा पच्चीस लाख सुन्दरीकरण के नाम पर खर्च कर भी लिये गये थे। जो अब बेकार हो चुके है। कारण इन पच्चीस लाख को किसी पक्के निर्माण के लिये नहीं वल्कि सिल्ट सफाई तथा अन्य मदों के नाम पर खर्च किया गया था। पर आश्चर्य है कि अभी तक इसपर कार्य शुरू नहीं किया जा सका है। यही हाल इटैली के तालाब का है। एक और कार्य जो अभी तक प्रारम्भ नहीं किया जा सका वह है सीएचसी के सामने का नाला। यह कार्य भी करीब 12 लाख का है। उक्त तीनों कार्यां में सबसे महत्वपूर्ण है नधा का सुन्दरीकरण। बताते चलें कि नधा के सुन्रीकरण का कार्य करीब चार वर्ष पूर्व ही शुरू हो चुका था। कई दिनों तक जेसीबी मशीन से नधा की तलहटी में वर्षों से जमी सिल्ट को निकाला गया। साथ ही एक दो अन्य कार्य भी किये गये। इसके बाद नगरपंचायत के चुनावों में जैसीराम यादव दुबारा नहीं चुने जा सके। दूसरे चेयरमैन के कार्यकाल के दौरान इस कार्य को ठण्डे बस्ते में डाल दिया गया। इस कारण गत चार वर्षों में नधा की हालत जस की तस हो गई। तालाब से निकाली गई मिट्टी बरसात के कारण दुबारा तालाब में समा गई। अब हर कोई यह जबाव देने से कतरा रहा है कि खर्च हो चुके पच्चीस लाख की भरपाई कैसे होगी। क्योंकि ठेकेदार को नधा की तलहटी में जमी सिल्ट दुबारा निकबानी पडेगी। इस बारे में जब जेई राजीब सोनकर से बात की तो उन्होंने हर बात का घुमाफिराकर जबाब दिया। उनका कहना था कि हम ठेकेदार को बोल दे रहे है कि काम जल्दी शुरू करायें। बार बार पूछने पर भी उन्होंने जबाव नहीं दिया कि आखिर पच्चीस लाख जिसे नगरपंचायत ने खर्च कर दिया है वह कार्य दुबारा किस पैसे से कराया जायेगा। यदि बचे पैसों से कराया जायेगा तो अन्य कार्य मानकों के अनुरूप कैसे होंगे जबकि गत चार सालों में मंहगाई भी बढी है। जेई का कहना है कि अब तहसील से नक्शा आगया है। पर सोचनीय है कि बिना नक्शा पास हुये नधा पर काम कैसे शुरू हुआ था तथा पच्चीस लाख कैसे खर्च किये गये थे। इससे स्पष्ट हो रहा है कि दाल में कुछ काला नहीं है वल्कि सारी दाल ही काली है। जेई ने यह भी जबाव नहीं दिया कि कार्य में विलम्ब क्यों हो रहा है। मुहल्ला हवेली के वाशिन्दों का कहना है कि नगरपंचायत को जल्दी से जल्दी सुन्दरीकरण का कार्य करना चाहिये ताकि गन्दगी और प्रदूषण से उनको छुटकारा दिलाया जा सके। इसके अलाबा तालाब के आसपास नगरपंचायत की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा किये गये अबैध कब्जे भी अभी तक नहीं हटाये गये।

 

ननिहाल में रह रहे युवक की तालाब में डूबने से मौत

पंकज शाक्य

बिछवा/मैनपुरी- कस्वा निवासी एक किशोर की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मामले की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया है।
बेवर थाना क्षेत्र के गांव निगोह जोत निवासी धर्मेंद्र सिंह 17 पुत्र जवाहरलाल हाल निवासी बिछवा अपने ननिहाल में रह रहा था। रात्रि में खाना खाने के बाद तालाब के किनारे टहलने चला गया। जहां उसका पैर फिसल गया और तालाब में डूबने से उसकी मौत हो गई। परिवार के लोगों ने रात्रि में उसे काफी तलाशा लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। सुबह उसका शव तालाब में तैरता हुआ मिला। मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गई। परिवार के लोगों ने पहले शव का पोस्टमार्टम कराने से मना किया। लेकिन मौके पर पहुंचे लेखपाल देवेंद्र कुमार के समझाने पर परिवार के लोग पोस्टमार्टम के लिए राजी हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।