Saturday , November 23 2024

admin

शिक्षक संकुल की बैठक सम्पन्न

अजीतमल : बुधवार को संकुल हैदरपुर के उ. प्रा.वि.सुर्जनपुर कम्पोजिट अजीतमल औरैया में मासिक शिक्षक संकुल बैठक आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अजीतमल के प्रवक्ता संजय सरोज ने की।

बैठक में नोडल शिक्षक महेश शर्मा ने सभी उ. प्रा.वि.के प्र.अ.कक्षा8में अध्ययनरत अधिकतम बच्चों को आय आधारित योग्यता परीक्षा फार्म भरवाना सुनिश्चित करने सम्बन्धी जानकारी दी। ताकि संकुल व ब्लॉक का लक्ष्य पूर्ण हो सके।
उन्होंने बताया कि बैठक में सभी बच्चों को DBT की धनराशि बच्चों के अभिभावकों के खातों में पोस्ट कर दी गई है

निपुण भारत के लक्ष्य कक्षा1से3के बच्चों के लिए है संकुल के सभी विद्यालयों के बच्चे निपुण लक्ष्य को प्राप्त कर सके।
जन पहल रेडियो कार्यक्रम को सभी बच्चों को सोमवार व बुधवार को कराना है।इसके लिये दिशा निर्देश दिए गए।
डाइट मेंटर/प्रवक्ता संजय सरोज ने मेरा विद्यालय स्वच्छ विद्यालय के बारे सभी प्र.अ.दिशा निर्देश दिए।

बैठक में उपस्थित सरोज कुमारी, श्याम सुंदर, यूनिस अली कृष्ण कुमार मनोज सूर्य प्रकाश संजय, विश्वनाथ, रल, सोम्या, रामकुमार, जुबेर अली आदि अध्यापक उपस्थिति रहे।

 

जिलाधिकारी ने टेकोरेंज मोटर स्पोर्ट्स एलएलपी कार्यशाला का निरीक्षण

अजीतमल :बुधवार को बाबरपुर देहात के सिद्धार्थ नगर मोहल्ला स्थित टेकोरेंज मोटर स्पोर्ट्स एलएलपी कार्यशाला का जिलाधिकारी पी0सी0 श्रीवास्तव ने पहुँचकर निरीक्षण किया।
बाबरपुर कस्बे के मोहल्ला अशोक नगर निवासी ,28 वर्षीय अनिवेष चतुर्वेदी ने धनबाद से सन् 2013 में मैकेनिकल इंजीनियरिंग से आईआईटी करने के बाद तीन वर्षों तक गुड़गांव स्थित मारूती सुजुकी कम्पनी में बतौर प्रोडक्शन मैनेजर काम किया। उन्होंने नौकरी छोड़ बाबरपुर कस्बे में ही कुछ करने का इरादा किया और ऑफिस और कार्यशाला बनाकर कार्य करना शुरू कर दिया। एक के बाद एक चैलेंज को स्वीकार करते हुये डिजायन और मेनूफैक्चरिंग कर राष्ट्रीय स्तर पर सर्टीफिकेट, शील्ड, और कई लाख रूपये का पुरूस्कार प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। बुधवार को पहुंचे कस्बे में पहुंचे जिलाधिकारी ने छोटे से कस्बे में खेतों में टिन शेड डालकर चलाये जा रहे इस ऑफिस के अंदर का नज़ारा देखकर उन्होंने अनिवेश चतुर्वेदी से जानकारी ली। तमाम शोधपरक कार्यों पर मिले सम्मान और किये जा रहे कार्य को देखकर खुशी जाहिर की।
अनिवेश ने बताया कि भारत सरकार के पोर्टल स्टार्ट अप इण्डिया पर पड़ी प्राब्लम के सोल्यूशन के लिये चैलेंज को अगस्त 2019 में स्वीकार करते हुये केड माॅडल (कम्प्यूटर एडिट डिजायन) तैयार करने के बाद अक्टूबर 2019 में फस्र्ट प्रोटोटायप तैयार किया था। बाॅम्बे और हैदराबाद की टीमें इस चैलेज का ट्रायल लेने आती रहीं। 30 जनवरी 2020 को पूरी तरह चैलेंज को तैयार कर प्रस्तुत कर दिया था। देश में प्रथम स्थान पाने पर बीते वर्ष कोरोना के चलते यूट्यूब पर लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से अनिवेष को शील्ड, प्रमाण पत्र और आईएनआर ढाई लाख रूपये से रिवार्ड किया गया था । तैयार की गई मशीन के लिये, ओएफसी केबिल की भारत की सबसे बड़ी कम्पनी बौॅम्बे की एचटीएल, स्टेरलाइट टैक्नोलाॅजी ने कई ऑर्डर अनिवेष को दिये हैं। अनिवेष इससे पूर्व भी सोशल डिस्टेंस को लेकर काउण्टिंग मशीन तैयार कर चुके हैं। जो किसी भी ऑफिस, माॅल, दूकान, बैंक आदि में अन्दर मौजूद और आने जाने वालाीं की संख्या को गेट पर लगी स्क्रीन पर ही दर्शा देगी। जिससे भीड भीड़ पर नियंत्रण रखते हुये सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा सकेगा।
इसके साथ ही अनिवेष चतुर्वेदी ने कमरे या किसी बड़े हाॅल को सेनेटाइज्ड करने के लिये यूबीसी किरणों से युक्त मशीन भी तैयार की है। जो अन्य मशीनों की तुलना में काफी सस्ती है।
। वहीं अनिवेश ने प्लेटों को धोने, सुखाने और नेपकिन लगाकर तैयार कर रखने वाली मशीन भी तैयार की है। जिससे अब रेस्टोरेंट, आयोजन, गेस्ट हाउस आदि में उपयोग करने से लोगों को साफ सफाई वाली प्लेट मिल सकेगी।
अनिवेष ने स्माॅल हाॅरिजेण्टल डाइरेक्शन ड्रिलिंग मशीन भी तैयार की है अभी तक छोटी गलियों, रेल की पटरियों, हाईवे की सड़कों से लेकर छोटी छोटी जगहों पर जमीन के अन्दर पाइप बिछाने में लेबर द्वारा फावड़ो और कुदालों से काम करवाना पड़ता था। जो काफी समय लेता था। और खर्चीला था। अभी तक जो जमीन के अन्दर ड्रिलिंग करने वाली मशीने है वे कम से कम डेढ़ सोै मीटर की दूरी पर काम करती थी। छोटी जगहों पर ड्रिलिंग करने के चैलेंज को भारत सरकार के पोर्टल स्टार्ट अप इण्डिया पर देखा तो चैलेंज पर काम करना शुरू कर दिया। और स्माॅल हाॅरिजेण्टल डाइरेक्शन ड्रिलिंग तैयार ली। इससे रेल की पटरी, शहरों, कस्बों की छोटी पतली गलियों, हाईवे, लिंक मार्गों आदि पर कम से कम एक मीटर की दूरी से लेकर 25 मीटर की दूरी तक की ड्रिलिंग की जा सकती है। इसे तैयार करने मेें सभी सामान स्वदेशी है। साथ ही डिजायन भी उनकी स्वयं की है।
जिलाधिकारी पी0 सी0 श्रीवास्तव ने बताया कि छोटी सी जगह पर युवा प्रतिभा द्वारा किया जा रहा कार्य सराहनीय है। युवाओं के लिये प्रेरणास्त्रोत भी है।

 

किसान दिवस में सुनी गई किसानों की समस्याएं,मौके पर किया शिकायतो का निस्तारण

*ककोर,औरैया।* बुधवार को विकास भवन सभागार ककोर में उप कृषि निदेशक की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। किसान दिवस में शैलेन्द्र कुमार वर्मा उप कृषि निदेशक द्वारा कृषकों को जनपद में खाद, बीज की उपलब्धता से अवगत कराते हुये प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत भूलेख सत्यापन एवं ईकेवाईसी अनिवार्य रूप से कराने हेतु अनुरोध किया गया। उन्होने अवगत कराया कि समस्त जनपद की समस्त न्याय पंचायतों के सभी राजस्व ग्रामों में भूलेख सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। सत्यापन के दौरान कुछ कृषकों के अन्य ग्रामों में निवास करने के कारण उनको खोज पाना सम्भव नहीं हो पा रहा है, जिससे सत्यापन कार्य पूर्ण नही हो पा रहा है। अतः ऐसे कृषक अपने सम्बन्धित लेखपाल या कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों से सम्पर्क कर सत्यापन कार्य पूर्ण कराने में अपना सहयोग प्रदान करें। उक्त के साथ ही उन्होंने यह भी अवगत कराया कि समस्त लाभार्थी कृषक अपना ईकेवाईसी अवश्य करा लें, ईकेवाईसी न कराने की स्थिति में आगामी किस्तों के लाभ से वंचित रहना पड़ सकता है।

कृषि विज्ञान केन्द्र परवाहा के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा० अनन्त कुमार द्वारा कृषकों को नवीनतम तकनीकी जानकारियों से अवगत कराते हुये फसलों में होने वाले खरपतवार व कीट आदि रोगों की रोकथाम हेतु विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। उन्होंने कृषकों को बुवाई से पहले फफूँदनाशक रसायन से बीज उपचारित करने एवं उर्वरक संतुलित मात्रा में प्रयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा० प्रेमचन्द्र द्वारा कृषकों को पशुओं में होने वाले रोगों के नियंत्रण हेतु आवश्यक जानकारी देते हुये उसकी रोकथाम हेतु टीकाकरण कराने की सलाह दी गयी तथा वर्तमान गायों में फैले लम्पी वायरस के बारे में जानकारी देते हुये अवगत कराया कि जनपद औरैया में इस सम्बन्ध में अभी तक कोई प्रकरण प्रकाश में नहीं आया है। उद्यान विभाग एवं मत्स्य विभाग के अधिकारियों द्वारा विभाग में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में कृषकों को अवगत कराते हुये पंजीकरण कराने के लिए प्रोत्साहित किया, जिससे अनुदान की धनराशि सीधे उनके खाते में भेजी जा सके। उन्होंने इच्छुक कृषकों को सम्पर्क कर लाभ उठाने के लिए कहा गया। किसान दिवस में सुरेश कुमार ग्राम मकु का पुर्वा, पुष्पा देवी व सौरभ कुमार , गौरव कुमार निवासी ग्राम-नगला लालजु वि०सं० बिधूना व राम चन्द्र, मूर्ति देवी ग्राम अस्ता, पो०- पन्हर, औरैया आदि कृषकों द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत किस्त प्राप्त न होने के सम्बन्ध में समस्या उठाई गयी। तकनीकि समस्याओं का पोर्टल पर सर्च कर मौके पर निराकरण किया गया। किसान दिवस में शैलेन्द्र कुमार वर्मा उप कृषि निदेशक, धर्मेन्द्र कुमार जिला उद्यान निरीक्षक, डा प्रेम चन्द्र मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, डा० अनन्त कुमार कृषि वैज्ञानिक, हिमाशुं रंजन श्रीवास्तव उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी औरैया एवं सौरभ सक्सेना मत्स्य विभाग इत्यादि अधिकारी / कर्मचारी एवं 38 कृषक उपस्थित रहे।

मंडाला आर्ट के जरिये विदेशों में भी देश का नाम रोशन कर रहीं डॉ सोनल

*औरैया।* जिंदगी की अंधी दौड़ में आम इंसान की तरह पहले एमएससी फिर पीएचडी करने के बाद प्रोफेसर की नौकरी छोड़कर कोई अगर कला के क्षेत्र में रम जाए तो वह अलग तो कहा ही जायेगा, जी हाँ हम बात कर रहे हैं एक ऐसी युवती की जो अपनी योग्यता और शिक्षा से सरकारी अथवा गैर सरकारी क्षेत्र में लाखों के पैकेज पर कार्य कर सकती थी, परंतु अपना तयशुदा जिंदगी छोड़कर छाया आर्ट एंड क्राफ्ट में अपना करियर बना रही हैं। उनका नाम है डॉ सोनल अग्रवाल।

औरैया निवासी डॉ सोनल बताती हैं कि उन्हें हमेशा से कुछ नया करने का शौक था, परंतु जिंदगी की दौड़ में उन्होंने भी वही किया जो सभी करते हैं। रसायन विज्ञान में पीएचडी करने के बाद उन्होंने असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर अध्यापन भी किया, परंतु उन्हें उसमें सुकून नहीं मिला। एक बार वो बौद्ध मंदिर गयीं वहाँ उन्हें मंडाला कला का पता चला, इस दौरान मंडाला कला ने न केवल उन्हें आकर्षित किया बल्कि उन्हें एक उद्देश्य व शांति की भावना दी। और इसके बाद डॉ सोनल ने इस कला को स्वयं सीखने और लोगों को सिखाने का फैसला किया। अब आलम यह है कि डॉ सोनल की बनाई मंडला आर्ट को न केवल अपने देश में बल्कि अमेरिका में भी लोग पसंद का रहे हैं और उनकी आर्ट से प्रेरित होकर लोग स्वयं एवं बच्चों को आर्ट बनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इसके लिए सोनल ने सोनल आर्ट स्टूडियो नाम से अपनी एक आर्ट गैलरी भी विकसित की है। डॉ. सोनल कहती हैं, “मंडल बनाने की प्रक्रिया में, आप बहुत अधिक शांत महसूस करते हैं। उन्होंने 2019 में सोनल आर्ट स्टूडियो लॉन्च किया। इस दौरान उन्होंने मंडला आर्ट को बनाया है 20 से अधिक देशों के लोग और दुनिया भर में 500 से अधिक लोगों को पढ़ाया है। इन कलाओं को स्थानीय और ऑनलाइन बेचकर वह वंचित बच्चों के लिए धन जुटाती है।

वोकल फार लोकल’ ओडीओपी *प्रदर्शनी 23 से 25 सितम्बर तक जिले में लगेगी

*औरैया।* जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र औरैया के उपायुक्त उद्योग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर समस्त जनपद वासियों को सूचित किया कि देश के प्रधानमंत्री के उद्घोष ‘वोकल फॉर लोकल’ के अन्तर्गत जनपद औरैया के ओडीओपी उत्पादों एवं हस्तशिल्पी द्वारा निर्मित वस्तुओं (दरी बुनकर एवं अन्य उत्पाद संबंधी) की प्रदर्शनी एवं बिक्री का 23 सितम्बर से 25 सितम्बर तक हरलाल धाम गेस्ट हाउस, कानपुर रोड औरैया में आयोजन किया जा रहा है। जिसमें समस्त नगरवासियों एवं ग्रामवासियों से निवेदन है कि प्रदर्शनी में ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर और सामान खरीद कर लाभ उठायें। उन्होंने सभी ओ०डी०ओ०पी० उद्यमी एवं हस्तशिल्पियों से अनुरोध किया कि उक्त प्रदर्शनी में अपने उत्पादों के साथ स्टॉल लगाने का कष्ट करें।

छेड़छाड़ करने पर रिपोर्ट दर्ज

*दिबियापुर,औरैया।* थाना क्षेत्र के एक गांव की प्रार्थिनी ने थाने में दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि बीते 17 सितंबर को 12 बजे के करीव वह बाल धोने के लिए शैम्पू कल्लू की दुकान से साबुन लेने जा रही थी तभी ग्राम निवासी विवेक पुत्र श्यामबाबू काछी ने रास्ते में छेड़ छाड़ कर अश्लीलता पूर्ण वात करने लगा। जब वह पीछा छुड़ाकर दूसरी गली से जा रही थी उसी समय वदनियत से उक्त विवेक ने हाथ पकड़ कर अश्लीलता करने लगा , तभी उसने शोर मचाना शुरू किया। शोर सुनकर आवाज पहचान कर तभी उसकी बडी वहिन दौडकर आई तो यह कह कर कि यदि रिपोर्ट की या कोई कानूनी कार्यवाही की तो तुम्हारे साथ तुमारी वहिन का पूरा परिवार नष्ट करने की धमकी देकर वह भाग गया। प्रार्थिनी व उसकी वहिन व परिवार का जान माल का खतरा है। जब मैं 17 सितंबर को घटना की रिपोर्ट करने थाने आ रही थी तभी रास्ते में विवेक के साथ उसके पिता श्याम बाबू व बडा पुत्र अभिषेक रास्ता घेरे रहे। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बसपा जिला पंचायत सदस्य के चालक ने मारपीट कर घायल करने की लिखाई रिपोर्ट

*दिबियापुर,औरैया।* बीते 15 सितम्बर की रात पीड़ित सेवा राम पुत्र रामऔतार जो बस का ड्राइवर है अपनी गाडी लेकर कलक्टरी रोड पर रिंकू पुत्र अवधेश व अनुज शुक्ला उर्फ लल्ला शुक्ला के घर के सामने से गुजर रहा था, तभी दोनो लोग गाली-गलौज कर सरिया व हसिया, लाठी- डंडो से मारने की धमकी देकर मुझे बुरी तरह घायल कर दिया। इलाज के लिये सेवा राम कानपुर अभिनव हास्पिटल में भर्ती है। जहाँ उसकी स्थिति चिन्ता जनक बनी हुई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संस्कृति विवि का तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन 23 से

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

मथुरा। ‘आत्मनिर्भर भारत और पं. दीनदयाल उपाध्याय का एकात्म मानववाद’ विषय को लेकर संस्कृति विश्वविद्यालय द्वारा तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। 23-24 सितंबर को यह कार्यक्रम संस्कृति विश्वविद्यालय में प्रातः 10 बजे से होगा वहीं तीसरे दिन 25 सितंबर को कार्यक्रम सरस्वती बाल मंदिर दीनदयाल धाम, फरह मथुरा में संपन्न होगा।

सम्मेलन के संयोजक संस्कृति स्कूल आफ एग्रीकल्चर के डीन डा. रजनीश त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 सितंबर को संस्कृति विवि के सभागार में सम्मेलन के उद्घाटन सत्र के पश्चात्त दो टेक्निकल सेशन होंगे। सायं छह बजे सास्कृति कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 24 सितंबर को संस्कृति विवि में ही सुबह साढ़े नौ बजे से टेक्निकल सत्र 3, 4 और पांच होंगे जो सायं पांच बजे तक चलेंगे। 5.30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। वहीं 25 सितंबर को सरस्वती बाल मंदिर दीनदयाल धाम, फरह मथुरा में 9.30 बजे से समापन समारोह संपन्न होगा। इस दौरान टेक्निकल सेशन 6 आयोजित होगा तत्पश्चात्त प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे।
सम्मेलन के संरक्षकों में संस्कृति विवि के चांसलर डा. सचिन गुप्ता, एमजीसीयू मोतिहारी के चांसलर पद्मश्री डा. महेश शर्मा, एसकेयूएएसटी जम्मू के वाइसचांसलर डा. जेपी शर्मा, एसकेयूएएसटी श्रीनगर के वाइस चांसलर डा. नज़ीर अहमद, एमपीयूएटी उदयपुर के वाइस चांसलर डा. एनएस राठौर, एबीवीएचवी भोपाल के पूर्व वाइस चांसलर डा. एमएल छिप्पा, एबीवीवी बिलासपुर के वाइस चांसलर प्रोफेसर एडीएन बाजपेयी, जेएस यूनिवर्सिटी वाइस चांसलर वीएच त्रिपाठी शामिल हैं।

यमुना एक्सप्रेस वे पर ने पकड़ी अवैध शराब सोनीपत से बिहार जा रही थी शराब मांट पुलिस औऱ आबकारी विभाग को मिली सफलता

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

मांट। यमुना एक्सप्रेस वे पर मांट पुलिस और आबकारी टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए हरियाणा से बिहार जा रही अवैध शराब से भरी हुई एक डस्टर कार को पकड़ा जिसमे उन्होंने 23 पेटी अंग्रेजी शराब मिली। कार्यवाही के बाद तस्कर को पुलिस ने जेक भेजा।
थाना मांट पुलिस एवं आबकारी टीम द्वारा संयुक्त से रूप से मुखबिर की सूचना पर हरियाणा से जा रही एक डस्टर कार को यमुना एक्सप्रेस वे के जाबरा टोल प्लाजा पर रोका तो उसमें 23 पेटी अंग्रेजी शराब भरी हुई थी। गाड़ी में सवार सुरेंद्र पुत्र रत्न सिंह निवासी नूरा खेड़ा थाना बड़ौदा जनपद सोनीपत हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया। मांट थाना प्रभारी निरीक्षक ललित कुमार भाटी एवं गौरव मिश्रा आबकारी निरीक्षक ने बताया कि शराब को सोनीपत से हरियाणा के लिए गई ले जाए जा रहा था पकड़ी गई शराब की कीमत करीब दो लाख रुपये है वहीं मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद शराब तस्कर को जेल भेजा गया।

भगवान राम के अनन्य भक्त श्री रामभद्राचार्य जी के मुखारविंद से इटावा वासियों को श्री राम कथा का रसपान कराने वाले राम कथा आयोजक का किया सम्मान

इटावा।इटावा की पावन धरती पर भगवान राम के अनन्य भक्त श्री रामभद्राचार्य जी के मुखारविंद से इटावा वासियों को श्री राम कथा का रसपान कराने वाले राम कथा आयोजक का उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने फूल मालाओं से लादकर प्रतीक से किया सम्मान

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह चैहान ने रामलीला मैदान में आयोजित श्री राम कथा पंडाल में राम कथा आयोजक रविंद्र तिवारी उर्फ गुड्डू का सम्मान करते हुए कहा कि इटावा की धरती पर इस पुनीत कार्य को करने वाले रविंद्र तिवारी उर्फ गुड्डू का इटावा की जनता की ओर से उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल हार्दिक अभिनंदन करता है जो उन्होंने ऐसे पुनीत कार्य का आयोजन कर इटावा वासियों को कृतार्थ किया है।

सम्मान करने वालों में प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर ए के शर्मा प्रदेश मंत्री सर्वेश सिहं चैहान प्रदेश संयुक्त मंत्री शिव कुमार सिंह चैहान उर्फ संजू भैया जिला उपाध्यक्ष राजवीर पांडे उर्फ राजू जिला महामंत्री सुनीत सिंह चैहान जिला संगठन मंत्री गगन त्रिपाठी नगर अध्यक्ष ओम रतन कश्यप महिला नगर अध्यक्ष सुनीता कुशवाहा नगर मंत्री शिवाा ठाकुर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।