Saturday , November 23 2024

admin

लायंस क्लब भरथना द्वारा निशुल्क नेत्र-दंत एवं मधुमेह शिविर

भरथना। स्व0 रामबाबू जी महेश्वरी की स्मृति में लायंस क्लब भरथना द्वारा निशुल्क नेत्र-दंत एवं मधुमेह शिविर लगाया गया जिसमें  52 मरीज लाभान्वित हुए जिसमें निशुल्क दवाइयां मरीजों को प्रदान की गई

मां अम्बे पब्लिक स्कूल में आयोजित शिविर में बतौर मुख्य अतिथि पहुचें सीएचसी अधीक्षक अमित दीक्षित ने आश्वासन दिया कि लायंस क्लब द्वारा लगने वाले सभी शिविरों में मरीजों को निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी।

इस मौके पर लायन अखिलेश पोरवाल, लायन वीरेंद्र सिंह चौहान, लायन शरद पोरवाल, लायन आशीष चौधरी, लायन देवेंद्र सिंह चौहान,लायन सुनील शारदा, लायन कुलदीप यादव, लायन इमरान खान, लायन पारूमल एवं संयोजक लायन राजीव शारदा, सह संयोजक लायन भगवान कौशल आदि मौजूद रहे।

 

उप जिला अधिकारी के नेतृत्व में कृषि अधिकारी ने मारा छापा तीन दुकानें हुईं निलंबित

चकरनगर/इटावा,6 सितंबर।यूरिया खाद व डीएपी खाद की कालाबाजारी करने की शिकायत उप जिला अधिकारी चकरनगर मलखान सिंह को प्राप्त हुई जिस पर उन्होंने तत्काल संज्ञान लेते हुए विधिक कार्यवाही शुरू की जांच उपरांत तीन दुकानों का लाइसेंस हुआ निलंबित।

चकरनगर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत कस्वा हनुमंतपुरा और कस्वा चकरनगर मैं यूरिया खाद व डीएपी खाद की कालाबाजारी करने की शिकायत उप जिला अधिकारी चकरनगर मलखान सिंह को प्राप्त हुई जिस पर उन्होंने तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला कृषि अधिकारी को बुलाकर दुकानों पर छापेमारी कराई गई जिसमें 3 दुकानों का लाइसेंस जिला कृषि अधिकारी ने जांच करने के उपरांत निलंबित कर दिया है। जैसे ही लाइसेंसी दुकानों पर उप जिलाधिकारी सहित उनकी टीम ने उपस्थित होकर छापेमारी की कस्बे में हड़कंप मच गया कुछ दुकानदार कुछ न समझ पाने की स्थिति में अपनी ही दुकानें बंद करके लुक छुप गए जब उन्हें यह पता चला कि केवल खाद की दुकानों पर छापेमारी है तो उन्होंने अपने दिल को थाम कर दुकानें खोल लीं। सरकारी सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार उप जिलाधिकारी महोदय को जो जानकारियां शिकायत संबंधी मिल रहीं थीं उनके संज्ञान लेने के बाद कृषि जांच अधिकारी ने कमियों को सही पाते हुए तत्काल प्रभाव से निम्नलिखित तीन दुकानदारों के लाइसेंस निलंबित कर दिए।

*छापा मारने के बाद अधिकारियों ने क्या किया*
1- मेसर्स पोरवाल खाद भण्डार हनुमंतपुरा
2- श्री राम जी ट्रेडर्स हनुमंतपुरा.
3- शिव खाद बीज़ भण्डार चकर नगर।
दो दुकाने कस्बा हनुमानपुरा में और एक दुकान चकरनगर में जांच उपरांत निलंबित कर दी गई। इस कार्यवाही के बाद दुकानदारों को हिदायत भी दी गई है कि किसी भी प्रकार की विधि प्रतिकूल कार्य, कालाबाजारी, मिलावट खोरी कि जहां से भी शिकायत प्राप्त होगी उसकी वेवांकी से जांच की जाएगी और जांच उपरांत विधिक कार्यवाही की जाएगी।

सक्षम नेत्रदान जागरूकता गोष्ठी इकदिल में संपन्न

इकदिल, इटावा-
समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसन्धान मण्डल कानपुर प्रान्त की इटावा इकाई द्वारा आयोजित नेत्रदान जागरूकता पखवाड़ा के अंतर्गत आदर्श प्राथमिक विद्यालय मोहल्ला कायस्थान इकदिल में नेत्रदान जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया l इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण मुख्य अतिथि सचिन पाण्डेय प्रान्त सह सचिव युवा सक्षम द्वारा किया गया l इस अवसर पर श्री पाण्डेय ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं है और ना ही यह हमारे अवसरों में कमी का परिचायक है हम सभी को सक्षम बनकर समाज के हर वर्ग के साथ मिलकर आगे बढ़ना है l जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार तिवारी ने अधिक से अधिक लोगों से नेत्र दान करने की अपील की जिससे उन लोगों के जीवन में उजाला हो सके जिनका जीवन अंधकारमय है l सक्षम के जिला महामंत्री डा. सुशील सम्राट ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए सक्षम के कार्यों की सराहना की l सक्षम प्रांतीय सह सचिव श्री पांडेय द्वारा दिव्यांग बन्धुओं की सहायता के लिए दिव्यांग सेवा केंद्र इकदिल का उद्घाटन भी किया गया जिसका कुशल संचालन का कार्य जीपू शाक्य द्वारा किया जायेगा l यह केंद्र दिव्यांग जन को हर संभव मदद करेगा l इस अवसर पर रामनाथ राजपूत, धर्मेन्द्र त्रिपाठी, कृष्ण आधुनिक, रजत वर्मा, सचिन राजपूत, राम प्रकाश आदि गणमान्य जन उपस्थित रहे l

मेला मेलमिलाप व संस्कृति व आपसी भाईचारा बढ़ाने में अहम योगदान देते है

भरथना। यह बात दिबियापुर विधायक प्रदीप यादव ने श्री महावीर जी महाराज मोती मंदिर समिति के तत्वाधान में बुढ़वा मंगल पर्व पर आयोजित चार दिवसीय मेला का फीता काटकर शुभारंभ करते हुए कही,उन्होंने कहा कि प्राचीन मंदिर पर मेला का आयोजन ऐतिहासिक रहा है,जिसके लिए समिति व उसके पदाधिकारी बधाई के पात्र है।

इससे पहले मुख्य अतिथि विधायक प्रदीप यादव,विशिष्ठ अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरिओम यादव, सांसद प्रतिनिधि श्रीभगवान पोरवाल आदि का संरक्षक राजेन्द्र चौधरी,श्रीकृष्ण सिंह सेंगर,अध्यक्ष महेंद्र पाल भूरे, मंत्री विनोद गोश्वामी,कोषाध्यक्ष राजेश पोरवाल आदि ने माल्यार्पण कर प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस दौरान विनोद वर्मा,भगवान दास शर्मा,राजेन्द्र दीक्षित पप्पू,श्रीकृष्ण शर्मा,राजकुमार शेरू,रानू यादव,श्रीचंद गोश्वामी आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन कृष्ण कुमार यादव ने किया।

 

मैनपुरी से कुरावली कस्बा के स्वराजदेवी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस पर किया गया शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान

ब्यूरो रिपोर्ट-राजनारायण सिंह चौहान            कुरावली/मैनपुरी नगर व ग्रामीण क्षेत्र की प्रमुख शिक्षण संस्था स्वराजदेवी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने शिक्षक दिवस पर गुरुजनों को  फूलमाला पहनाकर व केक खिलाकर मनाया।

सोमवार को शिक्षक दिवस पर नगर के शैक्षणिक संस्थानों में कार्यक्रम का आयोजन कर शिक्षकों का सम्मान किया गया। छात्रों द्वारा शिक्षकों को उपहार भेंट किए गए।
शिक्षक दिवस पर नगर के स्वराज देवी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में डायरेक्टर आलोक गुप्ता द्वारा शिक्षकों की मौजूदगी में केक काटकर शिक्षकों को उपहार भेंट करते हुए सम्मानित किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा शिष्य व गुरु एक दूसरे के पूरक होते है शिष्य की सफलता पर गुरु को जो खुशी होती है उसे बयां नही किया जा सकता इसी प्रकार केसीआरवी गौतम ज्ञान स्थली गंगापुर ,एस बीएस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सन्त भजनदास नगर घिरोर रोड आस्था एलिट पब्लिक स्कूल, बीएसएन अकैडमी, जी एस जी पब्लिक स्कूल, डीएवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लखौरा, सहित अन्य विद्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन कर शिक्षकों का सम्मान किया गया।

 

ट्रेन पर चढ़ने के दौरान पैर फिसलने से यात्री पटरी पर गिरा

भरथना। भरथना रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म दो पर मंगलवार की सुबह करीब साढ़े 8 बजे इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़ने के दौरान बकेवर के नसीदीपुर बोझा गांव के भोला सिंह का पैर फिसल गया जिससे वह प्लेटफॉर्म व पटरी के बीच गिर पड़ा,इसी दौरान ट्रेन चल दी,जिससे लोगो का जमावड़ा लग गया,मगर ट्रेन के निकलते ही यात्री के सकुशल बचने पर मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली, पटरी पर गिरकर मामूली रूप से चोटिल हुए यात्री को जीआरपी कर्मी उदयभान आदि द्वारा उपचार के लिए ले जाया गया,बाद में वह पैसेंजर ट्रेन से दिबियापुर के लिए रवाना हो गया।

यात्री भोला सिंह ने बताया कि वह दिबियापुर जाने के लिए वह भरथना रेलवे स्टेशन आया था, ट्रेन पर चढ़ने के दौरान गिर पड़ा।

 

 

दुःखद समाचार

लखीमपुर। लखीमपुर की गोला विधानसभा से भाजपा विधायक अरविंद गिरी (67) का हृदय गति रुक जाने से निधन।

उप्र सरकार कैबिनेट में 15 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर

लखनऊ….

यूपी सरकार का मानसून सत्र 19 सितंबर से शुरू होगा जिस पर कैबिनेट में मंजूरी

नगर विकास के 12 प्रस्ताव पास हुए, 4 नए नगर पंचायत को मंजूरी मिली, 756 कुल नगर निकल हाई

देवरिया और अलीगढ़ नगर निकाय की सीमा विस्तार का विस्तार होगा

फर्रुखाबाद के कांपिल तक सीमा विस्तार, संकिसा को नगर पंचायत बनाया जायेगा, अयोध्या मां कामख्या नगर पंचायत बनेगी

किसानों के लिए खरपतवार रोग नियंत्रण योजना के लिए 192 करोड़ राशि के जरिए 24 करोड़ किसानों को लाभ दिया जायेगा इसपर स्वीकृति मिली

भाजपा ने निकाय चुनाव के लिए तैयार की रणनीति

लखनऊ…

17 नगर निगमों, 200 पालिका परिषदों में जीत के लिए बनी रणनीति.

नवम्बर-दिसंबर में कुल 753 नगरीय निकाय संस्थाओं में होगा चुनाव.

11 और 12 सितम्बर को जिला स्तर पर होगी बैठक.

14 और 15 सितम्बर को मंडल स्तर पर होगी बैठक.

बैठक में सभी नगरीय निकायों में चुनाव संयोजक किये जाएंगे नियुक्त.

8 सितम्बर को काशी क्षेत्र और 9 को गोरखपुर में होगी बैठक.

महामंत्री संगठन धर्मपाल 7 सितम्बर को नोएडा में करेंगे बैठक.

महामंत्री संगठन धर्मपाल आगरा और ब्रज क्षेत्र की करेंगे बैठक.

प्रदेश अध्यक्ष 8 सितम्बर को कानपुर में करेंगे बैठक.

9 सितम्बर को लखनऊ में भी अवध क्षेत्र की करेंगे बैठक…

केजीएमयू की चिकित्सा व्यवस्था ठप

लखनऊ

*मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों ने ओपीडी में जड़ा ताला*

*मरीजों के साथ आए सैकड़ों तीमारदारों से कर्मचारियों के बीच झड़प*

*भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात*

*पांचवा वेतनमान की मांग को लेकर कर्मचारी कर रहे है प्रदर्शन*

*सुबह से मेडिकल कॉलेज में करीब 10 हजार की संख्या में पहुंचे प्रदर्शनकारी रहे हैं मेडिकल कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी*।