Saturday , November 23 2024

admin

कृष्णा पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

लखनऊ – बिजनौर के रॉयल सिटी स्थित ब्रांच में शिक्षक दिवस के अवसर पर भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में हुए शामिल जिनके द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया एक आदर्श शिक्षक न सिर्फ किसी बच्चे का बल्कि पूरे देश का शुभचिंतक होता है l वह अपने ज्ञान को अपने समस्त शिष्यों में इस प्रकार से समाहित कर देना चाहता है कि उसके न रहने पर भी उसका ज्ञान जीवित रहे l जब छात्र ज्ञान प्राप्त कर लेता है तो वह बहुत ऊंचाइयों तक पहुंच जाता है l उसे आत्मिक संतुष्टि तो मिलती ही है लेकिन साथ ही साथ देश के विकास में भी उसका योगदान होता है l इसीलिए कहा जाता है एक आदर्श शिक्षक भगवान से भी बड़ा होता हैl उक्त विचार कृष्णा पब्लिक स्कूल विद्यालय के प्रबंधक लाल मणि यादव ने अपने विद्यालय के शिक्षकों को सम्मानित करने के उपरांत व्यक्त किए l इस अवसर पर छात्र छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए और अपने गुरुजनों को सम्मानित किया lअध्यापकों ने मानव धर्म मंदिर के प्रांगण में राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण करने के पश्चात अपने विचार व्यक्त किए l शिक्षकों ने बच्चों को बताया कि आप लोग सबसे पहले सम्मान का कार्यक्रम अपने घर से शुरू करें जैसे अपने माता-पिता के चरण स्पर्श करना, उनकी आज्ञा का पालन करना, उनके बताए हुए रास्ते पर चलना आदि l घर में इसकी शुरुआत करने के बाद ही विद्यालय प्रस्थान करें l फिर विद्यालय में गुरुजनों का सम्मान करके उनसे सांसारिक और आध्यात्मिक ज्ञान को भी प्राप्त करें । इस अवसर पर मुख्य अतिथि जे,बी,सिंह ,प्रबन्धक एल एम यादव व प्रबंधिका कलावती ने एक साथ केक भी काटा कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि जे,बी,सिंह ने स्कूल के प्रबंधक एल एम यादव का उपहार दे कर धन्यवाद कहा व आभार व्यक्त किया इसके उपरान्त विद्यालय के प्रबन्धक व पत्नी कलावती यादव ने मुख्य अतिथि को भी उपहार दे कर सम्मानित किया ।

विक्टर पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया

*भरथना,इटावा।शिक्षक दिवस के अवसर पर विक्टर पब्लिक इंटर कॉलेज भरथना में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करके उनकी  प्रतिमा पर माल्यार्पण करके पुष्पांजलि अर्पित की गई।इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने टीचर्स को शुभकामनाएं और गिफ्ट देकर सम्मानित किया।विद्यालय के प्रबंधक रोहन सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक बच्चे को एक सफल और बेहतर इंसान बनाने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं तथा शिक्षकों द्वारा किए गए कार्य समर्पण और उनकी लगन की सराहना की।*

*विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती अल्पना केसरवानी ने छात्र छात्राओं को बताया की 5 सितंबर अट्ठारह सौ अट्ठासी को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर शिक्षकों को सम्मान देने के लिए शिक्षक दिवस मनाया जाता है।डॉ. राधाकृष्णन ने विभिन्न संस्कृतियों का तुलनात्मक अध्ययन किया कि उनमें से कौन सी संस्कृति जीवंत है उन्होंने पाया कि पश्चिमी जगत जिन बातों के आधार पर हमारी संस्कृति पर आरोप लगाते हैं वह निराधार है हमारी भारतीय संस्कृति सबसे प्राचीन एवं जीवंत है।जिस प्रकार बताया कि हर किसी के जीवन में शिक्षकों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होती है सह शिक्षा केवल धन देने से ही नहीं प्राप्त होती बल्कि गुरु के प्रति आदर सम्मान व विश्वास से ही ज्ञान की प्राप्ति होती है।*

*इस मौके पर विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक महेंद्र सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि गुरु शिक्षक अध्यापक आचार्य टीचर में सभी शब्द उस व्यक्ति का वर्णन करते हैं जो सभी को ज्ञान देते हैं शिक्षित करते हैं छात्र एवं छात्राओं ने इस अवसर पर अनेक मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित किए विद्यालय प्रबंधन ने भी शिक्षकों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर सभी शिक्षकों ने छात्र छात्राओं को आशीर्वाद दिया।*

समाज का शिल्पकार होता है शिक्षक : डॉ धर्मेंद्र शर्मा

इटावा।नारायन कॉलेज ऑफ साइंस एंड आर्ट्स में शिक्षक दिवस के अवसर पर भारत पूर्व राष्ट्रपति एस.राधाकृष्णन को सहृदय याद किया गया तथा इस सुअवसर पर विद्यालय के अध्यापकों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की मुख्य सलाहकार डॉ.श्रेता तिवारी तथा प्रधानाचार्य डॉ.धर्मेंद्र शर्मा द्वारा मां सरस्वती एवं पूर्व प्रधानमंत्री सर्वपल्ली डॉ.एस. राधाकृष्णन की प्रतिमूर्ति पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ.धर्मेंद्र शर्मा ने अपने उद्बबोधन में कहा कि शिक्षक समाज का वो स्तंभ है जिस पर समाज की संपूर्ण संरचना टिकी हुई है अगर यह स्तंभ कमजोर हो जाएगा तो समाज भी विघ्टिक हो जाएगा और जिस पौधे की हम कल्पना करते हैं वो पौधा विकसित होकर एक  सशक्त वृक्ष का रूप नहीं ले पाएगा अत: प्रत्येक शिक्षक जिम्मेदारी है विषयवार के अतिरिक्त छात्रों में उन मूल्यों का निर्माण करें जिससे की एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण हो सके।

कार्यक्रम के मुख्य सलाहकार डॉ श्रेता तिवारी ने कहा छात्र अगर ठान ले कि हमें अपने शिखर तक पहुंचना ही है ,तो उसे रोकने वाला कोई नहीं होता,छात्र स्वयं ही अपना भविष्य बनाता है छात्रों को समय से अध्ययन करना चाहिए व समय से खेलना चाहिए।शिक्षक राष्ट्र की धरोहर है।सभी छात्रों को शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए।कार्यक्रम को सफल बनाने में छात्र पूजा गौर,आशीष,अवनी ने सफल संचालन किया नाटक के माध्यम से शिक्षा एवं गुरु के सही महत्व को समझाया।

अंत में डायरेक्टर डॉ.श्रेता तिवारी एवम प्रधानाचार्य डॉ.धर्मेंद्र शर्मा ने सभी शिक्षकों को उपहार व शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं प्रदान की।

थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा 3 चोरी करने वाले अभियुक्तों को चोरी के भारी माल सहित किया गिरफ्तार

फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के अऩुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के कुशल नेतृत्व में दिनांक 05.9.22 को थाना शिकोहाबाद पुलिस द्वारा चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर 03 अभियुक्तगण 1. पिन्कू कठेरिया 2. राजकुमार 3. इखलाख को छीछामई पुल से गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से एक इन्वर्टर ल्यूमिनस कम्पनी, एक बैटरी एक्साइड कम्पनी, एक अदद सिलेन्डर एचपी कम्पनी रंग लाल ,एक अदद सिलेन्डर भारत गैस रंग लाला , एक अदद सिलेन्डर इन्डेन कम्पनी रंग लाला , 02 अदद तमंचा 315 बोर, 04 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, जिम का सामान डम्वल कुल 14 अदद जिसमे 6 किग्रा वजनी के कुल 04 अदद , 7.5 किग्रा वजनी के कुल 02 अदद , 10 किग्रा वजनी के कुल 02 अदद , 12.5 किग्रा वजनी के कुल 02 अदद , 04 किग्रा वजनी के कुल 02 अदद व 05 किग्रा वजनी के कुल 02 अदद, बरामद किया गया है । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के विरूद्ध थाना शिकोहाबाद पर 1. मु०अ०सं० 674/22 धारा 457/380 भादवि 2. मु०अ०सं० 675/22 धारा 457/380 भादवि 3. मु0अ0स0 676/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट 4. मु0अ0सं0 677/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व बढोत्तरी धारा 411 भादवि पंजीकृत किये गये हैं । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः-*
1. पिन्कू कठेरिया पुत्र स्व सूरजभान निवासी मेहराबाद म०न० 82 गली नं० 01 थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।
2. राजकुमार राजपूत पुत्र स्व०राम प्रसाद निवासी वझेरा थाना सिरसागंज हाल पता किराये का मकान श्रीमती अंजू यादव निवासी रमेश नगर पीपल का पेड थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
3. इखलाख पुत्र नजर मोहम्मद निवासी गोपाल डेयरी के बगल वाली गली में पक्का तालाब थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।

*बरामदगी का विवरण –*
1. एक इन्वर्टर ल्यूमिनस कम्पनी ।
2. एक बैटरी एक्साइड कम्पनी ।
3. एक सिलेन्डर एचपी कम्पनी ।
4. एक सिलेन्डर भारत गैस ।
5. एक सिलेन्डर इन्डेन कम्पनी ।
6. 02 अदद तमंचा 315 बोर ।
7. 04 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर ।
8. जिम का सामान डम्बल कुल 14 अदद जिसमे 6 किग्रा वजनी के कुल 04 अदद, 7.5 किग्रा वजनी के कुल 02 अदद, 10 किग्रा वजनी के कुल 02 अदद, 12.5 किग्रा वजनी के कुल 02 अदद, 04 किग्रा वजनी के कुल 02 अदद व 05 किग्रा वजनी के कुल 02 अदद ।

*आपराधिक इतिहासः-*
1. मु०अ०सं० 674/22 धारा 457/380 भादवि थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
2. मु०अ०सं० 675/22 धारा 457/380 भादवि थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0स0 676/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
4. मु0अ0सं0 677/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व बढोत्तरी धारा 411 भादवि थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री महेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी आगरा गेट थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
3. का0 1204 पुष्पेन्द्र कुमार थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
4. का0 1410 नीरज कुमार थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
5. का0 1099 सुभाष कुमार थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।

 

बुलडोजर से तोड़ा जाएगा होटल लेवाना

लखनऊ। लखनऊ होटल हादसे के बाद बड़ी कार्रवाई
मंडलायुक्त ने LDA को जारी किया आदेश
होटल को सील करके उसका ध्वस्तीकरण किया जाए
अन्य अवैध होटलों की जांच के आदेश दिए
जांच में अवैध पाए जाने के बाद चलाया जाए बुलडोजर।

श्रीगणेश दरबार मे राधा अष्ठमी पर्व पर राधारानी की वेशभूषा में कन्याओं को भोग प्रसाद ग्रहण कराया

भरथना। नगर क्षेत्र अंतर्गत दान सहाय मंदिर परिसर में श्रीगणेश महोत्सव युवा समिति के तत्वाधान में आयोजित श्रीगणेश महोत्सव में रविवार की रात भगवान गणेश, माता शेरावाली आदि देव के कपाट खुलते ही भक्तों ने भक्ति भाव से दर्शन किए और आरती-पूजा की गई,साथ ही राधा अष्ठमी के उपलक्ष्य में  देवी राधारानी की वेशभूषा में कन्याओं को सजाकर उन्हें भोग प्रसाद ग्रहण कराकर व   केक काटकर राधारानी का जन्म दिन हर्षोउल्लास से मनाया गया।बाद में आचार्य संजय मिश्रा व गोविंद दीक्षित की देखरेख में मंगल आरती की गई।

प्रत्येक दिन अलग अलग भक्त द्वारा भोग-प्रसाद के क्रम में रविवार को राधा मोहन गुप्ता , सचिन गुप्ता, ठाo पृथ्वीराज, द्वारा भोग चढ़ाकर प्रसाद वितरण कराया गया।

इस दौरान समिति अध्यक्ष नेक्से पोरवाल, महामंत्री रामजी तोमर, कोषाध्यक्ष सौरभ वर्मा, सीटू गुप्ता, विक्की पोरवाल,राम प्रकाश, बॉबी यादव, सचिन कौशल, राजू माहेश्वरी, रामजी भदौरिया, पंकज माहेश्वरी, रामजी सविता, सूरज कुमार, पम्मी यादव, प्रेम वर्मा, बबलू सविता, भरत पोरवाल आदि मौजूद रहे।

 

मौलाना अबुल कलाम आजाद इण्टर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

रिपोर्ट :– राजनारायण सिंह चौहान
जनपद :– मैनपुरी
मैनपुरी आज 5 सितम्बर शिक्षक दिवस के अवसर को पूरे देश मे बड़ी धूमधाम से मनाया गया। यह शिक्षक दिवस डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर आयोजित किया जाता है, जो हमारे पूर्व राष्ट्रपति और एक शिक्षक भी थे।

  जिसके चलते कुरावली के मौलाना अबुल कलाम आजाद इण्टर कॉलेज में भी बड़ी धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया। विद्यार्थियों ने अपनी अपनी क्लास सजा कर शिक्षकों को सम्मानित किया। तो वही मौजूद संस्थापक मुहम्मद उमर ने बच्चों के इस कार्यक्रम के लिए धन्यवाद दिया और उज्वल भविष्य की कामना की। जिसके बाद समर इज़हार ने शिक्षक दिवस के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए डॉ राधा कृष्णन के जीवनी बच्चो के सामने रखी। इस मौके पर राजेश्वर सिंह, अर्जुन यादव, अतुल कुमार, आशीष, राम नारायण, आनिष नाज़, ललित कुमारी, हिबा उमर व दर्जन भर शिक्षक मौजूद थे।

बाइट :– प्रधानाचार्य

तमंचा लहराकर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया

भरथना। तमंचा लहराकर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देकर पत्नी व बच्चो को भयभीत करने का आरोप लगाते हुए पति ने  एक व्यक्ति के खिलाफ पुलिस से शिकायत की।

क्षेत्र अंतर्गत सोरों गांव के पीड़ित अखिलेश कुमार ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है कि वह दिल्ली में रहकर प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है,पत्नी व बच्चे गांव स्थित घर मे रहते है जिन्हें गांव का ही एक व्यक्ति आए दिन शराब के नशे में गाली गलौज करता है और तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देता है,जिससे वह व गांव में रह रहे परिजन भयभीत है। पीड़ित ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाई की गुहार लगाई है।

घर से टहलने निकली बुजुर्ग महिला लापता हुई,पुत्र ने गुमसुदगी दर्ज कराई

भरथना। कस्बा के मोहल्ला बालूगंज निवासी संजय कुमार ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है कि बीती 3 सितंबर को जब वह मोहल्ला महावीर नगर स्थित दूसरे घर पर था,उसी दौरान बालूगंज स्थित घर से टहलने गई 76 वर्षीय मां सहदेवी वापस नही आई,जानकारी होने पर संभावित स्थान पालट पड़ताल के बाद भी उनका कोई सुराग नही मिला। पुलिस द्वारा गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

 

क्षेत्र अंतर्गत तीन अलग अलग गाली गलौज व  मारपीट के मामलों में पुलिस ने एनसीआर दर्ज की

भरथना। कस्बा के मोहल्ला महावीर नगर निवासी पीड़ित संजीव कुमार ने मोहल्ला राजागंज के समीर,भोली गांव के अजय व मोहल्ला गली गोदाम के विकास कुमार पर रुपए के लेन देन को लेकर रविवार की शाम सरैया मार्ग पर गाली गलौज व मारपीट करने का आरोप लगाया पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ एनसीआर दर्जकर उनके खिलाफ शांति भंग की कार्यवाई की गई।

इसके अलावा क्षेत्र अंतर्गत कुअरा गांव निवासी पीड़ित सर्वेश कुमार ने गांव के ही राहुल, गोलू व शीला देवी के खिलाफ अकारण गाली गलौज कर मारपीट का आरोप लगाया गया। वही हाजीपुरा गांव के सोनू ने नगला सुखी निवासी अमन यादव व मोहित यादव पर गाली गलौज व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए एनसीआर दर्ज कराई।