Friday , November 22 2024

admin

नोएडा में अखिलेश यादव का बीजेपी सरकार पर बड़ा हमला

नोएडा – हमने मेट्रो बनवाई उद्घाटन बीजेपी ने किया-अखिलेश

काम हमारा, उद्घाटन कोई और कर रहा- अखिलेश

सरकारी अस्पतालों में इलाज नहीं हो पा रहा- अखिलेश

बीजेपी के अंदर कुछ गड़बड़ चल रहा- अखिलेश

बीजेपी सरकार में चोरी,डकैती बढ़ी- अखिलेश

बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा- अखिलेश यादव

मेट्रो समाजवादियों ने चलाई- अखिलेश यादव

समाजवादियों ने कई काम किए- अखिलेश यादव

लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा- अखिलेश यादव

न रोजगार न कारोबार मिल रहा- अखिलेश यादव

हमारी पार्टी समाज को आगे बढ़ाएगी- अखिलेश

आने वाले समय में पार्टी को मजबूत करेंगे-अखिलेश

लखनऊ मेट्रो समाजवादियों ने बनवाई- अखिलेश

युवा कल्याण व प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तत्वाधान में खण्ड स्तरीय ग्रामीण बालक/बालिका खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

भरथना। क्षेत्र अंतर्गत नगला मोहन में युवा कल्याण व प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तत्वाधान में खण्ड स्तरीय ग्रामीण बालक/बालिका खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता का क्षेत्रीय विधायक राघवेंद्र गौतम द्वारा शुभारंभ किया गया,बतौर मुख्य अतिथि विधायक  का संयोजक राजकुमार व विद्यालय प्रबंधके उम्मेद सिंह द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया।

शनिवार को जीडी एल इंटर कॉलेज में आयोजित प्रतियोगिता में बालक वर्ग में 100 मीटर की दौड़ में मुड़ेना गांव सुदेश यादव ने प्रथम व द्वितीय ,तृतीय स्थान पर पड़ियापुर गांव के अंकित व सचिन रहे। 800 मीटर की दौड़ में बनामई गांव के विमल ने प्रथम स्थान हासिल किया जबकि दूसरे व तीसरे स्थान पर मुडेना गांव के प्रियांशु व पड़ियापुर गांव के अंकित रहे। 1500 मीटर की दौड़ में बनामई गांव के अनूप यादव व दूसरे,तीसरे स्थान पर बनामई के रामविवेक व थरी गांव के विजय रहे। लंबी कूद में प्रथम स्थान नगला शिवसिंह के राघवेंद्र व दूसरे,तीसरे स्थान पर बनामई गांव के विमल व थरी गांव के निखिल रहे।

बॉलीबाल प्रतियोगिता में मुडेना गांव की टीम ने नगला छिरहारन की टीम को पराजित किया वही कबड्डी में बिरारी गांव की टीम विजेता रही जबकि नगला श्यामलाल गांव की उपविजेता रही।

इसी प्रकार बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में बनामई की शिवानी ने पहला स्थान प्राप्त किया जबकि दूसरे व तीसरे स्थान पर रागनी नगला श्यामलाल,प्रियांशी बनामई रही। 400 मीटर की दौड़ में बिरारी गांव की शौहवी ने पहला स्थान रहा,दूसरे-तीसरे स्थान पर क्रमशः सोनी नगला मोहन, शिवानी बनामई रही। 800 मीटर की दौड़ में बिरारी की शालनी ने प्रथम और तुलसी से द्वितीय व  दीप्ति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।लंबी कूद में बिरारी कई सोलवी ने पहला स्थान प्राप्त किया जबकि कौशकी अर्जुनपुर व वर्षा नगला राधे ने दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। कबड्डी में बिरारी गांव की टीम ने नगला मोहन की टीम को पराजित कर जीत हासिल की। बॉलीबाल में नगला राधे की टीम ने नगला मोहन की टीम को पराजित किया।

प्रतियोगिता में रवि कठेरिया, कुलदीप,जितेंद्र,प्रवीण कुमार,शिवकुमार,पूरन सिंह,कमल आदि का सहयोग रहा।

 

मुठभेड़ में अंतर्राज्यीय गैंग के 4 शातिर चोर गिरफ्तार

जनपद मैनपुरी। मैनपुरी जनपद में 21 अगस्त को उपकेंद्र मंछना में अज्ञात बदमाशों ने कर्मचारियों को बंधक बनाकर उपकेंद्र मंछना पर रखे 3 एमवीए परिवर्तक से कॉपर व अन्य सामान चोरी कर ले गए थे।घटना की विभाग द्वारा अज्ञात लोगों पर अभियोग दर्ज कराया था।

पुलिस अधीक्षक मैनपुरी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीमें लगा दी।
आज मुखविर द्वारा सूचना मिली कि मंछना विजली घर से तांबा चोरी की घटना से संबंधित बदमाश पिक अप गाड़ी से उक्त तांबे को लेकर हुसैनपुर सुगांव रोड की तरफ आ रहे हैं।
पुलिस मौके पर पहुंची पिक अप गाड़ी आती दिखाई दी। पुलिस ने रूकने के लिए इशारा किया तो बदमाशों ने गाड़ी को तेज कर दिया। फिर घिरते देख पुलिस टीम पर फायरिंग करनी शुरू कर दी।
पुलिस टीम ने दिलेरी दिखाते हुए आवश्यक बल प्रयोग कर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।इनके कब्जे से 700 किलो ग्राम कॉपर तार ,एक मैक्स पिकअप गाड़ी, तीन तमंचा 315 बोर ,कारतूस, 4150 रूपया बरामद किया गया है।

 

वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने आँगनबाडी केन्द्र पर अन्नप्राशन कराकर लाभार्थियों को राशन वितरित किया

इटावा, आँगनबाडी केन्द्र शाहगंज पर आयोजित अन्नप्राशन व राशन वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी ने बच्चे का अन्नप्राशन कराया व गर्भवती महिलाओं, धात्रियों व बच्चों को राशन वितरित किया। भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने कहा कि आज आँगनबाडी केन्द्र पर बच्चे का अन्नप्राशन करके गर्भवती महिलाओं, धात्रियों व बच्चों को राशन वितरित किया, उन्हें दाल, दलिया व रिफाइंड वितरित किया है।

शरद बाजपेयी ने कहा कि सभी अपने बच्चों के खानपान का विशेष ध्यान रखें, वायरल बहुत हो रहा है इसलिए अपने बच्चों को स्वच्छ व साफ-सुथरा रखें, शरद बाजपेयी ने कहा कि इस अन्नप्राशन व राशन वितरण कार्यक्रम में एक बच्चे का अन्नप्राशन कराने के साथ एक सैकड़ा लोगों को राशन वितरित किया है। आप सभी संतुलित भोजन लें और स्वस्थ रहें व अपने बच्चों को कुपोषण से बचाएँ ।

इस कार्यक्रम में आँगनबाडी कार्यकत्री गीता तिवारी सहायिका तयैब्बा खातून सहित लाभार्थी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

 

संयुक्त प्रेस क्लब इटावा का पुनर्गठन हुआ

*इटावा।पत्रकार हितों के संरक्षण एवं उनकी एकजुटता को मजबूत बनाए जाने के उद्देश्य को लेकर संयुक्त प्रेस क्लब इटावा की बैठक प्रकाश टॉकीज के निकट स्थित ब्रिटिश इंस्टीट्यूट पर संपन्न हुई जिसमें कार्यकारिणी का पुनर्गठन कर सुधीर मिश्र को अध्यक्ष,  अमित मिश्रा को महामंत्री तथा वेदव्रत गुप्ता को संगठन का कोषाध्यक्ष बनाया गया।*

*संयुक्त प्रेस क्लब इटावा के संयोजक/संरक्षक गणेश ज्ञानार्थी  के मार्गदर्शन एवं संचालन में संपन्न हुई इस बैठक में संगठन के संस्थापक अध्यक्ष राजेन्द्र भसीन ने  संगठन में अब तक महामंत्री का दायित्व संभाल रहे सुधीर मिश्र का नाम नए अध्यक्ष पद हेतु रखा जिसका समर्थन अतुल वीएन चतुर्वेदी समेत सभी ने करतल ध्वनि से किया।इसके साथ ही पुनर्गठित हुई कार्यकारिणी में अमित मिश्रा महामंत्री,अतुल वीएन चतुर्वेदी वरिष्ठ उपाध्यक्ष,हरिओम त्रिवेदी उपाध्यक्ष,रघुवीर यादव उपाध्यक्ष, वेदव्रत गुप्ता कोषाध्यक्ष,प्रमोद दीक्षित संगठन मंत्री बनाए गए।*

*बैठक में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार आनंद स्वरूप त्रिपाठी ने नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि हमें यह ध्यान रखना होगा कि संगठन में सूचना मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुरूप ही मीडिया क्षेत्र के अधिकृत व्यक्तियों को जोड़ा जाए ताकि पत्रकारों से जुड़ी समस्याओं का निराकरण कराने में कोई असुविधाजनक स्थित का सामना न करना पड़े।*

*स्वतंत्र पत्रकार एवं संगठन के संयोजक गणेश ज्ञानार्थी ने कहा कि शीघ्र ही ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशिक्षण शिविर लगाकर ग्रामीण पत्रकारों को भी संगठन से जोड़ा जाएगा।*

*नवनियुक्त अध्यक्ष सुधीर मिश्र ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि हमारा संगठन सकारात्मक सोच के साथ सभी स्तर के पत्रकारों के हितों के लिए पूरे संकल्पित भाव से कार्य करेगा।*

*बैठक में अन्नू चौरसिया,विनय बाथम,राजीव यादव,अरुण शाक्य, करन कठेरिया,बिपिन कुमार सिंह, नीतेश प्रताप सिंह उपस्थित रहे।*

*अप्रेन्टिसशिप मेला 31 अगस्त को*

सहारनपुर /शासन के निर्देशों के अनुपालन में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 31 अगस्त 2022 को प्रातः 10ः00 बजे से सायं 03ः00 बजे तक अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन किया जाएगा।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य श्री राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अप्रेन्टिसशिप मेले में राजकीय, सहकारी, निगम एंव निजी उद्योग एवं अधिष्ठान उपस्थित होगें। उन्होने कहा कि 31 अगस्त को आयोजित होने वाले अप्रेन्टिसशिप रोजगार मेले में अधिक से अधिक अभ्यर्थी शैक्षिक एवं तकनीकी प्रमाण-पत्र लेकर प्रतिभाग करें, जिससे अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को रोजगार उपलब्ध हो सकें।
——————————

*पीड़ित माध्यमिक शिक्षकों से बैठक में पहुंचने की अपील*

*इटावा।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ चंदेल गुट जनपद इटावा की आवश्यक विस्तारित बैठक जनता विद्यालय इंटर कॉलेज बकेवर में कल 28 अगस्त दिन रविवार को प्रातः 10:00 बजे से आयोजित होगी।*

*इस बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के द्वारा गत माह आयोजित धरना के समय में संगठन को दिए गए आश्वासन के उपरांत अब तक एक माह बीत जाने के बाद भी किसी प्रकार की कार्यवाही न होने से निराश पीड़ित शिक्षकों को न्याय दिलाने एवं शिक्षा विभाग के द्वारा शिक्षकों के निरंतर शोषण किए जाने के विरुद्ध आवश्यक निर्णय लिए जायेंगे।*

*अतः सभी इकाई शाखा मंत्री व जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों सहित संगठन के आस्थावान शिक्षकों को इस बैठक में समय से उपस्थित रहने का आवाहन प्रदेश मंत्री अरुण कुमार दुबे एवं संगठन मंत्री उदयवीर सिंह यादव ने संयुक्त रूप से किया है।*

नोएडा- ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर हुआ 15 फीट लंबा गड्ढा

नोएडा सूत्र- नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर 15 फीट लंबा गड्ढा होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बता दें कि यह गड्ढा सेक्टर 96 के पास हुआ है। जानकारी के मुताबिक सेक्टर-96 के पास प्राधिकरण अंडरपास का काम हो रहा था। इसमें पुशबैक तकनीक का इस्तेमाल हो रहा था। इसी के दौरान सड़क में गड्ढा हो गया है।

सड़क में दरार आने के चलते एक्सप्रेसवे पर 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जिससे लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा। वहीं दो लेन का ट्रैफिक भी बंद करना पड़ा। गौरतलब है कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश में नोएडा को ग्रेटर नोएडा से जोड़ने वाला छह लेन का राजमार्ग है। इसे करीब 400 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है।

12 से 15 फीट लंबा और दो फीट चौड़ी दरार।

इस बीच एक्सप्रेस-वे पर करीब 12 से 15 फीट लंबा और दो फीट चौड़ी दरार पड़ना सुर्खियो में है। वहीं सड़क में गड्ढा होने की जानकारी के बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला और बैरिकेडिंग कर दो लेन को बंद कर ट्रैफिक जाम को खत्म किया। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं हैl

झारखंड में पल- पल बदल रहा है सियासी परिदृश्य

रांची सूत्र- झारखंड में पल-पल सियासी परिदृश्य बदल रहा है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने सभी विधायकों को तीन बसों में भर कर छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं। इनमें कांग्रेस और झामुमो के विधायक शामिल हैं। एक बस में खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी बैठे हुए हैं। जिन तीन बसों से इनको ले जाया गया है, उनमें दो बसों का रंग पीला और तीसरी बस का रंग ब्लू है। सुबह से ही यह अटकलें लगाई जा रही थी कि हेमंत सोरेन अपने विधायकों को लेकर कहीं बाहर जा सकते हैं। इस बीच कुछ तस्वीरें भी सामने आ गई हैं। एक तस्वीर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विधायकों के साथ सेल्फी खींचते नजर आ रहे हैं। उनके पीछे विधायक बैठे हुए हैं।

जयोत्री एकेडमी सीनियर सेंकेडरी स्कूल में हुआ संगोष्ठी  का आयोजन

भरथना। जयोत्री एकेडमी सीनियर सेंकेडरी स्कूल में विज्ञान भारती इटावा के तत्वाधान में विद्यार्थी विज्ञान को तकनीकी कौशल के साथ पढ़ाना ज्यादा रुचिकर बनाने के विषय पर संगोष्ठी  का आयोजन किया गया।

शनिवार को आयोजित संगोष्ठी में सीबीएसई इटावा, औरैया, कन्नौज, फर्रुखाबाद के सिटी कोऑर्डिनेटर एवं संत विवेकानंद स्कूल के निदेशक / प्रधानाचार्य डॉ0 आनंद मुनि, डॉ0 सुनील मिश्रा, कौस्तुभ ओमर, सहोदया ग्रुप के अध्यक्ष डॉ0 अभिषेक सक्सेना, सचिव एम.एस. मनोज, वरिष्ठ प्रधानाचार्य डॉ0 कमल सुदिति ग्लोबल इटावा, भावना सिंह डी.पी.एस. इटावा, फादर जोसेफ सेंट मेंरी इटावा, डॉ0 धर्मेंद्र शर्मा नारायण कालेज इटावा आदि ने विज्ञान को तकनीकी कौशल के साथ पढ़ना या पढ़ाना सबसे ज्यादा रुचिकर बताया और विज्ञान को तकनीकी कौशल के साथ पढ़ाना ज्यादा रुचिकर होने व  विज्ञान को सुगम एवं सुरुचिपूर्ण बनाने के बात कही।

इससे पहले मौजूद अतिथिगणों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर प्रारंभ किया गया,अतिथिगणों का विद्यालय के प्रबंध निदेशक नितिन पोरवाल,प्रधानाचार्य योगेंद्र नाथ मिश्रा ने अतिथिगणों का माल्यार्पण एवं प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में अमित तिवारी,शोभित अग्रवाल,अमित यादव,रामबरन यादव, सलित त्रिपाठी, पुनीत यादव, सर्वेश यादव, प्रदीप भदौरिया आदि मौजूद रहे।