Thursday , October 24 2024

Editor

कम नहीं हो रहीं केसीआर की मुश्किलें; आखिर BRS को छोड़ नेता क्यों थाम रहे कांग्रेस का हाथ?

के चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। तेलंगाना में पिछले साल हुए विधानसभा चुनावों में मिली हार के बाद से ही में पार्टी की परेशानियां बढ़ गई हैं। बीआरएस को लगातार विधायकों और एमएलसी के दलबदल का सामना करना पड़ रहा है।

 

अभी तक इतने नेताओं ने छोड़ा साथ
विधानसभा चुनाव के बाद से अभी तक सात विधायक और छह एमएलसी पार्टी छोड़ चुके हैं। यह सभी लोग बीआरएस का साथ छोड़ कांग्रेस का दामन थाम चुके हैं। हाल ही में केसीआर को बड़ा झटका लगा था, जब पार्टी के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद के. केशव राव ने कांग्रेस का दामन थामा था। वह पहले भी कांग्रेस में ही थे, लेकिन बाद में केसीआर के साथ जाकर बीआरएस का दामन थाम लिया था।

बीआरएस के लिए यही मात्र झटका नहीं था। इसके अलावा केशव राव की बेटी और हैदराबाद की महापौर विजया लक्ष्मी आर गडवाल सहित कई अन्य नेताओं ने भी पार्टी का साथ छोड़ दिया है। यह लोग भी कांग्रेस में शामिल हुए हैं।

राजनीतिक गलियारों में मजबूत बनाए रखना पार्टी के लिए कठिन
सत्तारूढ़ कांग्रेस तथा भाजपा विधानसभा और लोकसभा चुनावों में अपनी बढ़त को मजबूत करने की कोशिश कर रही हैं। ऐसे में बीआरएस के सामने नेताओं के पलायन के बाद खुद को राजनीतिक गलियारों में मजबूत बनाए रखने की कठिन चुनौती है। केसीआर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें कर रहे हैं। वह लगातार अपने बचे हुए नेताओं को आश्वासन दे रहे हैं कि पार्टी सत्ता में वापसी करेगी क्योंकि सत्तारूढ़ पार्टी तेजी से अपनी लोकप्रियता खो रही है।

मार्च से शुरू हुए बुरे दिन
बीआरएस पार्टी के बुरे दिन मार्च से शुरू हुए। दरअसल, खैरताबाद से पार्टी विधायक दानम नागेंद्र ने सबसे पहले पार्टी से इस्तीफा दिया। वह केसीआर का साथ छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए। वहीं, इस्तीफे का सिलसिला फिलहाल शनिवार को भी जारी रहा।गडवाल से विधायक बंदला कृष्ण मोहन रेड्डी बीते दिन पार्टी को झटका देकर सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल हुए।

विधायकों के अलावा, बीआरएस के छह एमएलसी गुरुवार देर रात सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल हुए। वहीं, अब पार्टी के लिए बुरी खबर यह है कि कांग्रेस सूत्रों ने दावा किया कि आने वाले दिनों में और बीआरएस विधायक सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल हो सकते हैं।

पिछले साल मिली थी बीआरएस को जबरदस्त हार
बीआरएस ने पिछले साल हुए चुनावों में कुल 119 विधानसभा क्षेत्रों में से 39 पर जीत हासिल की थी, जबकि कांग्रेस 64 सीटें जीतकर सत्ता में आई थी। हालांकि, सिकंदराबाद कैंटोनमेंट से बीआरएस विधायक जी लास्या नंदिता की इस साल की शुरुआत में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। कांग्रेस ने हाल ही में सिकंदराबाद कैंटोनमेंट विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में जीत हासिल की। इससे कांग्रेस के विधायकों की संख्या बढ़कर 65 हो गई।

कांग्रेस ने विधान परिषद में भी बढ़ाई सदस्यों की संख्या
तेलंगाना विधानपरिषद की वेबसाइट के अनुसार, वर्तमान में बीआरएस के पास 25 सदस्य हैं और कांग्रेस के चार सदस्य हैं। 40 सदस्यीय विधानपरिषद में चार मनोनीत सदस्य भी हैं, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के दो, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और पीआरटीयू के एक-एक और एक निर्दलीय सदस्य भी हैं, जबकि दो सीट रिक्त हैं। रेवंत रेड्डी के गुरुवार रात राष्ट्रीय राजधानी की दो दिवसीय यात्रा से लौटने के तुरंत बाद ये सदस्य कांग्रेस में शामिल हुए, बीआरएस के छह नेताओं के कांग्रेस में शामिल हो जाने से तेलंगाना विधान परिषद में कांग्रेस सदस्यों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है।

अस्पताल में मरीजों की रिपोर्ट में खाने का सामान दिए जाने का मामला गरमाया; सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

मुंबई:  महाराष्ट्र से एक और बड़ी चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक मरीज की बीमारियों से संबंधित रिपोर्ट डॉक्टर के लिए काफी महत्वपूर्ण होती है। मगर मुंबई से जो मामला सामने आया है वह बेहद चौंकाने वाला है। यहां एक अस्पताल में इस तरह लापरवाही की गई कि मरीजों की मेडिकल रिपोर्ट को पेपर प्लेटें यानि खाने की प्लेट बना दी गईं। इसमें लोगों को खाना परोसकर दिया जा रहा है।

यह है मामला
दरअसल, यह मामला मुंबई के किंग एडवर्ड मेमोरियल (केईएम) अस्पताल बताया जा रहा है। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि अस्पताल के मरीजों की रिपोर्ट को खाने की प्लेट बना दिया गया है। इतना ही नहीं इन प्लेट पर मरीजों तक के नाम लिखे हैं। वहीं ऊपर अस्पताल का नाम भी है। मामले पर जब हंगामा मचा तो अस्पताल प्रशासन ने छह कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

पूर्व मेयर ने प्रशासन पर साधा निशाना
मुंबई की पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर ने सोशल मीडिया पर उजागर करते हुए अस्पताल प्रशासन और नगर निगम पर गंभीर आरोप लगाते हुए इसकी तस्वीर भी पोस्ट की। उन्होंने एक्स पर कहा, ‘ये क्या हो रहा है? जागो प्रशासन…जिन्होंने यह किया है उनपर कार्रवाई होनी चाहिए।’

सोशल मीडिया यूजर ने की तारीफ
हालांकि, सोशल मीडिया पर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं थीं। एक यूजर का कहना है कि दस्तावेजों के बेकार होने के बाद उनको फिर से इस्तेमाल में लाना एक अच्छी पहल है।

अस्पताल की डीन ने दी सफाई
वहीं, इस पूरे मामले पर केईएम अस्पताल की डीन डॉ. संगीता रावत का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा, ‘ये प्लेटें मरीज की रिपोर्ट से नहीं बनाई गई थीं। ये सीटी स्कैन के पुराने फोल्डर हैं। इन्हें स्क्रैप डीलरों को दोबारा इस्तेमाल के लिए दिया गया था। हां, हमारी गलती यह है कि हमने इन स्क्रैप पेपर को देने से पहले इन्हें नष्ट नहीं किया था। यह लापरवाही कैसे हुई इसके लिए अस्पताल की तरफ से छह कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है।’

ईशा अंबानी के इन चार लुक्स ने दी बॉलीवुड अभिनेत्रियों को कड़ी टक्कर

कई दिनों से सोशल मीडिया पर देश के सबसे नामी व्यापारी मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी छाई हुई है। दरअसल, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को होनी है, जिस वजह से शादी की रस्में धूमधाम से जुलाई की शुरुआत से ही शुरू हो गई हैं। अभी तक मामेरू और संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे भी शरीक होने पहुंचे। इस दौरान अंबानी परिवार की हर महिला का खूबसूरत अंदाज देखने को मिला।

खासतौर पर बात करें अनंत अंबानी की बड़ी बहन ईशा अंबानी की तो वो हर कार्यक्रम में अपनी खूबसूरती से बॉलीवुड की हसीनाओं को टक्कर देती दिखीं। अनंत अंबानी की शादी की रस्मों में उनकी बड़ी बहन ईशा अंबानी का खूबसूरत अंदाज देखने को मिल रहा है। अगर आपने अभी तक उनके लुक्स नहीं देखे हैं, तो आइए आपको भी उनके कुछ लुक्स दिखाते हैं।

बांधनी प्री ड्रेप्ड साड़ी

अनंत और राधिका की मामेरू रस्म में ईशा अंबानी ने बांधनी प्रिंट की प्री ड्रेप्ड साड़ी कैरी की थी। इस साड़ी के साथ उन्होंने मांग टीका, गले में चोकर और कानों में हैवी ईयररिंग्स भी पहने थे। इसके साथ ही हाथों में गोल्डन कड़े देखने में और भी ज्यादा प्यारे लग रहे थे

स्कर्ट-टॉप

इस स्कर्ट और क्रॉप टॉप को वेस्टर्न टच देकर इसे और भी ज्यादा खूबसूरत बनाया गया है। इस सिल्वर रंग की स्कर्ट के साथ उन्होंने ग्रीन और सिल्वर टॉप कैरी क्या था। इसके साथ खुले बाल उनके लुक को और प्यारा बना रहे थे। इस के साथ भी ईशा ने ग्रीन रंग की ही ज्वेलरी कैरी की थी।

लहंगा

शादी से पहले ही एक कार्यक्रम में ईशा अंबानी ने ऑम्ब्रे शेड ऑरेंज कलर लहंगा कैरी किया है। इस खूबसूरत लहंगे के साथ उन्होंने ओपन हेयर स्टाइल और स्टाइलिश ग्रीन कलर ज्वेलरी को स्टाइल करके अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाए। इस लहंगे को फाल्गुनी शेन पीकॉक के कलेक्शन से लिया गया है।

ब्लू प्री-ड्रेप्ड साड़ी

ईशा अंबानी इस नीले रंग की प्री ड्रेप्ड साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस ब्लू रंग की साड़ी के साथ उन्होंने सिल्वर रंग का ब्लाउज कैरी किया है, जिसकी वजह से उनका लुक काफी अलग लग रहा है। इस साड़ी के साथ ईशा ज्वेलरी के लिए मॉडर्न स्टोन डायमंड मिनिमल लुक चुना गया है। हैवी आईमेकअप के साथ ब्राउन शेड की लिपस्टिक उनकी खूबसूरती को कई गुना बढ़ा रही थी।

जगन्नाथ रथ यात्रा के लिए जा रहे हैं ओडिशा, इन प्रसिद्ध मंदिरों के भी करें दर्शन

7 जुलाई 2024 से विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ रथ यात्रा आरंभ हो रही है। ओडिशा के पुरी में स्थित जगन्नाथ मंदिर से रथ यात्रा की शुरुआत होती है, जिसमें लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं। रथ यात्रा में शामिल होने के लिए देशभर से पर्यटक ओडिशा पहुंच रहे हैं। इस दौरान जगन्नाथ पुरी मंदिर के आसपास काफी भीड़ हो जाती है। जो यात्री सुदूर जगहों से रथ यात्रा में शामिल होने के लिए ओडिशा पहुंच रहे हैं वो इस यात्रा को सिर्फ जगन्नाथ मंदिर तक सीमित न करें। भुवनेश्वर और आसपास कई प्रसिद्ध मंदिर हैं, जिसके दर्शन करने भी आप जा सकते हैं।

लिंगराज मंदिर, भुवनेश्वर

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में लिंगराज मंदिर स्थित है। लिंगराज मंदिर पुरी के जगन्नाथ मंदिर का सहायक शिव मंदिर है। मान्यता है कि जगन्नाथ मंदिर के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालु लिंगराज मंदिर में दर्शन करके अपनी यात्रा को पूरा करते हैं। इस मंदिर में भगवान शिव हरिहर रूप में विराजमान हैं, यानी शिव और विष्णु एक संयुक्त रूप में विराजमान हैं। लिंगराज मंदिर कलिंग और देउला शैली से निर्मित है। मंदिर को चार भागों में बांटा गया है, जिसमें गर्भ गृह, यज्ञ शाला, भोग मंडप और नाट्यशाला शामिल है। इसके साथ ही मंदिर के आंगन में देवी भगवती को समर्पित एक छोटा सा मंदिर बना है।

मुक्तेश्वर मंदिर, भुवनेश्वर

भुवनेश्वर में ही 10वीं शताब्दी में निर्मित मुक्तेश्वर मंदिर स्थित है। मंदिर कलिंग शैली का उत्कृष्ट उदाहरण है। इस मंदिर के शीर्ष पर देवताओं की मूर्तियां स्थापित हैं, जिस में बौद्ध प्रभाव नजर आता है। वहीं मंदिर की एक खास बात ये है कि यहां जो तोहण और मेहराब बंधे हैं, जिसे महिलाओं के गहनों और दूसरे जटिल आभूषणों से तैयार किया गया है।

सूर्य मंदिर, कोणार्क

ओडिशा के सबसे आकर्षित गंतव्यों में से एक कोणार्क है। कोणार्क में स्थित सूर्य मंदिर भारत के सात अजूबों में से एक माना जाता है। साथ ही यूनेस्को ने सूर्य मंदिर कोणार्क को विश्व धरोहर स्थलों की सूची में शामिल किया है। मंदिर की नक्काशी देखने के लिए दूरदराज से लोग यहां आते हैं। मंदिर में भगवान सूर्यनारायण विराजमान हैं । मंदिर के चारों तरफ 12 रथ के पहिए लगे हैं, जिसे सात घोड़े खींच रहे हैं। इस रथ में सूर्य देवता विराजमान हैं। मंदिर का निर्माण 13वीं शताब्दी में करवाया गया था।

राजरानी मंदिर, भुवनेश्वर

राजधानी भुवनेश्वर में राजरानी मंदिर भी है। इस मंदिर को प्रेम मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। मंदिर की नक्काशी कामुक जोड़ों से परिपूर्ण है। इसके अलावा मंदिर में भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह को दर्शाती मूर्तियां भी हैं। हालांकि मंदिर के गर्भगृह में कोई चित्र नहीं है। माना जाता है कि इस मंदिर का निर्माण भी तभी हुआ था, जब जगन्नाथ मंदिर बना था।

एक महीने के अंदर रिलीज होगी पिता चिरंजीवी और बेटे राम चरण की फिल्म, बना गजब का संयोग!

राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ पर तीन साल से काम चल रहा है। इस दौरान कई बार शूटिंग शुरू हुई और कई बार रुकी। हाल ही में, खबर आई कि राम चरण ने फिल्म की शूटिंग खत्म कर ली है। इससे उनके प्रशंसकों ने राहत की सांस ली, क्योंकि अब उनसे इंतजार करते नहीं बन रहा है। दूसरी ओर उनके पिता की भी एक फिल्म आने वाली है और दोनों फिल्मों को लेकर एक रोचक चीज सामने आ रही है।

राम चरण के पिता चिरंजीवी अपनी आने वाली फिल्म ‘विश्वंभरा’ की शूटिंग में व्यस्त में है। इसे लेकर हाल ही में खबर आई थी कि जल्द ही इसकी मेकिंग की एक वीडियो और चिंरजीवी के लुक को दर्शकों के सामने पेश किया जाएगा। ‘विश्वंभरा’ को अगले साल 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

राम चरण ने ‘गेम चेंजर’ की शूटिंग खत्म की तो अब इसकी रिलीज की तारीख को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इसे इसी साल दिसंबर महीने में रिलीज करने की योजना बनाई जा रही है यानी कि एक ही महीने के भीतर राम चरण और चिरंजीवी की फिल्म को देखने का दिलचस्प संयोग बन रहा है। दोनों पिता-पुत्र के प्रशंसकों के लिए तो यह किसी तोहफे से कम नहीं है।’गेम चेंजर’ की बात करें तो इसमें राम चरण के साथ-साथ कियारा आडवाणी भी मुख्य भूमिका अदा कर रही है। इसका निर्देशन एस शंकर कर रहे हैं। यह एक राजनीतिक ड्रामा फिल्म है। इसका निर्माण दिल राजू ने किया है। यह उनके प्रोडक्शन की 50वीं फिल्म है।

चिरंजीवी की ‘विश्वंभरा’ में बॉलीवुड अभिनेता कुणाल कपूर भी नजर आएंगे। कहा जा रहा है इस फिल्म में चिरंजीवी और कुणाल एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे। इनके अलावा त्रिशा भी अभिनय करती दिखाई देंगी। इसका निर्देशन वशिष्ठ मल्लादी कर रहे हैं और फिल्म का निर्माण यूवी क्रिएशन्स द्वारा किया जा रहा है। इसमें एमएम कीरवानी का संगीत सुनने को मिलेगा।

लापता होने के बाद पहली बार मुंबई पहुंचे गुरुचरण, तारक मेहता शो के बकाया भुगतान पर कही यह बात

तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में रोशन सोढ़ी की भूमिका निभाने वाले अभिनेता गुरुचरण सिंह इस साल की शुरुआत में अचानक लापता हो गए थे। हालांकि, करीब एक महीने के बाद वह वापस घर आ गए थे। वहीं, अब अभिनेता बीते दिन यानी शनिवार को मुंबई लौट आए।

बकाया राशि का हुआ भुगतान
उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर अपने पालतू जानवर के साथ देखा गया। वह फ्लोरल शर्ट और ब्लैक पैंट में दिखे और उनके हाथ में एक बैग था। सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक वीडिया वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जब उनसे पैपराजी पूछते नजर आ रहे हैं कि क्या तारक मेहता की प्रोडक्शन टीम ने उनके बकाया राशि का भुगतान कर दिया? इस पर गुरुचरण ने कहा, “हां जी, लगभग सबका कर दिया। कुछ का मुझे नहीं पता है, वो मुझे पूछना पड़ेगा।’

क्या तारक मेहता शो में दिखेंगे गुरुचरण?
जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें कॉल आते हैं, तो उन्होंने कहा कि उनके फोन बंद हैं। उन्होंने कहा कि एक बार जब वह अपना फोन चालू करेंगे, तो वह लोगों से बात करेंगे। उनसे यह भी पूछा गया कि क्या वह शो में वापस आएंगे। गुरुचरण ने जवाब दिया, “रब जाने। मुझे कुछ नहीं पता है। जैसे ही पता चलेगा, आपको बताऊंगा।”

अचानक हो गए थे लापता
इस साल 22 अप्रैल को गुरुचरण दिल्ली में लापता हो गए थे और करीब एक महीने बाद अपने घर लौटे। डीसीपी साउथ वेस्ट दिल्ली, रोहित मीना ने अपडेट देते हुए कहा था कि उन्हें कुछ व्यक्तिगत और पेशेवर मुद्दों का सामना करना पड़ रहा था, जिसके कारण वह आध्यात्मिक यात्रा पर चले गए थे।

जॉन सीना ने की डब्ल्यूडब्ल्यूई से संन्यास की घोषणा, ‘द मरीन’ से किया था एक्टिंग डेब्यू

पहलवान और अभिनेता जॉन सीना ने डब्ल्यूडब्ल्यूई से सन्यास की घोषणा कर दी है। जॉन साल 2001 से डब्ल्यूडब्ल्यूई से जुड़े हुए है और 16 बार वर्ल्ड चैंपियन का खिताब जीत चुके हैं। जॉन सीना ने एलान करते हुए कहा कि वो रेसलमेनिया 2025 के बाद डब्ल्यूडब्ल्यूई से सन्यास ले रहे हैं।

जॉन सीना को लोग 23 साल से भी ज्यादा समय से रिंग में पहलवानी करते हुए देख रहे हैं और जब अगले साल वो आखिरी बार रिंग में उतरेंगे तो उनके चाहने वालों के लिए वो भावुक कर देना वाला पल होने वाला है। मालूम हो कि जॉन सीना डब्ल्यूडब्ल्यूई में 2018 से पार्ट-टाइम ही नजर आ रहे हैं। उन्हें अक्सर एक तौलिया के साथ देखा जाता रहा है, जिस पर ‘कभी हार ना मानो’ लिखा होता था, लेकिन इस बार उनके तौलिया पर लिखा था- ‘अब आखिरी बार है’।

जॉन सीना ने अपने सन्यास की घोषणा ‘मनी इन द बैंक’ के दौरान की, जो डब्ल्यूडब्ल्यूई की एक रेसलिंग प्रतियोगिता है। इस प्रतियोगिता का आयोजन 2010 से हर साल किया जा रहा है। इस मौके पर जॉन सीना की मौजूदगी ने सभी को चौंका दिया था। सब जानना चाह रहे थे कि वो क्यों और क्या करने के लिए आए हैं। जॉन ने लोगों से कहा कि आज रात, मैं आधिकारिक तौर पर डब्ल्यूडब्ल्यूई से अपने संन्यास की घोषणा करता हूँ।

जॉन सीना ने कहा कि वो मंडे नाइट रॉ में हिस्सा लेने की योजना बना रहे हैं। बता दें कि लोग इसे जनवरी 2025 में नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे। जॉन ने कहा कि वो कभी भी नेटफ्लिक्स पर रॉ का हिस्सा नहीं रहे हैं और इसलिए यह पहली बार होने जा रहा है।
अनंत-राधिका के संगीत में जान्हवी कपूर के कथित बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया को देखकर फैंस बोले- बॉयफ्रेंड हो तो ऐसा

जॉन सीना ने कई फिल्मों में अभिनय किया है। उनकी प्रमुख फिल्मों में ‘फ्रीलांस’, ‘द मरीन’, ‘हिडन स्ट्राइक’, ‘द वॉल’, ‘ब्लॉकर्स’, ‘द सुसाइड स्क्वाड’, ‘डैडीज होम’, ‘बार्बी’, ‘जैकपॉट’, ‘प्लेइंग विद फायर’ और ‘द रीयूनियन’ है। उन्होंने द मरीन से अपना डेब्यू किया था, जो साल 2006 में रिलीज हुई थी।

आज का राशिफल: 07 जुलाई 2024

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को कोई अच्छा अवसर हाथ लग सकता है। आप अपने कामों को समय से पूरा करेंगे, जिससे आपके मन में यदि कोई टेंशन थी, तो वह भी काफी कम होंगे। आपका कोई मित्र आपके घर दावत कर सकता है। जो विद्यार्थी सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे हैं, उन्हें अपनी मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़नी है, तभी उन्हें कोई अच्छा मुकाम हासिल हो सकेगा। आप अपने घर को रेनोवेट कराने पर भी इस समय में पूरा ध्यान देंगे।
वृष राशिः 
आज का दिन आपके लिए शांतिपूर्ण रहने वाला है। आप यदि कोई मदद मांगेंगे, तो उनके भी आपको मिलने के पूरी संभावना है। आप किसी धार्मिक कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं। यदि परिवार में किसी बात को लेकर खटपट हो रही थी, तो वह भी दूर होगी और सभी एकजुट नजर आएंगे। जीवनसाथी आपसे किसी जरूरी काम को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आपको अपने कोर्ट कचहरी से संबंधित मामलों में सावधान रहने की आवश्यकता है। यदि आपने किसी काम में बिना सोच समझे निवेश किया, तो इससे आपको कोई नुकसान हो सकता है।
मिथुन राशि :
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपकी रचनात्मक कार्यों के प्रति रुचि बढ़ेगी। आर्थिक दृष्टिकोण से दिन अच्छा रहेगा, क्योंकि आपके बिजनेस की योजनाएं गति पकड़ेगी, जो आपको अच्छा लाभ देंगी। किसी घर, मकान और दुकान आदि खरीदने का सपना आपका पूरा होगा, लेकिन आप कोई काम अपने पिताजी से बिना पूछे ना करें, नहीं तो उसमें आपको कोई समस्या खड़ी हो सकती है। आपका कोई विरोधी आपको परेशान कर सकता है। आप बिना सोचे समझे किसी से कोई लेनदेन ना करें, नहीं तो इससे आपकी समस्याएं बढ़ेगी।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। जीवनसाथी आपके कामों में आपका पूरा साथ देंगे और उनकी सलाह आपके बिजनेस के लिए कारगर सिद्ध होगी। संतान के करियर को लेकर यदि आपको कोई चिंता थी, तो वह भी दूर होगी, क्योंकि वह अपने करियर में अच्छा नाम कामाएंगे। आपकी कुछ प्रभावशाली लोगों से मुलाकात होगी, जो आपकी मदद करेगी। आप अपने परिवार में किसी सदस्य को यदि कोई सलाह देंगे, तो वह उस पर अमल अवश्य करेंगे। यदि आपके बिजनेस में आपका धन का कही फंसा हुआ था, तो उसके भी आपको मिलने की संभावना है।
सिंह राशि: 
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपने खर्चों को बढ़ाएं, उन पर नियंत्रण रखने की कोशिश करें। बिजनेस के किसी काम को लेकर आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशवरे की आवश्यकता होगी। आप अपनी वाणी और व्यवहार से अपने आसपास रह रहे लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको अपने सीनियर से मन की बात को कहने का मौका मिलेगा और जो जातक किसी काम को लेकर परेशान थे, तो उनका वह काम भी पूरा हो सकता है। आपकी कामों के साथ-साथ किसी अन्य एक्टिविटी के प्रति भी रुचि जागृत हो सकती है।
कन्या राशि: 
आज का दिन आपके लिए अपने लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा। आप नौकरी के साथ-साथ किसी पार्टटाइम कार्य को करने की योजना भी बना सकते हैं, जिससे आपकी इनकम में वृद्धि होगी। आपके सहयोगी आपके कामों में पूरा साथ देंगे। आप शारीरिक व मानसिक रूप से थोड़ा परेशान रहेंगे, लेकिन आपको सोच समझकर काम करने होंगे। विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई पर पूरा फोकस बनाए रखने की आवश्यकता है। आपको किसी काम के चलते अक्समात यात्रा पर जाना पड़ सकता है।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए अपनी आय को बढ़ाने वाला रहेगा। आप जिस भी काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। परिवार में लोगों में यदि कुछ अनबन चल रही थी, तो वह भी बातचीत के जरिए दूर होती दिख रही है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को उनके कामों से नई पहचान मिलेगी। आपने यदि किसी को धन उधार दिया, तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है। अविवाहित जातकों के जीवन में उत्तम विवाह का प्रस्ताव आ सकते है। आप परिवार के सदस्य के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन आपके लिए शुभ सुविधाओं में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप किसी बड़े निवेश को करने की तैयारी कर सकते हैं। पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में आपको सचेत रहना होगा। संतान के करियर में यदि कुछ समस्याएं आ रही थी, तो वह भी आपके किसी मित्र की मदद से दूर होगी। आपको किसी की कहीसुनी बातों में नहीं आना है। विद्यार्थियों का किसी प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। आप यदि किसी शारीरिक कष्ट को लेकर परेशान चल रहे थे, तो आप उसमें किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह अवश्य लें।
धनु राशिः 
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको वाहनों का प्रयोग बहुत ही सावधानी से करना होगा। माता-पिता के साथ आपके संबंधों में मधुरता बनी रहेगी। आपको किसी धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। आपकी किसी बात को लेकर बहसबाजी हो सकती है। आप कोई भी धन का लेनदेन बहुत ही सोच विचारकर करें, तो वह भी फाइनल हो सकती है। आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आपकी संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। बिजनेस में आपको अच्छा उछाल देखने को मिलेगा। संतान के भविष्य को लेकर आप जीवनसाथी के साथ मिलकर कोई प्लानिंग कर सकते हैं। नौकरी की तलाश कर रहे हैं लोगों को अभी कुछ समय और परेशान होना होगा, उसके बाद ही कोई राहत मिलती दिख रही है। आप अपने कुछ फैसलों को लेकर परेशान रहेंगे। एक साथ कई काम हाथ लगने से आपकी व्यग्रता बढ़ेगी। आपको अपने कामों को लेकर योजना बनाकर आगे बढ़ना होगा, नहीं तो आपकी समस्याएं बढ़ेगी। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है। आप अपने कामों में कोई जल्दबाजी न करें, नहीं तो आपकी समस्याएं बढ़ सकती हैं। व्यापार में आपको अच्छा उछाल देखने को मिलेगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपको अपने खान-पान पर ध्यान देने की आवश्यकता है, नहीं तो लापरवाही के कारण आपके पेट संबंधित समस्याएं बढ़ेंगी जो आपको परेशान करेंगी आप पार्टनरशिप में कोई काम करने से बचें, नहीं तो आपको उसमें समस्या होगी। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता देख रहा है।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपके लंबे समय से रुके हुए काम पूरे होने की संभावना है और बिजनेस में कुछ उतार-चढ़ाव के बावजूद भी आपको अच्छा लाभ मिलेगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने कामों को करने में कुछ समस्याएं आएगी, जिनके लिए उन्हें अपने अधिकारियों से बातचीत करनी होगी। परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य में गिरावट आने के कारण आप परेशान रहेंगे, जिस पर धन भी अच्छा खासा खर्च होगा। आपको यदि किसी की मदद करने का मौका मिले, तो अवश्य करें। दोस्तों के साथ आप कुछ समय मौज-मस्ती करने में व्यतीत करेंगे।

वानखेड़े में सम्मान समारोह के बाद खूब नाचे रोहित-विराट और बाकी खिलाड़ी, लैप ऑफ ऑनर भी लिया

टी20 विश्व कप 2024 चैंपियन बनने के बाद भारतीय टीम का दिल्ली और फिर मुंबई में जोरदार स्वागत हुआ। विक्ट्री परेड के बाद भारतीय टीम सीधे वानखेड़े स्टेडियम पहुंची। यहां टीम इंडिया को 125 करोड़ रुपये का चेक थमाया गया। इस इनाम की घोषणा बीसीसीआई सचिव जय शाह ने विश्व कप जीतने के एक दिन बाद ही कर दी थी। अब पूरी टीम को इसका चेक सौंप दिया गया है।

समारोह के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने स्टेडियम में लैप ऑफ ऑनर लिया और फैंस का आभार जताया। इतना ही नहीं आखिर में भारतीय खिलाड़ियों ने स्टेडियम में ही जमकर डांस किया। इस दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा भी स्टेडियम में बज रहे गानों पर डांस करते दिखे।

लैप ऑफ ऑनर लेते हुए भारतीय खिलाड़ियों ने ऑटोग्राफ की हुई गेंद को फैंस को दिए। खिलाड़ियों ने गेंद दर्शक दीर्घा में फेंकी। हालांकि, सबसे बढ़िया पल तो थोड़ी देर बाद आया, जब टीम को लैप ऑफ ऑनर में लीड कर रहे विराट और रोहित अचानक स्टेडियम में बज रही धुन पर नाचने लगे। इसके बाद पूरी टीम ने इन दोनों को जॉइन किया। इसका वीडियो भी सामने आया है।

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने मरीन ड्राइव से ओपन टॉप बस परेड की शुरुआत की। बड़ी संख्या में फैंस भारत की सफलता की धुन पर झूम उठे और टी20 विश्व कप विजेता टीम के आगमन का जश्न मनाया। परेड के दौरान, खिलाड़ियों को प्रतिष्ठित ट्रॉफी को हवा में ऊंचा उठाते हुए और अपने प्रशंसकों के समर्थन की सराहना करते हुए देखा गया।

प्रशंसकों का प्यार तब साफ नजर आ रहा था जब उनमें से कुछ पेड़ पर चढ़ गए और टीम के लिए चीयर कर रहे थे क्योंकि बस उनके पास से गुजर रही थी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई), सचिव जय शाह और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी जश्न में शामिल हुए और बस में खिलाड़ियों के साथ भी देखे गए।

कोच फुल्टन ने दिया हॉकी टीम को गुरूमंत्र, बोले- अपने खेल पर फोकस करें, ओलंपिक पर नहीं..

पेरिस ओलंपिक की शुरुआत में अब 20 दिन का समय शेष है। इससे पहले भारतीय हॉकी टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। मुकाबले से पहले टीम के कोच क्रेग फुल्टन ने खिलाड़ियों को गुरूमंत्र दिया है। उन्होंने कहा कि ओलंपिक का दबाव लिए बगैर फिलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच पर फोकस रखें।

फुल्टन ने कहा, “मैं जानता हूं कि टोक्यो ओलंपिक के कांस्य के बाद अपेक्षायें बढी है लेकिन हकीकत यह है कि टीम ने अच्छी प्रगति की है। लंदन ओलंपिक (2012) में 12वें, रियो (2016 ) में आठवें स्थान से तोक्यो (2020) में तीसरे स्थान पर रहने तक टीम काफी आगे बढ़ गई है। मेरा मंत्र स्पष्ट है कि खेल पर फोकस करें, ओलंपिक पर नहीं। यह हॉकी का ही मैच है और नियम भी बदले नहीं हैं।”भारत में 2018 विश्व कप जीतने वाली बेल्जियम टीम के सहायक कोच रहे फुल्टन को ओलंपिक की तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला लेकिन उन्हें कोई मलाल नहीं है। वह पिछले साल अप्रैल में भारतीय टीम से जुड़े थे।

उन्होंने कहा, “आम तौर पर एक ओलंपिक से दूसरे ओलंपिक तक का समय मिलता है लेकिन यह कोई बहाना नहीं है। हमने मेरे आने के तीन महीने के भीतर एशियाई खेलों का स्वर्ण जीतकर ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया। टीम आत्मविश्वास से भरी है और अच्छा खेल रही है।”

एफआईएच प्रो लीग में भारत के सातवें स्थान पर रहने या विश्व रैंकिंग में सातवें स्थान पर खिसकने से फुल्टन चिंतित नहीं हैं। उन्होंने कहा, “प्रो लीग में हम कुछ मैचों में अच्छा नहीं खेल सके लेकिन उसमें मकसद ओलंपिक के लिये टीम चयन था और काफी बदलाव किये गए। लेकिन सातवें स्थान पर रहने और जीतने वाली टीम में दस अंक का ही अंतर था यानी यह काफी करीबी था हम अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम के साथ नहीं खेले। यही वजह है कि रैंकिंग में भी गिरावट आई ।लेकिन इससे मैं परेशान नहीं हूं।”