Thursday , October 24 2024

Editor

प्राइमशो एंटरटेनमेंट की फिल्म में काम करेंगे अभिनेता साई धरम तेज! आज शाम उठेगा राज से पर्दा

इस साल रिलीज हुई फिल्म ‘हनु-मान’ ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा कारोबार किया था। जल्द ही इस फिल्म का दूसरा भाग भी देखने को मिलेगा। इस फिल्म का निर्माण प्राइमशो एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया था। रिपोर्ट्स की मानें तो निर्माता अब एक और फिल्म पर काम करने जा रहे हैं, जिसके लिए एक बड़े अभिनेता को कास्ट कर लिया गया है।

आज शाम होगा एलान
साल 2023 में आई फिल्म ‘विरुपक्ष’ में काम करने वाले अभिनेता साई धरम तेज जल्द ही प्राइमशो एंटरटेनमेंट द्वारा बनाई जा रही फिल्म में काम करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें मुख्य भूमिका के लिए चुना गया है। हालांकि, इसे लेकर आधिकारिक एलान बाकी है। प्राइमशो एंटरटेनमेंट द्वारा मंगलवार को एक ट्वीट किया गया था, जिसमें लिखा था कि बुधवार शाम 4 बजकर 5 मिनट पर एक सुप्रीम घोषणा की जाएगी।

चल नहीं पाई थी साई की पिछली फिल्म
साई धरम तेज की पिछली फिल्म ‘ब्रो’ थी, जिसमें उन्होंने पावरस्टार पवन कल्याण के साथ काम किया था। फिल्म को दर्शकों की ओर से कोई खास प्रतिक्रिया नहीं मिली थी। साई धरम तेज के फैंस को उम्मीद है कि उनकी नई फिल्म दमदार होगी, जो उनका मनोरंजन कर पाने में कामयाब होगी। साई की अन्य फिल्मों की बात करें तो उन्होंने ‘सुप्रीम’, ‘जवान’, ‘रिपब्लिक’, ‘थिक्का’, ‘तेज आई लव यू’ और ‘विनर’ समेत कई फिल्मों में अभिनय किया है।

पुरानी यादों में खोए ‘भैया जी’, साझा किया शाहरुख के साथ सिगरेट का किस्सा, बोले- तब औकात..

अभिनेता मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी फिल्म ‘भैया जी’ की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी यह फिल्म उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है। मनोज बाजपेयी की यह फिल्म उनके करियर की 100वीं फिल्म है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान वे पुराने दिनों को याद करते नजर आए।

‘भैया जी’ स्टार मनोज बाजपेयी और ‘किंग खान’ शाहरुख खान ने अपनी अभिनय यात्रा की यात्रा की शुरुआत दिल्ली में एक थिएटर ग्रुप से किया था। पुराने दिनों को याद करते हुए मनोज कहते हैं, ‘उन दिनों किसी के पास इतना पैसा नहीं होता था कि अपनी सिगरेट खरीद कर अकेले पी सके। एक सिगरेट चार लोगों के साथ साझा की जाती थी’। मनोज बाजपेयी आगे कहते हैं, ‘मैं और शाहरुख थिएटर के दिनों में सिगरेट साझा करते थे और सिर्फ हम दोनों ही नहीं वहां सभी एक-दूसरे के संग अपनी सिगरेट को साझा करते ही थे। ये आदत अभी भी मुझ में बाकी है’।

मनोज बाजपेयी के पास आज पैसों की कमी नहीं है, लेकिन आज भी वे अपनी सिगरेट को किसी न किसी के साथ साझा जरूर करते हैं। मनोज कहते हैं, ‘मैं अकेले नहीं धूम्रपान कर सकता हूं। मेरे साथ कोई और उसे साझा जरूर करेगा। मेरी थियेटर वाली आदत अभी तक गई नहीं है’। मनोज बाजपेयी काफी समय तक थियेटर से जुड़े रहे जबकि शाहरुख खान उनसे काफी पहले मुंबई चले आए थे। मनोज कहते हैं जब शेखर कपूर ने उन्हें अपनी फिल्म ‘बैंडिट क्वीन’ में कास्ट किया तब वे मुंबई आए थे। फिर उन्होंने यहां काम की तलाशना शुरू किया।

आज का राशिफल: 29 मई 2024

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आपके अंदर अतिरिक्त ऊर्जा रहने के कारण आप काम को समय से पूरा कर पाएंगे। आप दूसरों के काम में गलतियां निकालते हैं जिस वजह से आपको समस्या हो सकती है। आपको माता-पिता का आशीर्वाद मिलेगा, जिससे आपके सभी काम आसानी से पूरे होते चले जाएंगे। परिवार में किसी सदस्य की ओर से आपको कोई निराशाजनक सूचना मिल सकती है। आपको अपने सहयोगियों से यदि किसी मदद की आवश्यकता होगी, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगी। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई लिखाई के प्रति सतर्क रहें।
वृष राशिः 
आज आप वाणी और व्यवहार में मधुरता बनाए रखेंगे। किसी काम के पूरा न होने से निराशा हाथ लगेगी। आप किसी बात को लेकर अहंकार ना दिखाएं। परिवार के सदस्यों को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। आपके द्वारा दि गई जिम्मेदारी को संतान पूरी नहीं कर पाएगी जिस कारण आप दुखी रहेंगे। भाई व बहन आपका पूरा साथ देंगे। आपको अपने किसी मित्र के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम करना पड़ सकता है। आप दिल से लोगों का भला सोचेंगे, लेकिन लोग इसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं।
मिथुन राशि : 
आज का दिन आपके लिए धन-धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको लोगों की कही सुनी बातों में आने से बचना होगा। बिजनेस में मन मुताबिक लाभ तो मिलेगा, लेकिन खर्च भी उतने ही होंगे। परिवार में छोटे बच्चे आपसे किसी चीज की फरमाइश करेंगे। माता-पिता से पूछ कर किसी नए काम को करें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आप किसी बड़ी डील को लेकर अपने पिताजी से बातचीत कर सकते हैं।
कर्क राशि:
आज आपको को कोई नई नौकरी मिल सकती है। सरकारी योजनाओं में आप अच्छे धन का निवेश कर सकते हैं। आप अपने काम को लेकर व्यस्त रहेंगे। अपने पारिवारिक समस्याओं का ध्यान थोड़ा कम देंगे। विद्यार्थियों को किसी प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा, जिसमें उन्हें जीत अवश्य मिलेगी। जो विवाह योग्य जातक है, उनके विवाह की प्रबल संभावना है। आपकी अपने किसी परिजन से मुलाकात होगी। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
सिंह राशि: 
आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं। माता-पिता के आशीर्वाद से आपकी योजनाओं को गति मिलेगी। आप यदि किसी तनाव को लेकर परेशान थे, तो आज वह दूर होगा। पारिवारिक बिजनेस में आपको अपने किसी सहयोगी से धोखा मिल सकता है। आपको किसी दूर रह रहे परिजन से फोन कॉल के जरिए कोई निराशाजनक सूचना मिल सकती है। आपकी कोई प्रॉपर्टी की डील फाइनल होते-होते रह सकती है। आप किसी को बिना मांगे सलाह न दें, नहीं तो बाद में आपको उसके लिए पछतावा होगा।
कन्या राशि: 
आज आप आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलें। आप अपनी आय को बढ़ाने के स्रोतों पर पूरा ध्यान देंगे। आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। धन संबंधी मामलों में आपकी जानकारी आपको लाभ प्रदान करेगा। आप किसी को धन उधार भी दे सकते हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को अपने साथी की किसी बात को लेकर नाराजगी हो सकती है। रचनात्मक कार्यों की ओर आपका रुझान बढ़ेगा। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। विद्यार्थियों को अपने करियर पर फोकस बनाए रखने की आवश्यकता है, तभी वह जीवन में कुछ कर सकेंगे।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए समस्याओं भरा रहने वाला है। बड़ा लेनदेन करने से बचें। बिजनेस कर रहे लोग किसी बड़े निवेश को करने की योजना बना सकते हैं, जिसे आप सोच विचार कर बनाएं। कुछ घरेलू समस्याएं आपको परेशान करेंगी जिनको दूर करने के लिए आपको समय निकालना होगा। आप अपनी संतान की संगति को लेकर थोड़ा चिंतित रहेंगे, जिसके लिए आप उनके कुछ मित्रों से बातचीत कर सकते हैं। आप अपने घर किसी नए वाहन को लेकर आ सकते हैं। गलत खान-पान के कारण आपको कोई पेट दर्द, गैस, अपच आदि की समस्या हो सकती है।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता भरा रहेगा। यदि आप किसी से धन उधार लेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा। आपकी धन यदि कहीं फंसा हुआ था, तो वह भी आपको प्राप्त हो सकता है। आप अपने परिवार के सदस्यों से बातचीत करते समय वाणी की मधुरता को बनाए रखें। यदि किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करने का मौका मिले, तो अवश्य करें। आप किसी सरकारी योजना का पूरा लाभ उठाएंगे। बैंकिंग क्षेत्रो में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिलने की संभावना है।
धनु राशिः 
आज का दिन आपके लिए आलस्य भरा रहने वाला है । आप अपने काम को करने में लापरवाही दिखाएंगे, जिस कारण आपको समस्या हो सकती है। आप अपने बच्चों के लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं। आपको यदि कोई शारीरिक समस्या थी, तो आप उसे दूर करने की कोशिश कर सकते हैं। बिजनेस में आपने किसी को पार्टनर बनने का सोचा है, तो उसकी पूरी जांच पड़ताल करें। आपका कोई मित्र आज आपके लिए कोई खुशखबरी लेकर आएगा। शेयर मार्केट से जुड़े लोगों को अनुभवी व्यक्तियों से सलाह लेकर निवेश करना बेहतर रहेगा।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए निराशाजनक रहने वाला है। आप अत्यधिक भावुक होने के कारण कोई भी निर्णय समय से नहीं ले पाएंगे। आपका मन परिवार के किसी सदस्य की बात को लेकर परेशान रहेगा। आपको यदि कोई संपत्ति संबंधित बंटवारे को लेकर समस्या चल रही थी, तो आपको उसे दूर करने की आवश्यकता है। जो जातक किसी योजना में धन का निवेश करते हैं, उन्हें उसमें सावधान रहना होगा। माताजी को कोई सेहत संबंधित समस्या हो सकती है।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। व्यवसाय में आप अपने विचारों को लोगों के सामने सफलता से व्यक्त करेंगे, जिससे आपकी काम आसानी से बनते चले जाएंगे। यदि आपको किसी से कभी मदद की आवश्यकता होगी, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी। आप किसी को कोई आवश्यक जानकारी ना दे, नहीं तो समस्या हो सकती है। सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोग किसी महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित हो सकते हैं, जिसमें आपको लोगों के मन की बातों को जानने का मौका मिलेगा।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आपने यदि पहले कहीं अपने धन को निवेश किया था, तो उससे आपको अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। आपका मन अनावश्यक वस्तुओं की खरीदारी की ओर रहेगा। आप अपने बढ़ते खर्चों को लेकर नियंत्रण बनाएं। कुछ दिन भविष्य के लिए संचय करने के लिए कहीं सेविंग के रूप में जमा करें। आपकी आर्थिक स्थिति तो अच्छी रहेगी, लेकिन आपको उसके लिए योजना बनाकर आगे बढ़ना होगा।

राज्यपाल शिव प्रकाश बोले, विश्व को युद्ध की विभीषिका से मुक्त करने की क्षमता केवल भारत में

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रकाश शुक्ल ने कहा कि एक-एक मत कीमती है। मतदान से ही लोकतंत्र को सशक्त नेतृत्व मिलेगा। सशक्त नेतृत्व के साथ भारत विश्व गुरु की राह पर आगे बढ़ेगा। विश्व के युद्ध में कृष्ण की तरह खड़े होकर विश्व को राह दिखाने वाला नेतृत्व होना चाहिए।

विश्व को युद्ध की विभीषिका से मुक्त करने की क्षमता केवल भारत में है। यह पूरी दुनिया ने रूस और यूक्रेन के युद्ध के समय देखा है। भारत को समृद्ध शासन देने के लिए अपना मतदान करना जरूरी है। वह रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में मतदान की अपील करने के लिए आयोजित संत समागम को संबोधित कर रहे थे। अखिल भारतीय संत समिति, काशी विद्वत परिषद, अखाड़ा परिषद की ओर से आयोजित संत समागम को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि मुझे भी गोरखपुर में मतदान करना है।

मतदान से पहले निश्चित ही विचार करें कि मेरी सरकार अच्छी हो, राष्ट्रहित की हो, सनातन हित की हो, समृद्धि की प्रतीक हो और विकास की द्योतक हो। ऐसे समय में जब विश्व के एक बड़े हिस्से में भयानक युद्ध की विभीषिका से मानवता त्रस्त है। वहीं, हमारा भारत अपने सनातन मूल्यों के साथ लोकतंत्र का उत्सव मना रहा है। विश्व को युद्ध की विभीषिका से मुक्त करने की क्षमता केवल भारत में है। यह पूरी दुनिया ने रूस और यूक्रेन के युद्ध के समय देखा है। आज देश ही नहीं विश्व की निगाहें भी काशी की ओर लगी हुई हैं।

मुख्य वक्ता स्वामी जीतेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि सनातन संस्कृति भारत की आत्मा, संत इसके संरक्षण के लिए हर बलिदान देंगे। इस दौरान देश के संतों, विद्वानों और बुद्धिजीवियों ने एक स्वर से सशक्त, सनातन और महान लोकतांत्रिक भारत को 2047 तक हर हाल में विश्वगुरु बनाने का संकल्प लिया। विषय प्रस्तावना संघ के प्रांत प्रचारक रमेश ने की। संचालन प्रो. रामनारायण द्विवेदी ने किया। इस दौरान स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती, महंत शंकर पुरी, महंत बालकदास, जगजीतन पांडेय, प्रो. नागेंद्र पांडेय, डॉ. राजेश्वर आचार्य मौजूद रहे। धन्यवाद ज्ञापन गोविंद शर्मा ने किया।

राहुल बोले, ‘गर्मी है काफी’, और उड़ेल लिया भरे हुए पानी का बोतल सिर पर

देवरिया : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देवरिया में युवाओं के सामने बेरोजगारी पर सवाल खड़ा किया। सभी को आश्वस्त करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन 30 लाख नौकरियां सरकार में आते ही युवाओं के हवाले कर देगी। बेरोजगार युवाओं के बैंक एकाउंट में महीने के साल के एक लाख रुपये, खटाखट, खटाखट खटाटक आ जाएंगे। इसी के साथ गर्मी अधिक होने की बात का जिक्र किया। पानी की बोतल से थोड़ा पानी पीने के बाद बोतल उल्टी कर पानी सिर पर गिरा लिया। फिर कहा, गर्मी बहुत है।

काशी में अखिलेश ने कसा सियासी तंज, बोले- भाजपा जहां अपनी सीट मान रही थी, वो भी हार रही

वाराणसी: सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि अभी तक मैं उत्तर प्रदेश में एक सीट को छोड़कर सभी सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत का दावा कर रहा था, लेकिन आज मैं कह सकता हूं कि जहां भाजपा के लोग क्योटो को अपनी सीट मान रहे थे ये भी सीट वो हारने जा रहे हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि ये जोश इस बार परिवर्तन के लिए मतदान करने जा रहा है। मुझे पूरा भरोसा है कि काशी की जनता इस बार इंडी गठबंधन के प्रत्याशी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को अपना एक-एक मत देकर न केवल जिताने का काम करेंगी बल्कि रिकॉर्ड मतों से जिताने का काम करेगी।

अखिलेश यादव ने कहा कि मैं जब भी आपके शहर में आता हूं तो मैं सोचता हूं कि मैं काशी में आया हूं कि क्योटो में। कहा कि मैं पहले चरण से जनता के बीच भाजपा के लिए जो गुस्सा देख रहा हूं, वह सातवें चरण में सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा। अखिलेश यादव ने कहा कि हम लोग डबल ताकत हो गए हैं, वो डबल जीरो हो गए हैं। जो कहते थे कि हम डबल इंजन की सरकार हैं उन्होंने यहां के लोगों के साथ धोखा करने का काम किया है। डबल इंजन का यहां धुआं निकलता दिखाई दे रहा है। जो घबराए हुए लोग हैं,

हम लोगों को शहजादा बोल रहे हैं, वो सुन लें दोनों शहजादे इस बार शह देने जा रहे हैं, मात भी देने का काम भी करेंगे। जिन्होंने मां गंगा की कसम खा करके कहा था मां गंगा साफ हो जाएंगी, मां गंगा तो साफ नहीं हुईं लेकिन जितना भी बजट आया था सब साफ हो गया। जिस गांव को गोद लिया था, उसका कोई नाम भी नहीं ले रहा है। उस गांव का कोई नाम भी जानता है।

अखिलेश यादव ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि ना निवेश आया, ना कारखाने लगे, आज 10 साल बाद जब पीछे मुड़कर देखते हैं तो ये दीवाली का रॉकेट भी नहीं बना पाए। बनारस वाले जानते होंगे वो सुतली का बम भी नहीं बना पाए, ये जो जी-20 का आयोजन हुआ था, जी-20 का मतलब है 2 गुजरात के बाकी बीजेपी के जीरो।

ट्रक में घुसा ऑटो, तीन की मौत, छह लोगों की हालत गंभीर

बांदा: ट्रक चालक के अचानक ब्रेक लगा देने से पीछे आ रहा ऑटो घुस गया। उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई। छह गंभीर हालत में मेडिकल काॅलेज रेफर किया गया है। मध्य प्रदेश के धर्मपुर थाना क्षेत्र के अमरछी गांव निवासी एक ही परिवार के मुन्नू बीबी (70), शमीना (35), मुबस्सर (10), सिफा (14), नफीसा (48), मुनूस (55), हाजरा (45), गौस मोहम्मद (42), नूर बीबी (60) आदि सीएनजी ऑटो से नरैनी कोतवाली क्षेत्र के कबौली गांव में एक निमंत्रण में जा रहे थे।

ऑटो के आगे लकड़ी से भरा ओवरलोड ट्रक जा रहा था। कोतवाली क्षेत्र के जमवारा गांव के पास ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी। पीछे से आ रहा तेज रफ्तार ऑटो ट्रक में घुस गया। ऑटो में सवार सभी लोग गाड़ी में फंसकर गंभीर घायल हो गए। घटना स्थल पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुरेश सैनी, कस्बा इंचार्ज अनिल सिंह ने पहुंचकर सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। यहां डाॅक्टर दिनेश वर्मा ने मुन्नू बीबी व हाजरा को मृत घोषित कर दिया।

शेष सभी घायलों को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। गंभीर घायल नूर बीबी को कानपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। सीओ नरैनी अंबुजा त्रिवेदी ने बताया कि उन्होंने घटनास्थल और सीएचसी में जाकर घायलों का हालचाल लिया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए बांदा भेज दिया है। घायलों का मेडिकल कॉलेज में इलाज किया जा रहा है।

कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद से BRS ने गंवाए 15 निकाय; ग्रेटर हैदराबाद की मेयर ने भी छोड़ा साथ

हैदराबाद:  तेलंगाना में कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद से बीआरएस को एक और बड़ा झटका लगा है। बीआरएस ने अविश्वास प्रस्ताव और इस्तीफे के कारण 15 नगर निकाय अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद गंवा दिए हैं। शहरी निकाय में कांग्रेस को महत्वपूर्ण पद मिलने के कारण कांग्रेस के और मजबूत होने की उम्मीद है। 2020 में हुए निकाय चुनाव में बीआरएस ने 120 नगरपालिकाओं में से 107 पर जीत हासिल की थी।

बीआरएस को सबसे बड़ा तब लगा, जब ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम की मेयर विजया लक्ष्मी आर गडवाल और उनकी डिप्टी मोठे श्रीलता शोबन रेड्डी ने बीआरएस छोड़कर दो माह पहले कांग्रेस का दामन थाम लिया था। गडवाल मार्च में ही कांग्रेस में शामिल हुईं थी। वहीं उनके पिता केशव राव, जो बीआरएस से राज्यसभा सांसद थे, वे भी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। आविश्वास प्रस्ताव का सिलसिला फरवरी में शुरू हुआ, कांग्रेस नेता बुर्री श्रीनिवास जब नलगोंडा नगर पालिका के अध्यक्ष के रूप में चुने गए।

2025 में होंगे निकाय चुनाव
हालांकि, कई नगर निकायों में बीआरएस ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद को बरकरार रखा। वर्तमान में नगर पालिकाओं की कुल संख्या 129 है, जबकि जीएचएमसी सहित 13 नगर निगम हैं। जनवरी 2025 में नगर निगम के चुनाव होने हैं

जानें कौन हैं तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी
रेवंत रेड्डी का जन्म 8 नवंबर 1967 को अविभाजित आंध्र प्रदेश में नगरकुर्नूल के कोंडारेड्डी पल्ली नामक स्थान पर हुआ था। रेवंत के पिता का नाम अनुमुला नरसिम्हा रेड्डी और माता का नाम अनुमुला रामचंद्रम्मा है। उन्होंने हैदराबाद में ए.वी. कॉलेज (ओस्मानिया विश्विद्यालय) से फाइन आर्ट्स में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की। पिछले विधानसभा की हार के बाद रेवंत ने 2019 लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाई। रेवंत तेलंगाना में कांग्रेस के उन तीन लोकसभा सांसदों में शामिल हैं, जिन्होंने 2019 में चुनाव जीता था।

मल्काजगिरि सीट से उतरे कांग्रेस उम्मीदवार ने टीआरएस के एम राजशेखर रेड्डी को करीबी मुकाबले में 10 हजार से ज्यादा मतों से हराया। जून 2021 में रेवंत को बड़ी जिम्मेदारी मिली, जब कांग्रेस ने उन्हें अपनी तेलंगना प्रदेश इकाई का अध्यक्ष बना दिया। इस विधानसभा चुनाव में रेवंत तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के सामने चुनाव लड़े। यह मुकाबला कामारेड्डी विधानसभा सीट पर था। यहां रेवंत और केसीआर दोनों को भाजपा उम्मीदवार से हार झेलनी पड़ी। हालांकि, रेवंत ने दूसरी सीट कोडांगल से चुनाव जीत लिया।

‘अब CM के हाथों पर भी नियंत्रण कर रहे पूर्व नौकरशाह’, पटनायक-पांडियन के इस वीडियो पर हिमंत का कटाक्ष

नई दिल्ली:  देश भर में जहां लोकसभा चुनाव हो रहे हैं, वहीं ओडिशा में लोकसभा चुनाव के साथ-साथ विधानसभा चुनाव भी हो रहे है। ओडिशा के मुख्यमंत्री के करीबी और पूर्व आईएएस अधिकारी वीके पांडियन के खिलाफ भाजपा अधिकतर आक्रमक रहती है। इस बीच भाजपा नेता और असम के मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए पांडियन पर पर निशाना साधा है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मंगलवार को असम सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने एक वीडियो साझा किया। वीडियो में ओडिशा सीएम एक सभा को संबोधित कर रहे हैं। सीएम पटनायक के बगल में पांडियन भी खड़े हैं। वीडियो में सीएम का हाथ काफी कांप रहा है, जिसे पांडियन संभाल रहे हैं। इसी पर हिमंत ने कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि यह वीडियो बहुत परेशान करने वाला है। पांडियन सीएम पटनायक के हाथों को नियंत्रित कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि मैं यह सोच कर ही कांप उठता हूं कि तमिलनाडु का एक पूर्व नौकरशाह किस तरह से ओडिशा के भविष्य पर नियंत्रण कर रहा है। भाजपा राज्य के लोगों को ओडिशा की बागडोर वापस देने के लिए प्रतिबद्ध है।

पटनायक ने दी प्रतिक्रिया
पटनायक ने सरमा के तंज पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा गैर-मुद्दों को मुद्दा बनाने के लिए जानी जाती है। वह अब उनके हाथ हिलाने पर चर्चा कर रही है। यह निश्चित रूप से काम नहीं करेगा। पटनायक ने बीजेपी पर उनके स्वास्थ्य के बारे में झूठ फैलाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ झूठ बोल सकती है। आप देख सकते हैं, मेरा स्वास्थ्य बहुत अच्छा है। मैं लगभग एक महीने से पूरे राज्य में प्रचार कर रहा हूं। वहीं, पांडियन ने भी बीजेपी नेताओं के बयानों को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

पहले भी लगा चुके हैं आरोप
इससे पहले, हिमंत और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया था कि सीएम नवीन पटनायक को उनके करीबियों ने कैद कर रखा है।ओडिशा की भाजपा ईकाई ने राज्य के डीजीपी और मुख्य सचिव से अपील की कि वे सीएम पटनायक को कैद से छुड़ाएं।

नाबालिग आरोपी के पिता और दादा की पुलिस हिरासत बढ़ाई गई, पुणे की कोर्ट का फैसला

पुणे:  पुणे की एक कोर्ट ने मंगलवार को पोर्श कार दुर्घटना में कथित रूप से शामिल एक किशोर के पिता को 31 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। कार्रवाई परिवार के चालक के कथित अपहरण और बंधक बनाने के मामले में की गई है। अदालत ने इसी मामले में आरोपी किशोर के दादा की पुलिस हिरासत भी 31 मई तक बढ़ा दी। दोनों आरोपियों को न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) ए.ए. पांडे के समक्ष पेश किया गया। दोनों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 365 (अपहरण) और 368 (गलत तरीके से छिपाना या बंधक बनाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुणे शहर के कल्याणी नगर इलाके में 19 मई की सुबह कथित तौर पर नाबालिग द्वारा चलाई जा रही तेज रफ्तार पोर्श कार की चपेट में आने से दो आईटी पेशेवरों की मौत हो गई थी। पुलिस का दावा है कि हादसे के वक्त किशोर नशे में था। नाबालिग के पिता और रियल एस्टेट कारोबारी विशाल अग्रवाल (50) किशोर न्याय अधिनियम के तहत दर्ज मामले में पहले ही न्यायिक हिरासत में हैं।

पुलिस ने आरोप लगाया है कि विशाल अग्रवाल और उनके पिता सुरेंद्र अग्रवाल (77) ने अपने चालक को पैसे का लालच और धमकी देकर दुर्घटना की जिम्मेदारी अपने ऊपर लेने के लिए दबाव डाला। इस सिलसिले में सुरेंद्र अग्रवाल को 25 मई को गिरफ्तार किया गया और फिर अदालत ने उन्हें 28 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया था।