Thursday , October 24 2024

Editor

‘पाकिस्तान को सम्मान देना चाहिए, उनके पास परमाणु बम’, सैम पित्रोदा के बाद मणिशंकर का विवादास्पद बयान

कांग्रेस अभी तक सैम पित्रोदा के कथित नस्लभेदी और रंगभेदी बयान को लेकर हुई आलोचना से उबरी भी नहीं है कि कांग्रेस के एक और वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने फिर कुछ ऐसा कह दिया है, जिस पर विवाद हो सकता है। दरअसल मणिशंकर अय्यर ने एक बातचीत में कहा कि ‘पाकिस्तान एक संप्रभु देश है और उनके पास परमाणु बम भी है, इसलिए हमें उन्हें सम्मान देना चाहिए।’

क्या बोले मणिशंकर अय्यर
मणिशंकर अय्यर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया गया है, जिसमें अय्यर ने पाकिस्तान के साथ बातचीत करने का समर्थन किया और कहा कि ‘पाकिस्तान एक संप्रभु देश है और उनकी भी इज्जत है, उस इज्जत को कायम रखते हुए आप उनसे जो भी बात करना चाहते हैं करें, लेकिन बात तो करें। बंदूक लेकर आप घूम रहे हैं और उससे तनाव बढ़ रहा है।’ अय्यर ने कहा कि ‘अगर वहां कोई पागल सत्ता पर काबिज हो जाए तो क्या होगा, उनके पास परमाणु बम है। हमारे पास भी है, लेकिन अगर लाहौर स्टेशन पर बम फूटा तो सिर्फ 8 सेकेंड में बम का रेडिएशन अमृतसर पहुंच जाएगा। ऐसे में हमें कोशिश करनी चाहिए कि बातचीत करके बमों का इस्तेमाल रोका जाए। अगर आपने उनसे बात करने की कोशिश की और उन्हें इज्जत दी, तभी वे अपने बम के बारे में नहीं सोचेंगे। भारत को अगर विश्वगुरु बनना है तो ये दिखाना जरूरी है कि हम पाकिस्तान के साथ अपने मुद्दे सुलझाने के लिए मेहनत कर रहे हैं। इसके लिए हमें बात करनी होगी और पिछले 10 वर्षों में कोई बात नहीं हुई है।’

पहले भी दिखा चुके हैं पाकिस्तान प्रेम
मणिशंकर अय्यर पहले भी पाकिस्तान के प्रति अपना प्यार दिखा चुके हैं। बीते दिनों मणिशंकर अय्यर लाहौर के फैज महोत्सव में शामिल होने पाकिस्तान गए थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘पाकिस्तान के लोग प्यार मिलने पर प्यार बरसाते हैं। मैं अब तक जिस भी देश में गया, वहां इतने खुले दिन से स्वागत नहीं किया गया, जितना पाकिस्तान में हुआ। मेरे अनुभव से पाकिस्तान के लोग ऐसे हैं जो दूसरे पक्ष पर जरूरत से ज्यादा प्रतिक्रिया करते हैं। अगर हम दोस्ती दिखाते हैं तो पाकिस्तानी उससे ज्यादा दोस्ती दिखाते हैं। अगर हम दुश्मनी दिखाते हैं तो वे भी ज्यादा दुश्मनी दिखाते हैं।’

प्रसव के बाद हो सकती हैं कई स्वास्थ्य समस्याएं, बचाव के लिए नई मां को करने चाहिए ये योगासन

मां बनना एक अद्भुत अहसास है लेकिन 9 महीने और प्रसव के बाद शिशु को अपनी गोद में लेने वाली महिला के लिए इस अनुभव के साथ ही कई स्वास्थ्य समस्याओं का अनुभव भी हो सकता है। प्रसव के बाद महिलाओं को कई स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं होती हैं, जैसे पोस्ट पार्टम डिप्रेशन, बालों का झड़ना, पाइल्स, वजन बढ़ना, स्तनों में सूजन व दर्द, पेशाब करने में समस्या और सी सेक्शन के बाद पेल्विस का कमजोर होना। अधिकतर महिलाएं शिशु को जन्म देने के बाद खुद पर ध्यान नहीं दे पाती, जिससे उनके शरीर का शेप भी बिगड़ सकता है।

ऐसे में नार्मल डिलीवरी हो या सी सेक्शन से शिशु का जन्म हुआ हो, प्रसव के बाद महिलाओं को संतुलित आहार व योग के जरिए अपने मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए सक्रिय रहना चाहिए। योग से शरीर टोन होने के साथ ही मन स्थिर व तनाव कम होने लगता है। वहीं कोर स्ट्रेंथ को रिकवर करने में मदद मिलती है। आइए जानते हैं कि नई मां को यानी प्रसव के बाद महिला को किन योगासनों का अभ्यास करना चाहिए।

भुजंगासन

सी सेक्शन डिलीवरी के बाद कोर को मजबूत बनाने के लिए नई मां को भुजंगासन का अभ्यास करना चाहिए। यह आसन रीढ़, बट की मांसपेशियों, छाती, पेट, कंधों और फेफड़ों को मजबूत करता है। पेट की चर्बी कम करने के साथ ही तनाव को दूर करने में सहायक है। साथ ही कंधे, पेट और छाती की मांसपेशियों को टोन करता है।

कैट काऊ पोज

प्रसव के बाद वजन को कंट्रोल में रखने के लिए कैट काऊ पोज या मार्जरी आसन का अभ्यास कर सकते हैं। इस आसन से रीढ़ की हड्डी में लचीलापन आता है और शरीर का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है।

बालासन

बच्चे के जन्म के बाद नई मां का वजन बढ़ने के साथ ही मांसपेशियों में दर्द, कमर दर्द की समस्या हो सकती है। मसल्स को रिलैक्स करने और ब्लड सर्कुलेशन में सुधार लाने के लिए बालासन का अभ्यास असरदार है। इस आसन से दर्द व तकलीफ में आराम मिलता है और नींद भी अच्छी आती है।

रसोई की इन चीजों से हटाएं अपर लिप्स के बाल, पार्लर जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत

महिलाएं निखार लाने और सुंदर दिखने के लिए कई तरह के ब्यूटी टिप्स को अपनाती हैं। चेहरे पर आए अनचाहे बालों को हटाने के लिए तरह तरह के ट्रीटमेंट लेती हैं। पुरुषों की तरह महिलाओं के अपर लिप्स पर भी बाल होते हैं, जो तुलना में छोटे होते हैं। इससे महिलाओं की खूबसूरती कम हो जाती है।

महिलाएं अपर लिप्स पर आए अनचाहे छोटे बालों से छुटकारा पाने के लिए पार्लर जाती हैं और हेयर रिमूवल क्रीम, थ्रेडिंग, ब्लीच, वैक्सिंग या अन्य कई तरीके अपनाती हैं। हालांकि यह स्थाई तरीका नहीं है, कुछ दिन बार फिर चेहरे पर बाल नजर आने लगते हैं। कई बार तो महिलाओं के कामकाज में व्यस्तता के कारण पार्लर जाने का समय नहीं मिल पाता। ऐसे में आप घर पर ही अपर लिप्स के बाल आसानी से हटा सकती हैं। यहां अपर लिप्स के बालों से छुटकारा पाने के कुछ घरेलू उपाय बताए जा रहे हैं। किचन में इस्तेमाल होने वाली चीजों से अपर लिप्स के बालों से छुटकारा पाया जा सकता है।

आलू का रस

अनचाहे बालों से चेहरे की खूबसूरती को कम होने से बचाने के लिए ब्लीचिंग क्रीम के तौर पर आलू के रस का उपयोग करें। आलू को काटकर मिक्सी में पीस लें। इस पेस्ट को कपड़े में डालकर अच्छी तरह से निचोड़कर रस निकाल लें। रात में सोने से पहले आलू का रस लगाएं और रात भर लगा रहने दें। सुबह चेहरा धो लें। इस प्रक्रिया को कम से कम तीन बार दोहराएं।

आटा, हल्दी और दूध

अनचाहे बालों को हटाने के लिए एक बड़ा चम्मच गेहूं का आटा, एक चम्मच कच्चा दूध और चुटकी भर हल्दी को मिलाकर उबटन बना लें। इसे अपर लिप्स पर लगाकर सूखने दें। बाद में पानी से धो लें। इस पैक को हफ्ते में तीन-चार तीन दोहराएं।

दूध और हल्दी

दूध और हल्दी बहुत काम के होते हैं। एक चम्मच दूध में एक चम्मच हल्दी मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अप्पर लिप्स पर लगाकर सूखने दें। फिर ठंडे पानी से धो लें। ऐसा हफ्ते में तीन बार करें। इससे अपर लिप्स पर बाल नहीं नजर आते हैं और त्वचा साफ व चमकदार दिखने लगती है।

चीनी

अपर लिप्स के बालों को हटाने के लिए चीनी का उपयोग कर सकते हैं। पैन में एक बड़ा चम्मच चीनी और नींबू का रस मिलाकर गाढ़ी होने तक चलाएं। अब इसे अपर लिप्स पर लगा लें। ध्यान रखें कि यह बहुत अधिक गर्म न हो। 15 मिनट तक अपर लिप्स पर चीनी का पेस्ट सूखने दें, फिर पानी से धो लें। हर दूसरे दिन इसे लगा सकते हैं।

अक्षय तृतीया पर सोना खरीदते समय रखें इन 5 बातों का ध्यान

10 मई 2024 को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जा रहा है। इस पर्व पर माता लक्ष्मी की पूजा का विधान है। अक्षय तृतीया के मौके पर अमूल्य चीजों को खरीदना शुभ माना जाता है। ऐसे में देशभर में अक्षय तृतीया के दिन सोने की खरीदारी की जाती है। जो लोग अक्षय तृतीया का पर्व मनाते हैं वह पूजा के लिए सोने की गिन्नी या सोने के गहने खरीदे जाते हैं। हालांकि सोना मूल्यवान होता है। उसकी खरीदारी में काफी पैसे लग जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए ताकि आपको नुकसान न हो। यहां सोना खरीदने के लिए पांच अहम टिप्स दिए जा रहे हैं, जिसे अपनाकर गोल्ड में निवेश को फायदेमंद बना सकते हैं।

इन दिनों बाजार में हर चीज में मिलावट हो रही है। सोना भी मिलावट के इस खेल से बचा नहीं है। सोने की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण बाजार में नकली सोना खूब बिक रहा है। ऐसे में सोना खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए सोने की ज्वेलरी पर 6 अंकों के हॉलमार्क को जरूर चेक कर लें। बिना हॉलमार्क वाला सोना बिल्कुल न खरीदें।

अक्षय तृतीया के मौके पर कई ज्वैलर्स लुभावने ऑफर देते हैं, जैसे 20 प्रतिशत की छूट, मेकिंग चार्ज पर 50 फीसदी तक डिस्काउंट ऑफर करते हैं। सोना खरीदते समय ज्वेलर से मेकिंग चार्ज के बारे में जरूर पूछ लें। सोना खरीदते समय ज्वेलरी की दुकान से बिल लेना बिल्कुल न भूलें। अक्सर व्यापारी डिस्काउंट के नाम पर बिल न देने के बहाने बनाते हैं। लेकिन बिल जरूर लें, जिसमें सोने की शुद्धता और वजन आदि जानकारी दर्ज होना चाहिए। ज्वेलरी की कीमत में करीब 30 फीसद हिस्सा सिर्फ मेकिंग चार्ज ही होता है, जिससे ज्वेलर्स का फायदा होता है। इसलिए अगर सोना खरीदते समय मोल भाव कर रहे हैं तो मेकिंग चार्ज पर करें और कीमत को कम कराने की कोशिश करें।

टॉम हिडलस्टन निभाएंगे एडमंड हिलेरी का किरदार, तेनजिंग नोर्गे के लिए जारी है हीरो की तलाश

हॉलीवुड में जल्द ही शेरपा तेनजिंग नोर्गे के जीवन पर फिल्म बनने वाली है। तेनजिंग नोर्गे ने 29 मई, 1953 को दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट की पहली चढ़ाई की थी। उनके साथ एडमंड हिलेरी ने भी यह कारनामा किया था। अब उनकी जिंदगी को पर्दे पर देखने के लिए दर्शकों के बीच उत्सुकता का माहौल है। इस फिल्म पर प्रोडक्शन कंपनी सी-सॉ फिल्म्स काम कर रही है

तेनजिंग नोर्गे के किरदार के लिए अभिनेता की तलाश जारी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिलहाल इस फिल्म में तेनजिंग नोर्गे के किरदार के लिए अभिनेता की तलाश जारी है। फिल्म में एडमंड हिलेरी का किरदार टॉम हिडलस्टन निभाएंगे, जबकि ऑस्कर विजेता अभिनेता विलेम डैफो कर्नल जॉन हंट की भूमिका अदा करेंगे।

ल्यूक डेविस ने लिखी फिल्म की कहानी
इस फिल्म को ऑस्ट्रेलियन फिल्ममेकर जेनिफर पीडोम बना रही हैं। उनके शेरपा समुदाय के साथ काफी अच्छे संबंध हैं। दरउसल, उन्होंने ‘शेरपा’ नाम से एक डॉक्यूमेंट्री बनाई है। उसी दौरान उनका रिश्ता शेरपा समुदाय के साथ बना था। फिल्म की कहानी ल्यूक डेविस ने लिखी है। इसके निर्माता लिज वॉट्स, एमिल शर्मन, इयान कैनिंग, ल्यूक डेविस और जेनिफर पीडोम हैं। वहीं, साइमन गिलिस, डेविड मिचॉड और नोरबू तेनजिंग एग्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं।

अभिनेता राजकुमार पर भारी दिखा स्टार राजकुमार, दर्शकों से रिश्ता नहीं जोड़ पाया ‘श्रीकांत’

तुषार हीरानंदानी ने हिंदी सिनेमा मे बीते 20 साल हर तरह की फिल्में लिखते बिताए हैं। साल 2004 में फिल्म ‘मस्ती’ से शुरुआत करने वाले तुषार की बतौर निर्देशक फिल्म ‘सांड़ की आंख’ के बाद ये दूसरी फिल्म है। बीच में वह वेब सीरीज ‘स्कैम 2003’ भी निर्देशित कर चुके हैं। तुषार की लिखी फिल्मों में कॉमेडी फिल्मों की संख्या काफी है और उनकी लिखी फिल्म ‘क्यों हो गया ना’ भले न चली हो लेकिन उसकी लिखावट में बुने गए भावनात्मक दृश्य अपने समय से काफी पहले के एहसास माने जा सकते हैं। तुषार अच्छे लेखक हैं। ‘स्कैम 2003’ में उनका निर्देशन भी निखरा दिखाई दिया। लेकिन, इस बार उन्होंने एक ऐसे विषय पर फिल्म बनाने का फैसला किया है, जिसके अधिकार खरीदने के बाद भी राकेश ओमप्रकाश मेहरा जैसा निर्देशक उस पर फिल्म बनाने का साहस नहीं जुटा पाया।

तुषार ने चुना काबिले तारीफ विषय
दिलीप कुमार की फिल्म ‘दीदार’ से लेकर नसीरुद्दीन शाह की ‘स्पर्श’, रानी मुखर्जी की ‘ब्लैक’, काजोल की फिल्म ‘फना’ से होते हुए सोनम कपूर की हालिया रिलीज फिल्म ‘ब्लाइंड’ तक हिंदी सिनेमा में दृष्टिहीन किरदारों का लंबा सिलसिला रहा है। इसमें आंखें होते हुए भी दृष्टिहीन बनकर रहने वाले ‘अंधाधुन’ जैसे किरदारों को जोड़ दें तो फेहरिस्त और लंबी हो सकती है। हर बड़ा स्टार एक बड़ा कलाकार बनने के लिए अपनी अभिनय यात्रा में कम से कम एक बार दृष्टिहीन किरदार करने की ख्वाहिश रखता ही है। फिल्म ‘सांड़ की आंख’ में बुजुर्ग निशानेबाजों की कहानियां बताने वाले तुषार की वेब सीरीज ‘स्कैम 2003’ में खूब तारीफ हुई और तारीफ उनकी फिल्म ‘श्रीकांत’ बनाने के लिए भी होने वाली है।

श्रीकांत से श्रीकांत तक
फिल्म ‘श्रीकांत’ मनोरंजन के लिए बनी फिल्म नहीं है। ये फिल्म उन व्यवस्थाओं की तरफ उंगली उठाने वाली बायोपिक है जिनसे लड़कर श्रीकांत बोल्ला एक सफल कारोबारी बने। तत्कालीन राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम से मिलने पहुंचे छात्रों में से जब एक छात्र बड़ा होकर देश का पहला दृष्टिबाधित राष्ट्रपति बनने का इरादा जाहिर करता है और फिल्म खत्म होने के बाद जब स्क्रीन पर ये लिखकर आता है कि श्रीकांत बोल्ला आज भी अपनी इस ख्वाहिश के साथ जी रहे है तो फिल्म का मकसद साफ हो जाता है। फिल्म की कहानी श्रीकांत बोल्ला के जन्म से शुरू होती है, जब उसका पिता लोगों की ये सलाह मानकर अपने बेटे को दफनाने पहुंच जाता है कि इसे अभी मार दो नहीं तो जीवन भर ये कष्ट में रहेगा और माता-पिता को भी कष्ट देता रहेगा। पिता उसका नाम क्रिकेटर कृष्णामाचारी श्रीकांत के नाम पर रखता है और वह बड़ा होकर क्रिकेट खेलता भी है।

शाहरुख ने ऐसा क्या कर दिया कि रोज शुक्रिया अदा करते हैं करण? स्टार निर्देशक ने किया खुलासा

करण जौहर हिंदी फिल्मों के बेहद मशहूर निर्देशकों में से एक हैं। अपने करियर में उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में बनाई हैं। साल 1998 में बतौर निर्देशक उनकी पहली फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ रिलीज हई थी। दशकों लंबे करियर में उन्होंने अपनी फिल्मों से लगातार लोगों का मनोरंजन किया है। इस दौरान उन्होंने कई यादगार फिल्में बनाईं और इन फिल्मों की शूटिंग के दौरान कई यादें भी बनाईं। हाल में ही इसे लेकर उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की है।

साझा की पुरानी तस्वीर
बीते गुरुवार, 9 मई को करण ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर एक पोस्ट साझा की। यह उनकी फिल्म ‘कभी अलविदा ना कहना’ की सेट से ली गई एक मोनोक्रॉम तस्वीर थी। इसमें करण, शाहरुख और रानी मुखर्जी एक बेंच पर बैठे नजर आ रहे हैं। इस दौरान सभी काफी गंभीरता से बातचीत करते दिख रहे हैं। तस्वीर में करण और शाहरुख ने सर्दियों के कपड़े पहने हैं। वहीं, रानी लंहगा के ऊपर शॉल ओढ़ कर बेंच पर सर टिका कर बैठी नजर आ रही है।

शाहरुख और आदित्य का जताया आभार
इस तस्वीर को साझा करते हुए करण ने मशहूर निर्देशक आदित्या चोपड़ा और शाहरुख खान के लिए प्यारा सा मैसेज भी लिखा है। उन्हें निर्देशन को लेकर प्रोत्साहित करने के लिए दोनों का आभार व्यक्त किया है। करण ने लिखा, “ऐसे असाधारण प्रतिभाओं के आसपास रहना मेरे लिए सीखने का सबसे बड़ा माध्यम रहा है। मैं कृतज्ञता और अमिट यादों के साथ पीछे मुड़कर देखता हूं। कोई ऐसा दिन नहीं गया जब मैंने ब्रह्मांड, आदित्य चोपड़ा और शाहरुख खान को यह विश्वास दिलाने के लिए धन्यवाद नहीं दिया कि मैं एक कहानीकार बन सकता हूं और अपने बचपन के सपनों को पर्दे पर निर्देशित करने का प्रयास कर सकता हूं।”

फैंस दे रहे प्रतिक्रिया
करण के इस पोस्ट ने फैंस को काफी खुश कर दिया है। उनके इस पोस्ट पर फैंस काफी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक फैन ने लिखा, ‘एसआरके और उनका प्रभाव पूरी इंडस्ट्री के ऊपर काफी हावी है’। दूसरे फैन ने लिखा,’ये फिल्म और यह सीन ..आइकॉनिक है’। इनके अलावा एक फैन ने अनोखी मांग रखते हुए लिखा,’इसका दूसरा भाग बनाऐं, शाहरुख और काजोल के बच्चों के साथ’। बताते चलें कि शाहरुख और करण ने कई फिल्मों में साथ काम किया है। करण की पहली फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में शाहरुख और काजोल मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे। इसके बाद ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘माई नेम इज खान’ आदि कई फिल्मों में तीनों ने साथ काम किया।

गुरदीप का वरुण धवन और शशांक के लिए पोस्ट, लिखा- ‘आप दोनों सुपरस्टार्स नहीं…’

अभिनेता वरुण धवन फिलहाल अपनी आगामी फिल्म फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री जान्हवी कपूर भी नजर आने वाली हैं। फिल्म के निर्देशन की बागडोर शंशाक खेतान को सौंपी गई है। फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी होने वाली है। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। वरुण ने हाल में ही संजीवनी अभिनेत्री गुरदीप पुंज के साथ फिल्म की शूटिंग की है।

गुरदीप ने साझा की तस्वीर
वरुण इस फिल्म में जान्हवी कपूर के साथ फिर से नजर आने वाले है। इससे पहले दोनों की जोड़ी फिल्म ‘बवाल’ में नजर आ चुकी है। पिछले साल आई इस फिल्म में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया था। ऐसे में अब एक बार फिर से दोनों को साथ देखने के लिए उनके फैंस काफी बेताब हैं। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। हाल में हीं वरुण ने गुरदीप के साथ एक सीन शूट किया है। इसे लेकर गुरदीप ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी साझा किया है।

बताया काम करने का अनुभव
गुरदीप ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है। इसमें वो और उनके परिवार के सदस्य वरुण और निर्देशक शशांक खेतान के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा है, जिसमें उन्होंने फिल्म में काम करने का अनुभव जाहिर किया है।

विश किया गुड लक
उन्होंने लिखा, ‘वरुण और शशांक, आपके साथ काम करना काफी खुशनुमा रहा। आप दोनों सिर्फ सुपरस्टार्स नहीं बल्कि सुपर इंसान भी हो। फिल्म के लिए गुड लक’। बताते चलें कि फिल्म की कहानी शंशाक खेतान ने लिखी है। वो इस फिल्म के निर्देशक भी हैं। फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में लंबी चौड़ी स्टार कास्ट है। वरुण और जान्हवी के अलावा फिल्म में सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ, मनीष पॉल, अक्षय ओबेरॉय आदि भी अहम किरदार में नजर आएंगे।

रूमर्ड बॉयफ्रेंड अगस्त्य संग डिनर डेट पर गईं सुहाना, पैपराजी के कैमरे से बचते दिखे दोनों

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और अमिताभ बच्चन का नातिन अगस्त्य नंदा ने बॉलीवुड में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत एक साथ की थी। यह दोनों 2023 में म्यूजिकल कॉमेडी फिल्म ‘आर्चीज’ में नजर आए थे। तभी से दोनों की डेटिंग की खबरें भी जोरो पर हैं। दोनों को कई बार एक साथ नाइट आउट करते देखा जा चुका है। अब दोनों को एक बार फिर से एक साथ डिनर डेट पर स्पॉट किया गया।

डिनर डेट पर दिखाई दिए दोनों
बीती रात दोनों को एक साथ रेस्टोरेंट के बाहर देखा गया। इस दौरान अगस्त्य कैजुअल लुक में नजर आए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगस्त्य के साथ उस समय उनक लेडी लव सुहाना खान मौजूद थीं। हालांकि दोनों पैपराजी के कैमरे से बचते दिखाई दिए। लेकिन वहां पर मौजूद पैपराजी की नजरों से दोनों बच नहीं पाए। सुहाना ने इस दौरान लाल रंग के स्टाइलिश टॉप के साथ सफेद रंग की पेंट कैरी की हुई थी। सुहाना ने पैप्स की ओर नहीं देखा और वह जल्द ही रेस्टोरेंट के अंदर चली गईं, जबकि अगस्त्य ने एक लुक पैपराजी की ओर देखा।

आर्चीज से की थी करियर की शुरुआत
फिल्म ‘आर्चीज’ दिसंबर 2023 में रिलीज हुई थी, तभी से सुहाना और अगस्त्य की डेटिंग के रूमर्स सामने आ रहे हैं। निर्देशक जोया अख्तर की इस फिल्म में सुहाना और अगस्त्य के अलावा खुशी कपूर, मीहीर आहूजा, वेगांग रैना, युवराज मेंडा और अदीति ने अभिनय किया था।

इस फिल्म में नजर आने वाली हैं सुहाना
वर्कफ्रंट की बात करें तो सुहाना जल्द ही एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘किंग’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का निर्देशक सुजोय घोष करेंगे। इस फिल्म में सुहाना अपने पिता और बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान के साथ अभिनय करती नजर आएंगी। इस फिल्म के लिए सुहाना इन दिनों स्टंट ट्रेनिंग की क्लास ले रही हैं।

इस फिल्म में नजर आने वाली हैं अगस्त्य
वहीं बात करें अगस्त्य नंदा की तो वह जल्द ही फिल्म ‘इक्कीस’ में नजर आएंगे। फिल्म ‘इक्कीस’ एक आगामी बॉलीवुड बायोग्राफी ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन श्रीराम राघवन द्वारा किया जा रहा है। फिल्म में वरुण धवन, लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के किरदार में दिखाई देंगें। अरुण खेत्रपाल ने पाकिस्तान के खिलाफ लड़ी गयी लड़ाई में बड़ी बहादुरी दिखाई थी। उनके शहीद होने के बाद उन्हें भारत सरकार द्वारा परम वीर चक्र से सम्मानित किया गया था।

आज का राशिफल : 10 मई 2024

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए उत्साहपूर्ण रहने वाला है। आप अपने कामों में आत्मविश्वास से आगे बढ़ेंगे। आप अपने किसी बड़े लक्ष्य के प्रति समर्पित रहेंगे, तभी वह पूरा होता दिख रहा है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है, जिस कारण आपको अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आपको किसी के कहने में आकर यदि कोई जोखिम उठाया, तो उसमें आपको कोई हानि उठानी होगी। आप अपने मित्रों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे।
वृष राशिः 
आज का दिन आपके लिए आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलने के लिए रहेगा। आपकी आय तो बढे़गी लेकिन आपके खर्च भी अधिक रहेंगे। आपको किसी काम में मनमर्जी के कारण नुकसान हो सकता है। कार्यक्षेत्र में आपके बॉस आपके ऊपर जिम्मेदारियां अधिक डाल सकते हैं, लेकिन आपको उनसे घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। आपको लेनदेन से संबंधित मामलों को मिल बैठकर सुलझाना बेहतर रहेगा। यदि वह नहीं सुलझे तो उससे आपको समस्या हो सकती है। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग के प्रशस्त होंगे। आपने यदि पिताजी से बिना पूछे किसी प्रॉपर्टी में निवेश किया, तो वह आपके लिए नुकसानदायक रहेगा।
मिथुन राशि : 
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपके आसपास रह रहे लोग आपके कामों से प्रसन्न रहेंगे। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के ऊपर जिम्मेदारियां का बहुत अधिक रहेगी। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के लिए कोई सरप्राइज गिफ्ट लेकर आ सकते हैं। यदि आप किसी बैंक, व्यक्ति और संस्था अधिक से धन उधार लेना चाहते हैं, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा। आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। यदि आप किसी महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित हो, तो उसमें अपनी बात लोगों के सामने अवश्य रखें।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपके लिए बहुत ही सूझबूझ से कामों में आगे बढ़ने के लिए रहेगा। आप अपनी माताजी को ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं। आपने ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति को यदि धन उधार दिया, तो इससे आपके बीच कुछ रिश्ते खराब हो सकते हैं। आपको संतान के मन में चल रही उलझन को दूर करने की कोशिश करनी होगी। विद्यार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी में कुछ ढील दे सकते हैं, जिसका असर उनकी परीक्षा के परिणामों पर भी पड़ेगा। आपको किसी काम को लेकर अक्समात यात्रा पर जाना पड़ सकता है।
सिंह राशि: 
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप कार्यक्षेत्र में अपनी मनमर्जी चलाएंगे, लेकिन फिर भी आपको उससे कोई नुकसान नहीं होगा। जीवनसाथी को करियर में कुछ समस्या आने के कारण आप किसी छोटे-मोटे काम की शुरुआत कर सकते हैं। नौकरी में कार्यरत लोग अपने कामों पर फोकस बनाएं रखें और वह नौकरी के साथ-साथ किसी पार्टटाइम कार्य को करने के लिए यदि सोच विचार कर रहे थे, तो उसके लिए वह समय निकालने में कामयाब रहेंगे। गृहस्थ जीवन जी रहे लोग साथी के साथ रोमांटिक रहेंगे, जिससे उनके बीच यदि कोई कहासुनी चल रही थी, तो वह भी दूर होगी।
कन्या राशि: 
आज का दिन आपके लिए कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने के लिए रहेगा। आपको किसी सामाजिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा और आप अपने पिताजी से कुछ जरूरी कामों को लेकर बातचीत कर सकते हैं। यदि किसी कानूनी मामले में आपने किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह किया तो, वह आपको कोई गलत सलाह दे सकता है और कार्यक्षेत्र में आपसे कोई गलती होने के कारण आपके अधिकारी आपके प्रमोशन पर रोक लगा सकते हैं। आपको किसी से किए हुए वादे को समय रहते पूरा करना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए कठिनाइयों से भरा रहने वाला है, क्योंकि विदेश में रह रहे किसी परिजन से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है। कार्यक्षेत्र में सहयोगी आपके व्यवहार के कारण आपके कामों में आपका साथ नहीं देंगे, जिसका कारण आपको काम करने में समस्या आएगी, लेकिन आपको अपने भाई की कोई बात बुरी लग सकती है। फिर भी आप उनसे कुछ नहीं कहेंगे। परिवार में किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधा दूर होगी। आप किसी को धन उधार ना दें और अपने धन का निवेश भी बहुत ही सोच विचारकर करें।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन आपके लिए कुछ नए लोगों से मिलजोल बढ़ाने के लिए रहेगा। ऑनलाइन काम कर रहे लोग आज अपने कामों पर पूरा फोकस बनाएं। आपको संतान के स्वास्थ्य की चिंता सता सकती है, जिस कारण आप परेशान रहेंगे और आपको किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचना होगा। आपके वैवाहिक जीवन में मधुरता बनी रहेगी, क्योंकि जीवनसाथी आपके साथ आपके कामों में कंधे से कंधा मिलाकर साथ देंगे। आप अपने घर की साफ-सफाई और रख-रखाव पर पूरा ध्यान देंगे। अपने घर की साज सज्जा की कुछ वस्तुओं की खरीदारी भी कर सकते हैं।
धनु राशिः 
आज का दिन आपके लिए अपनी दिनचर्या में बदलाव करने के लिए रहेगा। आप अपने दिनचर्या में कोई बदलाव न करें, नहीं तो उससे आपको कोई नुकसान हो सकता है। आप किसी अजनबी की बातों में ना आएं। परिवार में चल रही कलह तेजी पकड़ सकती है। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति के साथ आप मिल बैठकर बातचीत को सुलझेंगे, तो वह आसानी से सुलझ सकती है। बिजनेस कर रहे लोगों ने यदि किसी को पार्टनर बनाया, तो इससे उन्हें कोई नुकसान हो सकता है। आपको अपने आसपास रह रहे लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है। आप अपने घर किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कर सकते हैं।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए अपने आवश्यक कामों पर पूरा ध्यान देने के लिए रहेगा। आप अपने कामों की सूची बनाकर आगे बढ़े, तो आपके लिए अच्छा रहेगा। ट्रैवलिंग पर जाने की योजना बना सकते हैं। आप अपने सामानों के प्रति सचेत रहें, क्योंकि आपके किसी जरूरी सामान के खोने व चोरी होने की संभावना बनती दिख रही है। आप छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती करेंगे और वह आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकते हैं। आपका किसी बात को लेकर वाद विवाद खड़ा हो सकता है। विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको कार्यक्षेत्र में कुछ नया सीखने को मिलेगा। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों की तलाश खत्म होगी, क्योंकि उन्हें कोई बेहतर अवसर हाथ लगेगा। जो लोग राजनीति में कार्यरत हैं, उन्हें अपने कामों पर पूरा ध्यान देना होगा। आप अपने परिवार में किसी सदस्य के करियर को लेकर कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोग के बीच प्रेम और गहरा होगा। दोनों एक दूसरे के साथ डिनर डेट पर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। आपको किसी सरकारी योजना में धन लगाना बेहतर रहेगा।
मीन राशिः 
मीन राशि के जातकों के लिए दिन आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आप अपने रहन-सहन के स्तर में सुधार लाएंगे और अपने घर कुछ महंगे गैजेट्स भी लेकर आ सकते हैं। आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के प्रयासों में तेजी लाएंगे। आपको अपनी आय को बढ़ाने के प्रयासों पर पूरा ध्यान दें। संतान आपको कोई खुशखबरी दे सकती है। गृहस्थ जीवन में आप कोई महत्वपूर्ण फैसला ले सकते हैं। आपका अपने पिताजी से किसी बात को लेकर वाद विवाद में नहीं पड़ना है। आपको अपने कामों को लेकर ढील नहीं देनी है।