Sunday , December 29 2024

News Group

हेडफोन के दुषप्रभावों के बारे में नहीं जानते होंगे आप, यहाँ डालिए एक नजर

प्रौद्योगिक जहाँ एक तरफ हमारे जीवन को इतना आसान और सुविधाजनक बना देती है, तो वहीं दूसरी तरफ इसकी कई कमियां और दुष्प्रभाव भी है इसीलिए ये हमारे लिए एक वरदान और अभिशाप दोनों ही साबित हो रही है है। आज हम तकनीक से ही जुडी एक ऐसी चीज के दुष्प्रभाव के बारे में बताने जा रहे है जो शायद हम रोजाना अपने मनोरंजन के लिए इस्तेमाल करते है|

हम बताने जा रहे है सुपर सुविधाजनक चीज यानि कि इयरफोन या हेडफोन के दुषप्रभावों के बारे में जो शायद आज के युवाओ के लाइफईयरफोन्स के लगातार प्रयोग से सुनने की क्षमता 40 से 50 डेसीबेल तक कम हो जाती है।

इयर फ़ोन के साउंड की वजह से हमारे कान का पर्दा वाइब्रेट होने लगता है और हमे दूर की आवाज सुनने में परेशानी होने लगती है।अगर आपको मजबूरी में घंटों ईयरफोन लगाकर काम करना है, तो कोशिश करें की हर एक घंटे पर कम से कम 5 मिनट का ब्रेक लें।

आज कल मार्केट में कई सारे लोकल क्वालिटी के इयरफोंस अवेलेबल जो आपके कानों को नुक्सान पहुचने में कोई कसर नहीं छोड़ताहै इसीलिए हमेशा अच्छी क्वालिटी के ही हेडफोन्स या ईयरफोन्स का प्रयोग करे|

ईयरबड हमारे कानो को अंदरूनी नुक्सान पहुंचा सकते है इसलिए इयरबड्स के बजाय ईयरफोन्स का प्रयोग करें क्योंकि यह बाहरी कान में लगे होते हैं।ईयरफोन्स के अत्यधिक प्रयोग से कान में दर्द, सिर दर्द या नींद न आने जैसी सामान्य समस्याएं हो सकती हैंतेज आवाज में संगीत सुनने से मानसिक समस्याएं तो ग्रसित करती ही हैं हृदय रोग और कैंसर का भी खतरा बढ़ जाता है़।

घर की मलाई आपकी डल स्किन को बनाएगी सॉफ्ट और ग्लोविंग

महिलाएं जो अपनी रंगत को निखारने के साथ-साथ अपने बालों में भी जान डालना चाहती हैं, वे मलाई का इस्‍तेमाल अच्‍छी तरह से कर सकती हैं। मलाई में वह सभी गुण मौजूद होते हैं जो अक्‍सर दूध में पाए जाते हैं। अगर चेहरे पर लगाने के लिए बाजार की बजाए घर की मलाई का यूज किया जाए, तो स्‍किन बेहद हेल्‍दी हो सकती है।

मलाई बालों के लिए भी बेहद अच्‍छी मानी जाती है। यह बालों को अंदर से नमी प्रदान करती है, जिससे बाल रूखे और डैमेज नहीं होते। इतना ही नहीं यह बालों को कंडीशन भी करती है। इसलिए मलाई का उपयोग बिना रोक-टोक के आराम से किया जा सकता है।

ये घरेलू उपाय आपकी त्वचा में मॉश्चराइजर की तरह काम करता है. इसक लिए आपको एक चम्मच शहद और मलाई का पेस्ट तैयार करना है. इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें और बाद में कुछ देर के लिए सर्कुलर मोशन में मसाज करें और पानी से धो लें.

इस उपाये के लिए आपको एक चम्मच नींबू का जूस और मलाई मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने दें. इसके बाद पानी से धो लें. इस फेस पैक का इस्तेमाल त्वचा की डेड स्किन को हटाने के लिए कर सकते हैं.

इस उपाय को बनाने के लिए एक चम्मच मलाई में 2 चम्मच हल्दी और गुलाब के तेल की कुछ बूंदे मिलानी है. गुलाब के तेल में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो एक्ने से छुटकारा दिलाने में मदद करता है.

मॉश्च्यूराइजर का अधिक प्रयोग करना भी आपके लिए होगा हानिकारक

अगर आप स्वस्थ व दमकती हुई स्कीन को पाने की चाह रखते हैं, तो स्कीन की देखभाल से जुड़ी इन गलतियों को करने से बचें. स्कीन रोग विशेषज्ञ व कॉस्मेटोलॉजिस्ट डाक्टर गीतांजलि शेट्टी ने स्कीन की दैनिक देखभाल के दौरान की जाने वाली चार ऐसी ही बेहद आम गलतियों का जिक्र किया है.

आप जो भी खाते हैं आपकी स्कीन पर उसका असर पड़ता है. अगर आप अनहैल्दी भोजन, जैसे कि प्रोसेस्ड या जंक फूड का सेवन करेंगे, पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पीएंगे, हानिकारक पेय पदार्थों का सेवन करेंगे, तो इन सबसे आपकी स्कीन प्रभावित होगी. आपकी स्कीन इनसे रूखी हो जाएगी व इसमें नमीं भी नहीं रहेगी. इसलिए अच्छी कंपनी के सौन्दर्य उत्पादों के प्रयोग के साथ-साथ पोषण पर भी ध्यान देना आवश्यक है.

सही ब्यूटी प्रोडक्ट का चुनाव न करना
आपको ऐसा लग ही सकता है कि आप जिस मॉश्च्यूराइजर का प्रयोग कर रहे हैं वह सबसे बेहतरीन है क्योंकि इससे आपकी स्कीन में नमीं बहुत ज्यादा लंबे समय तक बरकरार रहती है, लेकिन इसमें कुछ ऐसे अवयव भी हो सकते हैं जिनका हानिकारक असर आपकी स्कीन पर पड़ सकता है. ऐसे में आप अपने स्कीन विशेषज्ञ से उन प्रोडक्टस के बारे में जान सकते हैं जो आपकी स्कीन के अनुरूप हो.

नियमित रूप से क्लींजिंग न करना
क्लींजिंग हमारी स्कीन के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. ऐसे में इसे नियमित रूप से जरूर करें. दिन में मेकअप अप्लाई करने से पहले व रात में सोने से पहले क्लींजिंग निश्चित रूप से करें.

मॉश्च्यूराइजिंग न करना
आपकी स्कीन को हर रोज मॉश्च्यूराइजेशन की जरूरत पड़ती है. नहाने के तुंरत बाद मॉश्च्यूराइजर अप्लाई करने व नहाने के बहुत ज्यादा समय बाद भी इसे न लगाने का असर आपकी स्कीन पर बिल्कुल पड़ता है. आपकी स्कीन को मॉश्च्यूराइजर न लगाने की भारी मूल्य चुकानी पड़ सकती है.

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, जरुर देखें अपना राशिफल

मेष: दिन कारोबार के लिए बेहतर है। नौकरीपेशा लोगों के लिए भी दिन अच्छा रहने वाला है। नए अनुभव मिलेंगे जो जीवन में आगे बढ़ने में मदद करेंगे। कोई अच्छा प्रस्ताव भी मिल सकता है। संपत्ति विवाद में हल मिलने की संभावना रहेगी।

वृषभ: व्यवसाय में लाभ की उम्मीद कर सकते हैं। नई योजनाएं बनाएंगे। प्रेम प्रस्ताव के लिए दिन अच्छा है। कार्यक्षेत्र में भी सराहना होगी। किसी की बात पर आंख बंदकर भरोसा नहीं करें। स्वास्थ्य के लिए दिन अच्छा है।

मिथुन: वैवाहिक जीवन और मधुर होगा। वाणी पर जरूर नियंत्रण रखें। अगर शादी के बारे में सोच रहे हैं तो इस संबंध में अच्छे प्रस्ताव सामने आ सकते हैं। परिजनों या रिश्तेदारों से अच्छी खबर मिल सकती है।

कर्क: आर्थिक मामलों में सफलता मिलने के आसार हैं। रचनात्मक प्रयासों के बाद अच्छा फल मिलेगा। व्यावसायिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। ससुराल पक्ष से खुशखबरी सकती है। दूर के यात्रा को आज टालने का प्रयास करें।

सिंह: सार्वजनिक जीवन में आज सतर्क रहने की जरूरत है। विवादों में नहीं पड़े। रूके हुए काम पूरे होंगे। कड़ी मेहनत का फायदा होगा। तनाव को अपने ऊपर हावी नहीं होने दें। रूके हुए काम पूरे होंगे।

कन्या: कारोबार में उन्नति के योग हैं। नौकरीपेशा लोगों को दफ्तर में सहयोगियों से मदद मिलेगी। नए काम में सफलता मिल सकती है। सेहत का ध्यान रखें।

तुला: सम्मान में वृद्धि होगी। किसी खास से निजी संबंध और प्रगाढ़ होंगे। जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी। रचनात्मक कार्यों में सफलता मिलेगी।

वृश्चिक: कानूनी मसलों में आज सफलता मिलने की उम्मीद है। अनावश्यक खर्च से बचें। वाणी और व्यवहार पर संयम रखने की जरूरत है। काम के दौरान कुछ चुनौतियों और असफलताओं का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए धैर्य बनाये रखने की जरूरत है।

धनु: दिन मिलाजुला रहने वाला है। व्यापार बढ़ेगा और लाभ के संकेत हैं। संतान की शिक्षा को लेकर चिंता बनी रहेगी। कार्यों में सफलता मिलेगी। नये वाहन खरीद सकते हैं।

मकर: अच्छे कार्य से यश और कीर्ति की प्राप्ति होगी। शत्रु परास्त होंगे। स्त्री मित्रों से लाभ मिल सकता है। किसी जगह पर्यटन का कार्यक्रम बना सकते हैं। कार्य के सिलसिले में यात्रा का संयोग बन सकता है।

कुंभ: जल्दबाजी से बचने की जरूरत है। धैर्य की कमी रहेगी। हालांकि, इसका बहुत नुकसान आपको नहीं होने वाला है। काम से सीनियर अधिकारी खुश होंगे। पुराने दोस्तों से मुलाकात संभव है।

मीन: परिवार को लेकर आज चिंता बनी रहेगी। वैवाहिक जीवन आज अच्छा रहेगा और जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। कार्यों में सफलता मिलेगी। व्यापार में कुछ नया शुरू करने के लिए दिन शुभ है।

क्या आपको भी घर लानी है सकारात्‍मक ऊर्जा तो भूल से भी न करें ये गलतियाँ

हमारा घर मंदिर से कम नहीं होता, क्योंकि यहां भगवान का वास होता है। घर में सकारात्मक ऊर्जा का होना बेहद जरूरी है, क्योंकि घर की सुख-शांति इस पर काफी निर्भर करती है।ऐसे में वास्तु शास्त्र  के कुछ नियम बेहद चमत्कारी साबित हो सकते हैं.

यदि वास्‍तु के कुछ आधारभूत नियमों का ही पालन घर में कर लिया जाए तो बहुत लाभ पाया जा सकता है. इससे ना सिर्फ आपके जीवन में खुशियां दस्तक देती हैं बल्कि, आपके घर में सकारात्‍मक ऊर्जा सुख-समृद्धि भी बढ़ने लगती है.

ज्योतिष शास्त्र में माना जाता है कि घर के निर्माण की रूप रेखा से लेकर साज-सज्जा तक में वास्तु का काफी ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि इसी वजह से घर में सकारात्मकता बनी रह सकती है।

मन की शांति, सकारात्‍मकता घर के लोगों की तरक्‍की के लिए पूजा घर हमेशा घर के उत्तर-पूर्व यानी ईशान कोण में होना चाहिए. ये देवताओं का स्थान होता है. इसके साथ ही ध्‍यान रखें कि पूजा घर के ऊपर-नीचे सीढ़ी, टॉयलेट  या किचन न हो.

जल को व्यर्थ में बर्बाद नहीं करना चाहिए। वास्तु में तो नल से जल का व्यर्थ में बहना शुभ नहीं माना जाता है। इसको धन की हानि के तौर पर भी देखा जाता है। पुष्प चढ़ाकर और दिया जलाकर अपनी खुशी में उन्हें भी शामिल कर सकते हैं। इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो सकता है।

मिनी ड्रेस में पति रणबीर संग बेबी फ्लॉन्ट करती नजर आई आलिया भट्ट, वायरल हुआ ये विडियो

वो बेबी फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. उन्होंने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘रोशनी जल्द आनेवाली है. 9 सितंबर को ब्रह्मास्त्र रिलीज होगी.’ इन तस्वीरों पर प्रशंसक जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. फैंस उन्हें सबसे क्यूट बता रहे हैं.पहली बार आलिया भट्ट अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखी. इसमें वो काफी प्यारी लग रही है. आलिया के साथ रणबीर पैपराजी को पोज देते नजर आए.

फैंस उन्हें सबसे क्यूट कपल बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, अभी हिल्स पहनना बंद कर दो. इस समय मुश्किल होता है. एक और यूजर ने लिखा, मैंने हमेशा देखा है कि आलिया जब भी रणबीर के साथ होती है हमेशा स्माइल करती हैं.

 

फिल्म विक्रम वेधा के टीजर ने रिलीज़ होते ही मचाई धूम कुछ ही देर में मिले 22.4 मिलियन व्यूज

ऋतिक रोशन  और सैफ अली खान  की जोड़ी बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाली है. विक्रम वेधा का बहुप्रतीक्षित टीजर हाल ही में जारी किया गया था। दोनों ही दमदार एक्टर एक साथ अपनी आने वाली फिल्म में कमाल करते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों की फिल्म विक्रम वेधा  का टीजर  रिलीज हो गया है. जिसमें दोनों का किलर लुक लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है.

ऋतिक रोशन के स्टारडम और पुष्कर और गायत्री की विश्वसनीयता को देखते हुए, टीजर लॉन्च के बाद से केवल 10 घंटों में फिल्म को इस बेंचमार्क तक पहुंचना जरा भी सरप्राइजिंग नहीं है।फिल्म के टीजर ने YouTube पर 9.4 लाख लाइक्स बटोरे हैं और सभी प्लेटफॉर्म पर 22.4 मिलियन+ व्यूज हासिल किए हैं।

विक्रम वेधा का टीजर YouTube पर नंबर 1 स्पॉट पर ट्रेंड कर रहा है और इसका हैशटैग #VikramVedhaTeaser दुनिया भर में ट्रेंड कर रहा है। और भारत में ट्विटर पर नंबर 1 स्थान पर मजबूती से टिका है। साल 2017 में आई सुपरहिट तमिल फिल्म विक्रम वेधा में आर माधवन और विजय सेतुपथी ने गजब की परफॉर्मेंस दी थी. जिसने लोगों का दिल जीत लिया था. अब फिर से सिल्वर स्क्रीन पर विक्रम और वेधा आपको देखने को मिलेंगे, लेकिन बिल्कुल नए अवतार में.

गोल्डन साडी में मौनी रॉय ने फैंस को किया मदहोश, तस्वीरों से नजरें नहीं हटा पाएंगे आप

मौनी  आए दिन अपनी रील या रियल लाइफ से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. मौनी रॉय अक्सर सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहती हैं.

अपनी एक से बढ़कर एक तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं. उनका साड़ी के लिए प्यार उनकी तस्वीरों में नजर आती है. वो अपने देसी लुक की वजह से एक बार फिर से सुर्खियों में हैं.

साड़ी में मौनी रॉय एक बार फिर से कहर ढा रही हैं. फैंस भी उनके साड़ी वाले इस लुक को बेहद पसंद कर रहे हैं. अपने बोल्ड लुक्स से मौनी ने लोगों को अपना कायल कर दिया है. वो अपनी खूबसूरती के जलवे अक्सर सोशल मीडिया पर बिखेरती नजर आती हैं.

मौनी  इन तस्वीरों में अपने मशहूर टीवी शो ‘नागिन’  की याद दिला रही हैं. मालूम हो कि एकता कपूर (Ekta Kapoor) के टीवी शो नागिन में मौनी कुछ इसी अंदाज में नजर आया करती थीं.

राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ्य में नहीं हो रहा सुधार, अभी भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं कॉमेडियन

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव जिम में वर्कआउट करते हुए कार्डियक अरेस्ट आया था। इसके बाद उन्हें तुरंत ही दिल्ली के एम्स में भर्ती करवाया गया था। कॉमेडियन की बेटी अंतरा श्रीवास्तव ने राजू श्रीवास्तव के ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया।

इस पोस्ट में उन्होंने लिखा,’सभी शुभचिंतक, मेरे पिता राजू श्रीवास्तव जी की हालत स्थिर है और वो धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं, वो इस समय वेंटिलेटर पर हैं’ राजू श्रीवास्तव के पीआरओ ने जानकारी दी थी कि राजू श्रीवास्तव कुछ नेताओं से मिलने के लिए दिल्ली में रुके हुए थे। सुबह वह जिम चले गए थे, जहां उनकी तबीयत बिगड़ गई।

कुछ समय पहले दिल का दौरा पड़ने की वजह से राजू को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जिसके बाद से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। तब से लेकर अब तक राजू लगातार वेंटिलेटर पर ही हैं।इस दौरान उनकी हेल्थ को लेकर कई अफवाहें भी आईं, जिसके बाद उनके होश में आने की खबरें चारों ओर छाई रही।

इसी बीच राजू श्रीवास्तव की हेल्थ को लेकर एक और अपडेट सामने आ रहा है।तभी से फैंस राजू श्रीवास्तव के जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं और उनकी सेहत के बारे में जानने को बेचैन हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि राजू श्रीवास्तव की हालत बेहद नाजुक है और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।

 

 

सलमान रुश्दी पर हुए हमले को लेकर पहली बार सामने आई भारत की प्रतिक्रिया कही ये बड़ी बात…

भारत ने  लेखक सलमान रुश्दी पर हुए हमले को लेकर पहली बार प्रतिक्रिया दी। भारत ने रुश्दी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और ‘द सैटेनिक वर्सेज’ के लेखक पर ‘भयानक हमले’ की कड़ी निंदा की।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत हमेशा हिंसा और उग्रवाद के खिलाफ खड़ा रहा है.

उन्होंने कहा की , हम सलमान रुश्दी पर हुए हमले की निंदा के साथ-साथ उनके जल्द अच्छे होने की कामना करते हैं. बता दें कि रुश्दी पर हुए हमले की वैश्विक स्तर पर निंदा की गई थी.यह सरकार की पहली औपचारिक प्रतिक्रिया है।

रुश्दी को अपने उपन्यास द सैटैनिक वर्सेज के लिए 1989 में दुनियाभर में आलोचना झेलनी पड़ी थी. ईरान के सुप्रीम लीडर अमानतुल्ला खुमैनी ने रुश्दी के खिलाफ मृत्युदंड का फतवा जारी कर दिया था.ने पिछले कई सालों से छिपते फिर रहे थे.

ज्ञात हो कि पश्चिमी न्यूयॉर्क के चौटाउक्का संस्थान में 12 अगस्त को एक कार्यक्रम के दौरान अपना व्याख्यान शुरू करने जा रहे 75 वर्षीय सलमान रुश्दी पर एक व्यक्ति ने गले पर चाकू से वार किया था।रूश्दी पर हमला करने वाले की पहचान 24 वर्षीय हादी मातर के रूप में की गई है।