Wednesday , January 8 2025

News Group

इंटरनेशनल क्रिकेट में विंडीज जर्सी पहने नजर आ सकते है Andre Russell, मचाएंगे धमाल

वेस्टइंडीज के दिग्गज और स्टार खिलाड़ी आंद्रे रसेल  जब मैदान में बल्लेबाजी करने आते हैं तब वह किस तरह का कारनामा करते हैं यह आज हर किसी को पता है.आंद्रे रसेल  इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने के लिए तैयार हैं, अगर वेस्टइंडीज क्रिकेट उनकी ये शर्ते मान लेता है, तो वो टीम को टी-20 वर्ल्ड जीताना चाहते हैं।

आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए उन्होंने कई बार ऐसे-ऐसे चौके छक्के लगाए जिसे देखकर लोगों की आंखें खुली की खुली रह जाती है. पिछले साल यूएई में टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से ही आंद्रे रसेल ने वेस्टइंडीज के लिए कोई भी क्रिकेट नहीं खेला है. ऐसे में वह इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। बता दें एक इंटरव्यू के दौरान रसेल से हेड कोच डेरेन सैमी ने जब खेलने के लिए पूछा तो , इसका जवाब देते हुए रसेल ने कहा कि वो इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने के लिए हमेशा तैयार है। रसेल ने कहा, मैं हमेशा खेलने के लिए तैयार हूं। मैंने जो पाया है वो मैं वापस करना चाहता हूं। लेकिन जब आप किसी बात पर सहमत नहीं होते हैं तो फिर उन्हें भी हमारा सम्मान करना चाहिए। आखिर में यही मायने रखता है।”

आखिर में यही मायने रखता है जहां आंद्रे रसेल ने वेस्टइंडीज टीम के लिए और भी वर्ल्ड कप जीतने की इच्छा जाहिर की है. उन्होंने बताया कि अभी मैं 34 साल का हूं और मैं देश के लिए एक या दो वर्ल्ड कप जीतना चाहता हूं.

IND vs ZIM 1st ODI: कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का लिया फैसला

साल 2016 में भारत ने आखिरी बार जिम्बाब्वे का दौरा किया था. इसके बाद अब भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज के शुरूआती मैच में 18 अगस्त यानी आज हरारे स्पोर्टस क्लब में जिम्बाब्वे से भिड़ेगी. टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

छह साल बाद राहुल टीम के कप्तान के रूप में हरारे पहुंचे हैं, जहां से भारत के लिए उनकी सफेद गेंद की सीरीज शुरू हो रही है. लेकिन वह लंबे समय के बाद क्रिकेट मैदान पर लौट रहे हैं, क्योंकि एक सर्जरी और कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद चोट से जूझ रहे थे.

विशेष रूप से अक्टूबर-नवंबर में आने वाले टी-20 विश्व कप और उससे पहले एशिया कप के लिए सबकी निगाहें उन पर ही होंगी.इस सीरीज में भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा  विराट कोहली  जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. यह सीरीज एशिया 2022  कप से ठीक पहले खेला जा रहा है. ऐसे में यह सीरीज भारतीय खिलाड़ियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.

यह मैच हरारे के स्पोर्ट्स क्लब में भारतीय समयानुसार दोपहर 12:45 बजे से शुरू होगा. भारतीय टीम 2016 के बाद पहली बार जिम्बाब्वे दौरे पर गई है. इस सीरीज में टीम इंडिया की अगुवाई केएल राहुल कर रहे हैं. वहीं शिखर धवन  को टीम का उपकप्तान बनाया गया है.

वनडे क्रिकेट को लेकर खुलेआम रोहित शर्मा ने कह दी ये बड़ी बात, जिसे सुनकर हर कोई हुआ हैरान

जब से बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लिया तब से लगातार वनडे क्रिकेट के भविष्य को लेकर चर्चा हो रही है. दुनिया भर में फ्रेंचाइजी क्रिकेट की बढ़ती संख्या के साथ यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वनडे की लोकप्रियता बड़े पैमाने पर प्रभावित होगी.

टी20 लीग के व्यस्त कार्यक्रम खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय कर्तव्य और लीग क्रिकेट के बीच संतुलन बनाए रखना कठिन बना रहा है.उन्होंने वनडे से रिटायरमेंट लेते हुए कहा कि वह तीनों प्रारूपों में नहीं खेल सकते हैं. हालांकि, उन्होंने कहा कि वह टेस्ट और टी20 पर ध्यान देना चाहेंगे.

एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए रोहित ने कहा कि उन्होंने वनडे मैचों में अपना नाम बनाया और 50 ओवर के प्रारूप के लिए खतरे के बारे में सभी बातें बकवास के अलावा और कुछ नहीं हैं. उन्होंने कहा, ”मेरा नाम ही वनडे क्रिकेट से बना है. सब बेकार की बाते हैं. लोग पहले टेस्ट क्रिकेट की बात कर रहे थे (खतरे में).

रोहित ने इसे आगे कहा ‘बचपन से ही हमने भारत के लिए खेलने का सपना देखा था और जब भी हम वनडे मैच खेलते हैं तो स्टेडियम हमेशा भरे रहते है, उत्साह बना रहता है। यह व्यक्तिगत पसंद है कि किस फॉर्मेट में खेलना है या नहीं, लेकिन मेरे लिए तीनों फॉर्मेट महत्वपूर्ण हैं।’

Anupam Kher ने कार्तिक आर्यन को कहा ‘सुपरस्टार’ व इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए कही मन की बात

साल 2022 बॉलीवुड और कई बड़े फिल्मी सितारों के लिए अच्छा नहीं रहा है। आमिर खान से लेकर अक्षय कुमार तक की फिल्में इस साल बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई हैं। अनुपम खेर की द कश्मीर फाइल्स और कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया।अनुपम खेर का कहना है कि बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ‘सुपरस्टार’ है.
अनुपम ने  अपने पोस्ट में कार्तिक आर्यन से मुलाकात कर अपनी खुशी जताई है और लिखा, ‘हाल ही में कार्तिक से मिलकर बहुत खुशी हुई. वह यहां लंबे समय तक रहने वाले हैं. एक अभिनेता और एक सुपरस्टार दोनों के रूप में. मैं तो लगभग पिछले 40 से दौड़ रहा हूं और भी बहुत साल अभी दौड़ना है और कार्तिक जैसे नौजवानों के साथ कम्पीट करना है! जय हो! .

चूंकि एक अभिनेता (चाहे वह कितना भी अच्छा क्यों न हो) को #सुपरस्टार कहने का मानदंड उनकी फिल्मों के पैसे पर निर्भर करता है, मैं आप सभी के साथ दो सुपरस्टार्स की एक तस्वीर साझा कर रहा हूं। कम से कम इस साल मेरे लिए! मेरी फिल्म #KashmirFiles ने दुनिया भर में 350 करोड़ कमाए

शहनाज गिल ने आखिरकार राघव जुयाल संग रिलेशन की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी कहा ये…

टीवी की मशहूर हस्ती शहनाज गिल अपनी चुलबुली हरकतों से फैंस के दिलों में जगह बना चुकी हैं। शहनाज का कोई भी फोटो और वीडियो इंटरनेट पर सनसनी की तरह फैल जाता है।लेटेस्ट रिपोर्टों के मुताबिक, शहनाज़ अपनी फिल्म में को-एक्टर और टीवी होस्ट राघव जुयाल के साथ सिर्फ अच्छी दोस्त नहीं हैं।

अभिनेत्री-नर्तकी पत्रकारों से उनकी निजी जिंदगी के बारे में पूछने पर नाराज हो गईं। शहनाज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर किसी को किसी के साथ स्पॉट किया जाता है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि वे रिलेशनशिप में हैं।

‘पंजाब की कैटरीना कैफ’ इस सवाल पर चिढ़ गईं, उन्होंने कहा कि मीडिया अक्सर बिना कुछ जाने सुर्खियां बटोरता है।एक लोकप्रिय कोरियोग्राफर, डांसर, एक्टर और टीवी होस्ट राघव भी फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं। कहा जा रहा है कि शहनाज़ और राघव दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

“मीडिया झूठ क्यों बोलती है? मीडिया हर बार झूठ बोलती है और कुछ दो बोलती है। हम किसी के साथ खड़े हो जाएं या किसी के साथ में तो रिश्ते में हैं? नहीं ना तो बस, मीडिया फिजूल बोलता है। अब मैं हाइपर हो जाउंगी,” शहनाज़.

सहायक व्याख्याता के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

पांडिचेरी इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी ने सहायक व्याख्याता के पद को भरने के लिए, युवा और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे है।

महत्वपूर्ण तिथि सूचनाएं –

पदकानाम सहायक व्याख्याता

कुलपद – 2

अंतिमदिनांक– 26 अगस्त 2022

स्थान पुदुचेरी

आयुसीमा
उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 वर्ष मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता
उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से आतिथ्य में स्नातक डिग्री / स्नातकोत्तर / एमबीए / पीएचडी डिग्री प्राप्त हो और संबन्धित विषय में 2 वर्ष अनुभव हो।

चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का लिखित परीक्षा के आधार पर चयन होगा।

कैसे करें आवेदन
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता, जन्मतिथि की तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजते हैं।

चेहरे पर झुर्रियाँ आने लगी हैं तो हफ्ते में एक दिन लगाएं ये मास्क

बढ़ती उम्र के साथ साथ आपकी आपकी त्वचा बेजान और रूखी होने लगती है। साथ ही चेहरे पर झुर्रियाँ पड़ने लगती है, यह एक बढ़ती उम्र में होने वाले बदलाओ में से होने वाली एक प्रकिया है।

आपको चाह‌िए एक एग व्हाइट और एक बड़ा चम्मच शहद’। इन दोनों को अच्छी तरह मिलाकर फेसपैक बनाएं। चेहरे पर अंडा फेसपैक लगाकर छोड़ दें। सूखने के बाद गुनगुने पानी से धोकर चेहरा साफ कर लें। आपको अपनी निखरी हुई रंगत का फर्क खुद नजर आएगा।

एग मास्क के लिए आपको एक अंडा लेना है और उसके पिले हिस्से को अलग निकालने के बाद बचे हुए सफेद तरल पदार्थ में एक चम्मच निम्बू का रस और एक चम्मच शहद मिलाइए। अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर 20 मिनट तक रखें और बाद में हल्के गर्म पानी से चेहरा धो लें।

काले घेरों के लिए चेहरे पर अंडा लगाने के लिए आपको चाह‌िए एक एग व्हाइट, एक चम्मच कद्दूकस की हुई गाजर, एक चम्मच एलोवेरा। इन सभी चीजों को आपस में म‌िलाकर एक मिश्रण तैयार करें। इस मास्क को आंखों के नीचे के हिस्से पर लगाएं। 15-30 मिनट तक इस मास्क को सूखने दें। इसके बाद गुनगुने पानी से साफ करके मॉइश्चराइजर लगा लें। आंखों के नीचे के काले घेरे हटाने में यह मास्क काफी अच्छा काम करता है।

संतरे के छिलके की मदद से आप भी पा सकते हैं दूध जैसी स्किन

गोरा होने की ख्वाहिश हर इंसान में होती है और उसके लिए लोग लाख जतन करते रहते है ,चेहरे की सुन्दरता बढाने और उसे आकर्षक दिखाने के लिए आपको बहुत सी चीज़ों की जरूरत पड़ती है.

आप बार बार पार्लर ही जाती है और इसमें काफी सारा खर्च भी होता है.कभी दवाये लेते है,कभी कोई क्रीम लगाते है,कुछ लोगो को तो सफलता मिल जाती है पर ज्यादातर लोग अपना समय और धन नष्ट करते है

संतरे के छिलके के पाउडर को शहद के साथ मिलाकर लगाने से टैनिंग दूर हो जाती है और चेहरे पर निखार आता है।संतरे का छिलका न केवल त्वचा के लिए फायदेमंद है बल्क‍ि बालों के लिए भी किसी औषधि से कम नहीं है। ये रूसी दूर करने में बहुत ही कारगर है।

साथ ही अगर आपके बाल बहुत अधिक गिर रहे हैं और अपनी चमक खो चुके हैं तो भी संतरे का छिलका इस्तेमाल किया जा सकता है।संतरे के छिलके के पाउडर में कुछ मत्रा दही की मिलाकर इसे चेहरे पर लगाने से सूक्ष्म रंध्र खुल जाते हैं और साथ ही ब्लैक हेड्स भी साफ हो जाते हैं।

 

इन 5 आसान स्टेप्स को अपनाकर आप भी पा सकते हैं 15 मिनट में पर्फेक्ट मेकअप लुक

अगर आप खुद से मेकअप करने का तरीका सीख लें तो छोटे-मोटे फंक्शंस में पार्लर जाने की झंझट से बच जाएंगी। इन 5 आसान स्टेप्स को फॉलो करें और सिर्फ 15 मिनट में पाएं पर्फेक्ट मेकअप

मेकअप का बेस बेहद जरूरी है लिहाजा स्ट्रॉन्ग बेस के लिए इन क्रीम का इस्तेमाल करें। ब्यूटी ब्लेंडर की मदद से इसे अच्छी तरह से मिक्स करें और थोड़ा इंतजार करें ताकि आपकी स्किन इसे अब्जॉर्ब कर पाए।

उम्र के साथ-साथ त्वचा की नमी खोने लगती है जिसका असर होंठों पर भी पड़ता है और होंठ सूखने और फटने लगते हैं. मैट लिपस्टिक लगाने से होंठ और सूख जाते हैं जबकि न्यूड शेड से उम्र और ज्यादा दिखने लगती है. लिपस्टिक के ब्राइट शेड चुनें. होठों पर चमक लाने के लिए आप लिप ग्लॉस का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.

परफेक्ट आईलाइनर लगाना एक मुश्किल काम है लेकिन अगर आंखों पर सही तरीके से आईलाइनर लगाया जाए तो ये बिल्कुल अलग लुक देता है. आईलाइनर के साथ हमेशा काजल लगाने की जरूरत नहीं है और लगाना भी है तो बहुत हल्का काजल लगाएं.

आज शाम नाश्ते में घर पर बनाए आम का हलवा, देखें इसकी सरल रेसिपी

सामग्री :- 2 कप सूजी, 2 कप आम (छोटे टुकड़ों में कटा हुआ), 2 कप शक्कर, 1/2 कप आटा, 3 टेबलस्पून बेसन, 8 टेबलस्पून घी, 1/2कप काजू के टुकड़े, 4 कप पानी।

विधि :-

  1. एक पैन में घी डाले और इसमें सूजी मिला के गुलाबी होने तक भूनें हल्का सुनहरा होने तक।धीमी आंच में भूनेंगे।अब इसमें आम का पल्प मिला के चलाए और इसमें दूध मिला दे अच्छे से मिला के ढक के पकने दे जब ये पक जाए तब इसमें चीनी डाल के भूनें ।

    पानी में आम के टुकड़े मिलाकर इसे 5 से 7 मिनट तक पकाये और आम का पल्प तैयार कर लेवे फिर कड़ाही में घी डालकर, सूजी आटा और बेसन को सेंक ले फिर इसमें काजू और आम पल्प डालकर गाढ़ा होने तक पका लेवे। इसके बाद काजू बादाम के साथ सर्व करे