Wednesday , January 1 2025

News Group

सियाचिन में शहीद हुए चन्द्रशेखर हर्बोला का पार्थिव शरीर कल पहुंचेगा हल्द्वानी, 38 साल पहले हुए थे शहीद

38 साल पहले सियाचिन में शहीद हुए उत्तराखंड निवासी लांसनायक चन्द्रशेखर हर्बोला का पार्थिव शरीर मंगलवार को हल्द्वानी पहुंचेगा। सियाचिन में शहीद लांस नायक का पार्थिव शरीर 38 साल बाद उनके घर आ रहा है.

19 कुमाऊं रेजीमेंट में तैनात जवान चंद्रशेखर हर्बोला 29 मई 1984 को सियाचिन में ऑपरेशन मेघदूत  के दौरान शहीद हो गये थे.एसडीएम मनीष कुमार सिंह ने बताया कि प्रशासन सेना और उनके परिवार के लगातार संपर्क में है।

 उनके परिवार के हल्द्वानी स्थित आवास में जाकर परिजनों से बात की गई है और ढांढस बंधाया गया। शहीद के परिजनों ने बताया कि उन्हें सेना की ओर से जानकारी दी गयी है कि मंगलवार को सुबह नौ बजे तिकोनिया स्थित आर्मी कैंट एरिया में पार्थिव शरीर पहुंचेगा।

इस घटना के बाद सेना द्वारा शहीद चंद्रशेखर हर्बोला के घर में यह सूचना दे दी गई कि चंद्रशेखर बर्फीले तूफान के वजह से शहीद हो गए हैं, लेकिन वक्त का फेर देखिए, 38 साल बाद शहीद का पार्थिव शरीर सियाचिन से बरामद किया गया है. जो हल्द्वानी उनके पैतृक आवास डहरिया लाया जाएगा.

श्रीलंकाई नौसेना की बढ़ेगी ताकत, डोर्नियर 228 समुद्री निगरानी विमान सौंपेगा भारत

भारत अपने 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समुद्री निगरानी विमान डोर्नियर 228 श्रीलंका को दो साल के लिए मुफ्त में सौंपेगा।
इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे भाग लेंगे। भारतीय नौसेना के उप प्रमुख वाइस एडमिरल एस एन घोरमडे कोलंबो में भारतीय उच्चायुक्त गोपाल बागले के साथ श्रीलंकाई नौसेना को समुद्री निगरानी विमान सौंपेंगे।

विमान भारत और श्रीलंका के बीच 9 जनवरी, 2018 को नई दिल्ली में हुई बातचीत की अगली कड़ी के रूप में आता है, जब श्रीलंका सरकार ने भारत से दो डोर्नियर टोही विमान प्राप्त करने की संभावना मांगी थी।

श्रीलंकाई अधिकारियों ने बताया कि भारत और श्रीलंका के बीच नयी दिल्ली में 2018 में हुए रक्षा संवाद के दौरान श्रीलंका ने अपनी समुद्री निगरानी क्षमताएं बढ़ाने के लिए भारत से दो डोर्नियर टोही विमान हासिल करने की संभावनाओं पर बातचीत की थी।

समारोह में श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और भारतीय उच्चायुक्त गोपाल बागले मौजूद रहेंगे, कोलंबो में भारतीय उच्चायोग ने पुष्टि की।श्रीलंकाई वायु सेना के प्रवक्ता कैप्टन दुशन विजयसिंघे ने बताया कि राष्ट्रपति विक्रमसिंघे इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।

आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कुछ इस तरह दी भारत को बधाई

भारत आज ब्रिटिश शासन से आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है। देश आज 76वां स्वतंत्रता दिवस  मना रहा है। इस मौके पर दुनिया भर से बधाई संदेश और शुभकामनाएं आ रही हैं।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि वह भारत की लोकतांत्रिक यात्रा के सम्मान में उसके लोगों के साथ है और दोनों देश अपरिहार्य साझेदार हैं. बाइडन ने एक बयान में कहा, ‘‘करीब 40 लाख गौरवान्वित भारतीय-अमेरिकियों समेत दुनियाभर के लोगों द्वारा 15 अगस्त पर भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ का जश्न मनाने के साथ ही अमेरिका महात्मा गांधी के सच और अहिंसा के चिरस्थायी संदेश द्वारा निर्देशित भारत की लोकतांत्रिक यात्रा के सम्मान में उसके लोगों के साथ है.’’

इसके साथ ही उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में दोनों लोकतांत्रिक देश नियम आधारित व्यवस्था की रक्षा करने, वृहद शांति, समृद्धि सुरक्षा मजबूत करने, मुक्त एवं खुला हिंद-प्रशांत क्षेत्र सुनिश्चित करने के लिए एकजुट रहेंगे तथा दुनिया के सामने आ रही चुनौतियां से निपटते रहेंगे.

अमेरिका के विदेश मंत्री टोनी ब्लिंकन ने भी एक अलग बयान में भारत के लोगों को आजादी की 75वीं वर्षगांठ की बधाई दी. उन्होंने कहा, ‘‘यह वर्ष हमारे दोनों देशों के लिए खासतौर से सार्थक है क्योंकि हम एक अहम उपलब्धि का जश्न मना रहे हैं”

आखिरकार सामने आ ही गई प्रियंका की लाडली बेटी मालती की क्यूट तस्वीरें, आप भी हो जाएंगे इनके फैन

प्रियंका चोपड़ा भले ही कितना बिजी हों, लेकिन वो फैमिली और बेटी मालती मैरी के लिए वक्त जरूर निकालती हैं।बेटी संग बिताए हर पल को निकयंका कैमरे में कैप्चर करते हैं। इसके साथ ही इन पलों को फैंस के साथ भी शेयर करते हैं।

देखा जा सकता है कि मालती  लेटी हुई हैं और खिलौनों के साथ खेल रही हैं। उनके पास डायना, गीनो और पांडा भी बैठे हुए हैं। इसके कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, ‘सारे मेरे बेबी। परफेक्ट संडे।’

उन्होंने नन्ही जान के साथ पूरा समय बिताया। सोशल मीडिया पर भी बिटिया की झलक शेयर की है। वो और निक जोनस अपनी लाडली का ख्याल तो रखते ही हैं, लेकिन ‘तीन खास’ भी मालती पर पूरा ध्यान दे रहे हैं। इसके बारे में खुद एक्ट्रेस ने बताया है। ये आखिर हैं कौन, आइये आपको बताते हैं।

ये ‘तीन खास’ कोई और नहीं, बल्कि प्रियंका चोपड़ा  के डॉग हैं। उनके पास तीन डॉग हैं, जिनके नाम डायना, गीनो और पांडा हैं। इनका इंस्टाग्राम अकाउंट भी है। अपने पोस्ट में इन तीनों के इंस्टा हैंडल को टैग करते हुए प्रियंका ने फोटो शेयर की है।

इंटरनेट का पारा बढ़ाती नजर आई Katrina Kaif की देवरानी शरवरी वाघ, हर पोज में बला सी खूबसूरती

अभिनेत्री शरवरी वाघ की पहली फिल्म बंटी और बबली 2 अभी सिनेमाघरों में नहीं आई है।  एक्ट्रेस पहले ही फैंस के दिलों में अपनी जगह बना चुकी हैं. बॉलीवुड में अपने अभिनय की शुरुआत से पहले, 25 वर्षीय ने कई सफल फिल्मों – प्यार का पंचनामा 2, बाजीराव मस्तानी और सोनू के टीटू की स्वीटी में सहायक निर्देशक के रूप में काम किया था।

वह बहुत ही कम समय में बॉलीवुड की सबसे ज्यादा चर्चित एक्ट्रेस में शुमार हो चुकी हैं। उनके बोल्ड फोटो शूट हमेशा उनके फैंस की गिनती को कई गुना बढ़ा देते हैं।

शरवरी वाघ  की इन ताजा तस्वीरों को बॉलीवुड के सेलेब्रिटी फोटोग्राफर साशा जयराम अपने कैमरे से क्लिक किया है। तस्वीरों में शरवरी व्हाइट कलर की फ्रिंजेस वाली ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।

वह इन तस्वीरों में हर पोज में कहर ढा रही हैं। बहुत कम लोगों को पता होगा कि शरवरी वाघ महाराष्ट्र के पूर्व सीएम मनोहर जोशी की पोती हैं ।  फिल्म को लेकर शरवरी ने कहा, मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं कि YRF ने मुझे फिल्म में नई बबली के रूप में लिया है ।

 

ब्रालेट टॉप और स्कर्ट में अपनी परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट करती दिखी अनन्या पांडे, देखें लेटेस्ट तसवीरें

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने लेटेस्ट तसवीरें पोस्ट कर फैंस की धड़कनें तेज कर दी है.अनन्या पांडे बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा अभिनेत्रियों में से एक हैं। वह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म लिगर को लेकर सुर्खियों में हैं।

फिल्म में विजय देवरकोंडा की प्रेमिका की भूमिका निभा रही हैं। विजय और अनन्या की केमिस्ट्री पॉइंट पर है।अनन्या पांडे ने ब्रालेट टॉप और स्कर्ट पहना हुआ है. साथ ही ब्लू का श्रर्ग कैरी किया है. हर फोटो में वो अलग अंदाज में दिख रही है. बालों को उन्होंने ओपन रखा है और सेमी कर्ल कराया हुआ है. एक्ट्रेस ने हैदराबाद से तसवीरें शेयर की है.

तसवीरों पर यूजर्स कमेंट कर रहे है. अनन्या ने नई तस्वीरों का एक समूह साझा किया। इन फोटोज में अनन्या को अपनी टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करते देखा जा सकता है।अनन्या पांडे की तसवीरों पर कमेंट करते हुए एक डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने कमेंट में लिखा, गॉर्जियस. एक मीडिया यूजर ने लिखा, आप बहुत खूबसूरत लग रही है. एक और यूजर ने लिखा, माशा अल्लाह.

एक्ट्रेस का लुक आफत गाने से है। आफत हाल ही में रिलीज हुई और इसने प्रशंसकों का दिल जीत लिया। अनन्या और विजय की केमिस्ट्री बहुत हॉट है और फैंस को काफी प्रभावित करते हैं।

शादी की खबरों के बीच सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही सुजैन-अर्सलान की ये तस्वीर

ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान पॉपुलर सेलेब्रिटी हैं. सोशल मीडिया पर सुजैन काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने पोस्ट से फैंस को आकर्षित करती रहती हैं. सुजैन सोशल मीडिया पर भी अक्सर अर्सलान संग रोमांटिक तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

इंटीरियर डिजाइनर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अर्सलान के साथ एक प्यारी सी तस्वीर साझा की है. उन्होंने तस्वीर को कैप्शन दिया, “हेड ऑलवेज आउट द सनरूफ विद यू.” ब्लैक कलर के पोल्का डॉट्स टॉप में ब्लैक स्कर्ट में सुजैन बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

अर्सलान ने एक लैदर जैकेट पहनी है जिसे उन्होंने ब्लू जींस और ब्लैक शर्ट के साथ पेयर किया है. वह अर्सलान के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. इसके अलावा भी उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें दोनों कुछ और सेलेब्स के साथ दिख रहे हैं.

सोशल मीडिया पर सुजैन के इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा हैं. फैंस के साथ सेलेब्स भी वीडियो पर रिएक्ट कर रहे हैं. प्रीति जिंटा के साथ ही कुछ और सेलेब्स ने वीडियो पर रिएक्ट किया है.

फिल्म ‘टाइगर 3’ का नया टीजर मेकर्स ने किया लांच, एक्शन मोड़ में नजर आए सलमान खान और कटरीना कैफ

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म एक था टाइगर के 10 साल पूरे हो चुके हैं।फिल्म के इस नए टीजर में अभिनेता सलमान खान और एक्ट्रेस कटरीना कैफ एक बार फिर एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं।

साथ ही इस टीजर में फिल्म में पहले दो भागों की झलक भी देखने को मिल रही है। सामने आए टीजर को देख यह कहा जा सकता है कि फिल्म काफी धमाकेदार और एक्शन से भरपूर होगी।

फिल्म के इस नए टीजर में अभिनेता सलमान खान और एक्ट्रेस कटरीना कैफ एक बार फिर एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। साथ ही इस टीजर में फिल्म में पहले दो भागों की झलक भी देखने को मिल रही है। सामने आए टीजर को देख यह कहा जा सकता है कि फिल्म काफी धमाकेदार और एक्शन से भरपूर होगी।
सलमान खान की फिल्म टाइगर की फ्रेंचाइजी वह उनके करियर की बड़ी फिल्मों में से एक है। साल 2012 में एक था टाइगर और 2017 में टाइगर जिंदा है आई थी। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थीं। पोस्ट शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, टाइगर और जोया की यात्रा का एक दशक! और यह सफर टाइगर 3 में ईद 2023 पर जारी है।

फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बायकॉट पर मोना सिंह ने किया रियेक्ट कहा-“आमिर ने ऐसा क्या किया है…”

आमिर खान और करीना कपूर के बाद, एक्ट्रेस मोना सिंह  ने अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. फिल्म की सोशल मीडिया यूजर्स ने काफी आलोचना की जो फिल्म के बायकॉट का मांग करते रहे.

इस पर बोलते हुए, मोना ने उन लोगों की मंशा पर सवाल उठाए जो आमिर खान  की फिल्म के खिलाफ हैं.फिल्म में उन्होंने आमिर खान की मां का रोल निभाया है। मोना इस बात से बेहद खफा हैं।

उन्हें समझ ही नहीं आ रहा है कि आखिर यह बायकॉट ट्रेंड इस तरह कैसे ज़ोर पकड़ रहा है? एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में मोना सिंह ने कहा-‘मैं बहुत दुखी थी।  आमिर खान ने ऐसा क्या किया है जो वह यह डिजर्व करते हैं? वह पिछले 30 साल से हमें एंटरटेन कर रहे हैं लेकिन मुझे पूरा विश्वास था कि बायकॉट करने वाले जैसे ही देखेंगे कि फिल्म हर भारतीय को पसंद आ रही है तो वो तुरंत आ जाएंगे।’

बायकॉट ट्रेंड के बावजूद सोशल मीडिया पर कई हस्तियों ने फिल्म की सराहना की है. आमिर ने फिल्म की आलोचना के बारे में बात करते हुए मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ‘अगर मैंने किसी को भी किसी भी तरह से चोट पहुंचाई है, तो मुझे दुख है. मैं किसी को चोट नहीं पहुंचाना चाहता. अगर कोई फिल्म नहीं देखना चाहता तो मैं उनकी भावनाओं का सम्मान करूंगा.’

एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट में क्या दिनेश कार्तिक हैं इस खिलाडी के लिए खतरा ? जानिए पूरी सच्चाई

भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप के लिए लगभग अपनी तैयारियां पूरी कर चुकी है. भारत को इसी महीने एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट खेलना है. इसके बाद टीम के सामने टी-20 वर्ल्ड कप की चुनौती होगी.इस बार भारतीय टीम की नजर एशिया कप जीतने के साथ-साथ टी-20 वर्ल्ड कप जीतने पर भी होगी।

BCCI ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम में तीन विकटकीपर शामिल हैं. इसी बीच, विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए दिनेश कार्तिक के होने से प्लेइंग-11 में जगह बनाना एक बड़ी चुनौती बन गई है, जिसपर बल्लेबाज ने अपना मत साफ़ किया है.

भारत ने जून के बाद से ज्यादातर टी-20 मैचों में कार्तिक और पंत दोनों को प्लेइंग-11 में शामिल किया है। दोनों को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में और वेस्टइंडीज के खिलाफ उनके घर में खेले गए टी-20 सीरीज में एक साथ टीम में शामिल किया गया था।

पंत को मध्यक्रम में स्पेशलिस्ट बैटर और कार्तिक को अनुभवी एक फिनिशर के रूप में टीम में रखा गया था।एशिया कप के लिए भारतीय टीम में तीन विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल हैं. टीम में ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक के अलावा केएल राहुल भी मौजूद हैं. हालांकि, राहुल बतौर ओपनर टीम में अपनी जगह बनाने में सफल रहेंगे.