Sunday , December 29 2024

News Group

तो क्या सच में आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ नहीं दिखेंगे Ravindra Jadeja ?

आईपीएल 2023 अभी काफी दूर है। लेकिन इसको लेकर लगातार खबरें सामने आती रहती हैं। इस बीच आईपीएल को लेकर बड़ी और अहम खबर सामने आई है। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच खींचतान एक नए आयाम पर पहुंचती दिख रही है।

आईपीएल 2022 चेन्नई सुपर किंग्स और रवींद्र जडेजा के लिए बुरे सपने जैसा रहा। सीजन की शुरुआत से दो दिन पहले महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी की जिम्मेदारी ऑलराउंडर को सौंपी।संभावना है कि एमएस धोनी आईपीएल 2023 में भी खेलते हुए दिखेेंगे और सीएसके की कप्तानी करते रहेंगे।

रवींद्र जडेजा अगले आईपीएल से पहले टीम से अगल होकर ऑक्शन में जाएंगे।   धोनी और टीम मैनेजमेंट साथ में बैठकर रवींद्र जडेजा को मनाने की कोशिश करे, ताकि सब कुछ ठीक हो जाए।  जिसके बाद टीम अपना शुरुआती मैच हार कर टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंच जाती है।

ऐसे में मिड-सीजन एमएस धोनी एक बार फिर कप्तान बन गए हैं और जडेजा कथित तौर पर चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इसके बाद से रवींद्र और सीएसके एक साथ किसी एक्टिविटी में एक साथ नजर नहीं आए।हालांकि टी20 विश्व कप 2022 तक इस बारे में ज्यादा चर्चा नहीं की जाएगी,  इसके बाद नवंबर में इसको लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है।

कोको गॉफ और जेसिका पेगुला ने नेशनल बैंक ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब किया अपने नाम

किशोरी कोको गौफ महिला युगल में विश्व की नई नंबर एक खिलाड़ी बन जाएंगी, जब सोमवार को उनकी साथी अमेरिकी जेसिका पेगुला के साथ कैनेडियन ओपन में वीकेंड खिताब जीतने के बाद रैंकिंग जारी की जाएगी।खिताबी जीत के बाद गॉफ ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, नंबर 1 होना बहुत अच्छा है। मेरे पास कोई शब्द नहीं है। … मुझे वास्तव में नहीं पता था कि मुझे क्या करना है।

उन्होंने आगे ये भी कहा की मुझे यह भी नहीं पता था कि एकल और युगल के लिए अलग-अलग रैंकिंग हैं। लेकिन जब मैं यहां आई तब मुझे एहसास हुआ कि मैं युगल में अच्छा कर सकती हूं।

गौफ यूएस ओपन अभ्यास टूर्नामेंट के फाइनल में निकोल मेलिचर-मार्टिनेज और एलेन पेरेज़ पर जीत के बाद रैंकिंग के शीर्ष से एलिस मर्टेंस को विस्थापित करने के लिए छठे स्थान से आगे बढ़ेंगे।18 वर्षीय, मार्टिना हिंगिस के बाद महिला युगल रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाली दूसरी सबसे कम उम्र की खिलाड़ी हैं, जब उन्होंने 1998 में यह उपलब्धि हासिल की थी।

पेगुला और गॉफ के लिए यह दूसरी टूर्नामेंट जीत थी क्योंकि उन्होंने कतर में फरवरी में डब्ल्यूटीए प्रतियोगिता भी जीती थी, लेकिन फ्रेंच ओपन में चीजें एक साथ आईं जब उन्होंने फाइनल में आठवीं वरीयता प्राप्त की। वे कैरोलिन गार्सिया और क्रिस्टीना म्लादेनोविक, 2016 फ्रेंच ओपन चैंपियन से तीन सेटों में हार गए, जिन्होंने फिर से वाइल्ड कार्ड के रूप में प्रवेश किया।

वॉट्सऐप की प्रोफाइल फोटो पर जल्द आप भी लगा पाएंगे 3D Avatar, लांच होगा ये नया फीचर

दुनिया की सबसे बड़ी इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप एक नए फीचर पर काम रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी जल्द यूजर्स को अपना अवतार बनाने की अनुमति देने के प्लान पर काम रही है.इस फीचर की खास बात ये होगी कि चैट में शेयर करने के साथ-साथ यूज़र्स अवतार को प्रोफाइल फोटो के रूप में भी सेट कर सकेंगे.

वॉट्सऐप के नए फीचर के जरिए यूजर्स अपना अवतार कस्टमाइज कर पाएंगे और इसे प्रोफाइल फोटो पर सेट कर पाएंगे. वॉट्सऐप की जानकारी देने वाले पोर्टल वाबीटाइंफो ने इस नए फीचर से जुड़ा एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है.रिपोर्ट में कहा गया है कि यूज़र प्रोफाइल फोटो में इस्तेमाल करने के लिए बैकग्राउंड कलर चुनकर अवतार को कस्टमाइज़ कर सकेंगे.

लीक किए गए स्क्रीनशॉट को देखकर पता चलता है कि यूजर्स अवतार कस्टमाइज कर सकते हैं और बैकग्राउंड का कलर भी चुन सकते हैं. हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि नया फीचर कब तक रिलीज होगा.

अवतार प्रोफाइल फोटो सेट करने वाला फीचर आईओएस और डेस्कटॉप बीटा के लिए भी पेश किया जाएगा.यूजर्स इंटरनेट फोरम, चैट रूम, वीडियो गेम आदि में अपने अवतार का इस्तेमाल करते हैं.

एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए आई बड़ी खबर जरा हो जाए सावधान ! ये मालवेयर आपके फोन को कर देगा तबाह

मोबाइल फोन हमारे जीवन का एक जरूरी हिस्सा बन गया है. स्मार्टफोन एक मात्र फोन ना होकर किसी एक व्यक्ति की जीवन कुंडली बन गया है. निजी से लेकर सार्वजनिक जीवन और उसकी तमाम आर्थिक गतिविधियों से जुड़ी जानकारी तक मोबाइल फोन में कैद होती है.  Dracarys मालवेयर मिला है, जो एंड्रॉयड एप के फेक वर्जन बनाकर एंड्रॉयड डिवाइसेज पर अटैक कर रहा है।

मालवेयर व्हाट्सएप, यूट्यूब, सिग्नल और टेलीग्राम जैसे एप के फेक एप बना रहा है और इसी के माध्यम से एंड्रॉयड डिवाइसेज में फैल रहा है। मोबाइल फोन और ई-मेल पर आए दिन तमाम ऐसे फेक लिंक्स आते रहते हैं जिन पर क्लिक करते ही यूजर्स की सारी जानकारी हैकर्स के पास चली जाती है.

यह मालवेयर एंड्रॉयड डिवाइसेज में बिना परमिशन के घुसता है और उसकी सिक्योरिटी एक्सेस को वायपास कर देता है। इसके बाद यह मालवेयर एंड्रॉयड डिवाइस से कॉन्टेक्ट और कॉल डिटेल, फाइल, एसएमएस टेक्स्ट, लोकेशन और फोन के पर्सनल डाटा को भी चुरा लेता है।

Dracarys मालवेयर एंटी वायरस एप से भी पकड़ में नहीं आ रहा है। हालांकि यह मालवेयर अभी अपने शुरुआती रूप में है, इसलिए सतर्क रहकर इससे बचा जा सकता है।मोबाइल फोन के इस बढ़ते महत्व के चलते साइबर ठगों की नजर हर समय आपके फोन पर रहती है. हमारे सामने साइबर ठगी की नई-नई घटनाएं सामने आती रहती हैं.

स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने लिया बड़ा प्रण, आत्मनिर्भर भारत को जनांदोलन बनाने पर दिया जोर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सोमवार को लाल किले के प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का ध्वजारोहण करने के बाद देश को आगामी 25 वर्षों में विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है.प्रधानमंत्री ने सोमवार को कहा कि यह प्रौद्योगिकी-दशक (टेकड) भारत का है। डिजिटल प्रौद्योगिकी हर क्षेत्र में सुधार लाने जा रही है। उन्होंने कहा कि भारत का ‘टेकड’ आ चुका है।

इस दौरान उन्होंने देश के आर्थिक विकास के मंत्र भी बताए हैं.प्रधानमंत्री ने लाल किले की प्राचीर से 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि अगले 25 साल की यात्रा देश के लिए काफी महत्वपूर्ण है.

प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशवासियों को बताया कि पिछले आठ साल में आधार, प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) और मोबाइल फोन के उपयोग से 2 लाख करोड़ रुपये जो गलत हाथों में जाते थे, उन्हें लोगों की भलाई में लगाने में हम कामयाब हुए हैं।

उन्होंने सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों, रेहड़ी-पटरी वालों और असंगठित क्षेत्रों में काम करने वालों को मजबूत बनाने पर जोर देते हुए कहा कि इससे औद्योगिक वृद्धि को गति मिलेगी.उन्होंने इस ‘अमृत काल’ में विकसित भारत के साथ गुलामी की हर सोच से मुक्ति, विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता और नागरिकों द्वारा अपने कर्तव्य पालन के ‘पांच प्रण’ का आह्वान किया.

 

M.Tech डिग्री धारकों के लिए यहाँ निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने परियोजना तकनीकी अधिकारी के पद पर युवा और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं ।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं 

पद का नाम – परियोजना तकनीकी अधिकारी

कुल पद – 1

अंतिम तिथि – 2 4- 8-202 2

स्थान – कानपुर

आयु सीमा-

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु विभाग के नियमानुसार मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता 

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा पास हो और अनुभव हो।आवेदन शुल्क: कोई आवेदन शुल्क नहीं है ।

कैसे करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करते हैं , साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता , जन्मतिथि की तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजते हैं।

 

आज शाम घर पर बनाए वाइट सॉस पास्ता, देखें इसकी रेसिपी

सामग्री

चीज स्प्रैड-1/4

बटर- दो चम्मच

मैदा- दो चम्मच

2 कप पास्ता

नमक स्वादनुसार

काली मिर्च

ओरिगैनो

चिली फ्लेक्स

दूध- 250 ग्राम

सब्जी (कॉर्न गाजर या अन्य)

विधि:

इसे बनाने के लिए मीडियम आंच गैस पर पैन रखें और इसमें दो चम्मच बटर डालें। जब यह पिघलने लगे तो इसमें दो चम्मच मैदा डाल दें। अब इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिलाएं। फिर गैस को बंद कर दें।

इसके बाद इस मिश्रण में थोड़ा सा दूध डालें। अब इसे अच्छी तरह से मिक्स करते रहें। जब यह पेस्ट की तरह हो जाए तो इसमें सारा दूध डालकर गैस ऑन कर दें। थोड़ी देर तक पकाने के बाद अब इसमें चीज स्प्रैड फ्लेवर टेस्ट के लिए डाल देंगे। इस दौरान इसे पकाते रहें जब तक इसमें उबाल न आ जाए और यह थिक न हो जाए।

इसके बाद चीज सॉस पर ध्यान देंगे। अब इसमें थोड़ी सी काली मिर्च, ओरिगैनो, चिली फ्लेक्स और नमक स्वादानुसार डालकर अच्छे से मिक्स कर दें। अब इसमें पकी हुए सब्जियों को डाल दें। सब्जियों के बाद इसमें उबाले हुए पास्ता को डाल दें। ध्यान रखें पास्ता को अधिक न उबालें, इसे हल्का कच्चा रखें।

अब इन सभी को अच्छी तरह पकाएं। जब यह अच्छी तरह से सॉस में मिल जाए तो इसकी प्लेटिंग तैयार कर सकती हैं। प्लेट में चीज सॉस पास्ता रख दें, अब ऊपर से बची हुई सब्जियां जैसे कॉर्न, कटी हुई शिमला मिर्च डाल सकती हैं। इसके अलावा ओरिगैनो, चिली फ्लेक्स, ग्रेडेड बटर भी डाल सकती हैं।

कोहनी और घुटनों को साफ़ करने के लिए दही से बना ये मिश्रण सप्ताह में एक बार जरुर लगाएं

कोहनी और घुटनों काला पड़ना एक आम समस्या है। कोहनियों पर कालापन वास्तव में मैल की परतें होती हैं। ठीक प्रकार से इनकी देखभाल ना करने पर हमें ये अंजाम भुगतना पड़ता है। आज हम आपको कोहनी और घुटनों के कालेपन से छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे बता रहे हैं। इन्हें आजमाकर आप कुछ ही दिनों में कालेपन की समस्या से हमेशा से लिए छुटकारा पा सकते हैं।

-कुछ बादाम ले और उन्हें अच्छी तरह कूटकर पाउडर बना लें। अब इसमें दही मिलाएं और इस मिश्रण को घुटनों पर हलके हलके से लगा कर एक घंटे तक रखें। फिर इसे ठंडे पानी से धोए। इस से घुटनो का रंग साफ होगा।
-बेसन के कई फायदे होते हैं। इनमे से एक फायदा हैं ये त्वचा के मैल को हटाने में कारगर साबित होता हैं। सब से पहले एक कटोरी में बेसन ले। अब इसमें दही मिलाकर गाड़ा पेस्ट बना ले। अब इस पेस्ट को घुटनो पर 15 मिनट तक रहने दे। सूखने के पश्चात धो ले और कुछ ही दिनों में अंतर देखे।
-एलोवेरा त्वचा के लिए काफी अच्छा माना जाता हैं। ये ना सिर्फ त्वचा को मुलायम बनाता हैं बल्कि त्वचा का रंग भी निखारता हैं। यह काले घुटनो की समस्यां का प्राकृतिक और कारगर उपाय हैं। इसके इस्तेमाल के लिए आप एलोवेरा का रस तीन दिन में एक बार एक माह तक घुटनो पर लगाइए। जल्द ही परिणाम दिखेगा।

एलोवेरा जेल और गुलाब जल की मदद से बना ये फेस सीरम बढ़ाएगा चेहरे की सुन्दरता

हर इंसान ये ही चाहता है की वो खूबसूरत दिखे और उसके चेहरे पर ग्लो बना रहे वैसे कई लोगो ऐसा चेहरा पाने के लिए कई महंगी महंगी क्रीम और बोट प्रोडूसेट्स खरीदते है जिस में से कुछ तो कोई काम नहीं करते है और कुछ के तो साइड इफ़ेक्ट भी होते है तो आज हम आप को एक ऐसी फेस पैक के बारे में बताने वाले है जो घर में ही बान जाता है और साथ ही ये काफी सस्ता भी होता है

 

फेस सीरम बनाने की सामग्री

2 चम्मच एलोवेरा जेल
2 चम्मच गुलाब जल
विटामिन ई की 2 कैप्सूल

सीरम बनाने का तरीका

एक प्याले में एलोवेरा जेल और गुलाब जल को डालें. अगर घर पर एलोवेरा का पौधा है तो चम्मच का इस्तेमाल कर थोड़ा जेल निकालें. अगर आपके पास नहीं है तो सिर्फ घर पर मुहैया एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें. आप घर पर गुलाब जल भी गुलाब की पंखड़ियों से निकाल सकते हैं. आगे, प्याले में विटामिन ई के दो कैप्सूल मिलाएं. सभी सामग्रियों को अच्छी तरह मिक्स करें. अब आपका फेस सीरम तैयार है. फेस सीरम को स्टोर करने के लिए किसी बोतल या कंटेनर ले सकते हैं.

कैसे करें इस्तेमाल

आप देसी फेस सीरम दिन में दो बार लगा सकते हैं. सुनिश्चित करें कि चेहरा धोने के बाद लगाएं. आहिस्ता से अपने पूरे चेहरे पर मालिश करें. तीन सामग्रियों के इस्तेमाल से तैयार सीरम प्राकृतिक है. प्राकृतिक सामग्री जैसे एलोवेरा और गुलाब जल में किसी तरह का दुष्प्रभाव नहीं होता है. इसलिए बाजार में मिलनेवाले फेस सीरम के मुकाबले ये देसी सीरम ज्यादा बेहतर है.

डैंड्रफ, रूखापन और बालों की हर समस्या का एकमात्र इलाज़ हैं शैम्पू करने का ये सही तरीका

आजकल की लाइफस्टाइल और प्रदूषण की मार सबसे ज्यादा हमारे बालों को ही झेलनी पड़ती है। ऐसे में यदि हम अपने बालों की सही देखरेख नहीं करते, तो वे झड़ने लगते हैं। यही नहीं डैंड्रफ, रूखापन, बेजान आदि जैसी समस्या भी हो सकती है। ऐसे में हमें न सिर्फ अपने खान-पान सुधारने की जरूरत है बल्कि ऐसे प्रोडक्ट्स से बचने की भी जरूरत है जो आपके बालों की सुरक्षा के नाम पर उन्हें नुकसान पहुंचा रहे हैं। शैम्पू करने से हमारे बाल बेहतरीन हो जाते हैं।

2-3 चम्मच शैम्पू लें और एक चम्मच नारियल तेल उसमें मिला दें. दोनों को अच्छी तरह मिक्स करें. उसके बाद अपने सिर को गीला करें और शैम्पू-तेल मिक्सचर को लगाकर अच्छी तरह मसाज करें.

हमेशा की तरह शैम्पू ऊपर उठने दें और फिर पानी से धो लें. नारियल का तेल नमी को सील करने में मदद करता है और रक्षात्मक बाधक के तौर पर काम करता है जिससे आपके बाल छल्लेदार न हो सकें.

लेकिन अगर आपका बाल अत्यंत रूखा या भुरभुरा है, तो सलाह दी जाती है कि किसी कंडीशनर के साथ इस्तेमाल करें. 5 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर बिना साबुन के साफ कर लें. गुनगुने पानी की तुलना में हमेशा सादा पानी बाल धोने के लिए इस्तेमाल करें. ये डैंड्रफ को बढ़ाता है और आपके बाल से प्राकृतिक नमी को उतार देता है.