Wednesday , January 8 2025

News Group

बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाडियों को सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे सम्मानित

 उत्तर प्रदेश सरकार बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में देश का गौरव बढ़ाने वाले राज्य के खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार और अन्य सुविधाओं से सम्मानित करेगी।सीएम योगी ने इनाम के साथ यूपी के पदकवीरों को सम्मान करने का ऐलान किया है.योगी यूपी के खिलाड़ियों को नकद पुरस्कारों और अन्य सुविधाओं से सम्मानित करेंगे.

 उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार राष्ट्रमंडल खेलों में पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों के साथ-साथ इन खेलों में भाग लेने वाले हर खिलाड़ी को भी सम्मानित करेगी।खिलाड़ियों का सम्मान समारोह सितंबर माह के प्रथम सप्ताह में राजधानी में किया जाएगा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, ‘उत्तर प्रदेश सरकार राष्ट्रमंडल खेलों में पदक प्राप्त करने वाले और भाग लेने वाले हर खिलाड़ी को सम्मानित करेगी. राज्य सरकार पदक जीतने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों को अपनी खेल नीति के अनुसार अतिरिक्त सम्मान और नौकरी भी प्रदान करेगी.’

अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल नेबताया,”बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में उत्तर प्रदेश के आठ खिलाड़ियों ने देश के लिए पदक जीतकर न सिर्फ देश का बल्कि प्रदेश का भी गौरव बढ़ाया है। इन सभी पदकवीरों को उत्तर प्रदेश सरकार पूर्व निर्धारित नगद इनाम व अन्य सुविधाओं से सम्मानित करेगी।’’

Trent Boult ने आखिर क्यों न्यूजीलैंड क्रिकेट कॉन्ट्रैक्ट से खुदको किया अलग, बताई ये वजह…

न्यूजीलैंड  के घातक तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट  ने न्यूजीलैंड क्रिकेट कॉन्ट्रैक्ट से खुद को अलग कर सबको चौंका दिया है. न्यूजीलैंड के केंद्रीय अनुबंध से बाहर होन के बाद कहा जा रहा है कि वे रिटायरमेंट ले सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हैं।

अनुभवी तेज गेंदबाज को अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताने और दुनिया भर में टी20 लीग खेलने के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से दूरी बनाई है।ट्रेंट बोल्ट का कहना है कि वह अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने क्रिकेट कॉन्ट्रैक्ट से खुद को अलग किया. हालांकि ट्रेंट बोल्ड दुनिया भर में होने वाली टी20 लीग के लिए उपलब्ध होंगे.

बोल्ट ने कहा है कि उनके लिए यह फैसला लिया बेहद ही मुश्किल रहा है. उन्होंने कहा, ‘यह बेहद मुश्किल फैसला है. मैं न्यूजीलैंड क्रिकेट से जो स्पोर्ट मिला है उसके लिए शुक्रगुजार हूं.’ट्रेंट बोल्ड अब कम इंटरनेशनल मैच खेलते हुए दिखाई देंगे.

बोल्ट वर्तमान में नंबर 1 ODI रैंक के गेंदबाज हैं। बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने न्यूजीलैंड के लिए 93 मैचों में 169 विकेट लिए हैं।न्यूजीलैंड क्रिकेट के सीईओ डेविड वाइट ने बोल्ट के आगे के करियर के लिए शुभकामनाएं दी है. बोल्ट इस वक्त वनडे क्रिकेट में दुनिया के नंबर वन गेंदबाज हैं.

South Africa के पूर्व इंटरनेशनल अंपायर रूडी कर्टजन की कार दुर्घटना में हुई मौत

साउथ अफ्रीका के अंपायर रूडी कर्स्टन  का  एक कार दुर्घटना में निधन हो गया. वह 73 वर्ष के थे. बताया जा रहा है कि रूडी गोल्फ खेलने गए थे और केप टाउन से नेल्सन मंडेला बे स्थित अपने घर लौट रहे थे.कर्टजन दुनिया के सबसे सम्मानित अंपायरों में से एक थे.

उन्होंने लगभग 400 इंटरनेशनल मैचों अंपायरिंग की थी. उनके निधन के बाद क्रिकेट जगत में शोक की लहर छाया हुआ है. क्रिकेट जगत के हर कोई उनसे जुड़ी किस्से का याद कर रहा है.इस दौरान जिस कार में वह सवार थे वह सामने से आते हुए किसी दूसरे वाहन से टकरा गई, जिसमें रूडी समेत तीन अन्य लोगों की भी जान चली गई. एक स्थानीय अखबार ने यह जानकारी दी है.

साल 2002 में रूडी कर्टजन को आईसीसी (ICC) के एलीट पैनल के अंपायर बनाए गया थे 8 साल वह इसका हिस्सा रहे. कर्टजन 397 मैचों में मैदानी तीसरे अंपायर की भूमिका निभाई. उन्होंने 128 टेस्ट, 250 वनडे 19 टी20 इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग की है. इस दौरान वह विवादों में भी रहे.

उनके बेटे रूडी कर्स्टजन जूनियर ने बताया कि इस दुर्घटना में उनके पिता की मौत हो गई. कर्स्टजन जूनियर ने कहा, ‘वह अपने कुछ दोस्तों के साथ गोल्फ खेलने गए थे और सोमवार को उन्हें वापस आना था. लेकिन ऐसा लगता है कि उन्होंने एक दिन ज्यादा रुकने का फैसला किया.’

Redmi Note 10S में मिलेगी 5,000mAh की दमदार बैटरी, यहाँ देखें कैसे हैं इसके सभी स्पेसिफिकेशंस….

Xiaomi ने भारतीय बाजार में अपने यूजर्स को तोहफा देते हुए Redmi Note 10S स्मार्टफोन का एक नया 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च कर दिया गया है. जिसके बाद यूजर्स इसे तीन अलग-अलग स्टोरेज मॉडल में खरीद सकेंगे.

ये बेस्ट सेलिंग AMOLED डिस्प्ले वाला है. इस फोन की सबसे खास बात इसका 64 मेगापिक्सल क्वाड कैमरा है, और सुपर AMOLED डिस्प्ले है.  इस स्मार्टफोन  की खासियत है कि यह MediaTek Helio G95 प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.

Redmi Note 10S में 6.43 इंच का फुल एचडी+ AMOLDED डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 1,080×2,400 पिक्सल स्क्रीन रेजोलूशन के साथ आता है. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है. इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है.

फोन में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है. इसका मेन सेंसर 64MP का है, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा दी गई है. ग्राहक इस फोन को डीप सी ब्लू, फ्रॉस्ट व्हाइट और शैडो ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया गया है.

 

कम कीमत में खरीदे Boult के ये 32 घंटे चलने वाले Neckband, मिल रहा 4000 रुपये का डिस्काउंट

बोल्ट ऑडियो ने अपना ट्रूली वायरलैस स्टीरियो नेकबैंड Boult FXCharge लॉन्च कर दिया है. FXCharge नेकबैंड को कंपनी ने फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और मात्र 899 रुपए की कीमत के साथ पेश किया है.ये एनवायरनमेंटल नॉइज़ कैंसिलेशन (ईएनसी) की पेशकश करते हैं जो कॉल के दौरान आ रहे बेकार के शोर को खत्म कर देते हैं।

नए बौल्ट ऑडियो FXCharge ईयरफोन दो कलर ऑप्शन में पेश किए गए हैं और 14.2 मिमी ड्राइवरों से लैस हैं। इयरफ़ोन पसीने और पानी के प्रतिरोध के लिए IPX5 रेटेड हैं। वे Google Assistant और सिरी को भी सपोर्ट करते हैं।

इयरफ़ोन में वॉल्यूम कम ज्यादा करने, संगीत ट्रैक बदलने या रोकने और कॉल रिसीव करने या एंड करने के लिए इनलाइन कंट्रोल की सुविधा है। बोल्ट ऑडियो FXCharge इयरफ़ोन अमेज़न एलेक्सा, गूगल असिस्टेंट और सिरी को भी सपोर्ट करते हैं, जो यूजर्स को हैंड्स-फ्री वॉयस असिस्टेंट का ऑप्शन देते हैं।

5 मिनट में चार्ज करने पर 7 घंटे का प्लेटाइम देता है. इसमें IPX5 वॉटर रेसिसटेंस और 14.2mm Hi-Fiड्राइवर का सपोर्ट और 5.2v Bluetooth ऑप्शन मिलता है. ये नेकबैंड एंड्रॉयड, IOS, MacBook और विंडो डिवाइसेस को सपोर्ट करेगा.बौल्ट ऑडियो FXCharge ईयरफोन एक बार चार्ज करने पर 32 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देते हैं।

NALCO ने युवाओं के लिए रिक्त पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड ने ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी के रिक्त पदों को भरने के लिए स्नातक पास युवा और योग्य उम्मीदवारों की तलाश कर रहा है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं 

पद का नाम – ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी

कुल पद – 189

अंतिम तिथि – 11 -9-2022

स्थान – भुवनेश्वर

आयु सीमा-

  • उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष मान्य होगी और आरक्षित वर्ग 5 से 10 साल आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता-

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक डिग्री (इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी) पास हो।

आवेदन शुल्क-

सामान्य , ओबीसी , ईडब्ल्यूएस – 500/- रुपये , विभागीय उम्मीदवारों सहित अन्य – रु.100/-चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।

कैसे करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन के निर्धारित प्रारूप पर ऑनलाइन आवेदन करते हैं , साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता, जन्मतिथि की तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां तथा नियत तारीख से पहले भेज दें।

बटाटा गोलगप्पे चाट खाने का मन हैं तो यहाँ देखे इसकी रेसिपी

सामग्री :
गोलगप्पे- आवश्यकतानुसार
उबले आलू- 2

चाट मसाला पाउडर- 1 चम्मच
नीबू का रस- 1 चम्मच
बारीक कटा प्याज- 2

दही- 1/2 कप
काला नमक- स्वादानुसार
चीनी- 1 चम्मच

विधि :
एक बाउल में आलू का छिलका छीलकर मैश करें। उसमें चाट मसाला और नीबू का रस डालकर अच्छी तरह से मिलाएं। एक दूसरे बाउल में दही, काला नमक और चीनी डालकर अच्छी तरह से फेंट लें। सर्विंग प्लेट में पानी पूरी रखें और एक-एक करके सारी पानी पूरी के बीच में छेद करें। उसमें थोड़ा-थोड़ा आलू वाला मिश्रण डालें। ऊपर से थोड़ा-थोड़ा प्याज, दही, दोनों चटनियां, सेव, चाट मसाला, लाल मिर्च पाउडर और धनिया पत्ती डालें। तुरंत सर्व करें।

हेयर की अच्छी ग्रोथ के लिए आप भी अप्लाई करें ये होम मेड सीरम

आप बालों को मजबूत,घने और चमकदार बनाने के लिए घर पर ही हेयर सीरम बना सकती हैं और वो भी बेहद कम ख़र्च में। आप घर पर मिलने वाली चीजों को इस्‍तेमाल करके आसानी से अपने बालों के अनुसार हेयर ग्रोथ सीरम बना सकती हैं।आइये जानतें हैं बालों के लिए घरेलू हेयर सीरम कैसे बनाएं।

 

हेयर सीरम बनाने के लिए जरूरी चीजें

कांच की बोतल
अंगूर का तेल
आर्गन का तेल
एवोकैडो का तेल
जोजोबा का तेल

बनाने का तरीका- सबसे पहले एक कांच की बोतल लें। अब इस बोतल में 2 चम्मच अंगूर का तेल, 1 बड़ा चम्मच आर्गन तेल, 1 बड़ा चम्मच एवोकैडो तेल और 1 बड़ा चम्मच जोजोबा तेल लें। बोतल का ढक्कन बंद कर दें। बोतल को अच्छे से पकड़कर हिलाएं जब तक ये चारों तेल सही से मिल न जाएं। इसे अब ठंडी जगह पर रख दें। जब भी बालों में इसे लगाना हो तो पहले बोतल को जरूर हिला लें। बालों की लंबाई के अनुसार हेयर सीरम लें और उसे बालों पर लगाएं। यहां पर हमने हेयर सीरम दो बार के इस्तेमाल के लिए बनाया है। अपनी जरूरत के अनुसार जैसे कि एक हफ्ता या फिर महीने भर के लिए आप इस सीरम को बनाकर रख सकते हैं।

काला जीरा खाने से शरीर में ऊर्जा का होगा निर्माण व मिलेंगे ये सभी लाभ

भारतीय रसोई में पाए जाने वाले मसाले इतने फायदे मंद होने कि सम्भावना है आपने कभी सोचा भी नहीं होगा | जी हाँ ,काला जीरा कई अनगिनत बीमारियों को दूर करता है. इसे आप घरेलू नुस्खों के तौर पर इस्तेमाल में ला सकते है| यदि आप काले जीरे का नियमित उपभोग कर रहे है तो आपकी रोग प्रतिरोधक बढ़ती है. काला जीरा खाने से शरीर में ऊर्जा का निर्माण होता है|

काला जीरा के सेवन करने से न सर थकान बल्कि सर्दी-जुकाम, कफ का भी उपचार हो जाता है.जब भी आपको सर्दी-जुकाम व कफ होता तो आप काले जीरे को भूनकर इसे रूमाल में बांध लें. इसे सिर्फ सूंघने से सर्दी-जुकाम व कफ में राहत मिलती है. इसके अतिरिक्त काला जीरा काली खांसी, अस्थमा व एलर्जी से होने वाली सांस की बीमारी को भी कम करने में मदद करता है.

जिससे पाचन संबंधी परेशानियां सरलता से दूर होती हैं. काले जीरे के इस्तेमाल से पेट-दर्द,दस्त, पेट में कीड़े होना, गैस्ट्रिक, पेट फूलना आदि परेशानियां नहीं होती लगती हैं.

यदि आपके दांत में दर्द हो तो आप काले जीरे के ऑयल की कुछ बूंद गर्म पानी में डालकर कुल्ला कर लें. इससे आपके दांत दर्द में तुरंत राहत मिलेगी. यदि आप 3 महीने तक काले जीरे के इस्तेमाल करते है तो इससे वजन घटाने में भी सहायता मिलेगी |