Saturday , January 4 2025

News Group

सावधान कोरोना के बाद अब इस नए वायरस से दुनिया को तबाह करेगा चीन, इंसानों के लिए हैं खतरनाक

जूनोटिक लैंग्या वायरस, जिसे एलएवी भी कहा जाता है, चीन के दो प्रांतों में कम से कम 35 लोगों में पाया जाने वाला एक नया संक्रमण है। ताइवान इस वायरस की पहचान और संक्रमण को मॉनिटर करने के लिए न्यूक्लिक एसिड टेस्टिंग मेथड शुरू करेगा.

लैंग्या हेनिपावायरस चीन के शेडोंग और हेनान प्रांतों में पाया गया है.ताइवान रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) के अनुसार, संक्रमण हेनान और शेडोंग क्षेत्रों में दर्ज किया गया। घरेलू जानवरों पर हुए सर्वे की जानकारी देते हुए कहा कि अभी तक जांच की गईं बकरियों में 2% और कुत्तों में 5% केस मिले हैं.

25 जंगली जानवरों की प्रजातियों पर हुए परीक्षण के नतीजे बताते हैं कि छछूंदर लैंग्या हेनिपावायरस फैलाने का प्रमुख कारण हो सकता है.वायरस के प्रसार की पहचान और निगरानी के लिए एक न्यूक्लिक एसिड परीक्षण प्रक्रिया स्थापित करने का निर्णय लिया।

सीडीसी को अभी यह निर्धारित करना बाकी है कि उक्त वायरस मानव से मानव में संचारित हो सकता है या नहीं। ताइवान सीडीसी के उप महानिदेशक चुआंग जेन-सियांग ने कहा कि निवासियों को वायरस के बारे में अधिक अपडेट के लिए “करीब ध्यान देना” चाहिए।

पंजाबी गानों के साथ खत्म हुआ कॉमनवेल्थ गेम्स 2022, 61 पदक के साथ चौथे नंबर पर आया भारत

राष्ट्रमंडल खेल 2022 में 72 देशों के 4500 से ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया और ऑस्ट्रेलिया पदक तालिका में पहले नंबर पर रहा।क्लोजिंग सेरेमनी में कई मशहूर कलाकारों ने हिस्सा लिया।

इसमें पॉप बैंड 40, अपाचे इंडियन, पंजाबी एमसी और डेक्सी जैसे कलाकार शामिल थे। बर्मिंघम के एलेक्सजेंडर स्टेडियम में भांगड़ा डांस से लेकर अपाचे इंडियन की प्रस्तुति तक पंजाबी संस्कृति ने सभी का दिल जीत लिया। इस कार्यक्रम में सिद्धू मूसेवाला और रजिंदर सिंह गाने भी बजाए गए।

राष्ट्रमंडल खेलों के समापन समारोह का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें सिद्धू मूसेवाला का गाना सुना जा सकता है। सिद्धू के फैंस को यह वीडियो पसंद आ रहा है।

कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 का आयोजन ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में होगा।क्लोजिंग सेरेमनी में कॉमनवेल्थ गेम्स फ्लैग ऑस्ट्रेलिया को सौंपा गया, जो बर्मिंघम खेलों के अंत का प्रतीक है। भारत ने इस बार 61 पदक जीते हैं और इसमें हरियाणा-पंजाब के खिलाड़ियों का योगदान बहुत ज्यादा है। इस बार कुश्ती में भारत के 12 खिलाड़ियों ने भाग लिया और सभी ने पदक जीते।

धोनी की विकेटकीपिंग को लेकर राशिद लतीफ ने दिया विवादित बयान, ड्रॉपिंग परसेंटेज का किया जिक्र

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की विकेटकीपिंग की प्रशंसा विश्व के तमाम दिग्गज क्रिकेटर कर चुके हैं।धोनी को बेस्ट क्रिकेटिंग ब्रेन वाला खिलाड़ी माना जाता है पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर राशिद लतीफ का एक बयान भारतीय क्रिकेट फैन्स को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है। राशिद ने धोनी के करियर के दौरान उनके ड्रॉपिंग परसेंटेज का जिक्र किया है।

राशिद ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘धोनी बल्लेबाज विकेटकीपर थे, यह सही है कि धोनी बहुत बड़ा नाम हैं, लेकिन अगर आप उनके स्टैट्स पर नजर डालोगे तो उनका ड्रॉपिंग परसेंटेज 21 का रहा है, जो बहुत ही ज्यादा है।

आप इसमें मेरा रिकॉर्ड नहीं माप सकते हैं, क्योंकि यह रिकॉर्ड 2002-2003 के बाद आया। हम तब तक खेल चुके थे। एडम गिलक्रिस्ट की बात करें तो उनका ड्रॉपिंग परसेंटेज महज 11 का था। मार्क बाउचर बहुत अच्छे थे। टिम पेन ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन करियर के अंत तक उन्होंने कई मौके गंवाए।’पाकिस्तानी विकेटकीपर ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर इयान हीली की भी जमकर प्रशंसा की और उन्हें बेस्ट विकेटकीपर करार दिया।

600 टी20 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने Kieron Pollard

कायरन पोलार्ड  भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से खुद को अलग कर लिया है लेकिन दुनिभर के टी-20 लीग में लगातार खेल रहे हैं. वर्तमान में पोलार्ड ‘द हंड्रेड’ में खेल रहे हैं. इस टूर्नामेंट में पोलार्ड लंदन स्पिरिट टीम का हिस्सा हैं.

अगस्त को खेले गए मैच में मैनचेस्टर ओरिजिनलस के खिलाफ तूफानी पारी खेली और हर किसी को हैरान कर दिया. इस मैच में पोलार्ड ने 11 गेंद पर 34 रन बनाए जिसमें 1 चौके और 4 छक्के लगाने में सफल रहे.

किरोन पोलार्ड 600 टी20 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। द हंड्रेड लीग में लॉर्ड्स के एतिहासिक मैदान पर लंदन स्प्रिट के लिए खेलते हुए पोलार्ड ने यह खास कीर्तिमान बनाया। मैनचेस्टर ओरिजनल्स के खिलाफ के खिलाफ खेले गए इस मैच में पोलार्ड ने 11 गेंद में 34 रन की तूफानी पारी खेली।

कीरोन पोलार्ड आइपीएस में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं और भारत में भी खासे लोकप्रिय हैं। पोलार्ड की इस उपलब्धि पर मुंबई इंडियंस ने भी अपने इस स्टार खिलाड़ी को बधाई दी।वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के अलावा भी कीरोन पोलार्ड दुनिया की लगभग हर लीग में क्रिकेट खेलते हैं।पोलार्ड के करिश्मे पर जसप्रीत बुमराह ने रिएक्ट किया और उनके इस खास रिकॉर्ड को कमाल का बताया है. बता दें कि बुमराह चोट के कारण एशिया कप नहीं खेलेंगे.

Tata Motors ने Tigor XM CNG फीचर्स के साथ मार्किट में किया लांच, देखें इसके फीचर्स

Tata Motors ने Tigor XM का iCNG वेरिएंट लॉन्च किया है। यह टिगोर सीएनजी का एंट्री लेवल मॉडल है। XM वेरीएंट एंट्री-लेवल मॉडल है और इसमें चार स्पीकर्स के साथ हरमन इंफ़ोटेन्मेंट सिस्टम, पावर विंडोज़, सेंट्रल लॉकिंग और पीछे पार्किंग सेंसर्स जैसे फ़ीचर्स हैं। यह डेटोना ग्रे, ओपल वाइट, अरिज़ोना ब्लू और डीप रेड रंग विकल्पों में उपलब्ध है।

Tata Tigor XM iCNG में कई फीचर्स मिलते हैं। इनमें 4 स्पीकर सिस्टम के साथ हरमन Tm इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर विंडोज, सेंट्रल लॉकिंग, रियर पार्किंग सेंसर्स आदि शामिल हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस कार में डुअल एयरबैग, ABS के साथ EBD और कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल दिया गया है।

XZ और XZ+ वेरीएंट्स में टचस्क्रीन इंफ़ोटेन्मेंट सिस्टम, दोहरे रंग का ब्लैक और बेज इंटीरियर थीम, पीछे पार्किंग कैमरा, आगे फ़ॉग लैम्प्स, कूल्ड ग्लवबॉक्स और इलेक्ट्रिकली अड्जस्ट होने वाले ओआरवीएम्स जैसे फ़ीचर्स मौजूद हैं। इसके अलावा Tata Tigor CNG में 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर, पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 72bhp की पावर और 95Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। मोटर को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

Motorola Moto G32 आज मार्किट में होगा लांच, 16,900 रुपये होगी कीमत

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola आज यानी 9 अगस्त को भारत में एक और नया स्मार्टफोन Motorola Moto G32 को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। मोटो जी32 में ग्राहकों को स्टीरियो स्पीकर्स के साथ डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट मिलेगा. आइए आपको मोटो जी32 की भारत में कीमत से लेकर फीचर्स और उपलब्धता तक की विस्तार से जानकारी देते हैं.

चुनिंदा यूरोपीय बाजारों में Moto G32 के 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत EUR 209.99 (लगभग 16,900 रुपये) है। यह मिनरल ग्रे और सैटिन सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। भारत में भी स्मार्टफोन की कीमत इसी के आसपास होने की संभावना है।

आगामी मोटो जी-सीरीज़ स्मार्टफोन में ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल (अल्ट्रा-वाइड) + 2-मेगापिक्सल (मैक्रो) और एक एलईडी फ्लैश शामिल होगा।

इस मोटोरोला मोबाइल फोन के 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12999 रुपये है, बता दें कि इस हैंडसेट को सेटिन सिल्वर और मिनरल ग्रे रंग में उतारा गया है. उपलब्धता की बात करें तो फोन की बिक्री 16 अगस्त से Flipkart पर शुरू हो जाएगी.

Moto G32 में टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक भी शामिल किया जायेगा।  स्मार्टफोन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच डिस्प्ले के साथ आ सकता है।

 

Vizag Steel Plant में रिक्त पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

विजाग स्टील प्लांट ने ट्रेड ट्रेनी के रिक्त पदो पर अनुभवी उम्मीदवों के लिए आवेदन का एलान कर दिया है। यदि आपने आई.टी.आई डिप्लोमा पास कर लिया हैं तो आप इन पदो के लिए लास्ट डेट से पूर्व फॉर्म भर सकते है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- ट्रेड ट्रेनी

कुल पद – 319

अंतिम तिथि – 18-8-2022

स्थान- विशाखपट्टणम

चयन प्रक्रिया– इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा आवेदनकर्ता का चयन।

ऐसे करें आवेदन- योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर फॉर्म भर सकते है, साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता, डेट ऑफ़ बर्थ और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजना अनिवार्य है।

 

आज शाम घर पर बनाएं सोया चंक्स सलाद, देखें इसकी रेसिपी

सोया चंक्स सलाद बनाने के लिए सामग्री
सोया चंक्स (1/5)
शिमला मिर्च (1)
गाजर (1)
कॉर्न (आधा कप)

ब्रोकली (5 से 6 फूल)
ककड़ी (1)
टमाटर (1)
दही (2 कप)
जैतून (आधा कप)
अनार के दाने (आधा कप)
जैतून का ऑयल (2 बड़े चम्मच)
नमक (स्वादानुसार)
काली मिर्च (स्वादानुसार)

सोया चंक्स सलाद बनाने की विधि
सबसे पहले सारी सब्जियों को बारीक काट लें  अच्छे से धो लें इसके बाद एक पैन में जैतून का ऑयल गर्म करें  सोया चंक्स, शिमला मिर्च, गाजर, कॉर्न  ब्रोकली को डाल दें अब इसे हल्का भूरा होने तक पकाएं  पकने के बाद एक तरफ रख कर ठंडा होने दें इसके बाद इसमें ऊपर से नमक  काली मिर्च डालें  अच्छे से मिला लें  फिर थोड़ी देर के लिए अलग रख दें ताकि सब्जियों में नमक  काली मिर्च का फ्लेवर आ जाए

एक अलग कटोरे में दही लें  इसमें जैतून का ऑयल  नमक डालकर इसे अच्छे से मिली लें अब अलग रखी सब्जियों में ऊपर से दही डाल दें  फिर सारी सब्जियों को अच्छे से मिला लें ऊपर से जैतून डालकर गार्निश करें  फिर घरवालों को शानदार सोया चंक्स सलाद सर्व करें

नेल पेंट हटाने के लिए नहीं हैं थिनर तो आप भी टूथपेस्ट का ये नुस्खा आजमाएँ

नेल पेंट लगाने का शौंक हमेशा से ही लड़कियों में होता है। किस ड्रेस के साथ कौन सी नेल पेंट लगाना आप सब को अच्छी तरह से पता है, इसी चक्कर में कई लड़कियां तो रोज अपनी नेल पेंट चेंज करती है।

मगर रोज-रोज नेल पेंट लगाने से नाखून पीले या फिर उनकी चमक कम होने लगती हैं। ऐसे में रोजाना बदल-बदल कर नेल पेंट लगाने वाली लड़कियां को इसे लगाने का सही तराकी मालूम होना चाहिए। चलिए आज हम आपको बताते है 8 ऐसे टिप्स जो आपके नाखूनों हैल्दी व खूबसूरत बनाए रखेंगे।

टूथपेस्ट

  1. पिंपल्स पर टूथपेस्ट एक जाना माना उपाय है, लेकिन जब आप नेल ड्रायवर हो तब भी टूथपेस्ट आपका तारणहार हो सकता है। हाँ।
  2. एक पुराना टूथब्रश लें और उस पर कुछ टूथपेस्ट लगाएं।
  3. अब, इसे अपने नाखूनों पर ब्रश करें।
  4. टूथपेस्ट में आमतौर पर एथिल एसीटेट होता है जो नेल पॉलिश रिमूवर में एक सामान्य घटक है।
  5. कुछ मिनटों के बाद, आप देखेंगे कि आपका नेल पेंट हटा दिया गया है। यह आपके सुस्त नाखूनों को भी पॉलिश करेगा।

डिओडोरेंट

  • यदि आपने अभी तक इस हैक की कोशिश नहीं की है, तो आपको यह अवश्य पता होना चाहिए। इस ट्रिक के लिए, आप एक अप्रयुक्त डिओडोरेंट या डिओडोरेंट स्टिक आज़मा सकते हैं जो आपको पसंद नहीं है। अपशिष्ट डीओ इस तरह से उपयोगी हो सकता है।

ऑयली स्किन की वजह से हो रही हैं पिम्प्लस की समस्या तो आजमाएं ये उपाए

हर किसी की स्किन अलग अलग तरह की होती है. स्किन की प्रकृति के हिसाब से ही अलग अलग तरह से स्किन की देखभाल की जरूरत होती है. अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो आपको खासतौर पर इसकी देखभाल करनी पड़ेगी क्योंकि ये ज्यादा एक्टिव होती है.

ऑयली स्किन वाले लोगों के रोमछिद्रों से अधिक तेल निकलता है जिसकी वजह से वो चेहरे पर दिखने लग जाता है. इसकी वजह से महिलाओं को कई बार अपना चेहरा धोने की भी जरूरत पड़ जाती है. जानिए आयली स्किन की देखभाल के तरीके.

दही, जी हां यह आपके किचन में आसानी से मिल जाता है. दही आपके स्वास्थ्य के साथ स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है. आइए जानते हैं दही का इस्तेमाल कर बालों और स्किन को फायदा मिल सकता हैं.

दही में एंटी इफ्लेमेटरी गुण होते है जो सन बर्न और टैनिंग की समस्या को दूर करने का काम करता है. सन बर्न को कम करने के लिए दही को त्वचा पर लगाएं और करीब 15 मिनट बाद स्किन प्राब्लम को दूर करने में मदद करता है.

टैन को हटाने के लिए आप दही में 3 से 4 चम्मच बेसन और नींबू का रस मिलाएं. अब आप इस पेस्ट को टैन एरिया पर लगाएं और सूखने दें. जब मिश्रण अच्छी तरह से सूख जाए तो पानी से धो लें. आपको मिनटों में परिणाम दिखेगा.

दही सबसे बढ़िया मॉश्चराइजर है. यह आपकी स्किन को नेचुरली मॉश्चराइज करने का काम करता है. आप इसमें एक चम्मच शहद और दो चम्मच दही मिलाएं. इस मिश्रण को लगाने के कुछ समय बाद धो लें. इसे लगाने से आपकी त्वचा हाइड्रेटड और मॉश्चराइज दिखेगी.