Wednesday , January 8 2025

News Group

टोल कर्मियों से भिड़े WWE रेसलर ‘द ग्रेट खली’, युवक को थप्पड़ मारने वाला ये विडियो हुआ वायरल

वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट  के पूर्व चैंपियन द ग्रेट खली यानी दलीप सिंह राणा का एक वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है। वीडियो में वह टोल प्लाजा के वर्कर्स से भिड़ते दिख रहे हैं। इस वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि खली ने आईडी कार्ड मांगने पर विवाद खड़ा किया।

वर्कर्स का दावा है कि उसने खली से आईडी कार्ड मांगा था, जिसके बाद पहलवान ने थप्पड़ जड़ दिया। हालांकि, खली का कहना है कि वर्कर्स फोटो खिंचवाने के लिए जबर्दस्ती उनकी गाड़ी में घुस रहे थे।

खली का कहना है कि एक कर्मचारी जबरदस्ती फोटो खिंचवाने के लिए कार में घुस रहा था। इस वजह से यह घटना घटी। वीडियो में खली कर्मचारी पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए भी दिख रहे हैं।

ईशान खट्टर से ब्रेकअप के बाद आदित्य रॉय कपूर को डेट कर रही हैं Ananya Pandey, सामने आई ये तस्वीर

एक्ट्रेस अनन्या पांडे बॉलीवुड में अपने कदम जमा रही हैं। अनन्या अपनी जबरदस्त स्क्रीन प्रेसेंस से अपने फैंस का दिल जीत रही हैं। अपनी एक के बाद हिट फिल्मों से वो दमदार एक्ट्रेस बनती जा रही हैं। अनन्या  और आदित्य ने अपने रिश्ते को छिपाकर रखा है। उन दोनों के बीच में दोस्ती से कहीं कुछ ज्यादा हो सकता है। वे दोनों एक कपल भी हो सकते हैं।

इस बीच फैंस अनन्या की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में जानने में भी दिलचस्पी रखते हैं। लेकिन उनके हाथ कुछ नहीं लगता है। वैसे एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, अनन्या की लव लाइफ के बारे में भनक लगी है। उड़ती-उड़ती खबर आई है कि एक्ट्रेस हैंडसम हंक आदित्य रॉय कपूर को डेट कर रही हैं। जी हां, ये सुनने में तो थोड़ा अजीब है लेकिन काफी हद तक सच है।

जल्द बॉयफ्रेंड केएल राहुल संग शादी के बंधन में बंधेंगी ये एक्ट्रेस, खुद ही शुरू कर दी तैयारियां

एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी अपने बॉयफ्रेंड और क्रिकेटर केएल राहुल को लंबे समय से डेट कर रही हैं। दोनों को अक्सर एक साथ देखा जाता है। चाहे कोई ट्रिप हो या फिर किसी तरह का काम, दोनों एक साथ ही जाते हैं।राहुल और अथिया इस साल शादी करने वाले है। वहीं खबरें है कि अगले तीन महीने के अंदर दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले  है।

एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर के एल राहुल पिछले 3 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे है। दोनों को ज्यादातर एक दूसरे के साथ स्पॉट किया जाता है। वहीं अब तो अथिया की फैमली भी क्रिकेटर का मैच देखने स्टेडियम में पहुंचती है।

अथिया जर्मनी से अपने बॉयफ्रेंड केएल राहुल की सफल सर्जरी के बाद देश वापस लौटी हैं। कथित तौर पर, केएल राहुल को 8 जून को एक ट्रेनिंग सेशन के दौरान कमर में चोट लग गई थी। इसके लिए वे दोनों सर्जरी के लिए विदेश गए थे।हाल ही में दोनों अपनी फैमली के साथ अपने निर्माणधीन नए घर को देखने के लिए पहुंचे थे। शादी के बाद अथिया और के एल राहुल इसी घर में रहने वाले है इसलिए घर का काम बहुत तेजी से चल रहा है।

टाइगर श्रॉफ के साथ इस विज्ञापन में नजर आयेंगी ‘पुष्पा’ स्टार रश्मिका मंदाना, जल्द बॉलीवुड में भी होगी एंट्री

‘पुष्पा: द राइज’ की सफलता के बाद रश्मिका मंदाना  साउथ की उन अदाकाराओं में से एक हैं जिनकी लोकप्रियता बॉलीवुड में भी बढ़ती जा रही है।रश्मिका ने अपनी इंस्टा स्टोरीज पर इस बात की पुष्टि की कि, वह वास्तव में टाइगर श्रॉफ के साथ एक विज्ञापन में नजर आएंगी.

एक्ट्रेस इन दिनों एक साथ कई बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं। रश्मिका मंदाना आने वाले दिनों में सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘मिशन मजनू’ से बॉलीवुड डेब्यू के तैयार हैं।टाइगर के साथ अपने हालिया विज्ञापन शूट के सेट से अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एगोफी वीडियो साझा करते हुए रश्मिका ने कैप्शन में लिखा – “अफवाहें सच थीं आप लोग. मैंने अभी-अभी एक विज्ञापन के लिए शूटिंग की है… (टाइगर इमोजी) के साथ काम करना बिल्कुल सही था. इसके लिए तैयार हूं.”

ऐसे में अब उनके हाथ इंडस्ट्री के एक बड़े डायरेक्टर की फिल्म लग गई है।फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस करेंगे। इस समय टाइगर श्रॉफ ‘गणपत पार्ट 1’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म का निर्देशन विकास बहल कर रहे हैं। इसके अलावा टाइगर जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में दिखाई देंगे।

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने खुलेआम किया रोमांस, पति के बर्थडे सेलेब्रेशन की तस्वीरें हुई वायरल

 दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की जोड़ी को सबसे पहले फिल्म ‘फाइंडिंग फैनी’ में एक साथ देखा गया था. जिसके बाद फिल्म राम लीला के साथ इस जोड़ी नें बॉलीवुड में अपने सफर की शुरुआत की.बाइकिंग गेटअवे, बीच ट्रिप और कुछ स्वादिष्ट स्नैक्स का आनंद लिया है। रणवीर ने तस्वीरें साझा कीं जिसमें दीपिका का एक प्यारी सी किस, रेत पर पैरों के निशान और दीपिका के साइकिल के लिए तैयार होने का एक वीडियो था।

उन्होंने साइकिल चलाते हुए अपनी एक क्लिप भी साझा की। रणवीर ने लिखा, “लव टू लव यू बेबी,” और फोटो डंप और जन्मदिन के हैशटैग जोड़े। इस पोस्ट को प्रशंसकों का भरपूर प्यार मिला,

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह सोशल मीडिया साइट्स पर खूब एक्टिव रहते हैं और आए दिन कोई न कोई पोस्ट शेयर कर फैंस को अपनी खूबसूरत जिंदगी की झलक दिखाते रहते हैं. जिसमें रकुल प्रीत और अनुषा दांडेकर के दिल भी शामिल थे।

रणवीर 6 जुलाई को 37 साल के हो गए और बॉलीवुड हस्तियों के प्यार से भर गए, जिन्होंने उनके लिए भावनात्मक संदेश लिखे।इसी बीच रणवीर सिंह  ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.

 

भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया ने करवाया बेटे लक्ष्य के साथ लेटेस्ट फोटोशूट, आप भी देखे

फेमस कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं। उन्होंने बेटे लक्ष्य के जन्म के तीन महीने बाद आखिरकार उसकी पहली झलक फैंस को भी दिखा दी है।भारती ने सोशल मीडिया पर अपने लाडले की कुछ और फोटोज शेयर की हैं। दोनों अपने ‘लाल’ को प्यार से गले लगाहरए दिख रहे हैं।

पहली तस्वीर में भारती अपने लाडले को गोद में लिए हैं। वहीं हर्ष लिम्बाचिया भी स्माइल करते हुए पोज दे रहे हैं।दूसरी तस्वीर में हर्ष अपने बेटे लक्ष्य को हाथ में लिए उस पर अपना प्यार उड़ेल रहे हैं।

भारती बेटे को सीने से चिपकाए नजर आ रही हैं।आखिरी तस्वीर में गोला पापा के हाथों में दिख रही है। इस तस्वीर में कपल बेड़े ही प्यार से बेटे को निहार रहा है। इन तस्वीरों के साथ भारती ने लिखा-‘मिलिये हमारे बेटे लक्ष्य से। गणपति बप्पा मोरिया।’

दोनों ने हाल ही में यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया और ‘गोले’ की सूरत पूरी दुनिया को दिखाई। अब भारती ने सोशल मीडिया पर अपने लाडले की कुछ और फोटोज शेयर की हैं। दोनों अपने ‘लाल’ को प्यार से गले लगाहरए दिख रहे हैं। इस पोस्ट पर भी फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं।

सोने और चांदी के भाव में बड़ी गिरावट दर्ज, यहाँ चेक करें आज का ताज़ा रेट

आज मंगलवार को ज्वैलरी बाजार में सोने और चांदी के भाव में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। आज सर्राफा बाजार में 22 कैरेट 10 ग्राम सोना, जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है, 281 रुपये गिरकर 46322 रुपेये पर खुला।इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी भाव के अनुसार आज 999 कैरेट वाला सोना 50770 के आसपास खुलकर कारोबार कर रहा.

वहीं 995 कैरेट वाला सोना 50567 के भाव पर खुला, 916 कैरेट वाला सोना 46322 के भाव पर खुला, 750 कैरेट वाला सोना 37928 के भाव पर खुला, 585 कैरेट वाला सोना 29583 के भाव पर खुला, वहीं 999 कैरेट वाली चांदी 56046 के भाव पर आज कारोबार कर रही हैं.

मुंबई में सोने का भाव लगभग 51054 रुपए प्रति 10 ग्राम है.नई दिल्ली में करीब 51054 रुपए प्रति दस ग्राम है.कोलकाता में सोने की कीमतें करीब 51054 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तरों पर हैं.बैंगलुरू में सोने का भाव करीब 51100 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है. 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 50,567 रुपये रही। 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 46,322 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 37,928 रुपये पर पहुंच गया।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर आज सोने का अगस्त वायदा तेजी के साथ हरे निशान में खुलकर 50650 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास कारोबार कर रहा है.  आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 50,770 रुपये पर खुला। कल सर्राफा बाजार में सोने का दाम 50,877 रुपये पर बंद हुआ। आज रेट में 107 रुपये की गिरावट देखने को मिली।

Range Rover EV 2022 का ये होगा भारत में संभव मूल्य, लग्जरी एसयूवी में मिलेंगे तीन इंजन ऑप्शंस

लैंड रोवर ने देश में रेंज रोवर एसयूवी के नए मॉडल्स की डिलिवरी शुरू कर दी है. ब्रिटिश लग्जरी एसयूवी कार निर्माता ने इस साल जनवरी में नई रेंज रोवर की कीमतों का खुलासा किया था. 2022 Range Rover SUV कार निर्माता के नए लचीले मॉड्यूलर लॉन्गिट्यूडिनल आर्किटेक्चर पर आधारित है।

यह एसयूवी की पांचवीं पीढ़ी है। नई रेंज रोवर एक नए लुक, नए इंजन ऑप्शन के साथ आती है और नई टेक्नोलॉजी के साथ ढेर सारे फीचर्स से भरी हुई है। लेकिन अब Range Rover 2022 के दामों में और इजाफा हो गया है.

कंपनी ने नई रेंज रोवर को एसई, एचएसई, ऑटोबायोग्राफी और फर्स्ट एडिशन ट्रिम्स वेरिएंट में पेश किया है. इनमें से फर्स्ट एडिशन मॉडल प्रोडक्शन के पहले साल के दौरान उपलब्ध रहेगा. लग्जरी एसयूवी लंबे व्हीलबेस और 5-सीटर ऑप्शन में उपलब्ध है.2022 Range Rover की लंबाई 5 मीटर से ज्यादा है.

जो लॉन्ग व्हीलबेस (LWB) वर्जन में 5.25 मीटर तक बढ़ाई जा सकती है। इसकी चौड़ाई 2.20 मीटर, ऊंचाई 1.87 मीटर है। इसमें लगभग 3 मीटर का व्हीलबेस मिलता है, जो लॉन्ग व्हीलबेस वर्जन में 3.19 मीटर तक जाती है।

नई रेंज रोवर एसयूवी पांच सीटों के साथ स्टैंडर्ड या लॉन्ग व्हीलबेस दोनों वर्जन में उपलब्ध होगी। LWB Range Rover में सात लोगों को एडजस्ट करने के लिए तीसरी पंक्ति भी होगी।ग्राहक फर्स्ट एडिशन मॉडल को छोड़कर लंबे व्हीलबेस वर्जन को सभी ऑप्शनल थर्ड-रो सीटिंग से लैस कर सकते हैं.मर्सिडीज-मेबैक जीएलएस की कीमत (एक्स-शोरूम) 2.47 करोड़ रुपये है, जबकि बेंटायगा फेसलिफ्ट की कीमत (एक्स-शोरूम) 4.10 करोड़ रुपये है.

DRDO में साइंटिस्ट बी पदों पर 630 वैकेंसी निकली, ऐसे करें आवेदन

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन, DRDO ने ग्रेजुएट इंजीनियर और साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट के लिए बंपर नौकरियां निकाली है. DRDO में साइंटिस्ट बी पदों पर 630 वैकेंसी है.

आवश्यक शैक्षणिक योग्यता:-
ज्यादातर पोस्ट के लिए अभ्यर्थियों के पास कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ इंजीनियरिंग की डिग्री मांगी गई है. कुछ पदों के लिए साइंस में 60 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री मांगी गई है.

आयु सीमा:-
भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, DRDO के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष, DST के लिए 35 वर्ष एवं एडीए के लिए 30 वर्ष तय की गई है.

चयन प्रक्रिया:-
पदों पर अभ्यर्थियों का चयन गेट स्कोर, लिखित परीक्षा एवं पर्सनल इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन:-
इच्छुक कैंडिडेट्स का ऑफिशियल पोर्टल rac.gov.in पर विजिट कर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद भर्ती सेक्शन में जाकर ऑनलाइन आवेदन जमा करना होगा.

डीआरडीओ में साइंटिस्ट बी की सैलरी:-
लेवल-10 (7वां सीपीसी) पेय मैट्रिक्स – 56,100/-. जवॉइनिंग के समय वेतन करीब 88000 रुपये होगा.

 

आज रात डिनर में बनाए टेस्टी मशरूम पेपर फ्राई, यहाँ देखें इसकी रेसिपी

सामग्री

पनीर – 1/2 किलो

काबुली चना – आधा कप (4 से 5 घंटे पानी में भिगोकर रखे हुए)

 

प्याज का पेस्ट – 1 बड़ा चम्मच

प्याज स्लाइस में कटी हुई – 3

अदरक लहसुन का पेस्ट – 3 बड़े चम्मच

दही – 50 ग्राम

लौंग – 4-5

हरी इलायची – 2-3

बड़ी इलायची – 1-2

साबुत काली मिर्च – 4 से 6

विधि

– इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले पनीर को छोटा छोटा काट लें।

– फिर मीडियम आंच में एक कड़ाही में तेल डालकर गरम करके इसमें लौंग, हरी इलायची और काली मिर्च डाल दें।

– इसके बाद अब इसमें प्याज डालकर कड़छी से चलाते हुए सुनहरा होने तक भूनें।

– फिर ऊपर से पनीर और चना डालें और 3-4 मिनट तक भून लें।

– फिर तय समय के बाद इसमें प्याज का पेस्ट और अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर 3-4 मिनट तक भून लें।

– अब इसके बाद हल्दी, नमक, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला डालकर 1-2 मिनट तक और पका लें।

– इसके बाद अब इसमें 4 चम्मच दही डालें और अच्छे से मिलाकर धीमी आंच पर ढककर पकाएं।

– जब तक यह पक रहा है दही, बड़ी इलायची के दाने और जीरा पीसें।

– फिर अब इस पेस्ट को कड़ाही में डालकर छोले और पनीर के साथ अच्छे से मिक्स करें।

– फिर 8-10 मिनट तक धीमी आंच पर ढककर पकाकर गैस बंद कर दें।

– आपका छोलिया पनीर तैयार है।