Thursday , January 9 2025

News Group

राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू कल करेंगी लखनऊ का दौरा, BJP नेताओं से मांगेंगी समर्थन

उत्तर प्रदेश में समर्थन जुटाने के लिए BJP और NDA की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू 8 से 10 जुलाई के बीच लखनऊ का दौरा कर  सकती हैं. CM आवास पर प्रस्तावित बैठक में द्रोपदी मुर्मू भाजपा, अपना दल और निषाद पार्टी के विधायकों से मत एवं समर्थन देने की अपील करेंगी।

उनके लखनऊ आगमन को लेकर शहर में जगह-जगह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से होर्डिंग लगवाए गए हैं. हालांकि इन होर्डिंग में उस तारीख का उल्लेख नहीं किया गया है जब द्रौपदी मुर्मू लखनऊ आएंगी.मुख्यमंत्री आवास पर उनके सम्मान में भोज रखा गया है। सरकार और भाजपा की ओर से द्रोपदी मुर्मू के स्वागत में जगह-जगह बैनर लगाए गए हैं।

द्रौपदी मुर्मू भाजपा के साथ ही सहयोगी दलों के विधायकों और सांसदों से मिलेंगी. उसके अलावा विपक्ष के सांसदों और विधायकों से भी समर्थन मांग सकती हैं.  यात्रा को लेकर प्रशासन से लेकर भारतीय जनता पार्टी के स्तर से इंतजाम शुरू कर दिए गए हैं.

संविधान विरोधी बयान देने वाले विधायक साजी चेरियन की मुश्किलें बढ़ी, पुलिस ने दर्ज की FIR

केरल में पिनराई विजयन की  वामपंथी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) सरकार के मंत्री रहे साजी चेरियन की संविधान का अपमान करने के मामले में मुश्किलें बढ़ गई हैं। साजी चेरियन के खिलाफ को केस दर्ज किया गया है। उन्होंने राज्य कैबिनेट के मंत्री पद से भी इस्तीफा दे दिया है।तिरुवल्ला में एक मजिस्ट्रेट अदालत के आदेश पर अमल करते हुए पुलिस ने चेरियन के खिलाफ मामला दर्ज किया।

इस मामले में एक के आदेश पर पठानमथिट्टा जिले की कीझवईपुर पुलिस ने राष्ट्रीय सम्मान के अपमान की रोकथाम अधिनियम की धारा-2 के तहत केस दर्ज किया है। इस बात की पुष्टि एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने की है।अदालत ने चेरियन के खिलाफ एर्नाकुलम के एक वकील द्वारा कथित रूप से संविधान का अपमान करने को लेकर दायर एक याचिका पर सुनवाई करते हुए मामला दर्ज करने का निर्देश दिया था।

संविधान के अपमान के मामले में दोषी पाए जाने पर उन्हें अधिकतम तीन साल कारावास या जुर्माना या दोनों की सजा मिल सकती है। जिस दौरान संविधान के अपमान के मामले में चेरियन के खिलाफ ये केस दर्ज किया जा रहा था, चेरियन ने संविधान की आलोचना करते हुए कहा था कि यह ”शोषण को माफ करता है” और इसे इस तरह से लिखा गया है कि इसका इस्तेमाल देश के लोगों को ”लूटने” के लिए किया जा सके।

Kali Controversy: ममता बनर्जी ने दे डाली महुआ मोइत्रा को नसीहत कहा-“लोगों की भावनाओं को समझना जरूरी है”

पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने अपनी पार्टी की सांसद महुआ मोइत्रा को नसीहत दी है। बनर्जी ने कहा कि कुछ कहने से पहले लोगों की भावनाओं को समझना होगा। ममता बनर्जी ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को इशारों में ही नसीहत देते हुए कहा कि, लोगों की भावनाओं को समझना जरूरी है.

एक बार नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने कहा था कि भूल करने के लिए लिखो, जो काम करता है उससे गलती हो सकती है। इसे ठीक किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए चिल्लाना क्यों? पश्चिम बंगाल की सीएम ने कहा कि समाज में कई समूह होते हैं।

ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि, कभी कभी मुझे लगता है कि, हम हमेशा किसी नकारात्मक मुद्दे पर विवाद पैदा करने पर जोर देते हैं. लेकिन हम देखते हैं रोज कुछ ना कुछ अच्छे काम भी हो रहे हैं. मीडिया में कभी उन खबरों को नहीं दिखाया जाता है. इसका लगातार विरोध हो रहा है। लीना के खिलाफ भी मप्र, दिल्ली और यूपी में केस दर्ज कराए गए हैं।

डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ के पोस्टर को लेकर विवादित बातें कही थीं। मोइत्रा ने कहा था कि काली के कई रूप हैं। मेरे लिए काली का मतलब मांस और शराब ग्रहण करे वाली देवी से है।इस बयान को लेकर देशभर में बवाल मच गया था।

 

 

Varanasi दौरे पर PM मोदी ने आज LT कॉलेज में अक्षय पात्र किचन का किया उद्घाटन, 43 परियोजनाओं की मिलेगी सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं। पीएम मोदी करेंगे अक्षय पात्र किचन का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी बाबतपुर एयरपोर्ट से सेना के हेलीकाप्टर से पुलिस लाइन जाएंगे।

यहां से सड़क मार्ग से अर्दली बाजार स्थित एलटी कॉलेज परिसर जाएंगे और अक्षय पात्र किचन का उद्घाटन करेंगे। यहां वे 20 छात्र-छात्राओं से संवाद करेंगे और उनके साथ ही मिड डे मील का स्वाद भी चखेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अर्दली बाजार स्थित एलटी कालेज परिसर पहुंचे। पीएम मोदी ने अक्षय पात्र किचन का उद्घाटन कर दिया है। इस दौरान सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मौजूद रहीं।

पीएम के मार्गदर्शन के बाद नई शिक्षा नीति पर मंथन शिक्षा मंत्रालय की ओर से रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर में तीन दिवसीय अखिल भारतीय शिक्षा समागम में देशभर के संस्थान अपने संस्थानों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के कार्यान्वयन की प्रगति का विवरण प्रस्तुत करेंगे।

पीएम मोदी का सीएम योगी ने स्वागत किया। पीएम मोदी सिगरा स्टेडियम में 1774.34 करोड़ की 43 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कर जनसभा को संबोधित करेंगे।

LAC के मुद्दे पर भारत चीन के बीच विदेश मंत्री स्तर की अहम बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

इंडोनेशिया के बाली पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को अपने चीनी समकक्ष वांग यी को पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा एलएसी) पर सभी लंबित मुद्दों के शीघ्र समाधान की आवश्यकता से अवगत कराया इसी बैठक की साइडलाईन में डॉ. एस जयशंकर वांग ई की मुलाकात तनाव के अहम मुद्दे पर बात हुई है।

विदेश मंत्री ने अपने चीनी समकक्ष से डिसेंगेजमेंट की प्रक्रिया को जल्द पूरा करने पर भी जोर दिया ताकी एलएसी पर तनाव कम हो शांति बहाल हो। इस बातचीत में दोनो देशों के बीच समझौते के मद्देनजर कदम उठाने, सीमा विवाद को दूर करने दोनो तरफ के सैन्य कमांडरों के बातचीत की प्रक्रिया को तेज करने पर भी बात हुई।विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, जयशंकर ने बातचीत के दौरान पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सभी लंबित मुद्दों के जल्द समाधान की बात कही ।

जयशंकर ने द्विपक्षीय समझौतों और प्रोटोकाल तथा पूर्व की बातचीत के दौरान दोनों मंत्रियों के बीच बनी समझ का पूरी तरह से पालन करने के महत्व को भी दोहराया। विदेश मंत्रालय के अनुसार, इस संबंध में मंत्रियों ने दोनों पक्षों के बीच सैन्य एवं राजनयिक अधिकारियों के बीच नियमित संपर्क बनाये रखने की पुष्टि की।इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने वांग ई से कहा की ईस्टर्न लद्दाख एलएसी के लंबित मुद्दो का तत्काल समाधान जरूरी है।

लंदन की गलियों में दिखा सारा अली खान का हॉट लुक, आप भी डाले इन तस्वीरों पर नजर

सारा अली खान हमेशा ही बोल्ड और ग्लैमरस लुक में नजर आती हैं। इस बार भी उनका नया लुक सुर्खियां बटोर रहा है। घूमने-फिरने की शौकीन सारा अली खान ने इस बार ट्रैवलिंग मैगजीन के कवर फोटोशूट के लिए इतना ग्लैमरस लुक कैरी किया है। जिसमे वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

अभी हाल ही में सारा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो अतरंगी और सतरंगी अंदाज में रणवीर सिंह को विश करती दिखाई दे रही हैं। तस्वीर में सारा सतरंगी रंग के कोट और हैट में हैं और उनके पीछे दिखाई दे रही महिलाएं उन्हें घूरती दिख रही हैं।

वैसे तो सारा अक्सर ही अपने शानदार फोटोशूट की तस्वीरों को फैंस के लिये साझा करती रहती हैं। लेकिन इस बार उनकी ग्लैमरस लुक के साथ ही तस्वीरों में  खूबसूरती भी कैद है। इस इंस्टा स्टोरी पर सारा अली खान ने लिखा, ‘मुझे पता है कि महिलाएं मुझे जज कर रही हैं, लेकिन ये आपके लिए है, हैप्पी बर्थडे अगेन स्टाइल गुरु रणवीर सिंह’। सारा के रेनबो लुक को देख फैंस भी तारीफें कर रहे हैं।

सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर नई तस्वीरों को साझा किया है। जिसमे वो आइवरी शेड की बिकिनी पहने पोज दे रही हैं। सितारों से सजे बिकिनी टॉप संग सारा मैचिंग का पैंट पहनें पोज दे रही हैं। जिसके साथ डिजाइनर ब्लेजर कैरी किया गया है।

कभी धोनी के प्यार में पागल थी 33 साल की ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, जिनका नाम जानकर उड़ जाएंगे होश

माही आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं. धोनी क्रिकेट के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रह चुके है. धोनी का नाम कई एक्ट्रेसेस से जुड़ चुका है. साउथ की एक्ट्रेस राय लक्ष्मी का भी नाम शामिल है.राय लक्ष्मी महज 15 साल से एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दी थी। उन्होंने तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में एक्टिंग के हुनर दिखाए हैं।

राय लक्ष्मी महेंद्र सिंह धोनी को सबसे अच्छा कैप्टन मानती थी। एक इंटरव्यू में जब उन्हें विराट कोहली और महेंद्र सिंह में से सबसे अच्छा कैप्टन कौन है को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने एमस धोनी का नाम लिया।महेंद्र सिंह धोनी के बर्थडे पर फैंस से लेकर सेलेब्स हर कोई उन्हें विश कर रहा है. सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले उनके लिए खास मैसेज पोस्ट कर रहे है. उनके जन्मदिन पर एक्ट्रेस राय लक्ष्मी की तसवीरें वायरल हो रही है

उन्होंने कहा कि वो टीम को ब्यूल्ड किए हैं।लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया। अब तक एक्ट्रेस ने 50 से ज्यादा अलग-अलग भाषाओं की मूवी में काम किए हैं।साउथ एक्ट्रेस बॉलीवुड में जूली 2 से डेब्यू की। इस मूवी में उन्होंने हद से ज्यादा बोल्ड सीन दिए थे।एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वो आपसी सहमति से अलग हुए थे। उन्होंने और ना ही धोनी ने कभी एक दूसरे से किसी तरह का कमिटमेंट किया और ना ही कभी शादी के बारे में सोचा।

फिल्म ‘लाइगर’ का नया पोस्टर हुआ रिलीज, विजय देवराकोंडा के साथ नजर आई अनन्या पांडे

विजय देवरकोंडा की मच अवेटेड फिल्म ‘ लाइगर ‘ का नया पोस्टर रिलीज हो चुका है। विजय देवरकोंडा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म के नए पोस्टर को शेयर किया, जिसे देख फैंस उत्साहित हो गए.पोस्टर में विजय के साथ अनन्या पांडे भी नजर आ रही है।

विजय के शेयर करते ही सोशल मीडिया पर फिल्म का नया पोस्टर वायरल हो गया. पोस्टर में विजय के साथ अनन्या पांडे नजर आ रही हैं. दोनों का अंदाज पोस्टर में देखते ही बन रहा है.लाइगर के नए पोस्टर में विजय के साथ अनन्या पांडे भी नजर आ रही है।

पोस्टर में विजय अनन्या को सीटी बजाना सीखा रहे हैं। फैंस को ये पोस्टर काफी पसंद आ रहा है। पोस्टर देख फैंस कमेंट कर रहे हैं कि उन्हें इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।उनकी हिट फिल्मों में ‘ अर्जुन रेड्डी ‘ और ‘ गीता गोविंदम ‘ शामिल हैं।

इसके अलावा विजय समांथा प्रभु के साथ साउथ फिल्म ‘ कुशी ‘ में नजर आएंगे।फिल्म के इस नए पोस्टर में विजय, अनन्या को सीटी बजाना सीखा रहे हैं. जहां विजय ने सफेद फर कॉलर वाला लाल कोट पहना है,  अनन्या काले रंग की ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.

थाई स्लिट गाउन में शहनाज गिल ने फैंस के दिलों पर बरपाया कहर, कैट वॉक करते हुए जमकर दिए पोज

पंजाब की कैटरीना कैफ के नाम से मशहूर एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती हैं. उनका कोई भी पोस्ट तेजी से वायरल हो जाता है.शहनाज सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरों और वीडियो से खूब लाइमलाइट बटोरती हैं।

अब एक बार फिर से उन्होंने अपने फोटो शूट का नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें शहनाज को ग्लैमरस और बोल्ड अंदाज में देखा जा सकता है। उनका ये सिजलिंग अवतार देखकर फैंस अपनी नजरे नहीं हटा पा रहे हैं और तारीफों के पुल बांधते दिख रहे हैं।शहनाज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो थाई स्लिट स्ट्रीप्ड ड्रेस में चहलकदमी करती दिख रही हैं.

उन्होंने बालों को ओपन लुक दिया है और कैमरे को देखकर दिलकश पोज देती नजर आ रही हैं. शहनाज सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरों और वीडियो से खूब लाइमलाइट बटोरती हैं। एक बार फिर से उन्होंने अपने फोटो शूट का नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें शहनाज को ग्लैमरस और बोल्ड अंदाज में देखा जा सकता है।  सिजलिंग अवतार देखकर फैंस अपनी नजरे नहीं हटा पा रहे हैं और तारीफों के पुल बांधते दिख रहे हैं।

मुश्किलों से घिरे ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन, बगावत के चलते 39 मंत्री और संसदीय सचिव ने छोड़ा पद

ब्रिटेन में दो मंत्रियों के पद छोड़ने के बाद राजनीतिक संकट गहराता जा रहा है। कंजरवेटिव पार्टी में बगावत के बाद 39 मंत्रियों और संसदीय सचिवों ने इस्तीफा दे दिया है। गृह मंत्री प्रीति पटेल तक ने इस्तीफे की पेशकश कर दी है।गृह मंत्री प्रीति पटेल व यातायात मंत्री ग्रांट शैप्स समेत दो दर्जन वरिष्ठ मंत्रियों ने बुधवार को पीएम से मिलकर उनसे इस्तीफा देने को भी कहा है।

स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद और भारतीय मूल के वित्त मंत्री ऋषि सुनक के इस्तीफों से मंत्रियों में शुरू हुई भगदड़ बुधवार को भी जारी रही। वित्तीय सेवा मंत्री जॉन ग्लेन, सुरक्षा मंत्री रिचेल मैक्लिएन, निर्यात और समानता मंत्री माइक फ्रीअर, हाउसिंग एंड कम्युनिटीज के कनिष्ठ मंत्री नील ओब्रायन व शिक्षा विभाग के कनिष्ठ मंत्री एलेक्स बुरघर्ट समेत 39 ने इस्तीफा देकर जॉनसन में अविश्वास जता दिया।

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने एक और ऐसा कदम उठाया जिससे उनकी कुर्सी संकट में आती दिख रही है। उन्होंने लेवलिंग-अप हाउसिंग ऐंड कम्युनिटीज सेक्रेट्री माइकल गोव के बर्खास्त कर दिया। वित्तमंत्री जैसे पद तक पहुंचे भारतवंशी ऋषि सुनक ने पद छोड़ने के बाद संकेत दिया है कि वह राजनीति में अब कोई पद नहीं लेंगे।उनकी कैबिनेट में बगावत के बाद काबू पाने के लिए उन्होंने ऐसा किया।