Thursday , January 9 2025

News Group

कैटरीना कैफ ने फैंस को दी गुड न्यूज़, शादी के 7 महीने बाद आखिरकार कर ही दिया ये खुलासा…

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस कैटरीना कैफ हाल ही में अपने एक्‍टर पति विक्‍की कौशल के साथ छुट्टियां मनाकर लौटी हैं।कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी करीब 6-7 महीने पहले हुई थी।

तो फिर भी उनकी सारी गतिविधियां नेट की दुनिया की नजरों में होती हैं। पता चला है कि कैटरीना कैफ ने अपने पति विक्की कौशल को खुशखबरी दी है जिसे सुनकर अभिनेता काफी खुश हैं. एक्ट्रेस का परिवार भी बेहद खुश है।

कटरीना शादी की तैयारी के लिए लंबे समय से किसी फिल्म में काम नहीं कर रही हैं। इस बार उन्होंने जानकारी दी है कि वह एक फिल्म में काम करेंगे।शादी के बाद दोनों अपने करियर में व्‍यस्‍थ होने के बावजूद एक दूजे के साथ रोमांटिक लम्‍हें गुजार रहे हैं। वहीं अब कैटरीना कैफ का ए‍क वीडियो सामने आया है जिसको देखकर दावा किया जा रहा है, कैटरीना मां बनने वाली हैं।

विक्की कौशल और एक्ट्रेस के ससुराल वाले यह जानकर काफी खुश हैं कि कैटरीना कैफ फिर से पर्दे पर नजर आएंगी। यह सुनकर कैटरीना के फैन्स भी काफी खुश हैं. पैपराजी ने कैटरीना के इस लुक का वीडियो शूट कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जिसके बाद फैंस बोल रहे हैं कि कैटरीना प्रेगनेंट हैं।

फिल्म पोन्नियिन सेलवन का पहला पोस्टर हुआ रिलीज़, ऐश्वर्या राय बच्चन के लुक पर टिकी रह गई सबकी नजरे

मणिरत्नम के पोन्नियिन सेलवन पिछले कुछ समय से शोर कर रहे हैं अब तक उसी पर कोई अपडेट जारी नहीं किया गया था। बहुत इंतजार के बाद, निर्माताओं ने पोन्नियिन सेलवन के कुछ राजसी फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किए हैं जो शानदार लग रहे हैं।पोन्नियिन सेलवन से ऐश्वर्या राय बच्चन  का पोस्टर आउट हो गया है जिनके पोस्टर  को देखने के बाद फैंस में इस फिल्म को लेकर हलचल तेज हो गई है।

फैंस ऐश्वर्या राय बच्चन के लुक को काफी पसंद कर रहे हैं। मेकर्स ने ऐश्वर्या का लुक शेयर करते हुए लिखा, ‘एक सुंदर चेहरा।पझुवूर की रानी नंदिनी से मिलें। पोस्टर में आप देख सकते है वो रानी के लुक में दिख रही है जिसमें वो बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं।

सभी पोस्टरों में, हमें ऐश्वर्या राय बच्चन का लुक बहुत पसंद आया। रानी का वेश धारण करते हुए वह हर तरह से राजसी लग रही थी। जोधा अकबर में एक रानी की तरह देख चुके हैं, हम आश्वस्त हैं कि ऐश्वर्या अपने शाही चरित्र के साथ पूरा न्याय करेंगी।

तृषा को एक राजकुमारी के रूप में भी देखा जाता है जो प्यारी और तरोताजा दिखती है जबकि विक्रम एक योद्धा के रूप में खतरनाक दिखता है। कथित तौर पर, पोन्नियिन सेलवन ₹500 करोड़ के बजट पर बनी है। ऐश्वर्या राय बच्चन के अलावा, इसमें विक्रम, कार्थी, जयम रवि, त्रिशा, जयराम, शोभिता धूलिपाला, ऐश्वर्या लक्ष्मी और विक्रम प्रभु।

शादी के बाद बीवी नहीं बल्कि इस एक्ट्रेस के साथ रणबीर कपूर हुए इंटिमेट, बोल्डनेस की सभी हदें की पार

फिल्म ‘शेरशाह’ में रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगी वाणी कपूर वही वाणी कपूर की नजरों में रणबीर कपूर एक बेहद शालीन और डाउन टू अर्थ इंसान हैं. साथ ही वाणी ने अपने इंटरव्यू में कहा, ‘रणबीर कपूर के अंदर कोई घमंड नहीं है और वो सेट पर किसी बड़े स्टार की तरह  बिहेव नहीं करते हैं.”

फोटोशूट में रणबीर शर्टलेस दिख रहे हैं। उन्होंने यहां सिर्फ रेड कलर का कोट और पैंट पहना हुआ है। इस लुक में वह काफी हैंडसम दिख रहे हैं। वहीं, वाणी ब्लैक कलर की बिकिनी स्टाइल ट्रांसपेरेंट ड्रेस में नजर आ रही हैं।

शमशेरा सन् 1800 के डाकू-लुटेरों पर आधारित कहानी है। फिल्म में संजय दत्त विलेन की भूमिका में है। शमशेरा को करण मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है। यशराज प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म का दशर्को को बेसर्बी से इंतजार है।

फिल्म ‘शमशेरा’ में अपने रोल के बारे में वाणी का कहना है कि उनका किरदार बिल्कुल अलग है और उन्होंने पहले कोई ऐसा रोल नहीं किया. वाणी ने अपने इंटरव्यू में यह भी खुलासा किया कि रणबीर ने भी इससे पहले इसतरह का किरदार नहीं निभाया है. एक्ट्रेस को इस प्रोजेक्ट के साथ जुड़कर बेहद खुशी हो रही है.  वाणी ने यह भी कहा कि रणबीर को लेकर उनके मन में बहुत सम्मान है. वाणी कपूर की बातों से साफ पता चलता है कि वो रणबीर से कितनी ज्यादा प्रभावित हैं.

“मैम आप लंदन जा रही हैं बहू से मिलने”, जब पैपराजी ने एयरपोर्ट पर पूछा नीतू कपूर से ये सवाल मिला ऐसा जवाब

बॉलीवुड एक्ट्रेस और कपूर खानदान की बहू आलिया भट्ट ने प्रेग्नेंसी की खबर देकर न सिर्फ अपने परिवार बल्कि अपने फैंस को भी खुश कर दिया है।हाल ही में नीतू कपूर हवाई अड्डे पर स्पाट की गई। नीतू लंदन के लिए रवाना हो रही थी।

इसी बीच आलिया की सास व एक्ट्रेस नीतू कपूर को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां उनसे पैपराजी ने उनकी बहू को लेकर सवाल किए। वहां मौजूद पैपराजी ने नीतू से पूछा कि, ”मैम आप लंदन जा रही हैं बहू से मिलने?” तो इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, ‘नहीं, मेरी बेटी वहां है।’ इसके बाद जब पैपराजी ने दोबारा उनसे पूछा कि, तो क्या आप बहूरानी से नहीं मिलेंगी? तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, वो लंदन में शूटिंग पर गई हुई हैं। इसके बाद पैपराजी ने उनसे आते वक्त मिठाई भी लाने के लिए कहा, जिस पर एक्ट्रेस मुस्कुरा कर चली गईं।

आपको बता दें कि इस वीडियो को सेलेब्रिटी फोटोग्राफर वीरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो देखने के बाद फैंस ये कयास लगा रहे हे कि नीतू का आलिया से ना मिलना आपसी मनमुटाव तो कारण नहीं ..?आलिया प्रेग्नेंट होने के बावजूद अपने काम में व्यस्त हैं और फिलहाल वह लंदन में अपनी हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग कर रही हैं।आलिया ने 27 जून 2022 को अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेट करके फैंस को खुश कर दिया था।

पंजाबी फिल्मों के बाद अब बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही सरगुन मेहता, इस स्टार के साथ आएंगी नजर

सरगुन मेहता ने अपने करियर का आगाज साल 2009 में जी टीवी के पॉपुलर शो 12/24 Karol Bagh से की थी. अब एक्ट्रेस अपने करियर में एक और कदम आगे बढ़ाने जा रही हैं।

2015 में अभिनेत्री ने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और देखते ही देखते यहां भी उन्होंने अपना सिक्का जमा लिया। अंग्रेज (Angrez), लव पंजाब (Love Punjab), किस्मत (Kismat), किस्मत 2 (Kismat 2) और झल्ले (Jhalle) उनकी कुछ सुपर हिट फिल्मों में शामिल है।

टीवी औऱ फिल्मों के अलावा सरगुन को अक्सर ही म्यूजिक विडीयोज में देखा जाता है। वो ‘किस्मत और तितलियां वरगा’ जैसे और भी कई पॉपुलर गानों का हिस्सा बन चुकी हैं।सरगुन मेहता अब बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।टीवी और पंजाबी फिल्मों के अलावा सरगुन मेहता म्यूजिक वीडियो में भी अक्सर नजर आती हैं.

अब वो अपने करियर में एक कदम आगे और बढ़ने जा रही हैं. इस शो में सरगुन लीड रोल में नहीं थीं लेकिन सेकेंड लीड में होते हुए भी उन्हें खूब पसंद किया गया था. इसके बाद भी उनका टीवी पर सफर जारी रहा.

दुनिया के बाद अब चाँद को लेकर चल रही अमेरिका-चीन में भिडंत, ड्रैगन ने खड़ा किया ‘अधिग्रहण’ का सवाल

दक्षिण चीन सागर से लेकर लद्दाख तक दादागिरी दिखा रहे चीन के अंतरिक्ष में बढ़ते मंसूबे पर अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के प्रमुख ने चेतावनी दी है। चीन एक सैन्य कार्यक्रम के हिस्से के रूप में चंद्रमा पर ‘अधिग्रहण’ कर सकता है।चीन ने पिछले एक दशक में अपने अंतरिक्ष कार्यक्रम की गति तेज कर दी है, जिसमें चंद्रमा की खोज पर ध्यान केंद्रित किया गया है।

चीन ने 2013 में अपनी पहली चंद्र रहित लैंडिंग की और इस दशक के अंत में अंतरिक्ष यात्रियों को चंद्रमा पर भेजने के लिए पर्याप्त शक्तिशाली रॉकेट लॉन्च करने की उम्मीद करता है।नासा के प्रशासक ने जोर देकर कहा कि चीन साल 2035 तक चंद्रमा पर अपने स्‍टेशन का काम पूरा कर सकता है और इसके एक साल बाद अपने प्रयोग शुरू कर सकता है।

नासा के प्रशासक बिल नेल्सन ने शनिवार को प्रकाशित एक साक्षात्कार में जर्मन अखबार बिल्ड को बताया, “हमें बहुत चिंतित होना चाहिए कि चीन चंद्रमा पर उतर रहा है और कह रहा है ‘यह अब हमारा है और आप बाहर रहें’।” नेल्‍सन ने दावा किया कि हमें निश्चित रूप से चीन के चंद्रमा पर उतरने, उसे चीन का घोष‍ित किए जाने और दुनिया के अन्‍य देशों को उससे दूर रहने के ऐलान को लेकर बहुत ज्‍यादा चिंतित होना चाहिए।

बड़ी खबर: तालिबान की सरकार ने 21 साल बाद खोद निकाली मुल्ला उमर की कार, जिसका अमेरिका से हैं कनेक्शन

इंटरनेशनल :तालिबान के संस्थापक मुल्ला उमर की 21 साल पुरानी कार को लड़ाकों ने खोद कर निकाला है। अमेरिका के हमलों से बचने के लिए मुल्ला उमर गायब हो गया था इस कार को जमीन में गाड़ दिया गया था।उमर ने अफगानिस्तान से अमेरिकी सेनाओं के हटने के बाद देश के दक्षिणी हिस्से में छिपने के लिए इस कार का इस्तेमाल किया था।

संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों ने इस कार को काबुल के राष्ट्रीय संग्रहालय में रखे जाने का प्रस्ताव दिया है।हालांकि फ्रंट के शीशे को जरूर थोड़ा नुकसान पहुंचा है। अब इस कार को अफगानिस्तान के नेशनल म्यूजिमयम में रखा जाएगा। 1960 में कंधार में जन्मे मुल्ला उमर ने तालिबान का गठन किया था और 1980 के दशक में सोवियत के खिलाफ जंग का नेतृत्व किया था।

इसी जंग के दौरान उसने गोली लगने के चलते अपनी दाईं आंख खो दी थी। कहा जाता है कि तालिबान के गठन के पीछे अमेरिका का ही हाथ था।तालिबान के नेतृत्व वाली अफगान सरकार में गृह मंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी ने एक ट्वीट में कहा,”इस कार में सवार होकर एक ऐसे शख्स ने सफर तय किया है जो इतिहास की सबसे अछ्वुत घटनाओं के हिस्सा रहे हैं।”

ओला कंपनी ने जारी किया कर्मचारियों की छंटनी का आदेश, 400 से 500 लोग होंगे बेरोजगार

बायजू, अनअकेडमी जैसी कंपनी में छंटनी की खबरें पिछले दिनों मीडिया में चली हैं।एक और बड़ी देसी कंपनी में छंटनी की खबरें आ रही है।टैक्सी सेवा प्रदाता कंपनी ओला अपने 400 से 500 कर्मचारियों को निकालने की योजना बना रही है।ओला के कोर मोबिलिटी बिजनेस 1,000-1,100 कर्मचारी काम करते हैं। इलेक्ट्रिक सेग्मेंट पर फोकस करने के लिए ही ओला दूसरे खर्चीले बिजनेस बंद कर रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओला अपने आईपीओ लाने की योजना में देरी और फंडिंग को लेकर चुनौतियों का सामना कर रही है। ऐसे में, कंपनी अपनी लागत को कम करने की कोशिश के तहत कर्मचारियों की छंटनी का कदम उठा सकती है।

ओला में कर्मचारियों की छंटनी का अंदेशा इसलिए भी बढ़ गया है क्योंकि अभी हाल ही में कंपनी ने कपनी क्विक कॉमर्स बिजनेस ओला डैश को बंद कर दिया था।

ओला डैश जैसा खर्चीला कारोबार बंद करने और कर्मचारियों की लागत में कटौती से कंपनी का ऑपरेशनल मार्जिन बढ़ जाएगा और अगर कंपनी आईपीओ की दिशा में आगे बढ़ती है तो यह उन्हें मुनाफा कमाने वाले कारोबार के तौर पर भी दिखाएगा।

अपनी इलेक्ट्रिक वाहरों के सेगमेंट पर फोकस करने के लिए कंपनी ने अपनी सेकेंड हैंड कारों के बिजनेस ओला कार्स को भी बंद करने का फैसला किया है। कंपनी की ओर कहा गया है कि इन कंपनियों को बंद करने का उद्देश्य कंपनी के इलेक्ट्रिक सेंगमेंट के सफर को तेज बनाना है।

पुण्यतिथि: जब 500 रुपए लेकर मायानगरी आए थे धीरूभाई अंबानी, रिलायंस को दिग्गज कंपनी बनाने की ये थी पूरी कहानी

रिलायंस इंडस्ट्रीज आज जिस मुकाम पर है, उसका सबसे ज्यादा श्रेय धीरूभाई अंबानी को जाता है, क्योंकि उन्होंने ही इसकी नींव रखी थी। आज उनकी पुण्यतिथि है। रिलायंस की स्थापना करने वाले स्व. धीरूभाई अंबानी ने मात्र 500 रुपये से बिजनेस की शुरुआत की थी। आज 6 जुलाई उनकी पुण्यतिथि है। पुण्यतिथि विशेष पर हम धीरूभाई अंबानी के फर्श से अर्श तक का सफर को आपसे साझा कर रहे हैं।

साथ ही यह भी बताएंगे कि धीरूभाई अंबानी के बाद कैसे मुकेश अंबानी ने और बड़ा कारोबारी साम्राज्य खड़ा किया है।अपनी मेहनत के दम पर धीरूभाई अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज को इस मुकाम तक पहुंचाया कि आज अंबानी का नाम दुनिया के सबसे अमीर आदमियों की लिस्ट में शुमार है।

क्या आप जानते हैं कि धीरूभाई अंबानी ने कैसे इस बिजनेस की शुरुआत की? आइये आपको बताते हैं कि कैसे 300 रुपये सैलरी के तौर पर लेने वाले धीरूभाई अंबानी इस मुकाम तक पहुंचे।धीरूभाई अंबानी का जन्म 28 दिसंबर 1933 को गुजरात के छोटे से कस्बे में हुआ था। उनका पूरा नाम धीरजलाल हीराचंद अंबानी था।

घर की आर्थिक स्थिति को देखते हुए, उन्होंने हाईस्कूल की पढ़ाई खत्म करने के बाद ही छोटे-मोटे काम करने शुरू कर दिए। महज 17 साल की उम्र में पैसे कमाने के लिए वह अपने भाई रमणिकलाल के पास यमन चले गए और पेट्रोल पंप पर काम शुरू किया।

परामर्शदाता के रिक्त पदों पर यहाँ निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

केंद्रीय समुद्री मत्स्य अनुसंधान संस्थान कोच्ची ने परामर्शदाता के रिक्त पदो को भरने के लिए विभाग अनुभवी उम्मीदवारों की तलाश कर रहा है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- परामर्शदाता

कुल पद – 1

अंतिम तिथि- 10-7 -2022

स्थान- कोच्ची

आयु सीमा-

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु विभाग के नियमानुसार मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता-

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातकोत्तर डिग्री पास होना अनिवार्य हैँ।

आवेदन शुल्क: कोई आवेदन शुल्क नहीं है

चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा।

कैसे करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करते हैं , साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता , जन्मतिथि की तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजते हैं ।