Friday , January 10 2025

News Group

Shehnaaz Gill ने एक बार फिर दिखाई कातिलाना अदाएं, समंदर किनारे मस्ती करती आई नजर

खुद को ‘पंजाब की कटरीना कैफ’ कहने वालीं बिग बॉस 13 की एक्स कंटेस्टेंट शहनाज गिलइन दिनों अपने म्यूजिक वीडियोज के जरिए लोगों का दिल धड़का रही हैं. सोशल मीडिया  पर वह काफी एक्टिव रहती हैं.अपने लेटेस्ट पोस्ट में शहनाज गिल एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो समंदर किनारे मस्ती करती नजर आ रही है।

एक्ट्रेस को वीडियो में कहते सुना जा सकता है कि, शहनाज कहती हैं कि अभी तो मून भी नहीं है, लेकिन फिर भी पानी आगे आ रहा है, सुना है कि पानी को मून अट्रैक्ट करता है। क्या मैं पानी को अट्रैक्ट कर रही हूं।’

उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि पानी मेरी वजह से अट्रैक्ट हो रहा है।’ग्रीन कार्टून प्रिंट वाली स्वेटशर्ट और सफेद पैंट में शहनाज बेहद खूबसूरत लग रही हैं। शहनाज ने पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘चांद पानी को अट्रैक्ट करता है, लेकिन अब देखिए…शहनाज पानी को अट्रैक्ट करती है !! #शहनाजगिल।’

उनका म्यूजिक वीडियो लोगों ने काफी पसंद किया. गोवा पहुंचते ही उन्होंने मस्ती शुरू कर दी है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो उन्होंने शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है.

उदयपुर कांड के बाद अब इस इस एक्ट्रेस को मिली जान से मारने की धमकी कहा-“तेरा गला भी ऐसे ही कटेगा”

बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री निहारिका तिवारी को जान से मारने की धमकी मिली है। इंटरनेट मीडिया (इंस्टाग्राम) पर उदयपुर में कन्हैया की हत्या के विरोध में डाले गए एक वीडियो के बाद उन्हें यह धमकी मिली है। निहारिका तिवारी एमटीवी पर आने वाले टेलीविज़न शो “एमटीवी रोडिस रियल हीरो” की एक प्रतिभागी हैं.

यह मामला अभी लोगों के जहन से उतरा भी नहीं था कि एमटीवी के पॉपुलर रियलिटी टीवी शो रोडीज की एक एक्स कंटेस्टेंट निहारिका तिवारी को कन्हैयालाल की तरह ही गला काटने की धमकियां मिलने लगी है।निहारिका ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह उदयपुर की घटना की निंदा करती दिखी।

बस इसी के बाद से उन्हें जानलेवा धमकियां मिलनी शुरू हो गई हैं। अभी इस पोस्ट को लेकर पुलिस से कोई शिकायत नहीं की गई है। निहारिका का मानना है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा। निहारिका आगे कहती है कि उन्होंने वीडियो में नूपुर शर्मा का पक्ष नहीं लिया था , उन्होंने तो सिर्फ कन्हैयालाल की जिस तरह से निर्मम हत्या की गई , उसका विरोध किया है।

वह मूल रूप से गीदम (छतीसगढ़) की रहने वाली हैं. उन्होंने रायपुर, दंतेवाडा  और भिलाई शहर में ही अपना समय बिताया हैं. निहारिका ने रोडिज के लिए इंदौर में ऑडिशन दिया था. जिसमे उनका सिलेक्शन हो गया.

अंडर-17 महिला फुटबॉल टीम के असिस्टेंट कोच को अनुचित व्यवहार के आरोप में किया गया बर्खास्त

भारतीय अंडर-17 महिला फुटबॉल टीम के असिस्टेंट कोच एलेक्स एम्ब्रोस को बर्खास्त कर दिया गया है.  उन पर खिलाड़ियों ने अनुचित व्यवहार का आरोप लगाया था. जिसके  बाद ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन  ने जांच के आदेश दिए थे.

कुरैशी ने ट्वीट किया, “अंडर 17 महिला टीम के सहायक मुख्य कोच एलेक्स एम्ब्रोस को यौन दुराचार के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया है। आगे की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है।”AIFF ने एक बयान में अपराधी के नाम का उल्लेख किए बिना या अपराध को निर्दिष्ट किए बिना घटना का संकेत दिया।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठिन कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स  के मुख्य सदस्य डॉ एसवाई कुरैशी ने कोच को बर्खास्त करने के संबंध में सोशल मीडिया के द्वारा जानकारी दी. मालूम हाे कि इस साल अंडर-17 महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप के मुकाबले भारत में ही होने हैं.एसवाई कुरैशी ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा, अंडर-17 महिला टीम के असिस्टेंट कोच एलेक्स एम्ब्रोस को यौन शोषण के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया है

फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप की तैयारी के लिए टीम अभी यूरोप दौरे पर है। विश्व कप का आयोजन भारत में 11 से 30 अक्टूबर तक किया जाएगा।सीओए ने इस मामले में शामिल व्यक्ति के नाम का खुलासा नहीं किया है वह टीम के सहायक कोच एलेक्स एंब्रोस है जिन्होंने नाबालिग खिलाड़ी को ‘अनुचित’ काम में शामिल होने के लिए बाध्य किया.

विंबलडन टेनिस ग्रैंडस्लैम के चौथे दौर में राफेल नडाल और निक किर्गियोस ने बनाई जगह

स्पेन के 22 बार के मेजर चैम्पियन राफेल नडाल ने विंबलडन टेनिस ग्रैंडस्लैम के चौथे दौर में प्रवेश किया. नडाल ने तीसरे दौर के मुकाबले में 27वें नंबर के लोरेंजो सोनेगो पर  जीत दर्ज की. निक किर्गियोस और चौथी वरीयता प्राप्त स्टेफानोस सितसिपास के बीच तीसरे दौर के मुकाबला काफी ‘शाब्दिक जंग’ से भरा था ।

इसमें गैर वरीयता प्राप्त किर्गियोस ने 6-7, 6-4, 6-3, 7-6 से जीत दर्ज की और चौथे दौर में उनका सामना ब्रैंडन नाकाशिमा से होगा।किर्गियोस पर पहले दौर के बाद एक दर्शक की ओर थूकने के लिए जुर्माना भी लगाया गया था। वह 2016 के बाद पहली बार आल इंग्लैंड क्लब के चौथे दौर में पहुंचे। पिछले साल फ्रेंच ओपन के उप विजेता रहे सितसिपास ने मैच के बाद किर्गियोस के बर्ताव की आलोचना भी की।किर्गियोस पर पहले दौर के बाद एक दर्शक की ओर थूकने के लिये जुर्माना भी लगाया गया था.

2016 के बाद पहली बार आल इंग्लैंड क्लब के चौथे दौर में पहुंचे. पिछले साल फ्रेंच ओपन के उप विजेता रहे सिटसिपास ने मैच के बाद किर्गियोस के बर्ताव की आलोचना भी की. सोमवार को अन्य मुकाबलों में 11वें नबंर के टेलर फ्रिट्ज क्वालीफायर जेसन कुबलर के सामने होंगे जबकि 19वें नंबर के एलेक्स डि मिनौर का सामना क्रिस्टियन गारिन से होगा।

2021 में मैनचेस्टर यूनाइटेड से जुड़े थे किस्टियानो रोनाल्डो, अब इस वजह से छोड़ने का बनाया मन

दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड को छोड़ने की इच्छा जाहिर की है। रोनाल्डो के भविष्य को लेकर लगातार बात हो रही है और अब ऐसी रिपोर्ट्स के आने से उनका भविष्य और उलझ गया है।जबकि  रोनाल्डो और मैनचेस्टर यूनाइटेड  के बीच अभी कॉन्ट्रैक्ट के समाप्त होने में  एक साल बाकी है परन्तु इससे पहले ही रोनाल्डो ने क्लब को छोड़ने का मन बना लिया  हैं.

मैनचेस्टर यूनाइटेड इस बार चैंपियंस लीग में क्वालीफाई नहीं कर सकी है. पिछले  सीजन में वह एक भी ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई. ऐसे में रोनाल्डो के क्लब छोड़ने की अटकलें अब तेज हो गई हैं.  नए मैनेजर एरिक टेन हाग इस पुर्तगाली खिलाड़ी को अपनी योजनाओं का हिस्सा बताते हैं.क्रिस्टियानो रोनाल्डो साल 2021 में ही मैनचेस्टर यूनाइटेड की टीम के साथ जुड़े थे। उन्होंने पिछले सीजन में इस क्लब के लिए 24 गोल दागे, लेकिन उनकी टीम को अधिकतर मौकों पर हार का सामना करना पड़ा या ड्रॉ के साथ संतोष करना पड़ा।

मैनचेस्टर यूनाइटेड ने अगस्त 2021 में रोनाल्डो को युवेंतस से अपने क्लब में शामिल किया था. इसी वजह से यह टीम कोई खिताब नहीं जीत पाई। कई बार अहम मौकों पर यह टीम मैच नहीं जीत पाई। इसके बाद रोनाल्डो अपना क्लब बदलने के बारे में सोच रहे हैं।पिछले सीजन में उन्होंने लाजवाब खेल दिखाया. रोनाल्डो ने बीते सीजन में यूनाइटेड के लिए कुल 24 गोल किए. हालांकि रोनाल्डो के इस दमदार प्रदर्शन के बावजूद यूनाइटेड की टीम कुछ खास सफलता हासिल नहीं कर पाई.

जयपुर में लागू धारा 144 का उल्लंघन करना भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर को पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की हत्या के बाद से प्रशासन की सख्ती जारी है। इसी के तहत राजधानी जयपुर सहित पूरे प्रदेश में पुलिस ने धारा 144 लगा रखी है। लंबे समय से चल रहे कोविड सहायकों के धरने का समर्थन करने चंद्रशेखर जयपुर पहुंचे थे।

धारा-144 के उल्लंघन के चलते पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।भीम आर्मी के अधिकारियों ने ट्वीट किया कि पुलिस पहले से ही एयरपोर्ट पर चंद्रशेखर का इंतजार कर रही थी और उनके बाहर आते ही उन्हें हिरासत में ले लिया था।

कोरोना काल में नियुक्त किए गए कोविड सहायक काफी दिनों से जयपुर में विभिन्न मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं। शहर में धारा-144 लागू है। भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर शहर में पहुंचकर नियम के उल्लंघन के चलते उनकी गिरफ्तारी हुई है।

अब भीम आर्मी चीफ की गिरफ्तारी के बाद माइक्रो ब्लॉगिंह साइट ट्विटर पर उनके समर्थक #Release_Chandrashekhar_Azad को काफी तेजी से ट्रेंड करा रहे हैं। धारा 144 के बीच यहां धरना देने आए भीम आर्मी के मुखिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चंद्रशेखर आजाद के समर्थकों का कहना है कि पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर कहां ले गई है।

Monalisa ने एक बार फिर अपने नो मेकअप लुक से फैंस के उडाए होश, आप भी देखें ये तस्वीर

Maruti Suzuki Brezza लांच होते ही मार्किट में मचा रही धूम, मिलेंगे पहले से ज्यादा दमदार फीचर्स

मारुति सुजुकी और हुंडई भारत में सबसे लोकप्रिय कार निर्माता हैं और कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में भी दोनों एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं. हुंडई ने नई वेन्यू,  मारुति सुजुकी ने अपडेट विटारा ब्रेज़ा को लॉन्च किया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेजा का इंतजार ग्राहकों को काफी समय से है. इसके फीचर्स के बारे में जानकारी लगभग मिल चुकी है, लेकिन अगर पुरानी ब्रेजा से तुलना की जाए तो दोनों के फीचर्स में काफी अंतर है.इंजन की बात करें तो वेन्यू इस मामले में ब्रेज़ा से थोड़ी आगे है, क्योंकि इसमें कई प्रकार के इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शन मिलते हैं नई ब्रेजा में पुरानी के मुकाबले कई एक्सट्रा फीचर्स दिए गए हैं.

नई मारुति सुजुकी ब्रेजा में काफी सारे बदलाव देखने को मिलेंगे. इसमें डिजाइन की गई ग्रिल, ट्विन सी-शेप्ड एलईडी डीआरएल के साथ नए एलईडी हेडलैंप, स्किड प्लेट के साथ अपडेटेड फ्रंट और रियर बंपर, नए डुअल-टोन अलॉय व्हील, नया फॉगलैंप और 3डी एलईडी टेललैंप मिलेंगे.हाल के अपडेट के बाद दोनों एसयूवी थोड़ी महंगी हो गई हैं. ब्रेज़ा 7.99 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि वेन्यू 7.53 लाख रुपये से शुरू होती है. इसका मतलब है कि वेन्यू करीब 46,000 रुपये सस्ती है.

Boult Omega Earbuds की खरीद पर ग्राहकों को मिलेगा 75% का डिस्काउंट, ये होगा संभव मूल्य

आजकल ज्यादातर लोगों का काफी समय अपने स्मार्टफोन के साथ गुजरता है। स्मार्टफोन पर कॉलिंग के अलावा वीडियो देखने और गेमिंग में लोग काफी समय दे रहे हैं। नेकबैंड से आपको हाई क्वालिटी की साउंड मिलती है जिससे गेमिंग और वीडियो देखने का मजा दोगुना हो जाता है। इसके अलावा इससे कॉलिंग के दौरान भी क्लियर साउंड मिलती है। Boult Omega Earbuds जिनका लुक तो स्टाइलिश है साथ ही फीचर्स भी जबरदस्त हैं.

अब आपको कम पैसे में डिस्काउंट के साथ मिल सकता है. इन ईयबड्स में गेमिंग, ऑडियो फोन कॉल के लिये अलग अलग मोड दिये हैं. इन ईयरबड्स की कीमत है 9,999 रुपये लेकिन ऑफर में मिल रहा है 75% का डिस्काउंट जिसके बाद 2,499 रुपये में खरीद सकते हैं. इन ईयरबड्स को ब्लैक के दो शेड, ग्रीन व्हाइट कलर में लॉन्च किया गया है.

  • हर चार्ज के लिए 8 घंटे तक का प्लेबैक समय प्रदान करता है। कैरीइंग केस ईयरबड को 4 अतिरिक्त शुल्क दे सकता है जो 36 घंटे तक का प्ले टाइम बनाता है
  • टच नियंत्रण और आवाज सहायक: एक मल्टीफंक्शन बटन के साथ, आप प्ले/पॉज़ कर सकते हैं, पिछले/अगला ट्रैक और उत्तर/हैंग-अप कॉल. वॉयस असिस्टेंट फ़ंक्शन आपको सिरी/Google सहायक तक पहुंचने देता है।
  • [ऑटो पेयरिंग] जैसे ही आप उन्हें मामले से बाहर निकालते हैं, स्वचालित रूप से अपने डिवाइस के साथ जोड़ें। हर बार अपने डिवाइस पर मैन्युअल रूप से जोड़ी करने की आवश्यकता नहीं है
  • IPX5 वाटर रेज़िस्टेंट – आराम से बाहर या जिम में इस्तेमाल किया जा सकता है.
ससे फास्ट ट्रांसमिशन स्पीड और स्टेबल सिग्नल मिलते हैं। इसमें 10mm के ड्राइवर्स दिए गए हैं जिनसे काफी बढ़िया साउंड क्वालिटी मिलती है। इससे आप पॉवरफुल बेस के साथ सुपीरियर स्टीरियो साउंड क्वालिटी में अपना मनपसंद म्यूजिक सुन पाएंगे।

सोशल वर्कर के पदों पर यहाँ निकली भर्ती, ऐसे करना होगा अप्लाई

टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान मुंबई ने सोशल वर्कर के पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन का एलान कर दिया है। जिन उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में स्नातकोत्तर डिग्री हैं और अनुभव है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- सोशल वर्कर

कुल पद – 1

अंतिम तिथि- 6-7-2022

स्थान- मुंबई

आयु सीमा- उम्मीदवारों की अधिकतम आयु विभाग के नियमानुसार मान्य होगी ।

योग्यता- उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातकोत्तर डिग्री पास हो और अनुभव हो।

आवेदन शुल्क- कोई आवेदन शुल्क नही है।

चयन प्रक्रिया- इंटरव्यू के आधार पर होगा आवेदनकर्ताओं का चयन।

ऐसे करें आवेदन- योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर फॉर्म भर सकते है, साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता, डेट ऑफ़ बर्थ और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजना अनिवार्य है।