Friday , January 10 2025

News Group

SL vs AUS: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक मुकाबले में शतक लगाने से चूके डेविड वॉर्नर

श्रीलंका ने चौथे वनडे में कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 4 रन से हरा दिया है. चौथे वनडे में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को चार रन से हराकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है।श्रीलंकाई टीम ने इस जीत के साथ ही सीरीज में 3-1 की निर्णायक बढ़त भी ले ली है.

सीरीज में श्रीलंकाई टीम ने चौथे वनडे में जीत की हैट्रिक लगाई है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ओपनर डेविड वॉर्नर ने शानदार 99 रनों की पारी खेली लेकिन उनके नाम अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया है. वॉर्नर शतक से भी चूके और टीम को जीत भी नहीं दिला पाए.वॉर्नर से पहले 4 बल्लेबाज शतक से एक रन पहले स्टंप्स आउट हुए थे.

उनमें पाकिस्तान के मकसूद अहमद, न्यूजीलैंड के जॉन राइट, भारत के वीवीएस लक्ष्मण और वीरेंद्र सहवाग इस स्कोर पर आउट हो चुके हैं. इस अनचाहे क्लब में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर भी जुड़ गए हैं. ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर की पारी बेकार गई। वे 112 गेंदों पर 99 रन बनाकर आउट हुए और एक रन से अपने 19वें वनडे शतक से चूक गए।

उनसे पहले मैथ्यू हेडन 2001 में भारत के खिलाफ और एडम गिलक्रिस्ट 2003 में श्रीलंका के खिलाफ 99 पर आउट हुए थे। वनडे में सबसे ज्यादा बार एक रन से शतक से चूकने का रिकॉर्ड भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के नाम है।उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 43 शतक और 80 अर्धशतक दर्ज है.

आखिर आधी रात को एयरपोर्ट पर ऐसा क्या करते पकड़ी गई शहनाज जो पैपराजी को देख छुपाना पड़ा मुँह

बिग बॉस 13 फेम शहनाज़ गिल अपने क्यूट और चुलबुल अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं।शहनाज़ गिल को पब्लिक प्लेस में स्पॉट किया जाता है तो वो सबसे ही बेहद संजीदगी से मिलती हैं। एयरपोर्ट पर एक अलग ही नजारा देखने को मिला। शहनाज को  मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। इस दौरान शहनाज पिंक हुडी, जींस में में खूबसूरत दिखीं।

शहनाज ने इस दौरान बालों को ओपन रखा था। शहनाज ने चेहरे को मास्क से ढका हुआ था।एयरपोर्ट पर स्पाॅट हुई शहनाज की नजर जैसे ही पैपराजी पर पड़ी तो उन्होंने भागना शुरू कर दिया। शहनाज ने इस दौरान हुडी और मास्क से अपना चेहरा भी छिपाया हुआ था।इस वीडियो में शहनाज़ ने ब्राउन कलर की हुडी पहनी हुई है और साथ में डेनिम पहने नज़र आ रहीं हैं।

व्हाइट कलर के शूज़ पहने इस कैसूअल लुक में काफी कूल दिखाई दे रहीं हैं। साथ में चेहरे पर मास्क लगाया हुआ है।किसी को भी समझ नहीं आया कि आखिर शहनाज ऐसा क्यों कर रही हैं? इस दौरान पैपराजीशहनाज को यह कहकर टीज़ करते रहे कि क्या बात है। शूटिंग चालू है। लेकिन शहनाज ने कुछ नहीं कहा और जल्दी से भागकर गाड़ी में बैठ गईं।इसके बाद वो मुंह नीचे करके तेज़ी से चलने लगीं, और फिर वो भागने लग जातीं हैं।

बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे MS Dhoni, पहले भी इन क्षेत्रों में हाथ आजमा चुके हैं क्रिकेटर

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी अब बहुत जल्द फिल्मों में शिरकत करने जा रहे हैं।  इसी बीच धोनी के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर भी कयास लगाए जा रहे थे. इसी बीच धोनी ने अपने बी-टाउन में डेब्यू की बात चल रही है. जिसको लेकर अब धोनी ने खुद ही बयान दिया है.  धोनी बहुत जल्द ही साउथ की फिल्म प्रोड्यूस करेंगे और उनकी फिल्म में सुपरस्टार विजय थलापति बतौर हीरो काम करेंगे। साथ ही खबर यह भी है कि धोनी स फिल्म में कैमियो भी करेंगे।

धोनी ने अपने बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर बात करते हुए कहा कि बॉलीवुड में काम मेरे बस की बात नहीं है. जहां तक विज्ञापनों की बात है, मैं उन्हें करके खुश हूं. जब फिल्मों की बात आती है, तो मुझे लगता है कि यह बहुत कठिन काम है और इसे कर पाना बहुत मुश्किल है. मैं फिल्मी सितारों को ही एक्टिंग करने देना चाहता हूं क्योंकि वे सच में इसमें अच्छे हैं. मैं क्रिकेट से ही जुड़ा रहूंगा. मैं सिर्फ विज्ञापन में ही एक्टिंग कर सकता हूं, इससे ज्यादा कुछ नहीं.

हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन कहा जा रहा है कि एक्टर विजय के जन्मदिन पर इस बात की घोषणा हो सकती है। बता दें कि इस बात की खबर है कि धोनी ने एक्टर विजय से संपर्क किया था और वो उनकी फलम में काम करने के लिए तैयार भी हो चुके हैं। मौजूदा समय में धोनी अपने प्रोडक्शन के तहत फिल्में बनाने की योजना बना रहे हैं।

मुंबई की झमाझम बारिश में Aamir Khan ने बेटे संग खेला फुटबॉल, विडियो ने लूटा फैंस का दिल

आमिर खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया है जिसमें वह अपने छोटे बेटे आजाद के साथ मुंबई की बारिश का मजा लेते दिख रहे हैं।एक्टर की मचअवेटेड फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

इस वीडियो में बाप-बेटे फुटबॉल खेलते दिख रहे हैं और ऊपर से झमाझम बारिश हो रही है।Aamir Khan के ऑफिशल प्रॉडक्शन हैंडल से बेटे के साथ यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। दोनों एक-दूसरे की कंपनी इंजॉय करते दिख रहे हैं।

आमिर खान और उनके बेटे आजाद का एक क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में एक्टर अपने बेटे के साथ मुंबई में मानसून की पहली बारिश का मजा लेते दिख रहे है।

बारिश की बूंदों से छपाछप इस मैदान में बेटा आजाद पापा आमिर पर भारी पड़ता दिख रहा है। दोनों पार्किंग एरिया के छोटे से स्पेस में फुटबॉल खेल रहे हैं और बारिश का भी लुत्फ उठाते दिख रहे हैं।उनके इस वीडियो पर अभिनेता के फैंस जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

 

काजोल के पिता इस वजह से मर्सिडीज रखना चाहते थे अपनी बेटी का नाम, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

इसकी वजह यह थी कि काजोल के पिता को यह नाम पसंद था। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब स्क्रीन पर सर काजोल के नाम का ही बोल-बाला चलता था। काजोल ने इसी इंटरव्यू में बताया था कि उनकी मां तनुजा काफी स्ट्रिक्ट थीं और उन्हें बैडमिंटन रैकेट और तस्तरियों से मारती थी। जब तनुजा और शोमू मुखर्जी का तलाक हुआ तब काजोल काफी छोटी थीं।

सोशल मीडिया पर काजोल का एक पुराने इंटरव्यू का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं। जिसमे एक्ट्रेस अपने नाम को लेकर एक बड़ा खुलासा करती हुई नजर आ रही हैं।जहां इंटरव्यू में काजोल ये बताती हैं की, “मेरे पापा मेरा नाम मर्सिडीज रखना चाहते थे।शोमू की मौत 2008 में कार्डिएक अरेस्ट से हुई थी।

काजोल ने बताया था, मुझे प्यार मिला था लेकिन बिगाड़ा नहीं गया था। मेरी मां काफी स्ट्रिक्ट रही हैं, इसलिए मुझे बैडमिंटन रैकेट्स और डिशेज से पीटा जाता था। कई चीजें मुझ पर फेंकी जाती थीं। वर्क फ्रंट पर बात करें तो काजोल को लास्ट टाइम नेटफ्लिक्स की फिल्म त्रिभंगा में देखा गया था। फिलहाल वह रेवती की फिल्म सलाम वेंकी में काम कर रही हैं। साल 2008 में शोमू मुखर्जी ने दुन‍िया को अलव‍िदा कह दिया। वजह रही कार्डियक अरेस्ट। साथ ही एक्ट्रेस ने ये भी बताया की उनकी मां बच्चों को लेकर काफी स्ट्रिक्ट थीं।

रणबीर कपूर और वाणी कपूर की फिल्म ‘शमशेरा’ का टीजर रिलीज, डाकुओं की टोली के साथ घुड़सवारी करते नजर आए एक्टर

उन लोगों को काफी प्रताड़ित किया जाता था और वहां उन पर अत्यचार करने वालों में से है एक दरोगा शुद्ध सिंह। इन गुलामों को बचाने के लिए आता है उन्हीं लोगों में से एक शमशेरा जिसका किरदार रणबीर कपूर निभा रहे हैं।करण मल्होत्रा द्वारा निर्देशित इस फिल्म का ट्रेलर 24 जून को रिलीज होगा।

रणबीर अपनी पूरी सेना के साथ उन लोगों को बचाने आता है। रणबीर का लुक और उनके एक्सप्रेशन कमाल के हैं। टीजर में रणबीर एक डायलॉग भी बोलते हैं।रणबीर का किरदार पहली बार दर्शकों को देखने को मिल रहा है.टीजर में संजय दत्त का रोल काफी खौफनाक लग रहा है। उनकी कदमों की चाप के साथ बैकग्राउंड में आवाज सुनाई देती है, ‘सांसों में तूफानों का डेरा, निगाहें जैसे चील का पहरा, कोई न रोक पाएगा इसे, जब उठे यह बनके सवेरा, ‘कर्म से डकैत धर्म से आजाद’।

टीजर देखकर इतना तो पता चल रहा है कि रणबीर ने शानदार परफॉर्मेंस दी है।रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ‘शमशेरा’ के राइट्स ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम वीडियो ने खरीदे हैं वहीं संजय दत्त की जो टीजर में एंट्री होती है वो कहीं न कहीं फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 के उनके किरदार से मिलता-जुलता लग रहा है।

अधूरी नींद ही नहीं बल्कि आँखों के नीचे काले घेरे की मुख्य समस्या है ये चीज़े

यदि आप पूरी नींद नहीं लेती है तो ये आपके दिमाग के लिए खतरनाक है। अधूरी नींद शरीर ही नहीं दिमाग के लिए भी खतरा है। अधूरी नींद शरीर ही नहीं दिमाग की सेहत के लिए भी खतरा हो सकती है।नींद पूरी न होने से ही आखों के नीचे काले घेरे या सूजन हो जाती है।

इसलिए इससे निपटने के लिए सबसे आसान तरीका है 8 घंटे की पर्याप्त नींद लेना।मोबाइल फोन स्क्रीन और अनिद्रा आपकी आँखों को बना सकती है वीक व खुद को आदी बनाने से कोर्टिसोल का स्तर बढ़ सकता है, जिससे आप सुस्त हो सकते हैं।

अगर आपकी नींद पूरी नहीं हुई है और आंखों में थकान महसूस हो रही है, तो कोल्ड कम्प्रेस काम आ सकता है। इसके लिए एक कपड़े में बर्फ रखें और आंखों पर लगा लें। इसके अलावा बर्फ के पानी में टी-बैग थोड़ी देर डुबोकर आंखों पर लगाने से भी आराम मिलता है।

इसकी वजह से भूख न लगना या अच्छे से न खाना जैसी दिक्कतों के साथ काले घेरों की समस्या भी शुरू हो जाती है। अगर आप इन बातों पर देंगे ध्यान तो चेहरे के डार्क सर्कल से छुटकारा मिल सकता है।

मशरूम के हेयर पैक की मदद से अपने बालों को सिल्की और शाइनी बनाए

महिलाएं महंगे हेयर केयर ट्रीटमेंट की मदद लेती हैं। लेकिन आज के समय में प्रदूषण, लाइफस्टाइल में बदलाव और तरह-तरह की हेल्थ प्रॉब्लम्स की वजह से बालों को हेल्दी रखना बेहद मुश्किल हो गया है।

इस मशरूम के हेयर पैक से बालों को सिल्की और शाइनी बना सकती हैं। हेयर पैक बनाने के लिए आधा अवोकाडो, वनीला एसेंशियल ऑयल, 6 चैरीज, आधा कप पानी, एक टेबलस्पून मशरुम

  •  सबसे पहले पानी को उबाल लें। इसके बाद इसमें  और मशरुम मिलाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें।
  •  जब पानी ठंडा हो जाए तो इसमें से हर्ब्स से निकाल लें।
  •  अब हर्ब्स, मशरूम, अवोकाडो, चैरी, वनीला एसेंशियल ऑयल एकसाथ ब्लेंडर में मिला लें।
  •  इस पेस्ट को सिर पर कम से कम 20 मिनट के लिए लगाएं।
  •  इसके बाद बालों को वॉश करके कंडिशनर लगा लें।

मशरूम में मौजूद सेलेनियम बालों को हेल्दी रखने में मदद करता है। यह प्रभावशाली एंटीऑक्सिडेंट है, जो शरीर को फ्री रेडिकल्स से मुक्त रखने और हेयर ग्रोथ बढ़ाने में मदद करता है।

आज शमा डिनर में सर्व करें वेज सोया बोटी कबाब कोरमा, देखें विधि

बनाने की विधि —

100 ग्राम सोया चंक्स-

– 2 चम्मच खसखस के बीज
– 1 चम्मच काली मिर्च पाउडर
– 30 ग्राम भुना हुआ बेसन
– 4-5 हरी इलायची
– 1 जायफल और जावित्री
– 200 ग्राम घी
– 100 ग्राम दही
– 1 चम्मच केवड़ा का पानी

बनाने की विधि –  गर्म तवे पर खसखस के बीज को हल्‍का भून कर महीने पेस्‍ट बनाएं। फिर जायफल और जीरे को भी अलग अलग भून कर उसका भी महीन पेस्‍ट बना लें। बाद में प्‍याज की महीन स्‍लाइस काटें और एक पैन गैस पर चढ़ा कर उसमें थोड़ा सा घी गरम करें। अब इस गरम घी में प्‍याज को गोल्‍डन ब्राउन होने तक भूनें। फिर इस प्‍याज को पेस्‍ट बना लें।

ऊपर से प्‍याज का पेस्‍ट, नमक, फेंटी हुई दही और सोया चंक्‍स को मैरीनेड करने के लिये जो पेस्‍ट तैयार किया था, अगर वह बच गया हो तो उसे भी डाल दें। इन सभी चीजों को 4-5 मिनट तक चलाते हुए पकाएं। फिर इसमें 1 कप पानी मिलाएं और 5-6 मिनट तक पकाएं। भुने बेसन को आधे कप पानी में घोल लें और उसमें पैन में डाल कर 4-5 मिनट तक पकाएं। आंच को धीमा रखें और कोरमे को गाढा होने तक पकाएं। फिर केवड़े का पानी डालें और पैन को आंच से उतार लें। फिर गरमा गरम सर्व करें।

बीबी-सीसी क्रीम का इस्तेमाल करके आप भी पाए 15 मिनट में पर्फेक्ट मेकअप लुक

अगर आप खुद से मेकअप करने का तरीका सीख लें तो छोटे-मोटे फंक्शंस में पार्लर जाने की झंझट से बच जाएंगी। इन 5 आसान स्टेप्स को फॉलो करें और सिर्फ 15 मिनट में पाएं पर्फेक्ट मेकअप.

मेकअप का बेस बेहद जरूरी है लिहाजा स्ट्रॉन्ग बेस के लिए लाइट फाउन्डेशन या बीबी-सीसी क्रीम का इस्तेमाल करें। ब्यूटी ब्लेंडर की मदद से इसे अच्छी तरह से मिक्स करें और थोड़ा इंतजार करें ताकि आपकी स्किन इसे अब्जॉर्ब कर पाए।

उम्र के साथ-साथ त्वचा की नमी खोने लगती है जिसका असर होंठों पर भी पड़ता है और होंठ सूखने और फटने लगते हैं. मैट लिपस्टिक लगाने से होंठ और सूख जाते हैं जबकि न्यूड शेड से उम्र और ज्यादा दिखने लगती है. लिपस्टिक के ब्राइट शेड चुनें. होठों पर चमक लाने के लिए आप लिप ग्लॉस का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.

परफेक्ट आईलाइनर लगाना एक मुश्किल काम है लेकिन अगर आंखों पर सही तरीके से आईलाइनर लगाया जाए तो ये बिल्कुल अलग लुक देता है. आईलाइनर के साथ हमेशा काजल लगाने की जरूरत नहीं है और लगाना भी है तो बहुत हल्का काजल लगाएं.