Friday , January 10 2025

News Group

बड़ी खबर: करणवीर बोहरा और टीजे सिद्धू की बढ़ी मुश्किलें, 40 साल कि महिला ने लगाया ये संदिग्ध आरोप

पॉपुलर टीवी एक्टर करणवीर बोहरा को लेकर एक बड़ी चौंकाने वाली खबर सामने आई है। हाल ही में ये बात सामने आई थी कि एक्टर कुछ फाइनेंसियल क्राइसिस से गुज़र रहे है। उन पर एक महिला ने ठगी का आरोप लगाया गया है. ओशिवारा पुलिस स्टेशन में यह मामला दर्ज किया गया है

बता दे, करणवीर बोहरा और उनकी पत्नी टीजे सिद्धू समेत 6 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। यह केस एक महिला ओशिवारा पुलिस थाने में दर्ज करवाया है। यही नहीं उन्होंने यह भी बताया था कि उनके पर कई केस भी चल रहे हैं. उन्होंने बताया था कि 2015 से अब तक मैं जो काम लेता हूं वो कर्ज चुकाने के लिए लेता हूं.

मुझे कई बार इतना ज्यादा बुरा लगता है कि खुद के लिए और परिवार के लिए कि मैं आखिर उन्हें दे क्या रहा हूं. अगर मेरी जगह कोई और होता तो वो सुसाइड कर लेता.करणवीर बोहरा पर आरोप है कि उन्होंने एक 40 वर्षीय महिला के साथ कथित रूप से पैसों की धोखाधड़ी की और गोली मारने की धमकी भी दी।

नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर भारत का नाम किया रौशन, ओलंपिक के बाद कर दिखाया ये कारनामा…

टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर इतिहास रचा है.फिनलैंड के तुर्कू में पावो नूरमी खेलों में 89.30 मीटर के शानदार थ्रो से उन्होंने अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया।

फिनलैंड के तुर्कु में हुए पावो नुरमी गेम्स में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया, इस दौरान उन्होंने अपना ही बनाया हुआ नेशनल रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. नीरज ने यहां पर 89.30 मीटर दूरी पर भाला फेंका.

नीरज चोपड़ा पावो नूरमी खेलों में 89.30 मीटर के नेशनल रिकॉर्ड थ्रो के साथ एक बार फिर सुर्खियों में है।भारतीय दिगग्जों ने उनको रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के लिए सराहना की और बधाई भी दी है। भारत के दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह ने नीरज चोपड़ा के प्रदर्शन पर ट्वीट करके लिखा, ”बहुत अच्छा नीरज चोपड़ा। आप जब भी कम्पीट करते हो अपने लेवल को और ऊपर सेट करते हो। नए रिकॉर्ड के लिए बधाई।”

नीरज चोपड़ा के नाम इससे पहले जो नेशनल रिकॉर्ड था, मार्च 2021 में बना था. जब उन्होंने 88.07 मीटर दूरी पर भाला फेंका था,  उन्होंने 7 अगस्त, 2021 को 87.58 मीटर के थ्रो के साथ टोक्यो ओलंपिक का स्वर्ण पदक जीता था।

 

ईशान किशन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20I सीरीज में मचाया तहलका, फैंस ने कही ये बड़ी बात…

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे टी20 मैच में गायकवाड़ के बाद ईशान किशन का बल्ला भी गरज रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही.इससे पहले गायकवाड़ ने 30 गेंदों में अर्धशतक लगाया।

वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में तहलका मचाए हुए हैं। ईशान किशन ने अब तक तीन पारियों में दो अर्धशतक जड़ दिए हैं और 160 से ज्यादा रन वे इस सीरीज में बना चुके हैं।

ईशान किशन ने विशाखापट्टनम में 35 गेंदों में 54 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे। इससे पहले कटक में खेले गए मैच में उन्होंने 21 गेंदों में 34 रन बनाए थे

Joe Root के पिता ने खोला बेटे के 17 महीने में 10 शतक ठोकने का राज, बने ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज

ENG vs NZ के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा। रूट ने इस मैच की पहली ही पारी में 176 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट के शिकार हुए। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी जो रूट ने गेंदबाजों का धागा खोल दिया है. इंग्लैंड ने अबतक दोनों टेस्ट मैचों में न्यूजीलैंड को हराया है

जो रूट ने अपने बल्ले का जलवा दिखाया है. जो रूट (Joe Root) के पिता ने अपने बेटे के दुनिया के सर्वश्रेष्ट बल्लेबाज बनने और उनके समर्पण को लेकर खुलासा करते हुए बताया कि कैसे कोरोना के समय इन्होंने एक पैर पर खड़े होकर बल्लेबाजी की थी।

जो रूट के पिता मैट ने बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल से बातचीत में बताया कि इस बल्लेबाज ने अपना बैलेंस काफी ज्यादा सुधारा है और यही उनके रनों का अंबार लगाने की बड़ी वजह है. मैट रूट ने कहा, ‘कोरोना के दौरान वो रूट एकेडमी में गेंदबाजी मशीन के सामने 3-4 घंटे तक प्रैक्टिस करता था. बड़ी बात ये है कि वो एक पांव पर बल्लेबाजी प्रैक्टिस करता था, ये सबकुछ बैलेंस बनाने के लिए था.’

जो रूट को बल्लेबाजी बहुत पसंद है. बचपन में जहां भी गेंदबाजी होती थी वहां जो रूट बल्ला लेकर पहुंच जाते थे.’ बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में 284 रन पर ऑल आउट हुई वहीं इंग्लैंड फिलहाल अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट खोकर 36 रन बना चुकी है।

 

लेखाकार और सहायक प्रबंधक के पदों पर यहाँ निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, ओडिशा सरकार ने लेखाकार, सहायक प्रबंधक और परियोजना प्रबंधक रिक्त पदो पर अनुभवी उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं 

पद का नाम- लेखाकार, सहायक प्रबंधक और परियोजना प्रबंधक

कुल पद – 3

अंतिम तिथि- 16-6 -202 2

पद का नाम

पद संख्या

योग्यता

आयु सीमा

वेतन

परियोजना प्रबंधक

1

स्नातकोत्तर

40 वर्ष

48,948/-

सहायक प्रबंधक

1

स्नातक

40 वर्ष

36,842/

लेखाकार

1

बी.कॉम

40 वर्ष

29,162/

कैसे करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करते हैं साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता जन्मतिथि की तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजते हैं 

5G Spectrum Auction: देश में 5G की लौन्चिंग को लेकर भारत सरकार का बड़ा ऐलान, जुलाई में होगी नीलामी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश में पांचवी पीढ़ी की दूरसंचार सेवाएं शुरू करने की दिशा में अहम फैसला किया है. मोदी मंत्रिमंडल ने 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी को मंजूरी दे दी है.जुलाई के अंत में 5G स्पेक्ट्रम ( 5G Spectrum Auction ) की नीलामी होगी.

भारत में 5जी सेवाओं की शुरुआत की औपचारिक घोषणा का वक्त अब नजदीक आ गया है. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 5जी दूरसंचार सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी की मंजूरी दी है.टेलीकॉम सेक्टर में सुधारों की रफ्तार को जारी रखते हुए कैबिनेट ने इज ऑफ डुईंग बिजनेस के लिए आगामी स्पेक्ट्रम नीलामी के माध्यम से बोलीदाताओं द्वारा प्राप्त किए जाने वाले स्पेक्ट्रम के संबंध में अलग-अलग विकल्पों की घोषणा की. पहली बार सफल बोलीदाताओं द्वारा अग्रिम भुगतान करने की कोई अनिवार्य जरूरत नहीं है.

स्पेक्ट्रम के लिए भुगतान 20 समान वार्षिक किस्तों में किया जा सकता है जिसका भुगतान प्रत्येक वर्ष की शुरुआत में एडवांस में किया जाना है.जानकारी के अनुसार 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी अगले महीने यानि जुलाई से शुरू होगी. सरकार कुल 72097.85 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की नीलामी करेगी. नीलामी में सफल बोली लगाने वालों को देश की जनता और उद्यमों को 5 जी दूरसंचार सेवाएं प्रदान करने के लिए स्पेक्ट्रम का लाइसेंस दिया जाएगा.

स्कोडा कार पसंद करने वाले ग्राहकों के लिए अच्छी खबर, SUV का सस्ता वैरिएंट हुआ लॉन्च

स्कोडा ऑटो इंडिया ने भारत में अपनी फ्लैगशिप कॉम्पैक्ट एसयूवी कार Kushaq का नया वेरिएंट लॉन्च किया है। कंपनी ने एलान किया है कि Skoda Kushaq Style 1.0 TSI MT वेरिएंट जो अब बिना सनरूफ और कई अन्य फीचर्स के साथ आएगा। इस वैरिएंट में सनरूफ नहीं मिलेगी। इस वजह से इस नॉन-सनरूफ स्टाइल वैरिएंट की कीमत कम हो गई है। इस वैरिएंट को एम्बिशन और 1.0 लीटर स्टाइल (सनरूफ के साथ) के बीच पोजिशन किया गया है।

Kushaq SUV का नो सनरूफ वैरिएंट 1.0 लीटर TSI टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आएगा। यह इंजन 115 PS का पावर और 178 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

स्कोडा ने अन्य वैरिएंट में इस इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया गया है। इसके टॉप लाइन मॉडल में एक बड़ा 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया गया है स्कोडा ने अन्य वैरिएंट्स में इस इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस भी दी है। इसके टॉप लाइन मॉडल में बड़ा 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (150Ps/250Nm) भी दिया गया है। इसे 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी (ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक) गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।।

आज शाम बनाए साबूदाना फिंगर्स, देखें इसकी रेसिपी

साबूदाना फिंगर्स बनाने की सामग्री-

-1 कप साबूदाना पाउडर

-2 चम्मच मूंगफली कटी हुई

-1/2 कप राजगीर आटा

 

-1/2 चम्मच मिर्च पाउडर

-1/2 चम्मच धनिया पाउडर

-स्वादानुसार सेंधा नमक

-2 उबले हुए आलू

साबूदाना फिंगर्स बनाने की रेसिपी-

इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले आलू लेकर उसमें राजगीर आटा और साबूदाना पाउडर डालकर अच्छे से मिला लें। फिर आप इस मिक्चर में धनिया पत्ती, मिर्च पाउडर और नमक को अच्छे से मिलाएं। इसके बाद इसका पेस्ट बनाने के लिए आप इसमें आवश्यकतानुसार पानी डालें। फिर आप इस मिक्चर से फिंगर्स की शेप के टुकड़े बना लें। इसके बाद आप इन बने टुकड़ों को कम से कम 20 मिनट तक फ्रिज में रख दें। फिर आप एक कढ़ाई लेकर उसमें तेल गर्म करें। इसके बाद इन टुकड़ों को फ्रिज से निकालकर तेल में गोल्डन ब्राउन होने तक डीप फ्राई कर लें। अब आपके साबूदाना फिंगर्स बनकर तैयार हो गए हैं। इसके बाद आप इन्हें गरमागरम कैचप या चटनी के साथ सर्व करें।

मांस-मछली खाने वाले लोगों में बढ़ जाता हैं पत्थरी का खतरा, जरुर देखें

हम जाने-अनजाने कुछ ऐसी चीजों को अपने डाइट में शामिल कर लेते हैं जो बाद में शरीर में स्टोन या पथरी का कारण बनती है ऐसी चीजें जिनमें ऑक्सिलेट की मात्रा ज्यादा होने की वजह से ये शरीर के अंदर उपस्थित कैल्शियम से मिलकर पत्थरी बनाता है ये चीजें शरीर में जाकर जल्दी से नहीं पचती है  बाद में पत्थरी का रूप ले लेती है आइए जानते हैं कुछ ऐसी चीजों के बारे में जिससे दूर रहकर आप पथरी से छुटकारा पा सकते हैं इन्हें अपनी डाइट से जल्दी दूर भगाएं

पालक  भिंडी

इनमें ऑक्सिलेट होता है जो हमारे कैल्शियम को जमा कर लेता है  यूरिन के रास्ते शरीर से बाहर नहीं निकलने देता इसके बाद धीरे-धीरे यह कैल्शियम किडनी में पत्थरी का रूप लेने लगता है

नमक

खाने में नमक का प्रयोग हमें कम करना चाहिए इसमें उपस्थित सोडियम शरीर के अंदर जाकर कैल्शियम बन जाता है जो बाद में पत्थरी बनना प्रारम्भ कर देता है

नॉनवेज फूड

ज्यादा मांस-मछली खाने वाले लोगों को पत्थरी का खतरा ज्यादा होता है मांस-मछली में प्रोटीन की मात्रा ज्यादा पाई जाती है यह किडनी में प्यूरीन की मात्रा बढ़ा देता है, प्यूरिन की मात्रा बढ़ने से यूरिक एसिड बढ़ने लगता है, जिसके बाद शरीर में स्टोन बनना प्रारम्भ हो जाता है

चुकंदर

चुकंदर वैसे तो हमारे शरीर के लिए बहुत लाभकारी होता है लेकिन कहते है ना आवश्यकता से ज्यादा कोई भी वस्तु बहुत हानिकारक होती है अच्छा वैसे ही अधिक मात्रा में इसका सेवन करने से शरीर में स्टोन बन सकता है

सुबह के नाश्ते में करते हैं पिज्जा व केक का सेवन तो जान लें इसके कुछ नुक्सान

रात में सोने के बाद जब भी लोग प्रातः काल उठते हैं तो वे नाश्ता करते हैं. प्रातः काल हेल्दी नाश्ता करने के कई फायदे होते हैं. लेकिन प्रातः काल नाश्ता करने से पहले यह जरूर ध्यान देना चाहिए कि जो आप नाश्ता कर रहे हैं वो हेल्दी ही हो.

कई लोग नाश्ते में कुछ ऐसी चीजों का प्रयोग करते हैं जो उनकी स्वास्थ्य के लिए अच्छी नहीं होती है. यहां हम आपको कुछ ऐसी ही चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका प्रयोग नाश्ते में नहीं करना चाहिए:

सुबह न खाएं पिज्जा  केक

सुबह-सुबह ऐसी चीजों का नाश्ता करना चाहिए जो आपको सारे दिन एक्टिव बनाए रखे. कई लोग प्रातः काल उठते ही पिज्जा या केक का सेवन करने लगते हैं. नाश्ते में ये सब चीजें खाने से लोगों को हमेशा बचना चाहिए.

नाश्ता करने के समय न करें ये काम 

जब भी आप नाश्ता कर रहे हों तो याद रखें कि आपका ध्यान सिर्फ नाश्ते पर ही हो. नाश्ते के साथ टीवी या फिल्में नहीं देखनी चाहिए. इससे आपका ध्यान नाश्ते पर नहीं होगा. ऐसे में आप अच्छी तरह से नाश्ता नहीं कर पाएंगे.